छत्तीसगढ़ / दुर्ग
दार्शनिक संत एवं मां काली के उपासक रहे राजन महाराज का संस्मरण सभा 12 जनवरी को
दुर्ग। दार्शनिक संत एवं मां काली के उपासक रहे पूज्य श्री राजन महाराज पावन संस्मरण सभा 12 जनवरी को दोपहर 2 बजे से स्टेशन रोड स्थित अग्रसेन भवन दुर्ग में गुरु भक्तों द्वारा आयोजित की जा रही है इस कार्यक्रम में सांसद लोकसभा विजय बघेल विधायक दुर्ग गजेंद्र यादव एवं श्री राजन महाराज जी पर आस्था और विश्वास रखने वाले गुरु भक्त परिवार छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों से उपस्थित रहेंगे
आयोजन समिति के प्रमुख श्री मंगल दास मंगलम एवं अशोक तिवारी ने बताया दोपहर 2 बजे से कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा मौन क्यों कैसे विषय पर जानकारी दी जाएगी यज्ञ मंत्र जप अनुष्ठान की साधना के साथ ध्यान प्रारंभ होगा संध्या 4:15 से पावन स्मरण श्रद्धांजलि एवं पुष्पांजलि के साथ सभा संचालित होगी
आयोजन समिति के सदस्यों ने सभी गुरु भक्त परिवारों से इस कार्यक्रम में उपस्थित का आह्वान किया है ओर जप करने हेतु अपने साथ माला ले कर आने का आह्वान किया हे कार्यक्रम में आए गुरु भक्तों के गौतम प्रसाद जी की व्यवस्था आयोजन समिति की ओर से रखी गई है
DSP पर भाभी से दुष्कर्म का आरोप… रिश्ते में मौसी की बहू लगती है पीड़िता, जांच जारी
भिलाई । मोहन नगर पुलिस ने सुकमा जिले में पदस्थ डीएसपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। डीएसपी की भाभी ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। मोहन नगर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, सुकमा जिले में पदस्थ आरोपी डीएसपी की मौसी का घर दुर्ग में है। इस कारण से आरोपी डीएसपी का दुर्ग आना जाना लगा रहता है। इसी दौरान डीएसपी की अपनी मौसी की बहू यानी अपनी भाभी से भी परिचय गहरा हुआ।
दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई थी। वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया है कि आरोपी डीएसपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर मोहन नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी डीएसपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अभी इस प्रकरण की जांच की जा रही है।
सीसी रोड निर्माण कार्याें के लिए 79.87 लाख रूपए स्वीकृत
भिलाई में प्रधान आरक्षक दस हजार रूप्ये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
भिलाई। छत्तीसगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वतखोरी के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। भिलाई के स्मृति नगर चौकी में तैनात प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिन्हा को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपी से केमिकल लगे नोट जब्त किए गए हैं। यह पूरा मामला भिलाई के स्मृति नगर चौकी का है जहां प्रार्थी बी-फार्मा का विद्यार्थी है जो नेहरू नगर भिलाई में निवास करता है। उसने एन्टी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की थी कि उसका कुछ दिन पूर्व एक विवाद हुआ था जिसकी शिकायत थाने में लंबित थी।
भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित चिकित्सा शिविरों से आमजन हो रहे लाभान्वित
भिलाई इस्पात संयंत्र में आयोजित चिकित्सा शिविरों से आमजन हो रहे लाभान्वित
भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का आबंटन किया जायेगा
भिलाई क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास का आबंटन किया जायेगा
वजन त्यौहार में जिला स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए : कलेक्टर
दुर्ग । कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में संचालित वजन त्यौहार की मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाई जाए। कलेक्टर के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने वजन त्यौहार के दौरान बच्चों के वजन नापने की प्रक्रिया का विस्तारपूर्वक अधिकारियों को जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि वजन त्योहार के दौरान गुणवत्तापूर्ण कार्य हेतु अधिकारियों को मॉनिटरिंग का कार्य सौंपा जा रहा है। अधिकारी आंगनबाड़ी केन्द्र जहां पर वजन त्यौहार के दौरान बच्चों की जांच कर ली गई हो, ऐसे आंगनबाड़ी केंद्रों में जाकर 1-2 बच्चों के वजन और ऊंचाई की जांच समक्ष में कराएं। इसके अलावा केंद्र में रनिंग वॉटर, बिजली व पंखे की व्यवस्था और गैस सिलेण्डर की उपयोगिता आदि का भी अवलोकन करना है।
ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का हुआ आयोजन
दुर्ग। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत सीईओ अश्वनी देवांगन के मार्गर्दशन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अंतर्गत 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्रा.पं. रिसामा, ग्रा.पं. बरहापुर एवं ग्रा.पं. जामगांव आर में विकासखंड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत स्वभाव स्वच्छता से संस्कार स्वच्छता की थीम पर ग्रामीणों की भागीदारी के साथ गांव में ब्लैक स्पॉट सूखे कचरे की सफाई कर ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता शपथ, स्वच्छता खेल, रैली, पेंटिंग, दीवार लेखन, गीत-संगीत, कला जत्था, मानव श्रृंखला, सेल्फी जोन, एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रा.पं. रिसामा, ज.पं. दुर्ग में आयोजित कार्यक्रम में विधायक दुर्ग ग्रामीण श्री ललित चंद्राकर एवं जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रूपेश कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे,। ग्रा.पं. बरहापुर, ज.पं. धमधा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक साजा ईश्वर साहू, जनपद पंचायत धमधा अध्यक्ष सरस्वती रात्रे एवं जनपद पंचायत धमधा की मुख्य कार्यपालय अधिकारी किरण कुमार कौशिक उपस्थित रहीं। ग्रा.पं. जामगांव आर, ज.पं. पाटन में आयोजित कार्यक्रम में जि.पं. दुर्ग के उपाध्यक्ष अशोक साहू एवं जनपद पंचायत दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मुकेश कुमार कोठारी उपस्थित रहे।
प्रयास आवासीय विद्यालय की छात्राओं को कराया गया आईआईटी भिलाई का शैक्षणिक भ्रमण
दुर्ग। मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजनांतर्गत जिले में प्रयास आवासीय विद्यालय संचालित है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में उक्त विद्यालय का परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा होने पर वर्ष 2024-25 में अध्ययनरत कक्षा 11वीं के 48 एवं कक्षा 12वीं के 42 कुल 90 बालिकाओं को शैक्षणिक उद्देश्य से आई.आई.टी. भिलाई (जेवरा सिरसा) का भ्रमण कराया गया। सहायक कलेक्टर मोहन भार्गव, संयुक्त कलेक्टर मुकेश रावटे एवं डिप्टी कलेक्टर उत्तम ध्रुव के सौजन्य से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग हेमन्त कुमार सिन्हा द्वारा भ्रमण की व्यवस्था की गई। जिसमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सिन्हा, प्रशासकीय अधिकारी, शिक्षक एवं छात्रावास के अधीक्षक, अधीक्षिकाएं सम्मिलित हुए। भ्रमण से छत्तीसगढ़ के घोषित अनुसूचित क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च प्रकृति के संस्था में प्रवेश लेकर पढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। भ्रमण में आई.आई.टी. के संचालन तथा उक्त संस्था में अध्यापन कर रहे विषयों की पद्धति, प्रवेश पश्चात् दी जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त होगी। इससे छात्राओं को तत्कालीन कक्षा के पाठ्यक्रम में अध्ययन करते हुए उच्च से उच्च प्रतिशत प्राप्त करने का प्रोत्साहन मिलेगा।
पद्म विभूषण पंडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ पर सरकार की नजर, डॉक्टरों और फिजियोथेरेपिस्ट की लगाई ड्यूटी, आदेश जारी
दुर्ग। पद्म विभूषण और देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित पंडवानी गायिका तीजन बाई के स्वास्थ की नियमित जांच के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट और एएनएम की ड्यूटी लगाई है। इसका आदेश जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जारी किया है। बता दें कि तीजन बाई एक साल से लकवे से पीड़ित हैं और गनियारी स्थित अपने निवास में ही रहकर उपचार करवा रही है।
Durg to Visakhapatnam Vande Bharat: रात 1 बजे वंदेभारत एक्सप्रेस पहुंची Durg
दुर्ग-विशाखापट्नम एक्सप्रेस को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 15 सितंबर को हरी झंडी दिखाएंगे. लेकिन 15 सितंबर से पहले ही ये ट्रेन दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंची. ये ट्रेन रात करीब 1 बजे दुर्ग रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के निर्माण में अनियमितता पर बिफरे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल, सब इंजीनियर को किया बर्खास्त
दुर्ग। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने दुर्ग में आयोजित कोसरिया यादव समाज के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, इस बीच वे एक्शन मोड में नजर आए. कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री अचानक दुर्ग जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और पूरा अमला अलर्ट मोड पर आ गया.
एक ही जमीन को तीन लोगों को बेचने का झांसा, 8 लाख एडवांस लेकर फरार
दुर्ग । जिले में एक बार फिर एक ही जमीन को तीन अलग-अलग लोगों को बेचने का मामला सामने आया है। राजनांदगांव के सोमनी के पास स्थित फूलझर गांव के निवासी विजय उर्फ सुमेर पर आरोप है कि उसने अपनी एक एकड़ जमीन को तीन अलग-अलग लोगों को बेचने का झांसा देकर उनसे 8 लाख रुपये एडवांस के रूप में ले लिए और फरार हो गया। मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्कूल में फैला करंट, मचा हड़कंप, शिक्षकों ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला, शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां तितुरडीह स्थित स्वामी आत्मानन्द इंग्लिश मीडियम स्कूल में आज करंट फैलने की घटना सामने आई, जिससे हड़कंप मच गया. घटना के समय स्कूल में प्राइमरी के 300 से अधिक बच्चे पढ़ाई कर रहे थे. करंट फैलने पर शिक्षकों ने सूझबूझ से सभी बच्चों को सुरक्षित रूप से स्कूल ग्राउंड में बाहर निकाला. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
BREAKING : ACB-EOW ने होटल व्यवसायी के ठिकानों पर मारा छापा, IAS-IPS अधिकारियों का है करीबी…
, दुर्ग। एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के भिलाई नेहरू नगर ईस्ट स्थित निवास और होटल में दबिश दी. व्यवसायी को आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का करीबी माना जाता है.
दुर्ग में कांग्रेस में घमासान: तीन पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दिया, इन कारणों से छोड़ा कांग्रेस का हाथ
दुर्ग जिले की राजनीति में एक बार फिर खलबली मच गई है. कांग्रेस की सत्ता जाने के बाद पार्टी में गुटबाजी और असंतोष बढ़ता जा रहा है. अपने ही नेताओ से असन्तुष्ट होकर कांग्रेस से इस्तीफा देने के दौर भी शुरू हो चुका है. भिलाई नगर निगम का चुनाव को अभी ढाई साल बचे हैं. लेकिन कांग्रेस की शहर सरकार पर अभी से संकट के बादल मंडराने लगे हैं. क्योंकि कांग्रेस के दो पार्षदों की पहले ही सदस्यता समाप्त हो चुकी है और अब भिलाई नगर पालिक निगम के तीन कांग्रेसी पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्राकर को अपना इस्तीफा सौंप है.
पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में गई नाबालिग हुई लापता, जांच में जुटी पुलिस
दुर्ग। भिलाई में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के दौरान जहां एक ओर चेन स्नेचिंग की घटनाएं हो रही थी. वहीं पंडाल से एक 17 वर्षीय लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है. बोरसी निवासी इस युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत भिलाई नगर थाने में दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.