रोजगार
सरकारी नौकरी:पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन में 2500 पदों पर भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई
पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने असिस्टेंट लाइनमैन के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवारों की नियुक्ति राज्य के अलग-अलग स्थानों पर होगी। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 13 मार्च तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pspcl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : 19000 रुपए प्रतिमाह ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2691 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 12 मार्च तक करें अप्लाई यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए बैंक की ओर से ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख को एक्सटेंड किया गया है। अब उम्मीदवार 12 मार्च, 2025 तक यूनियन बैंक की वेबसाइट www.unionbankofindia.co या bfsissc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें राजस्थान PTET 2025 के लिए आवेदन शुरू; ग्रेजुएट से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार करें अप्लाई राजस्थान प्री टीचर एजुकेशन टेस्ट (PTET) 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) की ऑफिशियल वेबसाइट ptetvmoukota2025.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
आज रात तक करें फार्म विड्रॉ और संशोधन:500 रुपए फीस लगेगी, पीटीआई-लाइब्रेरियन एग्जाम 4 से 6 मई तक
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष (संस्कृत कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगिता परीक्षा-2024 का आयोजन 4 से 6 मई 2025 तक करवाया जाना प्रस्तावित है। कैंडिडेट्स आज यानी 13 मार्च 2025 की रात 12 बजे तक अभ्यर्थी का नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ऑनलाइन कर सकता है। इस दौरान आवेदन फॉर्म विड्रो करने का अवसर भी दिया गया है। इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगीं। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध अप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटिजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। बिना योग्यता वाले कैंडिडेट्स भी कर सकेंगे विड्रॉ निर्धारित शैक्षणिक योग्यता अथवा अनुभव नहीं होने के बाद भी ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के अंतर्गत एवं आयोग की आगामी भर्ती प्रक्रिया से वंचित करने की कार्रवाई की जा सकती है। अतः ऐसे अभ्यर्थी भी उक्त अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्राॅ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ किया जा सकता है।
22 साल के अनंत ने बनाया 'द स्पेशल स्कूल' एप:खुद दुलर्भ जन्मजात बीमारी से ग्रस्त, नाक से लिखते हैं; जानें कंप्लीट प्रोफाइल
कानपुर के 22 वर्षीय अनंत वैश्य ने 'द स्पेशल स्कूल' नामक एक खास एप डेवलप किया है, जो दृष्टिहीन (अंधे), श्रवण बाधित (बहरे), वाक्-बाधित (गूंगे) और शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों को शिक्षा प्रदान करने में मददगार है। अनंत खुद दुर्लभ जन्मजात आर्थ्रोग्रायपोसिस मल्टीप्लेक्स कॉन्जेनिटा नामक जटिल बीमारी से ग्रस्त हैं, जो मांसपेशियों और जोड़ों की जकड़न का कारण बनती है। वे अपनी नाक के सहारे 170 कैरेक्टर एक मिनट में लिख सकते हैं। 2022 में 'द स्पेशल स्कूल' एप तैयार किया अनंत ने विओलिआ के कोफाउंडर मोहेम्मद मुस्तबा के साथ मिलकर जुलाई 2022 में 'द स्पेशल स्कूल' एप तैयार किया। इस एप के जरिए, दिव्यांग बच्चे बिना किसी की सहायता के अपनी पढ़ाई जारी रख सकते हैं। अनंत ने NCERT के सिलेबस को कन्वर्ट कर माइंड मैप, पॉडकास्ट, गेम्स व क्विज के जरिए देश का पहला ऑनलाइन एप तैयार किया है। इस एप में कक्षा 1 से 5 तक वी 6 से 12 तक के दिव्यांग बच्चों के लिए उनकी जरूरत के अनुसार नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी NCERT कोर्स को तैयार किया गया है। मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन सर्टिफाइड है 'द स्पेशल स्कूल' एप 'द स्पेशल स्कूल' एप को मिनिस्ट्री आफ एजुकेशन, वॉइस ऑफ स्पेशली एबेल्ड पीपल (VOSAP), ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन और NCERT ने प्रमाणित किया है। इस एप को भारत में पहला टेक कॉन्क्लेव स्टार्टअप महाकुंभ में बेस्ट ऑडियो एप का खिताब भी दिया गया है। इसे कि ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटो मिशन की ओर से आयोजित किया गया था। वॉयस कमांड फीचर पर काम करता है एप 'द स्पेशल स्कूल' एप में वॉयस कमांड फीचर शामिल है और ये एक माइक के जरिए ऑपरेट होता है। इसमें हर डिसेबिलिटी के हिसाब से इंटरफेस को रखा गया है। कोई ब्लाइंड बच्चा है तो उनके लिए यह एप वॉइस पर काम करेगा। इसी तरह जिन्हें सुनाई नहीं देता या जिन्हें दिखाई नहीं देता उनके लिए मन मैच का फीचर भी इसमें इंस्टॉल किया गया है। यह एप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है। वर्तमान में, इस एप का उपयोग लगभग 400 बच्चे कर रहे हैं और कानपुर के 3 विशेष स्कूलों में इसे लागू किया गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस एप के विस्तार के लिए अनंत को वित्तीय सहायता भी प्रदान की है। ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी नाम के स्टार्टअप की शुरू किया साल 2018 में उन्होंने ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी के नाम से स्टार्टअप की शुरुआत की थी। जिसमें इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के साथ पॉलिटिक्ल डोनेशन को ट्रैक करने का काम करते थे। वर्ष 2019 में इलेक्शन कमीशन ने स्टार्टअप को अपने अंडरटेकिंग में ले लिया था। ये खबर भी पढ़ें... SC जज के लिए जस्टिस बागची के नाम की सिफारिश:तस्लीमा नसरीन की किताब पर प्रतिबंध के खिलाफ केस लड़े; जानें कंप्लीट प्रोफाइल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 6 मार्च, 2025 को कलकत्ता हाई कोर्ट के जज जस्टिस जॉयमाल्या बागची को सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त करने की सिफारिश की है। चीफ जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाले 5 सदस्यीय कॉलेजियम ने जस्टिस बागची के नाम की सिफारिश की। पढ़ें पूरी खबर...
सरकारी नौकरी:यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में 2691 पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 12 मार्च तय की गई है। उम्मीदवार यूनियन बैंक की वेबसाइट www.unionbankofindia.co या bfsissc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री। एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जाम स्टाइपेंड : 15 हजार रुपए प्रतिमाह जरूरी डॉक्यूमेंट्स : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक आवेदन की तारीख बढ़ने का नया नोटिफिकेशन सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें पंजाब नेशनल बैंक में 350 पदों पर भर्ती; इंजीनियर्स को मौका, सैलरी एक लाख से ज्यादा पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 24 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें DFCCIL में 642 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी; अब 22 मार्च तक करें अप्लाई डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (DFCCIL) में एमटीएस/ एग्जीक्यूटिव, जूनियर मैनेजर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है। अब डीएफसीसीआईएल की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 22 मार्च 2025 तक के लिए एक्सटेंड किया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dfccil.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
भारत में AI टैलेंट की भारी कमी, 2027 तक 10 लाख कुशल कर्मचारियों की जरूरत
भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का तेजी से विस्तार हो रहा है, लेकिन इस क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की कमी इसकी प्रगति में बाधा बन सकती है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, 2027 तक भारत में AI सेक्टर में 23 लाख नौकरियों के अवसर पैदा हो सकते हैं, लेकिन देश में मात्र 12 लाख योग्य उम्मीदवार ही उपलब्ध होंगे. यानी, करीब 10 लाख AI टैलेंट की भारी कमी होगी.
AI में बढ़ती मांग, लेकिन टैलेंट की किल्लत
ग्लोबल कंसल्टिंग फर्म Bain & Company की रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है कि 2019 से हर साल AI से जुड़ी नौकरियों में 21% की वृद्धि हुई है, वहीं इस क्षेत्र में वेतन भी हर साल 11% बढ़ा है. लेकिन कंपनियों के सामने सबसे बड़ी चुनौती कुशल AI पेशेवरों की उपलब्धता बनी हुई है.
AI अपनाने में कंपनियों के सामने ये हैं बड़ी बाधाएं
एक्जीक्यूटिव्स के सर्वे में यह सामने आया कि 44% कंपनियों के पास इन-हाउस AI विशेषज्ञों की कमी है, जिससे वे जनरेटिव AI को अपनाने में असमर्थ हैं. अन्य प्रमुख चिंताएं इस प्रकार हैं—
डेटा की गुणवत्ता और सटीकता को लेकर चिंताएं – 44%
डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी को लेकर डर – 38%
अव्यवस्थित कंपनी डेटा – 32%
जनरेटिव AI से होने वाले लाभ को लेकर अनिश्चितता – 29%
AI टैलेंट गैप को कैसे दूर किया जाए?
Bain & Company के पार्टनर साइकत बनर्जी के अनुसार, “AI टैलेंट की यह कमी एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इसे दूर किया जा सकता है. इसके लिए कंपनियों को पारंपरिक हायरिंग से आगे बढ़कर लगातार अपस्किलिंग पर जोर देना होगा और एक नवाचार-प्रेरित इकोसिस्टम विकसित करना होगा.”
दुनिया भर में भी है AI टैलेंट की भारी कमी
अमेरिका में 2027 तक हर दो में से एक AI नौकरी खाली रह जाएगी.
जर्मनी में 70% AI नौकरियां अधूरी रह सकती हैं.
यूके में 1.5 लाख और ऑस्ट्रेलिया में 60,000 AI पेशेवरों की कमी होगी.
भारत को क्या करना चाहिए?
भारत को AI स्किल डेवलपमेंट, रिस्किलिंग और अपस्किलिंग पर अधिक ध्यान देना होगा ताकि इस तेजी से बढ़ते सेक्टर में उपलब्ध नौकरियों को भरा जा सके और देश AI इनोवेशन में वैश्विक लीडर बन सके.
यूपी करेंट अफेयर्स 3-8 मार्च:कथाकार उदय प्रकाश को 'अज्ञेय स्मृति सम्मान'; मथुरा में रंगोत्सव-2025 का उद्घाटन हुआ
उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग (UPHESC) द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा 16- 17 अप्रैल को आयोजित की जाएगी । इस परीक्षा में यूपी से जुड़े सामान्य ज्ञान के प्रश्न और सम-सामयिक घटनाओं से सम्बंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं। जानते हैं बीते हफ्ते के करेंट अफेयर्स- 1. कथाकार उदय प्रकाश को मिला 'अज्ञेय स्मृति सम्मान-2025' 2. मथुरा में रंगोत्सव -2025 का उद्घाटन 3. प्रो.आरके मित्तल बने BBAU के नए कुलपति 4. काष्ठकला के प्रमुख शिल्पकार पद्म श्री गोदावरी सिंह का वाराणसी में निधन 5. गोरखपुर जनपद में उद्यमिता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन 6. गोंडा जनपद में ‘शक्ति रसोई‘ की शुरुआत 7. उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर स्थापित होगी डिजिटल लाइब्रेरी 8. वाराणसी के डोमरी में बसेगा वन क्षेत्र 9. नोएडा फिल्म सिटी परियोजना का शुभारंभ 10. सीतापुर में डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक की शुरुआत 11. पीलीभीत जनपद में वन्य जीव संरक्षण हेतु 'बाघ एक्सप्रेस' इनके अलावा, सप्ताह के सभी परीक्षापयोगी करेंट अफेयर्स के लिए नीचे दिया pdf डाउनलोड कर सकते हैं- यूपी करेंट अफेयर्स 3-8 मार्च
हफ्ते की टॉप जॉब्स:छत्तीसगढ़ NBCFDM में 7510 भर्ती, बिहार टेक्निकल सर्विस में 3623 वैकेंसी; इस हफ्ते 23 हजार से ज्यादा नौकरियां
इस हफ्ते देशभर के अलग-अलग विभागों में 23,187 भर्तियां निकली हैं। अगर आप भी इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो इन 6 नौकरियों की डिटेल्ड जानकारी 6 ग्राफिक्स के जरिए जानिए : पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें पूरी खबर यहां पढ़ें
यूपी करेंट अफेयर्स - 26 फरवरी:बलरामपुर में महिला हॉकी टूर्नामेंट शुरू; पीएम मोदी ने ‘एडवांटेज असम 2.0’ समिट का उद्घाटन किया
उत्तर प्रदेश में जल्द होने वाले RO/ARO, पटवारी और TET के सिंगल डे एग्जाम्स के लिए 26 फरवरी 2025 के करेंट अफेयर्स- 1. ओपन स्टेट महिला हॉकी प्रतियोगिता की शुरुआत हुई: 24 फरवरी, 2025 को राज्य के बलरामपुर जनपद में 'ओपन स्टेट आमंत्रण महिला हॉकी' प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। 2. डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी पर नेशनल वर्कशॉप का आयोजन: 24 फरवरी, 2025 से लखनऊ के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में डायग्नोस्टिक वायरोलॉजी पर 5 दिवसीय नेशनल वर्कशॉप का आयोजन हो रहा है। 3. RBI द्वारा वित्तीय जागरूकता कैंप का आयोजन: 24 फरवरी, 2025 को भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI द्वारा लखनऊ में वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय 4. पीएम मोदी ने ‘एडवांटेज असम 2.0’ समिट का उद्घाटन किया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 फरवरी को ‘एडवांटेज असम 2.0 - इन्वेस्टमेंट एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर समिट 2025’ का उद्घाटन किया। 5. ‘प्रकृति 2025’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ: नई दिल्ली में 24 और 25 फरवरी को कार्बन बाजारों से संबंधित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन, ‘प्रकृति 2025’ का आयोजन किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय 6. यूक्रेन जंग पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका ने रूस का साथ दिया: अमेरिका ने संयुक्त राष्ट्र (UN) महासभा में यूक्रेनी प्रस्ताव के खिलाफ रूस के समर्थन में वोटिंग की। 7. नई दिल्ली में 'वैश्विक दक्षिण की महिला शांति सैनिकों पर सम्मेलन' का आयोजन हुआ: नई दिल्ली में 24-25 फरवरी, 2025 तक 'वैश्विक दक्षिण की महिला शांति सैनिकों पर सम्मेलन' का आयोजन किया गया। स्पोर्ट्स (Sports) 8. सौरव घोषाल ने ऑक्टेन सिडनी क्लासिक खिताब जीता: दिग्गज भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरव घोषाल ने 24 फरवरी, 2025 को ऑक्टेन सिडनी क्लासिक खिताब जीता। 9. मोहन बागान ने जीता ISL - 2025 का खिताब: 23 फरवरी, 2025 को मोहन बागान सुपर जायंट्स ने इंडियन सुपर लीग (ISL) - 2025 का खिताब जीत लिया। 26 फरवरी का इतिहास:
सरकारी नौकरी:CISF में 1048 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 5 मार्च से शुरू आवेदन, 10वीं पास करें अप्लाई
सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की ओर से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 945 पद पुरुषों और 103 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। भारत के इन क्षेत्रों में होगी भर्ती : उत्तरी क्षेत्र: एनसीआर सेक्टर: पश्चिमी क्षेत्र: केंद्रीय क्षेत्र: पूर्वी क्षेत्र: दक्षिणी क्षेत्र: दक्षिण पूर्वी क्षेत्र: पूर्वोत्तर क्षेत्र: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : शारीरिक योग्यता : एज लिमिट : फीस : सैलरी : पे लेवल 3 के अनुसार, 21,700 - 69,100 रुपए प्रतिमाह सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें असम राइफल्स भर्ती रैली के लिए आवेदन शुरू; 10वीं, 12वीं पास को मौका, फीस 100 रुपए असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट रैली 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। उम्मीदवार असम राइफल्स की वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2025 तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें नॉर्दर्न कोलफील्ड्स में अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 1765 वैकेंसी, इंजीनियर्स करें अप्लाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.nclcil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:नॉर्दर्न कोल्फील्ड्स में 1765 पदों पर भर्ती; चेन्नई में हिंदी की कविता न सुनाने पर स्टूडेंट की पिटाई, टीचर सस्पेंड
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात असम राइफल्स और नॉर्दर्न कोल्फील्ड्स में निकली वैकेंसीज के बारे में। करेंट अफेयर्स में बात ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और मोटापे के खिलाफ पीएम मोदी के कैंपेन की। साथ ही टॉप स्टोरीज में बताएंगे JEE मेन्स सेशन-1 के सेकेंड पेपर के रिजल्ट के बारे में। करेंट अफेयर्स 1. PM मोदी का मोटापे के खिलाफ कैंपेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मोटापे के खिलाफ कैंपेन शुरू किया। उन्होंने इसके लिए अलग-अलग क्षेत्रों के 10 प्रमुख हस्तियों को नॉमिनेट किया। इनमें जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा और मनू भाकर जैसी हस्तियों का नाम है। कैंपेन के जरिए नॉमिनेट किए गए लोग मोटापे के खिलाफ लोगों को अवेयर करने का काम करेंगे। 2. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट शुरू हुआ 24 फरवरी को मध्य-प्रदेश के भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हुई। समिट के पहले दिन पीएम मोदी के साथ एमपी के सीएम मोहन यादव और उद्योगपति गौतम अडाणी जैसे लोग शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने 18 नई नीतियों को रिमोट से लॉन्च किया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. असम राइफल्स भर्ती रैली के लिए आवेदन शुरू असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट रैली 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। उम्मीदवार असम राइफल्स की वेबसाइट assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : शारीरिक योग्यता : एज लिमिट : 18 - 30 साल सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : 2. नॉर्दर्न कोलफील्ड्स में अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार एनसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट nclcil.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : स्टाइपेंड : सिलेक्शन प्रोसेस : जारी नहीं अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. JEE मेन्स सेशन-1 पेपर 2 रिजल्ट जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 23 फरवरी 2025 को JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर यानी बी.आर्क/बी.प्लानिंग का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। महाराष्ट्र के नील संदेश ने बी.आर्क में 100 परसेंटाइल स्कोर किया है और एमपी की सुनिधि सिंह ने सेकेंड पेपर बी.प्लानिंग में 99.98 परसेंटाइल स्कोर किया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के आरव गर्ग ने 99.99 परसेंटाइल स्कोर किया है। 2. हिंदी की कविता न सुनाने पर बच्चे की पिटाई, टीचर सस्पेंड हिंदी की कविता न सुना पाने पर चेन्नई के एक टीचर ने तीसरी क्लास के बच्चे की पिटाई कर दी, इस पर स्कूल ने टीचर को सस्पेंड कर दिया। स्कूल प्रशासन ने कहा कि 21 फरवरी को इस मामले की जांच की गई थी। इसके बाद ही टीचर को सस्पेंड किया गया। ये मामला चैन्नई के भवन एस राजाजी विद्याश्रम स्कूल का है जो CBSE बोर्ड से एफिलिएटेड है। ऐसी ही और खबरों के लिए यहां क्लिक करें…
SSC CGL टियर-1 पेपर 2:18 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, प्रेफ्ररेंस सिलेक्ट नहीं होने पर डिसक्वालीफाई होंगे कैंडिडेट्स
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने CGL टियर-2 2024 की परीक्षा लिए ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म की विंडो ओपन कर दी है यानी CGL पोस्ट्स और डिपार्टमेंट सिलेक्ट करने के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर प्रेफरेंस फॉर्म भर सकते हैं। SSC ने इसके लिए कुल पदों को भी जारी कर दिया है। SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जून 2024 में जारी किया गया था। इस नोटिफिकेशन के मुताबिक ग्रुप ‘सी’ ग्रुप ‘डी’ के कुल 17,727 पदों को भरा जाना था। मगर हाल ही में जारी किए नोटिफिकेशन में इन पदों की संख्या 18,174 हैं। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 1433 पद भरे जाएंगे नोटिफिकेशन के मुताबिक असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, पर्सनल एंड ट्रेनिंग डिपार्टमेंट (ASO) आदि में 1433 वैकेंसी और इंटेलिजेंस ब्यूरो में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 73 पद भरे जाएंगे। आयोग ने कहा है, ‘ऐसे कैंडिडेट्स जो प्रेफरेंस सिलेक्ट नहीं करते हैं, उन्हें फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।' SSC CGL परीक्षा टियर-I, टियर-II, टियर-III और टियर-IV में होती है। टियर 2 के लिए ऐसे करें प्रेफरेंस सिलेक्ट ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC टियर 2 की लास्ट डेट 27 फरवरी शाम 5 बजे तक है। कैंडिडेट्स लॉगिन टैब पर जाकर प्रेफरेंस सिलेक्ट कर सकते हैं। आफिशियल वेबसाइट पर जाकर ‘मेरा आवेदन’ टैब के तहत पोस्टस और डिपार्टमेंट्स सिलेक्ट कर सकते हैं। इन डिपार्टमेंट में प्रेफरेंस सिलेक्ट करें SSC CGL टियर 1 परीक्षा 9 सितंबर से 26 सितंबर, 2024 तक कंप्यूटर बेस्ड (CBT मोड) करवाई गई थी। रिजल्ट 5 दिसंबर 2024 को जारी किया गया था। जिसमें टियर 2 परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया गया, जो 18 जनवरी से 20 जनवरी और 31 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। कैटगरी वाइज कुल पद का नोटिफिकेशन पुराना नोटिफिकेशन ऑफिशियल नोटिस 17 जनवरी को जारी हुआ था टियर-1 का एडिशनल रिजल्ट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने SSC CGL 2024 टियर-1 का एडिशनल रिजल्ट 17 जनवरी को जारी किया था। ऐसे कैंडिडेट्स जो कंबाइंड ग्रेजुएशन लेवल (CGL) टियर-1 की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट sss.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। टियर-I के रिजल्ट की पहली लिस्ट में (जूनियर स्टैटिक्स ऑफिसर) में कुल 18,436 कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किए गए थे। लिस्ट-2 (स्टैटिक्स इन्वेस्टिगेटर Gr.II) के लिए 2833 कैंडिडेट्स को टियर-II पेपर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। वहीं, लिस्ट-3 में कुल 1,65,240 कैंडिडेट्स को टियर-II (पेपर-I) के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। आयोग ने कहा कि जो कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्ट किए गए हैं, वे टियर-II परीक्षा दे सकते हैं। टियर-II परीक्षा 20 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई। 17 जनवरी को जारी किए ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आयोग ने लिखा, ‘अब कंबाइंड लेवल एग्जाम, 2024 के कुल 25+500 यानी 525 कैंडिडेट्स को 20 जनवरी, 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के टियर-2 में उपस्थित होने की अनुमति दी जा रही है।' ग्रुप 'B' और ग्रुप 'C' कैटेगरी में होगा सिलेक्शन स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने 5 दिसंबर को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 रिजल्ट जारी किया था। टियर -1 एग्जाम में शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स, टियर 2 में शामिल होंगे। इस एग्जाम से ग्रुप 'बी' और ग्रुप 'सी' कैटेगरी में टोटल 17,727 पोस्ट को भरा जाएगा। ऑफिशियल वेबसाइट टियर-2 में 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई SSC CGL टियर-1 में इस बार टोटल 1,86,509 कैंडिडेट्स क्वालीफाई हुए थे। ये कैंडिडेट्स अब टियर-2 एग्जाम देंगे। SSC CGL टियर 1 के लिए मिनिमम क्वालीफाई नंबर इस तरह होंगे : SSC CGL टियर-2 परीक्षा 18, 19 और 20 जनवरी 2025 को आयोजित की गई। 200 नंबर का होता है टियर-1 एग्जाम SSC CGL टियर-1 एग्जाम में 100 ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन (MCQ) होते हैं। जो चार सेक्शन में डिवाइड किए गए हैं। जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी के लिए होता है। हर सेक्शन में 50 नंबर के 25 क्वेश्चन थे। टोटल पेपर 200 नंबर का होता है। हर आंसर के लिए 2 नंबर दिए जाते हैं जबकि हर गलत आंसर के लिए 0.5 नंबर काटे जाते हैं। ये एग्जाम 60 मिनट का था। ये खबर भी पढ़ें.... JEE मेन्स सेशन-1 पेपर 2 रिजल्ट जारी:महाराष्ट्र के नील B.Arch में, एमपी की सुनिधि B.Planning में टॉपर बने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 23 फरवरी 2025 को JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर का रिजल्ट घोषित कर दिया है। कैंडिडेट्स JEE मेन्स सेशन-1 सेकेंड पेपर यानी बी.आर्क/बी.प्लानिंग का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर देख सकते हैं। पूरी खबर पढ़ें...
सरकारी नौकरी:असम राइफल्स भर्ती रैली के लिए आवेदन शुरू; 10वीं, 12वीं पास को मौका, फीस 100 रुपए
असम राइफल्स ने टेक्निकल और ट्रेड्समैन रिक्रूटमेंट रैली 2025 भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी है। उम्मीदवार असम राइफल्स की वेबसाइट www.assamrifles.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : शारीरिक योग्यता : एज लिमिट : 18 - 30 साल सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 216 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 26 साल, एग्जाम से सिलेक्शन राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVVUNL) ने राज्य की विभिन्न बिजली कंपनियों में टेक्नीशियन ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च 2025 तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें राजस्थान में पटवारी के 2020 पदों पर निकली भर्ती; आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अंतर्गत 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
सरकारी नौकरी:इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती; आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 25 फरवरी तक करें अप्लाई
इंडियन कोस्ट गार्ड ICG में नाविक जनरल ड्यूटी (GD) समेत 300 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 25 फरवरी तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें... बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस के 4000 पदों पर निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, एग्जाम से सिलेक्शन बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 4 हजार पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक की इस अप्रेंटिसशिप में उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 11 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें उत्तराखंड में 439 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 1 मार्च से शुरू आवेदन, सैलरी 2 लाख से ज्यादा उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UMSSB) की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
सरकारी नौकरी:रेलवे में 1104 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज, 10वीं पास तुरंत करें अप्लाई
रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Gorakhpur) की ओर से अप्रेंटिसशिप के 1104 पदों पर 24 जनवरी से आवेदन जारी हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख आज यानी 23 फरवरी तय की गई है। उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आरआरसी गोरखपुर की ऑफिशियल वेबसाइट apprentice.rrcner.net पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : स्टाइपेंड : अप्रेंटिस नियमों के अनुसार फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल वेबसाइट लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें बैंक ऑफ बड़ौदा में अप्रेंटिस के 4000 पदों पर निकली भर्ती; ग्रेजुएट्स को मौका, एग्जाम से सिलेक्शन बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 4 हजार पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। उम्मीदवार बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बैंक की इस अप्रेंटिसशिप में उम्मीदवारों को 12 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। आवेदन की आखिरी तारीख 11 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें उत्तराखंड में 439 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 1 मार्च से शुरू आवेदन, सैलरी 2 लाख से ज्यादा उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड (UMSSB) की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 21 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
सरकारी नौकरी:IOCL में 246 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ी, अब 28 फरवरी तक करें अप्लाई
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने जूनियर ऑपरेटर के 246 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। इससे पहले आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी, 2025 थी जिसे बढ़ाकर 28 फरवरी कर दिया गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : जूनियर ऑपरेटर ग्रेड 1 जूनियर अटेंडेंट ग्रेड 1 जूनियर बिजनेस असिस्टेंट ग्रेड 3 एज लिमिट : सैलरी : 23,000-78,000 रुपए प्रतिमाह फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम में 216 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 26 साल, एग्जाम से सिलेक्शन राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (RVVUNL) ने राज्य की विभिन्न बिजली कंपनियों में टेक्नीशियन ऑपरेटर और प्लांट अटेंडेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 20 मार्च 2025 तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें राजस्थान में पटवारी के 2020 पदों पर निकली भर्ती; आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अंतर्गत 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
सरकारी नौकरी:इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 246 वैकेंसी; लास्ट डेट 23 फरवरी, 10वीं, 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट्स तुरंत करें अप्लाई
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नॉन एग्जीक्यूटिव कैटेगरी के तहत 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 फरवरी तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iocl.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : 23,000-78,000 रुपए प्रतिमाह फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 1194 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 60 साल, बिना एग्जाम के होगा सिलेक्शन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की ओर से Concurrent ऑडिटर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी। आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें CISF में 1161 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 5 मार्च से शुरू आवेदन, 12वीं पास करें अप्लाई सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स ने कांस्टेबल या ट्रेड्समैन पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 22 से 28 फरवरी के रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है। आवेदन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें
सरकारी नौकरी:राजस्थान में पटवारी के 2020 पदों पर निकली भर्ती; आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पटवारी के पदों पर भर्ती निकाली है। इसके अंतर्गत 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 मई, 2025 को किया जाएगा। फॉर्म में करेक्शन की फीस 300 रुपए ली जाएगी। इसके अंतर्गत नॉन टीएसपी (नॉन ट्राइबल) क्षेत्रों में पटवारी के 1733 पदों पर भर्ती होगी। वही टीएसपी (ट्राइबल) क्षेत्रों में 287 पद भरे जाएंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : फीस : सैलरी : पे मैट्रिक्स लेवल- 5 के अनुसार ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें UPSC CMS 2025 के लिए आवेदन शुरू; 705 पदों पर भर्ती, रिजर्व कैटेगरी, महिलाओं के लिए नि:शुल्क यूपीएससी ने कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज (CMS) 2025 भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई 2025 को किया जाएगा। आवेदन की आखिरी तारीख 11 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें पंजाब पुलिस कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती; आवेदन आज से शुरू, 10वीं से लेकर 12वीं पास करें अप्लाई पंजाब पुलिस की ओर से कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।आवेदन प्रक्रिया आज यानी 21 फरवरी से शुरू है। उम्मीदवार पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 13 मार्च तय की गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें