हैंडबॉल में महासमुंद, फुटबॉल में धमतरी ने मारी बाजी
30 Sep 2024
राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा, विधायक व नपं अध्यक्ष ने बांटे पुरस्कार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
कुरूद, 29 सितंबर। नित नया करने की सोच रखने वाला व्यक्ति ही इतिहास गढ़ता है, आज का काम कल पर टालने वाला व्यक्ति एवरेज होता है। मैदान में संघर्ष से तप कर निकलने वाला खिलाड़ी कभी गलत राह में नहीं जा सकता। उक्त बातें विधायक अजय चन्द्राकर ने राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा के समापन समारोह में खिलाडिय़ों की हौसला अफज़़ाई करते हुए कही।
शनिवार को अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाडियों से मुखातिब होकर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने नगर में खेल सुविधाओं के विस्तार का उल्लेख करते हुए विभिन्न खेलों एवं रंगमंच में हासिल उपलब्धियों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस खेल परिसर को देख मैं मुग्ध हूं, जब यह तैयार हो रहा था तब कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था। लेकिन आज इसकी उपयोगिता सिद्ध हो रही है। पहले यहाँ ऐसे मैदान नहीं थे फिर भी नेशनल, इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी तैयार होते थे। मैं चाहता हूं कि इस सर्वसुविधायुक्त मैदान का उपयोग कर नौनिहाल आगे बढ़े और खेल जगत में परचम लहराऐं।
श्री चन्द्राकर ने आयोजन में सहभागी प्रशासनिक अधिकारियों से कहा कि रुटिन के कामकाज के अलावा कुछ ऐसा करें जिससे समाज में तब्दीली आए। राजस्व विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय स्टेट लेबल टूर्नामेंट मे हैंडबॉल, फुटबॉल, मेराथन, रिलेरेस, बास्केटबॉल, पीकल बॉल के रोमांचक मुकाबले हुए। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रथम नागरिक तपन चंद्राकर ने बाहर से आए कोच और खिलाडियों का अभिनंदन करते हुए बताया कि नगर में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
इस मौके पर नपं अध्यक्ष तपन चंद्राकर, राइस मिल एसोशिएसन अध्यक्ष हितेन्द्र-लक्खु केला द्वारा फुटबॉल मैच के विजेता धमतरी को प्रथम पुरुस्कार की ट्राफी एवं 15 हजार रुपए नकद तथा हैंडबॉल विजेता टीम महासमुंद को प्रथम पुरुस्कार की ट्राफी के साथ 20 हजार नकद राशी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम दीनदयाल मंडावी, पूर्व छात्र नेता भुपेन्द्र चंद्राकर, नायब तहसीलदार ज्योति सिंह, सीएमओ महेंद्रराज गुप्ता, बीइओ आरएन मिश्रा, उप अभियंता बीआर सिन्हा, पार्षद डुमेश साहू, प्रमोद साहू, प्रभात बैस, मनीष अग्रवाल, सत्यम् चन्द्राकर सहित खेलप्रेमी मौजूद थे। आयोजन को सफ़ल बनाने में चंदन कोसरिया, रूपेश सिन्हा, आशीष चंद्राकार, लक्ष्मण, भूषण, हनी, तरुण, डुमेंद्र, अंकित, पेमेंद्र, प्रताप, दादू, जय, ललित, डग्गू, राहुल, मोहित, गौरव, जीत, हिमांशु, सन्नी, ओमी, नयन, अथर्व, महेश, चैतन्य, जितेंद्र, तेजेंद्र, फलेश, चिंटू, आनंद,आयुष, कुंदन, हर्ष, मोनू, होमेंद्र बैस, दिवाकर चंद्राकर, तुकेश साहू का सहयोग सराहनीय रहा।