रोजगार
CSPDCLभर्ती 2024 : आवेदन के लिए बचा है बहुत कम समय, जानिए पूरी डिटेल…
रायपुर. छत्तीसगढ़ स्टेट पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड के अधिकारियों ने विभिन्न ट्रेडों में 75 रिक्तियों को भरने के लिए CSPTCL अपरेंटिस भर्ती 2024 की घोषणा की है। इस नौकरी के अवसर के लिए उम्मीदवार 19 जुलाई, 2024 तक ऑफ़लाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवारों को CSPDCL द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
Bansal Wire And Emcure: बंसल वायर IPO के लिए क्या आपने भी किया था आवेदन ? जानिए कैसे चेक करें अलॉटमेंट
Bansal Wire And Emcure: बंसल वायर इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए शेयरों का आवंटन सोमवार, 8 जुलाई किया जाएगा. जिन निवेशकों ने बंसल वायर आईपीओ के लिए आवेदन किया था, वे रजिस्ट्रार के पोर्टल कैफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड पर आवंटन की स्थिति की जांच कर सकते हैं. एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स आईपीओ का आवंटन भी आज हो सकता है. इसके लिए बोली शुक्रवार को समाप्त हो गई. ‘टी+3’ लिस्टिंग नियम के अनुसार, शेयर आवंटन 8 जुलाई, 2024 यानी आज होने की संभावना है। इसका रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया है.
JOB NEWS : नौकरी का सुनहरा अवसर, इन पदों पर भर्ती के लिए राजधानी में 18 जून को आयोजित लगेगा जॉब फेयर
JOB NEWS : रायपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर है. जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए 18 जून को रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित होगा.
निवेश ही नहीं रोजगार पर भी अदाणी का जोर
अपनी डिग्री पूरी करने के बाद अपने सपनों की नौकरी पाना एक ऐसी चीज है जिसकी आप में से लगभग सभी ने चाहत की होगी। लेकिन आज की दुनिया में एक अच्छी नौकरी पाना सिर्फ़ शिक्षा और अनुभव से कहीं ज़्यादा है। मौजूदा कॉर्पोरेट क्षेत्र में रोज़गार पाने के लिए आपको एकेडमिक्स से आगे बढ़कर कुछ एम्प्लॉयमेंट स्किल हासिल करने की ज़रूरत है। आपको यह नहीं सोचना चाहिए कि नौकरी में आपकी भूमिका से जुड़े टेक्निकल स्किल और सॉफ्ट स्किल्स ही महत्वपूर्ण हैं। मुद्दा यह है कि प्रतिस्पर्धी कॉर्पोरेट दुनिया में आगे बढ़ने के लिए सॉफ्ट स्किल्स तकनीकी जानकारी होना भी उतना ही महत्वपूर्ण है जितना एकेडमिक्स।
रेलवे टेक्निशियन भर्ती: RRB द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू, परीक्षा शुल्क में वापसी की सुविधा
भारतीय रेल के विभिन्न रेलवे जोन में टेक्निशियन ग्रेड-1 सिग्नल (1100 पद) और टेक्निशियन ग्रेड-3 (7900 पद) के कुल 9 हजार पदों पर भर्ती के लिए संक्षिप्त अधिसूचना रोजगार समाचार पत्र में पिछले माह जारी की गई थी. बोर्ड अब इस टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी शनिवार 9 मार्च से शुरू की है. RRB ने टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल 2024 घोषित की है.
कहां और कैसे करें आवेदन?
RRB द्वारा की जा रही रेलवे टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अपने क्षेत्र के सम्बन्धित रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे. रेल मंत्रालय द्वारा भारतीय रेल के लिए बनाए गए 21 रेलवे भर्ती बोर्ड्स में से किसी भी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.
परीक्षा शुल्क की होगी वापसी
रेलवे टेक्निशियन भर्ती के लिए आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 500 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि SC, ST, दिव्यांग, थर्ड जेंडर, अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए ही है.
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यदि वे पहले चरण में आयोजित होने वाले कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) में सम्मिलित होते हैं, तो उन्हें 400 रुपए शुल्क की वापसी की जाएगी, जो कि आरक्षित वर्गों के मामले में पूरी फीस यानी 250 रुपए की वापसी RRB द्वारा की जाएगी.
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती 2024: RRB ने 9000 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2024 के लिए 9000 रिक्तियों का नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के लिए अभी केवल शार्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इसके संबंध में विस्तृत रिक्तियां 9 मार्च को सभी RRB की वेबसाइट्स पर जारी की जाएंगी.
RRB Technician Recruitment डिटेल्स
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे विभाग में टेक्नीशियन के 9000 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. जिसमें 1100 रिक्तियां टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए है और 7900 रिक्तियां तकनीशियन ग्रेड III सिग्नल के लिए है.
RRB Technician के लिए कौन कर सकता है आवेदन
टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 36 वर्ष होनी चाहिए, और टेक्नीशियन ग्रेड III पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 18 से 33 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
RRB Technician Recruitment के लिए शैक्षणिक योग्यता
भारतीय रेलवे में टेक्नीशियन पद पर भर्ती होने के लिए आवेदक कम से कम 10वीं पास हो इसके साथ ही NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI पास अभियार्थी ही आवेदन कर सकते हैं. विस्तृत शैक्षणिक योग्यता आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जारी की जाएगी. उम्मीदवारों को अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना के जारी होने का इंतजार करना होगा.
RRB Technician Recruitment के लिए आवेदन शुल्क
एससी/एसटी, पूर्व सैनिक, पीडब्ल्यूडी, महिला, ट्रांसजेंडर, अल्पसंख्यक या आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है. अन्य सभी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है.
छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा 300 छात्रावास अधीक्षक पदों की भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि और चयन प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है. छत्तीसगढ़ व्यापम ने छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर वैकेंसी जारी किया है. हॉस्टल वार्डन की इस भर्ती के लिए 12वीं पास पर चुके युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जानिए कैसे करें आवेदन.
छात्रावास अधीक्षक के आवेदन के लिए आपको पहले vyapam.cgstate.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. जिसपर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ व्यापम ने आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग में रिक्त पदों की पूर्ति के लिए छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” पदों पर सीधी भर्ती के लिए अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अधिसूचना प्रकाशित किया है. छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2024 में 300 पदों के लिए योग्य एवं इच्छुक 12वीं पास महिला और पुरुष अभ्यार्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के निर्धारित समय अवधि तक अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ फॉर्म भर सकते हैं. इसके लिए 18 से 35 वर्ष आयु सिमा निर्धारित की गई है.
आवेदन करने की आखिरी तारीख और चयन प्रक्रिया
छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से शुरू हुई है और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 मार्च 2024 है. Hostel Warden Bharti में अभ्यर्थियों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. साथ ही इन पदों के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सातवां वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह सैलरी भुगतान किया जाएगा. जिसमें सैलरी 25300 से 80500 रुपये प्रति महीना तक होगी.
NALCO में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के 277 पदों पर भर्ती: आवेदन प्रक्रिया, पात्रता और चयनित कैसे हों?
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के कई पदों पर भर्ती निकली है. इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में कुल 277 रिक्त पद भरे जाएंगे.
आवेदन प्रक्रिया
इस नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया आज (4 मार्च) से शुरू हो गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 2 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ध्यान रखें कि आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्वीकार किए जाएंगे. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल है.आयु की गणना 2 अप्रैल, 2024 के अनुसार की जाएगी.SC, ST, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
कौन कर सकता है आवेदन?
इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को प्रासंगिक विषयों में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) भी पास करना होगा. आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 30 साल है. आयु की गणना 2 अप्रैल, 2024 के अनुसार की जाएगी. SC, ST, EWS और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
कैसे होगा चयन?
इन दों पर उम्मीदवारों को चयन के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी होगी.उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को GATE स्कोर कार्ड के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.केवल GATE 2023 में प्राप्त अंक ही मान्य होंगे. चयनित उम्मीदवारों को 40,000 से 1,40,000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. उम्मीदवार चयन प्रक्रिया संबंधी अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक कर सभी दिशा-निर्देश पढ़ें. अगर आप नए आवेदक हैं तो ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पते की जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करें.इसके बाद आवेदन पत्र मेंसभी शैक्षिक और व्यक्तिगत जानकारियां दर्ज करें. 10वीं/12वीं/स्नातक/डिप्लोमा की अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र और पहचान पत्र की स्कैन अपलोड करें . सामान्य/OBC/EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क देना होगा.
रायपुर में रोजगार मेला: युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौका
रायपुर: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से 4 मार्च को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
मेले में विभिन्न निजी क्षेत्र की कंपनियां 300 से अधिक पदों पर युवाओं को भर्ती करेगी। यह कार्यक्रम शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा।
स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया (SAIL) में भर्ती: 304 पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 मार्च
स्टील अथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 18 मार्च से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 304 पदों पर बहाली की जाएगी. उम्मीदवारों को इन पदों पर नौकरी पाने के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) और स्किल टेस्ट के जरिए गुजरना होगा.
SAIL ने ऑपरेटर-कम-तकनीशियन (ट्रेनी)-(OCTT) के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी उम्मीदवार इन पदों पर काम करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे सेल की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
शैक्षिक योग्यता
ओसीटी (ट्रेनी)- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग में 3 साल (पूर्णकालिक) का डिप्लोमा के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
ओसीटी (ट्रेनी) (इलेक्ट्रॉनिक्स)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स / इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में 3 साल (पूर्णकालिक) डिप्लोमा के साथ कक्षा 10वीं पास होना चाहिए.
ओसीटी (ट्रेनी) (ड्राफ्ट्समैन)- उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / मैकेनिकल इंजीनियरिंग / आर्किटेक्चरल असिस्टेंटशिप में 3 साल का रेगुलर डिप्लोमा के साथ मैट्रिक पास होना चाहिए.
आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए. इसके अलावा सरकार के नियम के अनुसार आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी.
मिलेगी इतनी सैलरी
जिन उम्मीदवारों का चयन इन पदों के लिए होगा, उन्हें ट्रेनिंग के पहले वर्ष के लिए 16,100 रुपये और दूसरे वर्ष के लिए 18,300 रुपये सैलरी दी जाएगी. ट्रेनिंग को पूरा करने के बाद उम्मीदवारों को 26600-3%-38920 रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी.
"मिशन शक्ति: महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए अम्ब्रेला योजना 8 पदों पर संविदा भर्ती आवेदन आमंत्रित"
भारत सरकार ने एकीकृत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम अंतर्गत महिलाओं के सुरक्षा एवं बचाव के लिए अम्ब्रेला योजना ‘‘मिशन शक्ति’’ की शुरुआत की है।
मिशन शक्ति के निर्देशानुसार जिला स्तरीय महिला सशक्तिकरण केन्द्र, हब (डीएचईडब्ल्यू) स्थापित किया गया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिसमें कुल 08 स्वीकृत संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त प्राप्त आवेदनों का पात्र/अपात्र सूची चयन समिति के द्वारा तैयार की गई है।
ऐसे अभ्यर्थी जिनको कोई दावा-आपत्ति हो तो वे इस संबंध में 10 मार्च 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।
दावा-आपत्ति पात्र/अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात दावा आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
"महिला और बाल विकास विभाग द्वारा संविदा पदों के लिए आवेदन आमंत्रित"
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एकीकृत बाल संरक्षण योजना के तहत जिला बाल संरक्षण इकाई एवं शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद अंतर्गत संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि प्राप्त आवेदनों का पात्र/अपात्र सूची चयन समिति के द्वारा तैयार की गई है। ऐसे अभ्यर्थी जिनको कोई दावा-आपत्ति हो तो वे इस संबंध में 10 मार्च 2024 तक स्वयं उपस्थित होकर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग में प्रस्तुत कर सकते हैं।
दावा-आपत्ति पात्र/अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं जिले के वेबसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है। निर्धारित तिथि पश्चात दावा आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जाएगा।
"रोजगार के अवसर: नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन"
रायपुर : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 04 मार्च को शासकीय नागार्जुन विज्ञान महाविद्यालय में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा।
जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक पटेल स्विच गेयर, हकशेड टेक्नोलॉजी, एल एण्ड टी फायनेशियल सर्विस, एनआईआईटी, युनिवर्सिटी एवं इनवेन्टिय साफ्टवेयर सॉल्यूशन्स प्रायवेट लिमिटेड द्वारा 12वीं से स्नातक एवं आई.टी.आई. उत्तीर्ण आवेदकों की भर्ती कम्प्यूटर ऑपरेटर, डिसपेच ब्याय, डिलीवरी ब्वाय, सेल्स एवं मार्केटिंग ऑफिसर, फंट लाईन मैनेजर, रिलेशनशीप मैनेजर, टेक्निशियन आदि के 300 से अधिक पदों पर 10 हजार से 40 हजार रूपये प्रतिमाह वेतनमान पर की जाएगी।
इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा आधार कार्ड एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित हो सकते है। इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षु भर्ती 2024: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 6 मार्च 2024
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रशिक्षु अधिनियम, 1961 के तहत और बैंक की अप्रेंटिसशिप नीति के अनुसार, प्रशिक्षुओं की नियुक्ति के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए है. सीबीआई प्रशिक्षु आवेदन 21 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक जमा किए जा सकते हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि सीबीआई द्वारा प्रशिक्षु पद के लिए कुल 3000 रिक्तियों की घोषणा की गई है. आवेदकों को अंतिम समय में किसी भी तकनीकी समस्या से बचने के लिए अंतिम समय सीमा से पहले अपने आवेदन जमा करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. उम्मीदवारों को सीबीआई प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न आदि की जांच करने के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़ना चाहिए. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षु पर अपडेट प्राप्त करने के लिए इस पृष्ठ को नीचे स्क्रॉल करें.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षु भर्ती 2024
- सीबीआई प्रशिक्षु भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार 6 मार्च 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षु भर्ती 2024 में दो-चरणीय चयन प्रक्रिया शामिल है, जिसमें एक ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा में दक्षता का सत्यापन शामिल है. सफल उम्मीदवारों को बैंक के विवेक पर उनके संबंधित क्षेत्रों में शाखाओं/कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा.
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया प्रशिक्षु आवेदन प्रक्रिया
- सेंट्रल बैंक ऑफ प्रशिक्षु आवेदन 2024, 21 फरवरी से 6 मार्च 2024 तक ऑनलाइन जमा किया जा सकता है. नीचे हम सीबीआई प्रशिक्षु 2024 के पद के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क
- सीबीआई प्रशिक्षु 2024 आवेदन पत्र को पूरा करने के लिए, उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
- सभी पात्र आवेदकों के लिए बैंक द्वारा नियुक्त जांच/परीक्षा निकाय को भुगतान किया जाने वाला आवेदन/परीक्षा/सूचना शुल्क नीचे दिया गया है (आवेदन शुल्क पर 18% की दर से जीएसटी अतिरिक्त लगाया जाएगा.
- पीडब्ल्यूबीडी 400/-+जीएसटी, अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति/सभी महिला उम्मीदवार/ईडब्ल्यूएस 600/-+जीएसटी, अन्य सभी उम्मीदवार 800/-+जीएसटी शुल्क रहेगा.
छत्तीसगढ़ में जिला पुलिस बल के 5967 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख बढ़ी
रायपुर : पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़ व्दारा जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग के सीधी भर्ती के 5967 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु वेबसाईट cgpolice.gov.in (सीजीपुलिस डॉट जीओवी डॉट इन) पर ऑनलाईन आवेदन 1 जनवरी 2024 से प्रारंभ हो चुका है।
आवेदन करने की तारीख बढ़ी
ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तारीख 15 फरवरी को बढ़ाकर 6 मार्च (बुधवार) के रात 11:59 बजे तक किया गया है। जिला पुलिस बल के आरक्षक संवर्ग की भर्ती में पुरुष अभ्यर्थी हेतु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा के अतिरिक्त एक बार के लिये 5 वर्ष की और छूट प्रदान किया है। युवाओं को उम्र में 5 साल का छूट छत्तीसगढ़ शासन, गृह (पुलिस) विभाग व्दारा पत्र क्रमांक एफ 2-48/2022/रापुसे/गृह-दो, दिनांक 19.01.2024 के पत्र से दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि किसी भी भर्ती में पदो की संख्या में कमी और बढ़ोतरी का नियम होता है। इसलिए एसटी, एससी और ओबीसी वर्ग के युवा अपने पसंद के जिले में अनारक्षित पद के साथ साथ अपने आरक्षित वर्ग में पद रिक्त होने पर भी दूसरा आवेदन करें।
इसके लिए दूसरे मोबाइल नम्बर की जरूरत पड़े तो परिवार के किसी रिश्तेदार का उपयोग करे। सामान्य तौर पर किसी भी भर्ती में पदो की स्वीकृति होने पर संशोधित विज्ञापन की संभावना होती है।
कलेक्टर ने सेना भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की, युवाओं से पंजीयन के लिए निर्देशित किया
कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों, जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय सीएमओ को पत्र प्रेषित कर निर्देशित किया है कि सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के मुताबिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है जो भारतीय सेना की वेबसाइट www.Joinindianarmy.Nic.In पर उपलब्ध है।
उन्होंने थलसेना में ऑनलाईन पंजीयन कराने के लिए जनपद पंचायतों को 70-70, नगर पालिका एवं नगर पंचायत को 20-20 एवं अन्य सभी विभाग प्रमुखों को 10-10 पात्र युवाओं का थल सेना भर्ती हेतु पंजीयन कराने को कहा गया है। संबंधित अधिकारी अग्निवीर भर्ती थलसेना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक युवाओं का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें।
नौकरी के अवसर: रोजगार कार्यालय द्वारा जॉब फेयर का आयोजन,देखे
नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के पास नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र (District Employment and Self Employment Guidance Center) रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 26 फ़रवरी 2024 को पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर स्थित रोजगार कार्यालय में सुबह 11 से दोपहर 02 बजे तक जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा.
इस जॉब फेयर में निजी क्षेत्र के नियोजक एल एंड टी फायनेंसिएल सर्विस लिमिटेड और क्यूसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड, बंगलुरू (कर्नाटका) द्वारा फ्रंट लाईन / कलेक्शन ऑफिसर एवं ट्रेनी (एनएटीएस/एनएपीएस), टेक्निीकल असिस्टेंट के 350 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। जॉब फेयर में शामिल होने वाले इच्छुक उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़ें.
शैक्षणिक योग्यता –
10वीं/ 12वी, स्नातक, आई०टी०आइ०, डिप्लोमा मैकेनिकल / इलेक्ट्रिकल आदि उत्तीर्ण.
वेतन
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को उनके पद के अनुसार 11 से 21 हजार रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा.
नोट: इस जॉब फेयर में सम्मिलित होने योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा /आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता अनुभव प्रमाण-पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है.