छत्तीसगढ़ / कांकेर
कांकेर में भीषण हादसा: स्कॉर्पियो ने 2 बाइकों को टक्कर मारी, 2 लड़कियों समेत 5 की दर्दनाक मौत.
छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ मार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक को टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे में तीन युवक और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक कॉलेज छात्र बताए जा रहे हैं.
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइक को टक्कर मार दी. वहीं इस हादसे में तीन युवक और दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई है. मृतक युवक और युवतियां कॉलेज छात्र बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.
हादसे में दो युवती और 3 युवकों की मौत
इस दुर्घटना में जिन दो युतियों की मौत हुई हैं उनका नाम कांति कावड़े, प्रियंका निषाद हैं. हालांकि हादसे में जान गवाने वाले युवकों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. हादसे के बाद पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मृतकों की पहचान होने के बाद परिजनों को सूचना दी गई.
हादसों का रहा दिन
बस्तर जिले के लिए शुक्रवार हादसों का दिन रहा. लोहंडीगुड़ा थाना क्षेत्र के पारापूर में पुलिया को पार कर रहा एक युवक हादसे का शिकार हो गया. जानकारी के मुताबिक, युवक हादसे के दौरान बाइक समेत पुलिया से नीचे गिर गया. वहीं पुलिया से नीचे गिरने के दौरान युवक की पत्थरों टकराने पर मौके पर ही मौत हो गई. लोहंडीगुड़ा थाना प्रभारी गणेश यादव ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मृतक युवक की पहचान जुगधर करटामी के रुप में हुई है. मृतकर युवक थाना मारडूम के अंतर्गत आने वाल कस्तूरपाल गांव का रहने वाला था. युवक मवेशी खरीदने लोहंडीगुड़ा साप्ताहिक बाजार आया था. वापस लौटने के दौरान युवक हादसे का शिकार हो गया.
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि भानुप्रतापपुर के अंतागढ़ मार्ग पर स्कॉर्पियों और बाइक टकराने की जानकारी मिली थी. घटनास्थल पर पहुंची टीम ने हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भिजवाया. हालांकि इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है. लोगों ने बताया कि बाइक सवाल युवाओं को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने टक्कर मारी थी. मृतक युवा कॉलेज छात्र हैं. उनके बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हादसे में दो युवतियां और तीन युवकों की मौत हुई है.
वहीं दूसरे मामले में कोड़ेनार थाना क्षेत्र के तुरांगुर चौक में तेज रफ्तार जेसीबी वाहन ने कमांडर जिप को टक्कर मार दी. जिप में सवार 10 लोग घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. वहीं 4 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने के लिए कांकेर जिले से 8 युवाओं का चयन किया गया है
छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व मंच पर प्रस्तुत करने के लिए कांकेर जिले से 8 युवाओं का चयन किया गया है
निम्न परफॉरमेंस वाले स्कूलों की सूची तैयार करें : कलेक्टर
निम्न परफॉरमेंस वाले स्कूलों की सूची तैयार करें : कलेक्टर
CG CRIME : सूने घर का ताला तोड़कर चोरी, 10 लाख कैश और सोने-चांदी के जेवर ले उड़े चोर
कांकेर. मीना बाजार संचालक के घर से लाखों रुपए की चोरी का मामला सामने आया है. यह घटना बीती रात की बताई जा रही है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस के आला अधिकारी फारेंसिक टीम के साथ जांच में जुटी है.
जिला मुख्यालय से लगे गांव में खूंखार तेंदुए का आतंक, घर में घुसकर तीन बकरों पर किया हमला
कांकेर। कांकेर जिला मुख्यालय से लगे गोविंदपुर गांव में खूंखार तेंदुआ आ धमका है. देर रात तेंदुआ एक घर में घुसा और तीन बकरों पर हमला कर दिया है, जिससे दो बकरों की मौत हो गई है. वहीं एक बकरे को मारकर अपने साथ जंगल की ओर ले गया. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है.
बारिश से नदी-नाले उफान पर : पुल की मांग अब तक पूरा नहीं, नदी में बहने से 15 दिन में 10 लोगों की हो चुकी मौत
भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बच्चे जान जोखिम में डाल स्कूल जा रहे हैं. कांकेर जिले में बीते 15 दिनों में 10 लोगों की नदी-नाले में बहने से मौत भी हो चुकी है. बता दें कि कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड के ग्राम रानी डोंगरी प्राथमिक शाला के बच्चे 3 किमी दूर नदी को पार कर गावड़े पारा स्कूल पढ़ने जाते हैं. इस नदी को पार कर शिक्षा ग्रहण करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है, परंतु पालकों और बच्चों की मजबूरी है. वे अपनी जान दांव पर लगाकर स्कूल जा रहे.
नक्सलियों का शहीदी सप्ताह जारी, जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर बैनर लगाकर दहशत फैलाने की कोशिश
कांकेर। नक्सलियों का शहीदी सप्ताह रविवार से शुरू हो चुका है. इसके लिए नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर के माध्यम से दहशत फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. इस बीच कांकेर जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर मलांजकुडुम के घाटी के सड़क किनारे नक्सलियों ने बैनर जारी किया है. साथ ही बड़ी संख्या में पर्चे भी फेंके हैं. बैनर पर नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने की अपील की है.
CG NEWS: शहर के बस स्टैंड में पहुंचा तेंदुआ, पेड़ पर बैठा देख लोगों में मचा हड़कंप,
भानुप्रतापपुर। कांकेर जिल के भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के पास आज सुबह एक तेंदुआ दिखने से लोगों में हड़कंप मच गया है. तेंदुआ एक घर के आम पेड़ पर घंटों से बैठा हुआ है. शहर में तेंदुए के आने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. इसकी सूचना पर वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है. वहीं आसपास के लोगों को घरों के अंदर रहने की हिदायत दी जा रही है. पेड़ पर बैठे तेंदुए का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि तेंदुआ कितने आराम से बैठा हुआ है.
छत्तीसगढ़ : NIA ने आधा दर्जन स्थानों पर की छापेमारी, मोबाइल, नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज के साथ 2 गिरफ्तार, माओवादियों से जुड़ा है मामला
कांकेर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने देर रात कांकेर जिले में छापेमारी की है. NIA की टीम ने आधा दर्जन स्थानों पर दबिश देकर गहन तलाशी ली. इस दौरान NIA ने दो लोगों की गिरफ्तारी की है. साथ ही मोबाइल, प्रिंटर, नगदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किया है. यह पूरा मामला नक्सल मामले से जुड़ा है.
भटक कर शहर में पहुंचा हाथी, सडक़ हादसे में भालू की मौत
छत्तीसगढ़ संवाददाता कांकेर, 1 मई।बीती रात से आज दिन भर कांकेर के आसपास सीमावर्ती गांवों में हाथी की मौजूदगी की खबर मिल रही है। कल रात्रि में गोविंदपुर के रिहायशी क्षेत्र में हाथी देखा गया। इसी तरह नेशनल हाईवे पर भालू का शव मिला। बताया गया कि किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से इस भालू की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार साथियों से बिछुड़े हुए हाथी को सुबह ठेलकाबोड के खेत की ओर देखा गया था। हाथी को घूमते हुए देखे जाने का वीडियो सोसल मीडिया में वायरल हो रहा है। हाथी के स्थिर न होने से कोई भी उसका स्थाई लोकेशन नहीं बता पा रहे हैं। वहीं अलग- अलग स्थानों पर देखे जाने से हाथी की संख्या एक से अधिक की होने का अनुमान लगाया जा रहा है। भोजन- पानी के अभाव से भटक रहा भालू सडक़ हादसे का षिकार बुधवार की सुबह माकड़ी के आगे ननंदमारा के समीप बाईपास रोड पर एक भालू मृत अवस्था में देखा गया। बताया गया कि किसी अज्ञात वाहन के ठोकर से इस भालू की मौत हो गई है। ज्ञात हो कि कांकेर वन परिक्षेत्र में वन्य प्राणियों के आबादी क्षेत्र में घुसने की घटनाएं आम हो गई है। जिससे आम आदमी पर हमले होने की घटनाएं भी प्रकाश में आती रहती है। वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए वनों और पहाडिय़ों में पानी भोजन और पर्याप्त संसाधन नहीं होने से उन्हें आबादी क्षेत्र में भटकने की नौबत आ रही है। उनके आवास के ठिकानों पर आाग लगाए जा रहे हंै। गिट्टी, बोल्डर आदि के लिए चट्टानों में विस्फोट किया जा रहा है। वहीं महुआ चार आदि के लिए आग लगाए जाने से छोटे झाडिय़ां नष्ट होने के कारण तेज गर्मी होने की वजह से उन्हें राहत का ठिकाना नहीं मिल रहा है। परिणाम स्वरूप भोजन पानी की तलाश में उन्हें रिहायशी क्षेत्र में आना पड़ रहा है। जहां लोगों से टकराव होने से वन्यप्राणी मारे जा रहे हैं या मनुश्य घायल हो रहे है। इस समस्या के समाधान के लिए जन प्रतिनिधि में सामने नहीं आ रहे हैं।
कांकेर: बीमा धोखाधड़ी में नानी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
कांकेर: जिले के पखांजूर में एक करोड़ की बीमा राशि पाने नाती ने अपने नानी की सर्प डंस से हत्या करवा दी. बीमा एजेंट के साथ मिलकर आरोपी नाती ने हत्या की साजिश रची और सपेरे को 30 हजार रुपए में सुपारी दी. आरोपी अपनी नानी को सपेरे के डेरे में ले गया और सांप से डंसवाकर घर लाकर हत्या को दुर्घटना बताकर बीमा की राशि निकाल ली. इस मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी नाती, सपेरे और बीमा कंपनी के एजेंट को गिरफ्तार किया है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 8 महीने पहले कांकेर के पखांजूर निवासी रानी पठारिया की सांप डंसने से मौत हो गई थी. रानी पठारिया के भतीजे राजेश खसवा ने हत्या की आशंका को लेकर जांच करने पुलिस से शिकायत की थी. इस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी.
हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बीमा राशि के लालच में आरोपी आकाश पठारिया ने बीमा ऐजेंट तारक देवनाथ के साथ मिलकर नानी की हत्या की साजिश रची. आरोपी आकाश ने पहले नानी का 3 लाख रुपए का जीवन बीमा करवाया और 6 महीने बाद एक्सीडेंटल बताकर सपेरे पप्पू राम नेताम के डेरे में ले जाकर नानी को सांप से डंसवाया और घर ले आया, जहां आकाश की नानी रानी पठारिया की मौत हो गई. इसके बाद बीमा एजेंट की मदद से एक्सिडेंट दिखाकर राशि निकल ली.
10 लाख रुपए नगद जब्त
स्व. रानी पठारिया की सर्पदंश करवाकर सुनियोजित तरीके से उनकी जीवन बीमा राशि को हड़पने और इस हत्या को दुर्घटना का रूप देने के आपराधिक षडयंत्र में बांदे थाना में मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में आरोपी आकाश पठारिया, तारक देवनाथ, पप्पू राम नेताम को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पालिसी पेपर्स, ज्वेलरी, हत्या में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो, मोटर सायकल, दस लाख रुपएनगद, दो नग सांप एवं जड़ी-बूटी जब्त की गई है.
घड़ी चौक के निकट चिल्ड्रन्स पार्क में चला "जन सहयोग" का स्वच्छता अभियान
काँकेर: शहर तथा प्रदेश की प्रख्यात समाजसेवी संस्था "जन सहयोग" द्वारा आज घड़ी चौक तथा बीएसएनल कार्यालय के समीप स्थित बच्चों के पार्क में अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में साफ़ सफ़ाई की गई। यह पार्क लंबे समय से तबाही की हालत में बंद पड़ा था ,जिसमें अनुपयोगी झाड़ियां उग आई थीं तथा झूले और बाउंड्री की जालियां असामाजिक तत्वों द्वारा नष्ट कर दी गई थीं। विगत सप्ताह अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी का ध्यान इस ओर गया।
परिणाम स्वरूप अब इस पार्क का नक्शा बदलकर इसका जीणोद्धार तथा सौंदर्यीकरण करने का बीड़ा उठा लिया गया है ताकि बच्चों को अपना पुराना प्रिय पार्क फिर से नए रूप में मिल सके। आज के इस स्वच्छता अभियान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष कौशल सिन्हा, संगठन सचिव टी के जैन तथा सदस्य गण संयोग साहू ,व्यास साहू आदि उत्साह पूर्वक शामिल हुए। इस संस्था के प्रतिनिधि ने वक्तव्य देते हुए कहा कि बच्चों के पार्क को पुनर्जीवित करने के इस कार्य में श्रमदान कर हमें बहुत प्रसन्नता हो रही है। हम लोग पूरी मेहनत और लगन से इस पार्क का जीर्णोद्धार करके ही रहेंगे।
"जन सहयोग " संस्था की ओर से अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा बल्लू राम यादव, ललित कुमार शर्मा, प्रवीण गुप्ता , राजेश चौहान, दिनेश मोटवानी ,करण ,भूपेंद्र यादव, धीरज ठाकुर, सजय सिंह ठाकुर ,गजेंद्र सिंह गोविल पप्पू साहू आदि युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई घंटे मेहनत कर बच्चों के पार्क के एक बहुत बड़े हिस्से को साफ़ सुथरा कर दिया । अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी ने बताया कि झाड़ियों के कारण पार्क की इतनी तबाही हो चुकी है कि अभी 2 सप्ताह इसके सौन्दर्यीकरण में और लग सकते हैं लेकिन हम लोग पीछे हटने वाले नहीं है और काँकेर के बच्चों के लिए इस कार्य को पूर्ण करके ही रहेंगे । आम जनता में "जन- सहयोग " के श्रमदान को लेकर प्रशंसा की जा रही है और अब लोगों को यह विश्वास हो गया है कि एक बार फिर यहां हमारे बच्चे हँसते खेलते नज़र आएंगे।
"विकसित भारत संकल्प यात्रा: चारामा के ग्राम माहुद में हुआ वृहत आयोजन, जिले के नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव आर.पी. सिंह ने दिलाई शपथ"
कांकेर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जिले के चारामा विकासखंड के ग्राम माहुद में विशाल शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में जिले के नोडल अधिकारी एवं केन्द्रीय संयुक्त सचिव आर. पी. सिंह शामिल हुए। संयुक्त सचिव ने कार्यक्रम स्थल में स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, कृषि विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, आधार पंजीयन एवं अपडेशन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। साथ ही उपस्थित ग्रामीणों को विकसित भारत के निर्माण में सहभागिता निभाने की शपथ दिलाई। उन्होंने इस दौरान स्टाल में प्रदर्शित उत्पादों और सामग्रियों की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों से कहा कि आम नागरिकों को सभी योजनाओं की पूरी जानकारी देते हुए उनके लाभ के बारे में बताएं और अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें।
शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने पर सरपंच हुए सम्मानित-
कार्यक्रम में सभी अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, नया एलपीजी कनेक्शन, बी-वन खसरा एवं जाति प्रमाण पत्र सहित विभिन्न योजनाओं के तहत सामग्रियों का वितरण किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को पौधा का भी वितरण किया गया। इसके अलावा ग्राम पंचायत माहुद को आयुष्मान भारत योजना के तहत ग्रामवासियों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने पर अभिनंदन पत्र भी प्रदाय किया गया।
‘धरती कहे पुकार के’ की प्रस्तुति के माध्यम से प्राकृतिक खेती को अपनाने का आह्वान
कार्यक्रम में स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ’धरती कहे पुकार के’ की प्रस्तुति देते हुए उपस्थित ग्रामीणजनों को बताया गया कि खेतों में रासायनिक उर्वरकों के प्रयोग से प्रकृति पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। खेतों की उर्वरा शक्ति लगातार क्षीण हो रही है और धरती बंजर होती जा रही है। उनके द्वारा धरती को बंजर होने से रोकने के लिए सभी प्राकृतिक खेती को अपनाने और अपने खेतों में जैविक खाद का अधिक से अधिक उपयोग करने का आव्हान इस अवसर पर किया गया। साथ ही मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों ने उपस्थित लोगों को योजनाओं से हुए लाभ के बारे में बताया, साथ ही उपस्थित लोगों को भी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
ड्रोन के माध्यम से खेतों में दवाई का छिड़काव का हुआ प्रदर्शन
कार्यक्रम के अंत में कृषि विभाग द्वारा किसानों के सामने कृषि क्षेत्र में नई तकनीक के माध्यम से खेती के पद्धति में बदलाव लाने के उद्देश्य से ड्रोन तकनीक का प्रदर्शन किया गया, जिसे बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने उत्साह के साथ देखा। कृषि विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि फसलों में ड्रोन के माध्यम से नैनो यूरिया, डी.ए.पी., कीटनाशक का छिड़काव आसानी से किया जा सकता है। ड्रोन से पारंपरिक विधियों की तुलना में कम समय में अधिक क्षेत्र में खाद और दवा का छिड़काव किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह मृदा के साथ-साथ पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है।
इसके अलावा कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के माध्यम से किसानों को उनके खेत की मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की मात्रा के बारे में जानकारी मिलती है। उक्त रिपोर्ट के आधार पर खेतों में उर्वरकों और दवाइयों का उपयोग कर किसान अपने फसल उत्पादन में वृद्धि कर सकते हैं। शिविर में जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल, प्रशिक्षु आईएएस प्रखर चंद्राकर, एसडीएम चारामा राकेश गोलछा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण और काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
"17 जनवरी को 15 गांवों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन, चारामा के ग्राम माहुद में होगा वृहत आयोजन"
कांकेर: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 17 जनवरी को जिले के 15 गांव में आईईसी वैन के माध्यम से ग्रामवासियों को केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी और हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी अपने अनुभव भी साझा करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 17 जनवरी को जिले के भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत भेजा एवं कुड़ाल, चारामा के माहुद एवं भर्रीटोला, दुर्गूकोंदल के कोड़ेकुर्से, चाउरगांव, परभेली एवं कोण्डरूज, कांकेर विकासखण्ड के अण्डी एवं बाबूदबेना, कोयलीबेड़ा के ग्राम पंचायत चंदनपुर, सत्यनगर एवं कोयलीबेड़ा तथा नरहरपुर के ग्राम पंचायत रावस एवं बांसपत्तर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शिविर आयोजित की जाएगी।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
"‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव’ के अवसर पर जिले में भव्य आयोजन का आयोजन"
कांकेर: जनवरी को आयोजित होने वाले ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा-रामोत्सव‘ के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भव्य एवं वृहद रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार जिले में भी इस मौके पर मंदिर ट्रस्ट एवं मानस समितियों और आम जनमानस के सहयोग से भव्य आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर अभिजीत सिंह द्वारा ‘श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव’ पर जिले में सफल आयोजन हेतु जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के प्रत्येक विकासखंड के 5 पंजीकृत मानस मंडलियों को पांच हजार रुपए प्रति दल के मान से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों, ट्रस्टों और मंदिर समितियों के साथ समन्वय कर जिला एवं विकासखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही भवनों में प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। जिले के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर एक प्रतिष्ठित मंदिर में दीप प्रज्ज्वलन, दीपदान और लाइटिंग व्यवस्था की जाएगी। साथ ही जिला एवं जनपद स्तर पर मंदिरों में साफ-सफाई की जाएगी।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
"विधायक नेताम ने राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का किया उद्घाटन"
कांकेर: रामप्रसाद पोटाई कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, कांकेर द्वारा ग्राम-बेवरती में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ विधायक आशाराम नेताम द्वारा किया गया। एन.एस.एस. के विशेष शिविर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए ग्राम के समस्याओं को समझते हुए सुलझाने की बात की।
इस कार्यक्रम में उन्होंने पौध रोपण कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. पी.के. सांगोड़े ने एन.एस.एस. के विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा करते हुए एन.एस.एस. के महत्व के बारे में बताया एवं ग्राम के प्रमुख समस्याओं को पहचान कर उन समस्याओं के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की बात कही। शिविर के माध्यम से स्वयं सेवकों के साथ-साथ कृषि वैज्ञानिक डॉ. बीरबल साहू व अन्य अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़: कांकेर में आदिवासी छात्रों ने जंगल की कटाई रोकने के लिए आंदोलन शुरू किया
कांकेर: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही हसदेव के जंगल में पेड़ों की कटाई शुरू हो गई है. जंगल को बचाने वहां के आदिवासी, हसदेव बचाओ संगठन और कई सामाजिक कार्यकर्ता आंदोलन कर रहे हैं. वहीं हसदेव के आंदोलन की चिंगारी अब बस्तर पहुंच गई है. बस्तर के कांकेर जिला मुख्यालय में पोस्ट मैट्रिक छात्रवास के बच्चे हसदेव के जंगल को बचाने के लिए आज सड़क पर उतर आए हैं.
पीएमटी छात्रवास के छात्रों ने आज कांकेर पीजी काॅलेज से घड़ी चौक तक रैली निकालकर तहसलीदार को एसडीएम के नाम हसदेव में जंगल कटाई रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा. इस दौरान छात्रों ने कहा कि हम कांकेर छग के संयुक्त पीएमटी छात्रावास के आदिवासी विद्यार्थी हैं. सरकार से विनम्र अपील करते हैं कि हसदेव अरण्य मध्य भारत का समृद्ध जंगल है, जो जैव विविधता से परिपूर्ण है और कई विलुप्त वनस्पति और जीव जंतुओं का रहवास है.
छात्रों ने कहा, यह जंगल हसदेव नदी और उस पर बने मिनीमाता बागों बांध का खोत है, जिससे रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर जिले के किसानो की जमीन सिंचित होती है. हसदेव के जल, जंगल, जमीन पर वहां के आदिवासियों की कई पीढ़यों से आजीविका होती है और उनकी आज भी जंगल पर निर्भरता है. हसदेव अरण्य क्षेत्र पांचवी अनुसूची क्षेत्र के अंतर्गत आता है. वहां के ग्राम सभाओं ने पिछले एक दशक से कोयला खनन परियोजना का विरोध किया है. ग्राम सभाओं के विरोध के बावजूद आदिवासियों के जल जंगल जमीन को कोयला खनन परियोजन के लिए गैर कानूनी रूप से पेड़ों की कटवाई की जा रही है.