संस्कृति

Dhanteras 2024: धनतेरस के दिन जरूर खरीदें नमक, माँ लक्ष्मी होती है प्रसन्न…

 Dhanteras 2024: दिवाली की शुरुआत धनतेरस से होती है और 5 दिनों तक ये त्यौहार पूरे उत्साह से मनाया जाता है. धनतेरस से पहले घर की साफ सफाई कर ली जाती है.धनतेरस के दिन नए सामान की खरीदी करने की परंपरा है.धनतेरस के दिन कुछ सामानों की खरीदी करना बहुत शुभ माना जाता है.



इस दिन सोना- चांदी खरीदने के अलावा, बर्तन, झाड़ू खरीदना अच्छा होता है.इसके साथ ही एक चीज है जिसे धनतेरस के दिन लेना बहुत अच्छा होता है और वो चीज है नमक. ऐसा माना जाता है कि इस दिन नमक खरीदने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि और जीवन खुशहाल रहता है. आइए इसके बारे में जानते हैं और विस्तार से.

Dhanteras 2024: नमक खरीदते समय ध्यान रखें ये बातें
धनतेरस के दिन नमक का पैकेट जरूर खरीदें.और साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि नमक अपने पैसों से खरीदें. किसी से उधार या खर्च करके न खरीदें. और इस दिन खाना बनाते समय नया खरीदा हुआ नमक ही इस्तेमाल करें, इससे माँ लक्ष्मी प्रसन्न होती है. इस नमक को पानी में डालकर फर्श पर पोछा लगाएं, इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.दुख, दरिद्रता आदि दूर होती है.


धनतेरस पर नमक के उपाय
1- धनतेरस के दिन नमक के कुछ उपाय भी बताए गए हैं.जब आप धनतेरस पर नमक का नया पैकेट खरीदते हैं तो घर के खाने में उसी का इस्तेमाल करें.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस उपाय को करने से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी होती है और धन में वृद्धि होती है.
2-अगर आपके घर में क्लेश बढ़ रहा हो तो नया लाया हुआ नमक पानी में थोड़ा सा नमक डालकर पूरे घर में उससे पोछा लगाएं.नमक के पानी से पोछा लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.
3-धनतेरस के दिन घर के कोने में कांच की कटोरी में नमक भरकर उत्तर या पूर्व दिशा में रख दें. इससे धन में कमी नहीं होती और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.
4-धनतेरस के दिन बच्चे को नमक के पानी से नहलाएं.इससे बच्चे पर बुरी नजर नहीं लगेगी और वह स्वस्थ भी रहेगा.
 

Leave Your Comment

Click to reload image