छत्तीसगढ़ /
शहीद भगत सिंह को किया याद
तीसरी नजर से संदेहियों पर नजर
स्वच्छता ही सेवा रैली निकाली
बीजापुर : हर-घर पानी ग्राम मातला की कहानी
खराब स्ट्रीट लाईट सुधार एवं बंद लाईट चालू करने की मांग
सीएम की पहल पर जिले को 12 सडक़ मार्गों के निर्माण और मजबूतीकरण के लिए मिली मंजूरी
फाइनेंस कम्पनी द्वारा वाहन खींचे जाने से बचने ट्रक में लगाया फर्जी नंबर प्लेट
मिठाई दुकानों का निरीक्षण, सैंपल लिए
बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए पालक भी हों जागरूक- कलेक्टर
23 करोड़ से रायगढ़ की 6 सडक़ों का होगा कायाकल्प
घायल ग्रामीण को रायपुर भेजा
डॉ. दिनेश मिश्र इंग्लैंड में आयोजित अंतराष्ट्रीय कार्यशाला में आमंत्रित
बाइक चोरी का आदतन आरोपी बंदी
राजधानी रायपुर में भाजपा के नए सांसदों की हुई बैठक
रायपुर।भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव में विजयी हुए छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसदों कीआजगुरुवार कोबैठक आयोजित की गई। ये भावी सांसद दिल्ली के लिए आज रात रवाना हो रहे हैं। इनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी दिल्ली जा रहे हैं। 7 जून को दिल्ली में सरकार गठन को लेकर बैठक होनी है। उप-मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने लोकसभा चुनाव के नतीजों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देकर जनता जनार्दन ने एक बार फिर राष्ट्र की बागडोर महानायक नरेंद्र मोदी को सौंपने का आदेश दिया है। मोदी जी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रचेंगे। छत्तीसगढ़ की जनता को कोटि-कोटि नमन है, जिन्होंने भरपूर आशीर्वाद देते हुए प्रदेश की 11 में से 10 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाकर भाजपा और मोदी जी पर अपना अटूट विश्वास व्यक्त किया है।
कोंडागांव पुलिस ने चलाया अभियान, गुम 230 स्मार्टफोन ढूंढ निकाले
कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस ने गुम हुए 230 स्मार्ट फोन ढूंढ निकाले हैं। इन 230 फोन की कीमत करीब 45 लाख रुपए है। 20 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को यह सफलता मिली है। गुरुवार को फोन मालिकों को उनके फोन लौटा दिए गए हैं। पुलिस अफसरों ने 6 महीने में 400 मोबाइल खोजे गए हैं। दरअसल, जिले के अलग-अलग थानों में पिछले कुछ दिनों से मोबाइल गुम होने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस अफसरों ने सभी पुलिस थानों और चौकी से इसका डाटा मंगवाया। जिसके बाद कोंडागांव की साइबर सेल की टीम को मोबाइल ढूंढने निर्देशित किया गया। साइबर सेल लगातार मोबाइल ढूंढने प्रयास करती रही। लगभग 20 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद कोंडागांव और उसके आस-पास के जिले समेत पड़ोसी राज्यों के कुछ जगहों से मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसके बाद आज गुरुवार को पुलिस ने मोबाइल मालिकों को एसपी कार्यालय बुलाया। फिर ढूंढे गए 230 मोबाइल को उनके मालिकों को लौटा दिया है। मोबाइल मालिकों ने कहा कि हमने फोन मिलने की उम्मीद छोड़ दी थी। लेकिन पुलिस ने मोबाइल ढूंढ निकाला। पुलिस अफसरों ने कहा कि अलग-अलग कंपनियों के ये सारे फोन हैं। इन सभी फोन की कुल कीमत 45 लाख रुपए है।
BJP सरकार में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की धमक दिखी : धनेंद्र साहू
लॉरेंस बिश्नोई गैंग मामले में कांग्रेस नेता ने की रायपुर पुलिस की तारीफ रायपुर। लॉरेंस बिश्नोई गैंग मामले में रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने टीम गठित कर लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग के चार शूटर को गिरफ्तार किया था। इस मामले में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने कहा कि अब तक छत्तीसगढ़ अंतरराष्ट्रीय गिरोह से बचा था। उन्होंने आगे कहा कि अब BJP सरकार में अंतरराष्ट्रीय गिरोह की धमक दिखी है। BJP सरकार छोटे चोर को नहीं रोक पाई तो है बड़े गैंग को कहां रोक पाएगी। BJP सरकार पुलिस को बधाई दें, अपनी सफलता न मानें। बता दें कि पकड़े गए आरोपियों को छत्तीसगढ़ और झारखंड के बड़े कोयला कारोबारियों की हत्या करने की सुपारी मिली थी, जिसका समय रहते रायपुर पुलिस ने पर्दाफाश किया।
भिलाईनगर : 27 भवन स्वामी के खिलाफ कुर्की वारंट जारी
संपत्तिकर जमा नहीं करने पर नगर निगम एक्शन मोड में भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के 27 भवन स्वामियों द्वारा लंबे समय से संपत्तिकर की राशि जमा नहीं करने पर आयुक्त ने कुर्की वारंट जारी कर कुर्की अधिकारी की नियुक्ति करते हुए 31 मई तक राशि की वसूली करने के निर्देश दिये है। निगम आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव ने निगम को आर्थिक रूप से सबल बनाने संपत्तिकर की वसूली शत्प्रतिशत हो इसके लिए समय-समय पर राजस्व करो की वसूली की समीक्षा करते है। इसी दौरान उन्होने संपत्तिकर विभाग को निर्देशित किये थे कि लंबे समय से निगम का टैक्स जमा नहीं करने वाले भवन स्वामीयों की सूची जोनवार प्रस्तुत करे। सूची के आधार पर जोन-03 मदर टेरेसा नगर क्षेत्र के व्यवसायिक एवं आवासीय भवन स्वामी जिसमें राज कुमार चैधरी/दुधनाथ चैधरी खुर्सीपार भिलाई, भगवान वर्मा/भिलाई निर्माण शिक्षा समिति, कृष्ण कुमार गुप्ता/श्यामनाथ गुप्ता केम्प 2 भिलाई, रामप्रवेश चैहान/हीरालाल चैहान भिलाई, बंशी अग्रवाल/लाजपत राय अग्रवाल भिलाई, बालवीर सिंह/लालू सिंह भिलाई, राम नागीन/स्व. राम देव चैहान संतोषी पारा भिलाई, रधुवीर महाजन/स्व. मन्नू महाजन केम्प 2 भिलाई, राजाराम/स्व. चंदूलाल साहू केम्प 2 भिलाई, राजेन्द्र प्रसाद/राजेश मिश्रा भिलाई, राजेश कुमार/स्व. रमेश चंद भिलाई, रामदरस यादव/रधुनाथ यादव भिलाई, अरूणाप्रभा शुक्ला/आर.एन.शुक्ला भिलाई, राजपति शर्मा/स्व. हरिद्वारा शर्मा केम्प 1 भिलाई, प्रशांत जायसवाल/माता गरीब जायसवाल भिलाई, मलंग/चंद साह बाबा केम्प 1 भिलाई, शेख अब्बास/स्व. शेख मोहम्मद स्टील नगर भिलाई, चेतनदास चैधरी/स्व. धनका चैधरी केम्प 1 भिलाई, माता गरीब जायसवाल/स्व. महावीर जायसवाल अम्बेडकर नगर भिलाई, सलमुददीन/अलीम केम्प 2 भिलाई, रंजीत सिंह/जगदीश सिंह भिलाई, चन्द्रकांत/मरोती राव केम्प 1 भिलाई, जितेन्द्र कुमार राय/जगदीश राय मदर टेरेसा नगर भिलाई, उर्मिला मिश्रा/अमरनाथ मिश्रा केम्प 1 भिलाई, रवि कुमार कोडा/स्व. रमेश कुमार कोडा शांति पारा केम्प 1 भिलाई, फूलचंद/ईशना हुकरे पुरानी मछली मार्केट भिलाई, सुषमा देवी टहलयानी/स्व. भगवान दास टहलयानी चटाई क्वाटर केम्प 2 भिलाई शामिल है। इन भवन स्वामियो द्वारा लंबे समय से संपत्तिकर राशि का भुगतान नहीं किया गया है। निगम द्वारा सभी भवन स्वामी को नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 174 की नोटिस जारी कर 31 मई के भीतर निगम को देय लंबित राशि का भुगतान करने को कहा गया था। नोटिस की अवधि समाप्त होने के बाद आयुक्त ने उन सभी 27 भवन स्वामियो के विरूद्व नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 175 के अधीन शक्ति पत्र कुर्की वारंट जारी कर कुर्की अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी, बी.के. नायडू को आदेशित किये है कि उक्त भवन स्वामियो से 31 मई तक निगम को देय लंबित राशियों का वसूली कर निगम कोष में जमा कराये। निर्धारित राशि 31 मई तक जमा नहीे करने वाले प्रतिष्ठिानो एवं दुकानो पर ताला लगा देगी इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित की स्वयं की होगी।