छत्तीसगढ़
एक माता-पिता से जन्म लेने बाद तृतीय लिंग की संतान से भेदभाव क्यों विद्या राजपूत
रायपुर। महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय रायपुर में आज इंटर क्वालिटी इंश्योरेंस सेल और इनफ्लुएंस इनोवेशन काउंसिल के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय लिंग के अधिकारों की जागरूकता विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस संगोष्ठी में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर काउंसिल की सदस्य विद्या राजपूत रवीना एवं देवनाथ शामिल हुए वहीं आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी की विशेष उपस्थिति रही आयोजन में प्रमुखता से विषय पर बातचीत रखते हुए राष्ट्रीय ट्रांसजेंडर काउंसिल की सदस्य विद्या राजपूत ने कहा कि ट्रांसजेंडर एक ही माता-पिता की संतान से जन्म लेते हैं तो उनके साथ भेदभाव क्यों किया जाता है
उनका कहना था कि ट्रांसजेंडर आज सभ्य समाज में एक अलग पहचान बनाकर आगे आ रहे हैं इसलिए जन्म देने वाले माता-पिता और समाज को स्वीकार्यता के साथ समझना होगा तभी यह अलगाव पन का भाव दूर हो पाएगा इससे ट्रांसजेंडरों की स्थिति में भी काफी बदलाव आने की संभावना है राष्ट्रीय स्तर पर और प्रादेशिक स्तर पर कानून में बदलाव से ट्रांसजेंडरों की स्थिति में काफी फर्क पड़ा है लेकिन समुदाय के बीच पनप रही मानसिकता के कारण अभी भी वैचारिक लड़ाई जारी है वही कार्यक्रम में काउंसिल की सदस्य रवीना ने विस्तार से अपनी बातचीत रखी और यह बताया कि ट्रांसजेंडर निचले स्तर पर क्यों देखा जाता है उनका कहना था कि आधुनिक दौर में विद्यार्थियों के बीच ट्रांसजेंडर को लेकर दृष्टिकोण में काफी बदलाव आया है
लेकिन यह बदलाव समाज के अंदर भी जरूरी है उन्होंने प्राचीन काल में ट्रांसजेंडर के अलग-अलग नाम की चर्चा करते हुए महत्व को प्रतिपादित किया और बताया कि किस दौर में ट्रांसजेंडर की क्या संवेदनशीलता रही और उसके क्या मायने और फर्क पड़े रामायण से लेकर महाभारत में उपयोगी नाम का विस्तार से परिचय रखते हुए सदस्य रवीना ने इस बात पर जोर दिया कि समाज को स्वीकारता रखनी होगी तभी तृतीय लिंग सामाजिक स्तर पर आगे आ पाएंगे उन्होंने महाभारत में शिखंडी और अर्जुन की भूमिकाओं को दर्शाते हुए
तृतीय लिंग के वैधानिकता को प्रतिपादित किया उनके द्वारा गोस्वामी तुलसीदास की चौपाई के माध्यम से रामायण और रामचरितमानस के मार्मिक प्रसंगों को देखकर यह समझने की कोशिश की की किस तरह से एक ट्रांसजेंडर समाज के अंदर बदलाव की स्थिति में खड़ा है उनके द्वारा जैन धर्म गुप्तकालीन सभ्यता कामसूत्र संस्कृति आदि विषयों पर भी विश्लेषण रखते हुए यह बताया कि मंदिरों में भी तृतीय लिंग के उपस्थिति को स्वीकार किया गया है उनका कहना था कि ट्रांसजेंडर गुप्तचर की भूमिका से लेकर अलाउद्दीन खिलजी के शासनकाल में मलिक काफूर की भूमिका निभा चुके हैं ऐसे में इस्लाम ने भी ख्वाजा सारा का नाम सन 1857 की लड़ाई में ट्रांसजेंडर की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता उनका कहना था कि गया के संग्रहालय में आज भी तृतीय लिंग के कई चिन्ह मौजूद हैं
जो जानकारी में सभी लोगों को आना चाहिए उनके द्वारा वर्ष 2019 में बनाए गए उभय लिंगो अधिकार संरक्षण कानून पर विशेष बातचीत रखते हुए आए परिवर्तनों को विस्तार से जानकारी में रखा गया लेकिन इस बात से चिंतित हैं कि गुरु चेलाकी परंपरा में तृतीय लिंग के वर्ग के साथ अन्याय और शोषण हो रहा है जो उचित नहीं है बदलाव तभी आएगा जब रोजगार में प्राथमिकता मिले उच्च शिक्षा में प्राथमिकता दी जाए परिवार का हिस्सा बनाया जाए तभी यह असहजता की भावना दूर हो पाएगी कार्यक्रम में देवनाथ ने ट्रांसजेंडर महिला एवं पुरुष के बारे में जानकारी रखी और बताया कि प्रशासनिक स्तर पर किस तरह से वर्गों को देखा जा रहा है
बायोलॉजिकल तौर पर महिला एवं पुरुष किन्नर क्या व्यवस्थाएं हैं आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर देवाशीष मुखर्जी ने स्वागत उत्पादन दिया और बताया कि ट्रांसजेंडर की पौराणिक कथाओं में चर्चा रही है फिर भी समाज तृतीय लिंग के वर्ग एक अलग नजरिया से देखा है जो कि गलत है इसमें बदलाव आना बेहद जरूरी है कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की शिक्षिका प्रोफेसर अर्चना के द्वारा किया गया इस आयोजन में सभी शिक्षक और शिक्षाएं भी उपस्थित रहे
सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत हेलमेट जागरूकता रैली का शुभारंभ
कोण्डागांव । ‘सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा’ की थीम पर 36वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2025 अंतर्गत आज कोण्डागांव जिले में सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति अभय मनोहर सप्रे ने आज सर्किट हॉउस में हेलमेट जागरूकता रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने जिले के नागरिकों से दोपहिया वाहनों में आवागमन के दौरान अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। यातायात विभाग द्वारा चलाया जा रहा यह अभियान 31 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसके अंतर्गत यातायात जागरूकता से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी। इस दौरान कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार भी उपस्थित थे।
हमारे छत्तीसगढ़ की धरती में कण-कण में प्रभु श्रीराम का वास - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
हमारे छत्तीसगढ़ की धरती में कण-कण में प्रभु श्रीराम का वास है। हमारे यहां छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाने वाला राजिम है और छत्तीसगढ़ का काशी कहा जाने वाला खरौद भी है। मेरा सौभाग्य था कि जांजगीर-चांपा जिले में माता शबरी की पुण्यभूमि शिवरीनारायण से हम सभी ने भगवान श्रीरामलला के प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा। 22 जनवरी को अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा के एक वर्ष हो जाएंगे। यह तिथि हम सबके लिए सांस्कृतिक गौरव के सबसे बड़े दिनों में से है। जब हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भगवान श्रीरामलला की प्राणप्रतिष्ठा की तो यह हम सबके लिए बेहद भावुक क्षण था। मोदी जी ने इस अवसर पर दिये अपने संबोधन में माता शबरी को भी नमन किया। भगवान श्रीराम से माता शबरी का स्नेह हम सबको भावविभोर कर देता है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने जांजगीर चांपा जिले में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन समारोह को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
पत्रकार हत्याकांड: मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर अरेस्ट, हैदराबाद में ड्राइवर के ठिकाने पर छिपा था.
बीजापुर के खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर को जघन्य मौत देने वाले ठेकेदार भाइयों व सुपरवाइजर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं, अब बीजापुर पुलिस ने मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. हैदराबाद/बीजापुर, 6 जनवरी 2025। छत्तीसगढ़ के बीजापुर के खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या मामले में मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर को कल देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीजापुर की साइबर पुलिस और एसआईटी की टीम ने सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से अरेस्ट किया है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए लगभग 300 मोबाइल के कॉल डिटैल्स और 200 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए. फिर पता चला कि वह हैदराबाद में छिपा है. इसके बाद बीजापुर और एसआईटी की एक टीम हैदराबाद पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. भ्रष्टाचार को उजागर करना पड़ा भारी पत्रकार मुकेश चंद्राकर ने बीजापुर में एक सड़क निर्माण में करोड़ों के भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. इस सड़क के निर्माण का ठेका सुरेश चंद्राकर ने लिया था. मुकेश चंद्राकर ने सड़क निर्माण और उसके टेंडर की प्रक्रिया पर सवाल उठाए थे. बताते हैं कि ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से सांठगांठ कर 50 करोड़ की सड़क को कई बार रिवाइज कराकर लागत को 120 करोड़ तक ले गया और 90% भुगतान भी प्राप्त कर लिया था जबकि सड़क 40% बन पाई है. इसी बीच, 1 जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई. वारदात को अंजाम सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश चंद्राकर और सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके ने दिया. पत्रकार की डेड बॉडी पुलिस को तीन दिन बाद सेप्टिक टैंक में मिली थी. दो आरोपी पहले से अरेस्ट  पुलिस ने पहले ही रितेश चंद्राकर, सुपरवाइजर महेंद्र रामटेके और सबूत से छेड़छाड़ करने के मामले में दिनेश चंद्राकर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, अब बीजापुर पुलिस ने आरोपी सुरेश चंद्राकर को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर हैदराबाद में अपने ड्राइवर के ठिकाने पर छुपा हुआ था. पुलिस ने मुख्य आरोपी तक पहुंचने के लिए 200 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और तकरीबन 300 मोबाइल नंबर को ट्रेस किया, तब जाकर मुख्य आरोपी सुरेश चंद्राकर गिरफ्तार किया जा सका. छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक पत्रकारों के प्रदर्शन के बाद सरकार ने एसआईटी का गठन किया था। खोजी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या की खबर लगते ही बीजापुर से लेकर जगदलपुर, रायपुर, बिलासपुर और पूरे छत्तीसगढ़ में पत्रकारों ने प्रदर्शन किया। पत्रकारों से मिलने से इनकार करने पर राज्यपाल के सचिव के खिलाफ पत्रकारों ने राजभवन के सामने भी धरना दिया। दिल्ली में भी पत्रकारों ने इस घटना की कड़ी निंदा की और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। पत्रकार मर्डर केस में पुलिस ने सुरेश चंद्राकर को ही मुख्य आरोपी बनाया है. 11 सदस्यों की एसआईटी इस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने सुरेश के बैंक खातों को सीज कर दिया था. वीभत्स तरीके से पत्रकार की गई हत्या पुलिस के मुताबिक, एक जनवरी को सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने पत्रकार को कॉल कर अपने ठिकाने पर बुलाया था. मुकेश चंद्राकर जब उनके बताए जगह पर पहुंचा तो सुपरवाइजर महेंद्र और भाई रितेश ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार पत्रकार के पांच पसलियां टूटी हुई थी, लिवर के चार टुकड़े हो गए थे, गला भी टूटा हुआ था, सिर पर भी 15 कट था। पत्रकार को खाना खिलाकर बहुत वीभत्स ढ़ंग से मौत के घाट उतारा गया। वहीं जिगरी दोस्त रितेश चंद्राकर ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
रायपुर निवासी श्री मोहन ठाकुर जी 69वर्ष पिता स्वर्गीय श्री शिव कुमार ठाकुर का निधन.
शोक समाचार:आज रविवार 05 जनवरी 2025 की शाम 5 बजे पेंशनबाड़ा,रायपुर निवासी श्री मोहन ठाकुर जी 69वर्ष पिता स्वर्गीय श्री शिव कुमार ठाकुर का निधन एम एम आई हॉस्पिटल,रायपुर में हृदयाघात से हो गया है।आपकी तीन पुत्रियां तथा एक पुत्र है।आप श्री सोहन ठाकुर,श्रीमती शोभा मिश्रा के बड़े भाई थे।अंतिम संस्कार कल सोमवार 06 जनवरी 2025 संध्या 4 बजे मारवाड़ी मुक्तिधाम,रायपुर में किया जाएगा।छत्तीसगढ़ मैथिल ब्राह्मण सभा की ओर से विनम्र श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं शत शत नमन।
एक दशक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा में दृष्टिबाधित बालक अंजन को दिया था हौसला
रायपुर। एक दशक पहले अपने दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी दिव्यांग बच्चों के संस्थान 'सक्षम' के एक छोटे से दृष्टिबाधित बच्चे की प्रतिभा से मुग्ध हो गए थे। उस बच्चे का नाम था अंजन। जब अंजन ने अपना गाना सुनाया तब प्रधानमंत्री जी इतने खुश हुए थे कि उन्होंने बड़े ही स्नेहिल भाव से उसके सर पर हाथ फेरकर उसे प्रोत्साहित किया था।
देश के प्रधानमंत्री का प्रोत्साहन एक बच्चे के जीवन में कितना बड़ा बदलाव ला सकता है, अंजन इसका उदाहरण है। पहले अंजन दूसरों के लिखे गीत गाता था, आज अंजन स्वयं गीत लिखता है, इसे कंपोज भी करता है और गाता भी है। अभी हाल ही में अंजन ने अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के अवसर पर एक गीत लिखा और उसे कंपोज भी किया है।
अंजन की संगीत में रुचि को देखते हुए संस्थान में उसे आर्गन, कांगो और ढोलक का प्रशिक्षण दिया गया।
दंतेवाड़ा में हर साल बारसूर महोत्सव का आयोजन होता है। इस बार के आयोजन में अंजन अपने रामलला पर लिखे गीत की प्रस्तुति देगा। अंजन अभी 11वीं कक्षा में पढ़ रहा है, अब इस संस्थान में दसवीं तक की पढ़ाई संस्थान के भीतर ही होती है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की पहल पर संस्थान में सभी बुनियादी व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। उल्लेखनीय है कि सक्षम संस्था में शैक्षणिक व्यवस्था डीएमएफ के माध्यम से होती है। उनका यह मानना था कि खनन प्रभावित इलाकों में विकास के कार्यों के लिए डीएमएफ के माध्यम से निधि स्थापित की जाए। आज अंजन जैसे बच्चों का सपना डीएमएफ के माध्यम से पूरा हो रहा है।
जब पैदा हुआ तो दादाजी ने कहा, यह क्या करेगा इसको कहीं छोड़ दो
अंजन बीजापुर के अंदरूनी नक्सल प्रभावित इलाके का रहने वाला है। नक्सल समस्या की वजह से माता-पिता को गांव छोड़ना पड़ा। अंजन बचपन से ही दृष्टिबाधित है। जब वह पैदा हुआ तो उसके दादाजी को बड़ी निराशा हुई और उन्होंने कहा कि इसका क्या होगा, यह क्या करेगा, इसको छोड़ दो। मां बहुत प्यार करती थी। मां ने कहा कि नहीं इसे पालेंगे। बाद में सक्षम संस्था के बारे में पता चला और सक्षम में एडमिशन दिलाया। सक्षम के टीचरों को इसके गायन की प्रतिभा और संगीत में रुचि के बारे में पता चला और अब अंजन की दुनिया ही बदल गई है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ ही पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद भी अंजन की प्रतिभा से प्रभावित हो चुके हैं।
गहरी प्रतिभा और अथाह उत्साह से सबको मिलती है प्रेरणा
अंजन ने आज सब बच्चों के साथ लुई ब्रेल को पुष्पांजलि दी। लुई ब्रेल ऐसे व्यक्ति है जिनकी वजह से दृष्टिबाधित बच्चे भी फर्राटे से पढ़ सकते हैं। सक्षम कैंपस में हेलेन केलर की तस्वीर भी है, जो यह बताती है कि दुनिया की सबसे अच्छी चीजों को ना देख सकते हैं न छू सकते हैं, उन्हें केवल महसूस कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मिले अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी
रायपुर। छत्तीसगढ़ आना मेरा सपना था, मैने छत्तीसगढ़ की प्रकृति और यहां के पर्यटन स्थलों, संस्कृति के विषय में बहुत कुछ पढ़ और सुन रखा था। आज यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है। यह बात मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुख्यमंत्री निवास में आत्मीय मुलाकात के दौरान भारत में अमेरिका के राजदूत श्री एरिक गार्सेटी ने कही। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ शांत और सुंदर प्रदेश है। इस सुंदर प्रदेश की विकास यात्रा में अब अमेरिका भी साझेदार बनेगा।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मुलाकात के दौरान राजदूत श्री गार्सेटी ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने, सांस्कृतिक पहलुओं और आर्थिक संभावनाओं पर गहन चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने उन्हें छत्तीसगढ़ में हो रहे विकास कार्यों और नई औद्योगिक नीति से निवेशकों के लिए बने अनुकूल वातावरण के बारे में विस्तार से बताया। श्री साय ने कहा कि हमारा राज्य वैश्विक निवेशकों के लिए खुला है और यहां हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है। अमेरिका जैसे मित्र राष्ट्रों का सहयोग हमारे लिए गौरव की बात है।
चर्चा के दौरान राजदूत श्री गार्सेटी ने कहा छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सरप्लस स्टेट है। यहां ऊर्जा, रक्षा, लॉजिस्टिक्स, आईटी और सेमीकंडक्टर जैसे क्षेत्रों में निवेश की अपार संभावनाएं हैं। राजदूत ने कहा, हम छत्तीसगढ़ में विभिन्न अमेरिकी कंपनियों के निवेश को बढ़ावा देने की दिशा में मिलकर काम करेंगे। छत्तीसगढ़ वैश्विक निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण डेस्टिनेशन बन सकता है। मुख्यमंत्री ने श्री गार्सेटी से कहा कि सभी निवेशकों का छत्तीसगढ़ में स्वागत है और उनके लिए सभी जरूरी सुविधाएं देने का काम सरकार करेगी।
राजदूत श्री गार्सेटी ने कहा परिवार के साथ आऊंगा बस्तर
मुख्यमंत्री श्री साय ने बातचीत के बीच अमेरिकी राजदूत श्री एरिक गार्सेटी से कहा कि हमारा छत्तीसगढ़ एक सुंदर प्रदेश है। यहां प्रकृति की गोद में बसे मनोरम पर्यटन स्थल हैं। आप छत्तीसगढ़ आए है तो बस्तर जरूर घूमें। मुख्यमंत्री के आग्रह पर श्री गार्सेटी ने कहा कि मैं पूरे परिवार के साथ बस्तर जरूर घूमने आऊंगा।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री साय एवं राजदूत श्री गार्सेटी के बीच विभिन्न विषयों पर बात हुई। मुख्यमंत्री से राजदूत ने कई रोचक प्रश्न भी किए। मुख्यमंत्री श्री साय ने भी बड़ी सहजता से अपने सार्वजनिक व व्यक्तिगत जीवन से जुड़े विषयों पर बातचीत की। दोनों ने घर के सदस्यों के बारे में जानकारी ली, उनका हालचाल जाना। बड़े मित्रवत अंदाज में दोनों इन बातों को साझा कर रहे थे, जिससे यह लगा ही नहीं कि वे पहली बार मिल रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राजदूत श्री गार्सेटी के भांगड़ा डांस और हिन्दी सिनेमा के गानों के प्रति उनके जुड़ाव की खूब प्रशंसा की। इस पर श्री गार्सेटी ने मुख्यमंत्री से कहा कि अगली दिवाली हम साथ मनाएंगे और डांस करेंगे।
छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर जाना मुख्यमंत्री का विजन
मुख्यमंत्री श्री साय से बातचीत में राजदूत श्री गार्सेटी ने छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री के विजन और इस दौरान आ रही चुनौतियों पर भी बात की। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि छत्तीसगढ़ खनिज संपदा के विपुल भण्डार वाला अग्रणी राज्य है। कई रेयर अर्थमेटल भी छत्तीसगढ़ में पाए जाते है। लिथियम आयन की नीलामी करने वाला देश का पहला राज्य है। 44 प्रतिशत वन क्षेत्र यहां मौजूद है। छत्तीसगढ़ के समावेशी विकास के लिए हमारी सरकार लगातार काम कर रही है। श्री साय ने उन्हें हाल ही में राजधानी नई दिल्ली में आयोजित इंवेस्टर मीट की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 हजार करोड़ रूपए से अधिक के निवेश के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर हुए हैं। यह प्रदेश की नई औद्योगिक नीति की बड़ी सफलता है। प्रदेश भौगोलिक रूप से महत्वूपर्ण स्थान रखता है। बढ़ते रेल, हवाई और रोड कनेक्टिविटी ने निवेशकों को आकर्षित करने का काम किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही महतारी वंदन योजना के बारे में भी उन्हें जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश का आदिवासी बाहुल्य बस्तर क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, जो अब तक बड़ी चुनौती बनी हुई थी। हमारी सरकार इन इलाकों में शांति स्थापना की दिशा में और आदिवासियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। नियद नेल्ला नार योजना के माध्यम से इन दूरस्थ अंचलों में मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने का काम तेजी से हो रहा है। नए कैम्प खुलने से नक्सलियों का दायरा सिमटा है और विकास का रास्ता तेजी से खुल रहा है। मुख्यमंत्री ने बस्तर ओलंपिक के सफल आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसके माध्यम से बस्तर के युवा, बुजुर्ग, महिलाओं ने मिलकर न केवल अपनी क्षमता और खेल कौशल को दिखाया बल्कि शांति का बड़ा संदेश देने का काम किया। राजदूत श्री गार्सेटी ने कहा कि बस्तर ओलंपिक में ओलंपिक विजेता एथलीट को भी आमंत्रित करें ताकि दुनिया बस्तर को जाने और बस्तर भी दुनिया से उस अंदाज से जुड़ पाए। मुख्यमंत्री ने उनके इस सुंदर के लिए धन्यवाद दिया। श्री गार्सेटी ने मुख्यमंत्री को 2028 में अमेरिका में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया।
चाय की चुस्कियों के साथ स्वीकार किया मुख्यमंत्री का आतिथ्य, कहा आई लव चाय
छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंचे अमेरिकी राजदूत श्री गार्सेटी जब मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से मिले तो उन्होंने शॉल और बेलमेटल की नंदी भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ में स्वागत किया। अतिथि परम्परा निभाते हुए जब मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि आप चाय या कॉफी क्या लेना पसंद करेंगे, मुख्यमंत्री श्री साय की बात सुनते ही राजदूत श्री गार्सेटी ने कहा कि आई लव चाय और मुख्यमंत्री के साथ चाय का आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने गुड़ के रसगुल्ले का भी स्वाद चखा। मुख्यमंत्री ने श्री गार्सेटी एवं उनके सहयोगियों को छत्तीसगढ़ हर्बल के स्थानीय उत्पाद उपहार स्वरूप भेंट किए।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव सर्व श्री राहुल भगत, सचिव श्री पी. दयानंद, सचिव डॉ. बसवराजु एस, आयुक्त जनसंपर्क डॉ. रवि मित्तल, संचालक उद्योग श्री प्रभात मलिक और अमेरिकी राजदूत के साथ आए अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मोदी की गारंटी के अनुरूप हमने हर वर्ग से जुड़े वायदों को पूरा किया : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय
रायपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोगों के जीवन में विकास का उजियारा लाने की बड़ी पहल की है। पीएम जनमन योजना के माध्यम से विशेष पिछड़ी जनजाति के लोग मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं। गरियाबंद विशाल वन क्षेत्र और प्राकृतिक सुंदरता से समृद्ध जिला है। यहां बड़ी संख्या में विशेष पिछड़ी जनजातियां निवास करती हैं, जिनकी विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। हमारी सरकार मोदी की गारंटी के हर वायदे को पूरा कर रही है। मुख्यमंत्री श्री साय ने आज गरियाबंद जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित आमसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री श्री साय ने इस अवसर पर 338 करोड़ रुपए के 193 कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया। इनमें 119 करोड़ रुपए के 44 कार्यों का लोकार्पण तथा 219 करोड़ रुपए के 149 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने इस मौके पर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र देवभोग-झाखरपारा के 36 गांवों के लोगों की सुविधा के लिए बेलाट नाले पर पुल निर्माण की घोषणा की। कार्यक्रम में उन्होंने विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं में 99 हितग्राहियों को कृषि पंप, मछली जाल सहित एक करोड़ 27 लाख रूपये विभिन्न सामग्रियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों में पात्र लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पीएम जनमन योजना अंतर्गत 2 हजार 528 से अधिक आवास गरियाबंद में हमारे कमार जनजाति के लोगों के लिए स्वीकृत किये गये हैं। गरियाबंद जिले में ही इस योजना के माध्यम से 58 करोड़ रुपए की लागत से 49 सड़कें बन रही हैं। सड़कों के पूर्ण होने से कमार जनजाति की बसाहटें अब मुख्यधारा से जुड़ जाएगी, कमार जनजाति के बच्चे अब आसानी से उच्च शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। कमार बसाहटों तक आसानी से जरूरत पड़ने पर एंबुलेंस पहुंच पाएगी।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जब हमने कुंभ मेले का आयोजन राजिम में आरंभ कराया था तब त्रिवेणी संगम की इस नगरी में पूरे देश से संतों का समागम हुआ। राजिम का यश और बढ़ा। दुर्भाग्य से पूर्ववर्ती सरकार ने इसकी गरिमा कम कर दी। हमारी सरकार ने इसे फिर से उसी भव्य रूप में आरंभ किया है। अगले महीने राजिम कुंभ का आयोजन पुनः होगा। इस बार भी पूरी भव्यता से इस सुंदर समारोह का आयोजन हम करेंगे। राजिम में संत-समागम होगा और हम सब इस सत्संग का लाभ प्राप्त करेंगे।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सिकासार कोडार लिंक परियोजना के सर्वे का कार्य तेजी से हो रहा है। 112 किमी अंडर ग्राउंड नहर लाइनिंग का कार्य पूरा होने पर गरियाबंद जिले के हजारों किसान लाभान्वित होंगे। सुपेबेड़ा के किडनी के मरीजों के लिए डायलिसिस सुविधा के लिए जिला मुख्यालय एवं देवभोग में डायलिसिस सेंटर आरंभ किये गये हैं। इस समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए स्वास्थ्य विभाग को अनुसंधान के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने जिला प्रशासन के नवाचार कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने एक पेड़ माँ के नाम लगाने का अभियान आरंभ किया। इसमें एक ही दिन में गरियाबंद की माताओं-बहनों ने 87 हजार से अधिक पौधे लगाकर लिम्का बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करा दिया। इसके लिए सभी माताओं-बहनों को बहुत बहुत बधाई। उन्होंने कहा कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे नतीजों के लिए यहां गौरव गरियाबंद अभियान चलाया जा रहा है। डिजिटल क्लास रूम और स्टूडियो के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है, यह अच्छी पहल है।
कार्यक्रम को जिले के प्रभारी मंत्री एवं खाद्य मंत्री श्री दयाल दास बघेल, लोकसभा क्षेत्र महासमुंद की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, राजिम क्षेत्र के विधायक श्री रोहित साहू ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।
शादी का झांसा देकर 7 वर्षों से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
कोंडागांव। जिले के थाना फरसगांव में प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि पिछले 6-7 वर्ष पूर्व जब पीडि़ता घर पर अकेली थी, तभी ग्राम झाटीवन आलोर के पंचम मरकाम पिता स्व: सोनसाय पीडि़ता के घर में घुमने के बहाने गया और पीडि़ता को अकेली देखकर जबरदस्ती बलात्कार किया उसके बाद पीडि़ता को शादी करूंगा कहकर आरोपी द्वारा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया जिससे पीडि़ता डर के कारण किसी को नही बतायी और पीडि़ता गर्भवती हो गई। दिसम्बर 2019 में पीडि़ता एक लड़का को जन्म दी उसके बाद भी पीडि़ता को किसी को बताने पर तुम्हे व तेरे बच्चे को जान से मार दूगां कहकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करता था।
पीडि़ता कई बार थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने की हिम्मत करती थी लेकिन पीडि़ता को आरोपी टगिया दिखाकर तेरे को तथा तेरे बच्चे को काट कर फेक ढुंगा कहकर धमकी देता था जिसे पीडि़ता को डर कर चुप रह जाती थी। पीडि़ता को धमकी देकर कई बार बलात्कार करने व पीडि़ता एवं पीडि़ता के बच्चों को जान से मारने की धमकी देने वाले पंचम मरकाम के खिलाफ अपराध क्रमांक 2/2025 धारा 376 (2) (6), 506 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी पंचम मरकाम पिता स्व. सोनसाय मरकाम उम्र 37 वर्ष निवासी झाटीबंन पारा आलोर थाना फरसगांव के विरूध्द गिरफ्तारी के पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने किया ऑटोएक्सपो 2025 के पोस्टर का विमोचन
रायपुर । मुख्यमंत्री साय से रविवार को पुलिस परेड ग्राउंड हेलीपेड में रायपुर आटोमोबाईल डिलर्स एसोसियेशन (राडा) के सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने इस दौरान 15 जनवरी से 15 फरवरी तक साइंस कालेज ग्राउण्ड में आयोजित ऑटो एक्सपो 2025 के पोस्टर का विमोचन किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री बघेल एवं रायपुर उत्तर के विधायक भी उपस्थित थे।
एसोसियेशन के अध्यक्ष रविन्द्र भसीन एवं प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को ऑटोएक्सपो 2025 के उद्घाटन हेतु मुख्य अतिथि के रूप में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए एसोसिएशन के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष भसीन ने मुख्यमंत्री साय को बताया कि इस एक्सपो में छत्तीसगढ़ के प्रमुख ऑटोमोबाइल व्यवसायी भाग लेंगे। प्रदर्शनी में दोपहिया, चारपहिया, कमर्शियल वाहन, ट्रैक्टर डीलर्स, फाइनेंसर, ऑइल एजेंसी सहित ऑटोमोबाइल क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न श्रेणियों के 200 से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान नवीनतम वाहनों का प्रदर्शन किया जाएगा और लोगों को नई तकनीक की जानकारी दी जाएगी। पोस्टर विमोचन के दौरान राडा के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी, सचिव विवेक अग्रवाल, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के प्रदेश अध्यक्ष अमर परवानी, फेडरेशन ऑफ़ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया उपस्थित थे।
नयापारा में भव्य कलश यात्रा के साथ 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ
नयापारा । महानदी (चित्रोत्पला), पैरी और सोंढुर के पवित्र संगम के किनारे बसे नयापारा (राजिम) जिला रायपुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुज हरिद्वार के मार्गदर्शन मे 5 से 8 जनवरी तक राष्ट्र जागरण हेतु आयोजित 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ।
मंगल कलश यात्रा गाजे-बाजे, ढ़ोल-नंगाड़ों, झांकियां के साथ निकली। आगे बजता मधुर गायत्री मंत्र व प्रज्ञागीत एवं पीछे-पीछे पीले वस्त्रों में 2100 महिलायें विश्व ब्रम्हाण्ड के प्रतीक कलश को सिर में लिये एवं इन मातृशक्तियों के साथ-साथ पीतवस्त्रधारी श्रद्धालुजन आयोजन स्थल हरिहर विद्यालय प्रांगण से,तरीॅ रोड, गायत्री मंदिर, शीतला तालाब, काली मंदिर, कर्मा मंदिर, बस स्टैण्ड, सदर बाजार होते हुए नेहरु घाट पहुंचे, जहां त्रिवेणी संगम में वरुण पूजन, गंगा आरती किया गया। मातृशक्तियां पूरे नयापारा (राजिम) नगर में गायत्री मंत्रो के साथ शक्ति का संचार करते हुए कलश लिये यज्ञस्थल पहुंची। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों, व्यापारियों एवं नगरवासियों द्वारा जगह-जगह पर शोभायात्रा एवं श्रद्धालुजनों का स्वागत पुष्पवर्षा से किया गया। शोभायात्रा में बाल कलाकार अलग-अलग देवी देवताओं की वेशभूषा धारण कर मनमोहक प्रस्तुतियां दे रहे थे। इस भव्य कलश यात्रा में श्रद्धा और आस्था का सैलाब नजर आया। हम बदलेंगे-युग बदलेगा, हम सुधरेंगे-युग सुधरेगा, देव संस्कृति का आधार-सादा जीवन उच्च विचार जैसे उद्घोषों से गूंज रहा पूरा नयापारा नगर भक्तिरस में डूब गया।
शांतिकुंज हरिद्वार से पहुंचे ऋषिपुत्रों ने यज्ञ स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार का पाठ करते हुए कलश स्थापित करवाया। कलश स्थापना के पश्चात आद्यशक्ति युगशक्ति पर संगीत व प्रवचन हुआ साथ ही सत साहित्य स्टॉल एवं यज्ञ का ज्ञान व विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
यज्ञ संचालन समिति के अध्यक्ष आर.एस. चौरसिया एवं गायत्री शक्ति पीठ नयापारा राजिम के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी सुदर्शन वर्मा ने बताया कि 6 जनवरी को गायत्री महायज्ञ के देवपूजन में शांतिकुंज हरिद्वार के युवा प्रतिनिधि एवं देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या उपस्थित रहेंगे। इस दौरान उनका विशेष उद्बोधन भी होगा। श्रद्धालुजन 06 जनवरी से 8 जनवरी तक प्रातः हवन में सम्मिलित होकर आहूति डाल सकते हैं। इस महायज्ञ में सभी संस्कार - पुसंवन, नामकरण, अन्नप्राशन, कर्णछेदन, मुण्डन, विद्यारम्भ, यज्ञोपवित, विवाह, जन्मदिवस व विवाहदिवस तथा गुरुदीक्षा आदि निःशुल्क कराये जायेंगे, जिसके लिये पूर्व पंजीयन अनिवार्य होगा।
कलश यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय गोयल, गिरधारी लाल अग्रवाल, धनराज मध्यानी, किशोर देवांगन, भागीराम साहू, आर. बी शर्मा, बलदाऊ देवांगन, लच्छू राम निषाद एवं नगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
रायपुर की कमान रमेश ठाकुर को, भाजपा ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा...
रायपुर । भारतीय जनता पार्टी ने रविवार को छत्तीसगढ़ में अपने कई जिलाध्यक्षों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने रमेश ठाकुर को रायपुर शहर जिला अध्यक्ष बनाया है। संगठन चुनाव के जिला प्रभारी शिव रतन शर्मा ने रायपुर शहर जिला अध्यक्ष की सर्व सम्मति से नियुक्ति की है। रमेश ठाकुर रायपुर शहर जिले के महामंत्री हैं, जो अब जिलाअध्यक्ष बन गए हैं।
इनके अलावा रायपुर शहर के चारों विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोतीलाल साहू और पुरंदर मिश्रा भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि बनाए गए हैं। वहीं रायपुर जिला ग्रामीण में वर्तमान जिलाध्यक्ष श्याम नारंग को बरकरार रखा गया है, वे दुबारा रायपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष नियुक्त हुए हैं।
अन्य जिलों की बात करें तो जशपुर जिला भाजपा अध्यक्ष के नाम पर मुहर लग चुकी है, यहां भी जिला महामंत्री भरत सिंह अध्यक्ष बनाए गए हैं। इसी प्रकार बालोद जिले में चेमन देशमुख को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जिला संगठन प्रभारी नीलू शर्मा ने उनके नाम की घोषणा की है। भिलाई भाजपा जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन को बनाया गया है, कांकेर में बीजेपी जिलाध्यक्ष महेश जैन बनाए गए हैं।
सूरजपुर में जिला अध्यक्ष के नाम का ऐलान हो गया है। मुरली मनोहर सोनी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। जिले की चुनाव प्रभारी चंपा देवी पावले ने नाम की घोषणा की है। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी के साथ खुशी मनाई है। पेंड्रा में लाल जी यादव भाजपा जिलाअध्यक्ष बनाए गए हैं। पूर्व सांसद लखन लाल साहू ने उनके नाम की घोषणा की है। लाल जी यादव भी जिला महामंत्री रह चुके हैं। इसी तरह मुंगेली में दीनानाथ केशरवानी भाजपा जिलाअध्यक्ष बने है। पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने उनके नाम की घोषणा की है।
कोरबा में मनोज शर्मा को भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान मिली है। वे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष थे। नगर पालिका दीपका के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। मंत्री लखनलाल देवांगन ने उनके नाम की घोषणा की है।
दुर्ग जिले के भाजपा अध्यक्ष के लिए सुरेंद्र कौशिक का चयन किया गया है। बीजापुर जिले के भाजपा अध्यक्ष के लिए घासीराम नाग का चयन किया है । रायगढ़ जिले के भाजपा अध्यक्ष के लिए अरूंणधर दिवान का चयन किया है।
इसी प्रकार बलरामपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष के लिए ओमप्रकाश जायसवाल का चयन किया है। चौकी मोहला मानपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष के लिए श्रीमती नम्रता सिंह के नाम का ऐलान किया गया है।
एजाज ढेबर का कार्यकाल झूठ और नाकामी का प्रतीक : मीनल चौबे
रायपुर । नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने महापौर एजाज ढेबर के कार्यकाल को "झूठ और नाकामी का प्रतीक" करार दिया। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि महापौर ने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में न तो शहर का समुचित विकास किया और न ही जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा पाए।
1254 करोड़ की फंडिंग के बावजूद असुविधा का आलम
मीनल चौबे ने बताया कि 2019-2024 के दौरान केंद्र सरकार ने रायपुर नगर निगम को 1254 करोड़ रुपये से अधिक की फंडिंग दी। इसमें सफाई के लिए 74 करोड़ रुपये और पेयजल योजनाओं के लिए करोड़ों रुपये शामिल थे। इसके बावजूद जनता को पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल सकीं।
भ्रष्टाचार के आरोप
उन्होंने बूढ़ा तालाब सौंदर्यीकरण, गोल बाजार और जवाहर बाजार परियोजनाओं का हवाला देते हुए महापौर पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि करोड़ों की लागत से बनाए गए फव्वारे प्रारंभ से ही बंद पड़े रहे। मल्टीलेवल पार्किंग और उद्यानों का व्यवसायीकरण कर जनता के हितों की अनदेखी की गई।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट छिनने का आरोप
नेता प्रतिपक्ष ने महापौर पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एजाज ढेबर की नाकामी के कारण नया रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट रायपुर से छिन गया।
आगामी चुनाव में चुनौती
मीनल चौबे ने कांग्रेस को चुनौती दी कि वह आगामी नगर निगम चुनाव महापौर एजाज ढेबर के कार्यों पर लड़कर दिखाए। उन्होंने कहा कि महापौर का कार्यकाल झूठ पर आधारित था और जनता को इससे निराशा ही हाथ लगी।
भाजपा का तीखा हमला
इस बीच भाजपा ने महापौर के कार्यकाल को लेकर आक्रामक रुख अपनाते हुए कहा कि एजाज ढेबर रायपुर के विकास में सबसे बड़ा रोड़ा थे। पार्टी ने दावा किया कि कांग्रेस के पास अपने कार्यकाल का कोई ठोस प्रदर्शन दिखाने की हिम्मत नहीं है।
जनता की उम्मीदें धूमिल
नगर निगम में व्याप्त अव्यवस्था, पानी, बिजली, और सफाई की समस्याओं ने जनता को निराश किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि महापौर अपने कार्यकाल की एक भी उल्लेखनीय उपलब्धि नहीं गिना सकते, जिससे यह कार्यकाल पूरी तरह से विफल रहा।
यह मामला आगामी चुनावों में मुख्य मुद्दा बन सकता है, जहां जनता के सामने महापौर के प्रदर्शन का आकलन किया जाएगा।
पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित
रायपुर । पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी द्वारा पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले की विवेचना के लिए आईपीएस मयंक गुर्जर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है।
गौरतलब है कि पत्रकार मुकेश चंद्रकार की हत्या के मामले में बीजापुर थाना में अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
एसआईटी (विशेष अनुसंधान टीम) में आईपीएस मयंक गुर्जर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बीजापुर, सुश्री रूचि वर्मा उप पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा, शरद जायसवाल उप पुलिस अधीक्षक बीजापुर, सुश्री गीतिका साहू उप पुलिस अधीक्षक बस्तर, दुर्गेश शर्मा निरीक्षक थाना प्रभारी बीजापुर, वीरेंद्र श्रीवास्तव निरीक्षक प्रभारी जिला विशेष शाखा बीजापुर, चन्द्रशेखर श्रीवास निरीक्षक प्रभारी फरसापाल जिला दंतेवाड़ा, रिजवान अहमद निरीक्षक रक्षित केंद्र बीजापुर, गौरव तिवारी निरीक्षक रेंज साइबर थाना जगदलपुर, मुकेश पटेल उप निरीक्षक थाना बीजापुर तथा विवेकानंद पटेल प्रभारी साइबर सेल बीजापुर को शामिल किया गया है।
एसआईटी को उक्त प्रकरण की गहन जांच करने तथा प्रकरण की जांच कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बीजापुर को प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन अनिवार्यतः पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।
खेलों को बढ़ावा देने किए जा रहे हर संभव प्रयास: मंत्री राजवाड़े
रायपुर । महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है। राज्य में खेल अधोसंरचनाओं का तेजी से विकास किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने के लिए भरपूर मौके मिले। वें आज सूरजपुर जिले के ग्राम पंचायत बरौन्धी में ग्रामीण अंचल आधारकार्ड फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए बेहतर मौका मिलता है। खेल के मैदान में खिलाड़ियों को खेलता देख एक अलग ही अनुभूति होती है। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि, खेल प्रेमी तथा ग्रामीणजन मौजूद थे।
मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: SIT जांच तेज, 4 सप्ताह में स्पीड ट्रायल का वादा
रायपुर । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में सरकार की कार्रवाई और प्रगति पर प्रकाश डाला। उन्होंने इसे पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर गंभीर हमला बताते हुए मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मयंक गुर्जर के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। जांच को तेजी से पूरा कर 4 सप्ताह में चालान पेश कर स्पीड ट्रायल शुरू होगा।
मुख्य आरोपी की संपत्तियों पर कार्रवाई
मुख्य आरोपी, कांग्रेसी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर, की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान जारी है। उसकी संपत्तियों की जांच में तीन बैंक खातों को होल्ड किया गया है और अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। सुरेश चंद्राकर वर्तमान में कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश सचिव हैं।
हत्या की घटना का विवरण
हत्या 1 जनवरी की रात हुई, जब मुकेश चंद्राकर लापता हो गए। 2 जनवरी को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस ने सेप्टिक टैंक से उनका शव बरामद किया, जो आरोपी के परिसर में पाया गया।
कांग्रेस नेताओं पर निशाना
प्रेस वार्ता में उपमुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर अपराधों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। उन्होंने बलौदाबाजार, सारंगढ़-विलाईगढ़, और सूरजपुर सहित विभिन्न घटनाओं में कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता का उल्लेख किया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का अपराधों में लिप्त होना जनता के विश्वास के साथ विश्वासघात है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हर हाल में दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा “प्रदेश में अपराध और अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
भाजपा जिला अध्यक्षों की घोषणा: दुर्ग की कमान पुरुषोत्तम, तो रायगढ़ की अरुणधर को
रायपुर । छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भाजपा नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति का सिलसिला जारी है। श्याम नारंग को रायपुर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं रायपुर शहर के नाम पर चर्चा जारी है। दुर्ग जिले के भिलाई में पुरुषोत्तम देवांगन को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं सूरजपुर जिले में मुरली सोनी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है।
जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर अग्रवाल और पर्यवेक्षक भूपेंद्र सवन्नी ने पुरुषोत्तम देवांगन के नाम की घोषणा की है। जिसके बाद भाजपा कार्यालय में गाजे- बाजे के साथ नए जिला अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया गया। नए जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवांगन विधायक रिकेश सेन और डॉक्टर सरोज पाण्डेय के काफी करीबी है। इस घोषणा बैठक में पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे भी मौजूद थे।
रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष के रूप में अरुणधर दीवान के नाम की घोषणा की गयी है l इसके साथ ही वित्त मंत्री ओ पी चौधरी सहित 6 प्रदेश प्रीतिनिधियों की भी नियुक्ति की गयी है l चुनाव अधिकारी धर्मलाल कौशिक ने सप्ताह भर पूर्व रायगढ़ जिले में बैठक लेकर कार्यकर्ताओ से रायशुमारी की थी l कार्यकर्ताओ से मिले सुझाव को उन्होंने प्रदेश कार्यालय में दिया था l वहीं राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा के बाद लिफाफे में बंद नाम को लेकर आज धर्मलाल कौशिक रायगढ़ पंहुचे और लिफाफा खोलकर अरुणधर दीवान के नाम की घोषणा की l
मुरली सोनी सूरजपुर के नए जिला अध्यक्ष
सूरजपुर जिले में मुरली सोनी को जिला अध्यक्ष बनाया गया है। भाजपा कार्यालय में चुनाव प्रभारी चंपा देवी पावले ने उनके नाम की घोषणा की। जिले के तीनों विधायक ने लिफ़ाफा खोला। लिफाफा खोलते ही पूरा भाजपा कार्यालय ढोल नगाड़े के साथ गूंज उठा। मुरली सोनी इससे पहले जिला महामंत्री थे। लेकिन अब वे जिला अध्यक्ष के दौड़ में शामिल थे। वे पूर्व पाठ पुस्तक निगम के अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता भीमसेन अग्रवाल के समर्थक माने जाते हैं।
कांकेर जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने महेश जैन का चयन किया है। रायपुर शहर जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने रमेश ठाकुर का चयन किया है। भिलाई जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने पुरुषोत्तम देवांगन का चयन किया है। बीजापुर जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने घासीराम नाग का चयन किया है। गौरेला पेंड्रा जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने लालजी यादव का चयन किया है।बालोद जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने चेमन देशमुख का चयन किया है। सूरजपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने मुरलीधर सोनी का चयन किया है। मुंगेली जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने दीनानाथ केशरवानी का चयन किया है। बलरामपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने ओमप्रकाश जायसवाल का चयन किया है। जशपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने भरत सिंह, चौकी मोहला मानपुर जिले के भाजपा अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह और कोरबा जिले के भाजपा अध्यक्ष पद हेतु उच्च नेतृत्व ने मनोज शर्मा का चयन किया गया है।