ए बी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के निर्माता बॉबी खान ने इंस्टाग्राम यूजर्स भिलाई निवासी भूषण यादव को साइकिल दिया सप्रेम भेंट
01-Aug-2022
ए बी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के निर्माता बॉबी खान ने इंस्टाग्राम यूजर्स भिलाई निवासी भूषण यादव को साइकिल दिया सप्रेम भेंट फिल्म मोर मेला राखे रहिबे के सॉन्ग में बनाया था रिल्स पसंद आने पर निर्माता ने किया साइकिल सप्रेम भेंट छत्तीसगढ़ की पहली बहुचर्चित संगीतमय परिवारिक फिल्म मोर मेला राखे रहिबे 12 अगस्त को नजदीकी सिनेमाघर में प्रदर्शित होने जा रही है जिसे हर बच्चे और युवा वर्गों में रिल का रुझान बढ़ा पड़ा है
अभी तक के रिल बनाने वालों को निर्माता बॉबी खान जी ने कई उपहार बच्चों को दे चुके हैं रितिका यादव राजिम 5000 सप्रेम भेंट अमृता कुशवाहा 2500 हजार भूषण यादव को साइकिल सप्रेम भेंट कर चुके हैं
और भी जो बड़े इनाम है रिल्स पर वह 25 अगस्त को डिक्लेअर होंगे।