"रियलमी GT 5 Pro लॉन्च: 144Hz डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 3, 50MP कैमरा, 100W चार्जिंग"
रियलमी ने आखिरकार अपना मोस्ट-अवेटेड स्मार्टफोन Realme GT 5 Pro लॉन्च कर दिया है. महीनों तक चली खबरों और लीक के बाद अब GT Series के नए फोन से पर्दा उठा दिया गया है. रियलमी जीटी 5 प्रो एक फ्लैगशिप फोन है और इसमें ग्लास बैक पैनल मिलता है. जानें Realme के इस फोन में क्या-कुछ है खास? जानें कीमत व फीचर्स की हर डिटेल….
Realme GT 5 Pro की कीमत और उपलब्धता
Realme GT 5 Pro के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,399 Yuan (लगभग 39,921 रुपये) है. वहीं 16GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,699 Yuan (लगभग 43,339 रुपये) है. 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 3,999 Yuan (लगभग 46,922 रुपये) है. और 16GB + 1TB वेरिएंट की कीमत 4,299 Yuan (लगभग 50,423 रुपये) है. यह फोन ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. फोन प्री-ऑर्डर के लिए चीन में उपलब्ध हो गया है और पहली सेल की शुरुआत 14 दिसंबर, 2023 से होगी.
Realme GT 5 Pro के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Realme GT 5 Pro में 6.78 इंच की 8T LTPO 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका 144Hz रिफ्रेश रेट, 2160Hz PWM डिमिंग, 2160Hz टच सैंपलिंग रेट, डीसी डिमिंग और 1600 निट्स तक ब्राइटनेस है. Realme GT 5 Pro में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 SoC शामिल है.
Realme GT 5 Pro 2160Hz PWM डिमिंग को भी सपोर्ट करता है और इसमें एक पंच-होल-स्टाइल नॉच है जिसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है. Realme GT 5 Pro को चीन में तीन कलर ऑप्शन रेड रॉक, स्टारी नाइट और ब्राइट मून में लॉन्च किया गया है.
Realme GT 5 Pro में Sony LYT-808 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ आता है. ये फोन 50 मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरे के साथ आता है जो OIS और EIS दोनों को सपोर्ट करता है और ये 3x तक ऑप्टिकल ज़ूम प्रदान करता है. फोन में अल्ट्रा-वाइड-एंगल शॉट्स के लिए रियर कैमरे के तौर पर 8 मेगापिक्सल का Sony IMX355 सेंसर है.
फोन में मिलेगी 5400mAh की बैटरी
पावर के लिए Realme GT 5 Pro में 5400mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 100W के वायर्ड चार्जर और 50W वायरलेस चार्जर के जरिए तुरंत रिचार्ज किया जा सकता है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर काम करता है और ये IP64-रेटेड है.