संस्कृति

Chhath Puja 2024: नहाय खाय से लेकर सूर्योदय अर्घ्य तक, छठ पूजा में इन चीजों को जरूर करें शामिल

 दिवाली के बाद बहुत उत्साह के साथ छठ महापर्व (Chhath Puja 2024) को मनाया जाता है। इस दौरान घाट पर बेहद खास रौनक देखने को मिलती है। अब जल्द ही इस पर्व की शुरुआत होने वाली है। छठी मैया को समर्पित महापर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है। धर्मिक मान्यता है कि इस व्रत को सच्चे मन से करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है। छठ पूजा एक ऐसा पर्व है, जब डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उपासना की जाती है। वहीं, सनातन धर्म में उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का विधान है। अगर आप भी छठ पूजा कर रहे हैं, तो इस पर्व के आने पहले से यह जरूर जान लें कि पूजा थाली में किन चीजों को शामिल करना चाहिए, जिससे पूजा में कोई रुकावट न आए। ऐसे में आइए इस लेख में जानते हैं छठ पूजा (Chhath Puja 2024 Samagri List) की सामग्री लिस्ट।


कब है छठ पूजा 2024 पंचांग के अनुसार, छठ पूजा की शुरुआत कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी यानी 05 नवंबर (Kab Hai Chhath Puja 2024) से हो रही है। वहीं, इसका समापन अष्टमी तिथि यानी 08 नवंबर को होगा। इस दौरान छठी मैया और सूर्य देव की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की जाएगी।

छठ पूजा सामग्री लिस्ट

पीतल का पात्र

फल

सुपारी

चावल

सिंदूर

फूल

एक थाली

पान

गाय का घी

शहद

धूप

शकरकंदी

सुथनी

गुड़

सूप

बड़ा वाला नींबू

पानी वाला नारियल

मिठाईयां

गुड़

अरवा का चाल

गंगा जल

बांस की दो बड़ी टोकरियां

पीतल का एक लोटा

ठेकुआ का भोग

गेहूं, चावल का आटा

साधक के लिए नए कपड़े

5 पत्तियां लगे हुए गन्ने

मूली, अदरक और हल्दी का हरा पौधा

छठ पूजा में करें इन नियम का पालन

छठ पूजा के दौरान व्रत रखने वाले जातक को पलंग या तखत पर नहीं सोना चाहिए। वह जमीन पर चादर बिछाकर सो सकता है।

इस पर्व के चार दिन तक व्रती को नए वस्त्र धारण करने चाहिए।

इसके अलावा मांस और मदिर का सेवन भूलकर भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से जातक को छठी मैया की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है।

किसी से वाद-विवाद न करें। साथ ही बड़े बुजुर्गों और महिलाओं का अपमान न करें।

छठ पूजा के दौरान सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए।

Leave Your Comment

Click to reload image