तीसरे दिन गणपति विसर्जन के लिए ये होगा शुभ मुहूर्त, पढ़ लें विसर्जन की विधि…
गणेश उत्सव की शुरुआत गणेश चतुर्थी के दिन मूर्ति स्थापना से होती है.जिन भक्तों ने 3 दिन तक गणेश स्थापना की है वे आज गणपति विसर्जन करेंगे.
कई लोग अपने घर में डेढ़, तीन, तीन दिन, 5 दिन, 7 दिन के लिए गणपति रखते हैं.ऐसे में गणेश स्थापना के दूसरे दिन, तीसरे दिन, पांचवें दिन, सातवें दिन और 10वें दिन गणेश विसर्जन किया जाता है.ऐसे में जिन लोगों ने अपने घर में 3 दिनों के लिए गणेश जी की मूर्ति स्थापित की है वो 9 सितंबर को गणेश जी की पूजा करेंगे.
तीसरे दिन गणेश विसर्जन का शुभ समय और विधि
जो लोग 9 सितंबर 2024 को गणेश उत्सव के तीसरे दिन गणेश विसर्जन कर रहे हैं उन्हें विसर्जन का शुभ समय और विधि जान लेनी चाहिए.तीसरे दिन गणेश विसर्जन के लिए शुभ समय 1 बजे से 7:59 बजे तक और रात 10:52 बजे से 12:18 बजे तक है.
गणेश विसर्जन विधि (Ganpati Visarjan 2024)
गणेश स्थापना की तरह ही गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भी पूरे विधि-विधान के साथ करना होता है.तभी भगवान गणेश का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त होता है.
गणेश जी को पूरा सम्मान और उचित विदाई देनी चाहिए.इसके लिए विसर्जन के लिए जाने से पहले गणपति बप्पा की पूजा करें और उन्हें अपने पसंदीदा मोदक का भोग लगाएं.
फिर मूर्ति को दाह संस्कार स्थल पर किसी पुजारी के पास रख दें.वहां उन्हें हल्दी, कुमकुम, अक्षत आदि अर्पित करें.
दीपक जलाओ. फूलों की माला. आहुति दें, आरती करें. पूजा के दौरान हुई गलतियों के लिए भगवान गणेश से क्षमा मांगें.आहुति दें, आरती करें.
पूजा के दौरान हुई गलतियों के लिए भगवान गणेश से क्षमा मांगें, फिर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे और श्रद्धा के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन करें.
विसर्जन के दिन काले कपड़े न पहनें, अपशब्द न कहें, किसी को अपशब्द न कहें.