कोलकाता की ‘निर्भया’ पर नहीं बोलने के लिए कुमार सानू ने टॉलीवुड के कलाकारों पर साधा निशाना, कहा- इनके भीतर कोई मनुष्यता, हिम्मत नहीं…
05-Sep-2024
मुंबई। सिंगर कुमार सानू ने कोलकाता में मेडिकल कॉलेज की जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में टॉलीवुड (कोलकाता फिल्म इण्डस्ट्री) के कलाकारों पर डर की वजह से चुप्पी साधे रखने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके पीछे ममता बनर्जी की दहशत को जिम्मेदार ठहराया है.
कुमार सानू ने एक साक्षात्कार में कहा कि टॉलीवुड के कलाकारों ने इस घटना पर कोई रिस्पांस नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हम बोलेंगे तो उसके बाद क्या होगा, यह बाद वाला सोच उन्हें खाय जाता है. इनके भीतर कोई मनुष्यता, कोई हिम्मत नहीं है. मैने (घटना के) पहले ही दिन इस्टाग्राम, फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था. आपको सच बोलना ही पड़ेगा, नहीं तो वह झूठ आपके घर में आकर दस्तक देने लगेगा. उस दिन आपको पता चलेगा कि आपने क्यों नहीं सच बोला था, उस समय. लेकिन जब यह जब आपके घर में दस्तक देगा, तो आप बचकर कहां जाओगे?
कुमार सानू ने कोलकाता के भी दर्शकों से कहा कि यह समय इस घटना को स्वीकार नहीं करना है, सुनने का नहीं. इस पर विचार चाहिए ही चाहिए. इस समय आप विचार नहीं करोगे, तो यह आपके घर में यह घुसेगा, तो इसके लिए आप तैयार रहिए.