छत्तीसगढ़ / जशपुर
पैरावंट में लगी आग ,7 साल का मासूम की मौत
जशपुर । जिले में पैरावट में आग लगने से एक 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चों ने खेलते- खेलते ही माचिस लेकर पैरा में आग लगाई थी। मिली जानकारी के मुताबिक, मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के घटमुंडा नवाटोली गांव की है। जहां दो नाबालिग बच्चे स्कूल से लौटने के दौरान लगभग 2 बजे खलिहान में रखे पैरावट में खेल रहे थे।
खेलते- खेलते एक बच्चे ने माचिस लेकर पैरा को आग लगा दी। देखते ही देखते आग भीषण रूप ले चुकी थी और आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि, बच्चा बाहर न आ सका और मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई वहीं दूसरे बच्चे ने भागकर अपनी जान बचा ली है जो अभी पूर्णता स्वस्थ है।
जैसे ही ग्रामीणों ने देखा कि, भीषण आग लगी हुई है तो तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी दमकल वाहन को दी गई एवं घटनास्थल पर तत्काल प्रशासनिक टीम भी मौके पर पहुंच गई।
लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी, जिस वजह से बच्चे को ना बचाया जा सका। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक नाबालिग के पिता ने बताया कि, एक महिला द्वारा जानकारी देने पर वे मौके पर पहुंचे थे।
आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाद में पता चला कि उनका बच्चा पैरा के अंदर है। वहीं थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि, घटना की जानकारी के बाद बच्चों को होली क्रॉस अस्पताल लाया गया था जिसके बाद डॉक्टर ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
जनसंपर्क विभाग के प्रदर्शनी में शासकीय की योजनाओं, कार्यक्रमों और उपलब्धियों को किया गया है प्रदर्शित, वितरित किए जा रहे पुस्तक, ब्रोसर, बुकलेट के माध्यम से योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी लेकर ले सकते हैं इसका लाभ
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बनी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनसंपर्क विभाग के द्वारा योजनाओं, कार्यक्रमों एवं लाभान्वित लोगों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी स्थल मे एलईडी स्क्रिन के माध्यम से भी उपलब्धियों की जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा पुस्तक, ब्रोसर, बुकलेट का भी वितरण किया जा रहा है। प्रदर्शनी स्थल पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान से जुड़कर कभी मजदूरी का काम कर रही अंजना किस तरह कठिन जीवन संघर्ष आत्मनिर्भता प्राप्त की इसको दिखाया गया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना से लाभान्वित हुए जनजाति परिवारों भी दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना किस तरह से लोगों के पक्के आशियाने को पूरा कर रही है इसे भी प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही सीएम विष्णुदेव साय का प्रयास से 220 बिस्तर का अस्पताल, 400 केवी विद्युत सब स्टेशन, पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप, एडवेंचर, इको-टूरिज्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हुई है मायली नेचर कैंप का किया जा रहा है विकास को भी प्रदर्शित किया गया है।
पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर जिला को नये आयाम तक पहुंचाने मुख्यमंत्री की पहल लाई रंग,मुख्यमंत्री के प्रयास से जशपुर जिला हुआ पर्यटन वेबसाइट में शामिल, EASEMYTRIP पर्यटन वेबसाइट में शामिल जशपुर पहला जिला
जशपुर । मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय छत्तीसगढ़ को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सार्थक प्रयास कर रहे हैं। और उसका साकारात्मक परिणाम भी देखने को मिला है। जशपुर जिले का नाम www.easemytrip.comमें शामिल हो गया है। जशपुर पहला जिला बन गया है। हरी भरी वादियों को घूमने के लिए पर्यटन प्रेमी इस वेबसाइट साइट का उपयोग कर सकते हैं। साइट के माध्यम से पूरी जानकारी दी गई है। जशपुर आने के लिए सड़क माध्यम है। इसके लिए नजदीक का राजधानी रांची से हवाई यात्रा या ट्रेन के माध्यम से यात्रा की जा सकती है । तत्पश्चात रांची से जशपुर आने के लिए बस की सुविधा रहती है । या प्राइवेट टेक्सी या स्वयं के वाहन से भी जशपुर पहुंचा जा सकता है। इसी प्रकार उड़ीसा मार्ग से झारसुगुड़ा से भी आसानी से जशपुर पहुंचा जा सकता है।
कलेक्टर और सीएमओ की मेहनत लायेगी रंग,स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नगरपालिका जशपुर प्रथम स्थान पाने योजनाबद्ध तरीके से पूरी तैयारी में जुटा,सफाई बिजली पानी सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं पर दिया जा रहा विशेष ध्यान
जशपुर नगरीय क्षेत्र में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने आज पूरे भारत में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान की शुरूआत की। इसका मुख्य उद्देश्य बाल विवाह के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक और शिक्षित करना है। इसी परिप्रेक्ष्य में आज कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशन मे जशपुर नगरीय क्षेत्र में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
‘‘आयुष्मान वय वंदना‘‘ कार्ड से 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज, जिले के 44 स्वास्थ्य केंद्रों में बनाया जा रहा है आयुष्मान वय वंदना कार्ड
‘आयुष्मान वय वंदना‘‘ कार्ड के माध्यम से 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत 5 लाख तक निःशुल्क इलाज किए जाने का प्रावधान है। जिले के 44 स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाया जा रहा है।
CM साय की बड़ी घोषणा... कोतबा में खुलेगा अपेक्स बैंक...30 बेड का उन्नयन होगा पीएचसी बागबहार...और कई घोषणाएं..
ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने के साथ साथ प्रतिभावों को उच्च पटल पर ले जाने के उद्देश्य से जशपुर जिला में होगा ब्लॉक स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन : 27 व 28 को महिला खेलकूद एवम 29 को युवा उत्सव पत्थलगांव में होगा आयोजित
किसानों में फूटा गुस्सा...सीएम के गृह जिले में 21 नहीं 14 क्विंटल की हो रही है धान खरीदी...वादा निभाने की मांग...
लइका घर खोलने जामटोली में हुआ महत्वपूर्ण बैठक,दिया गया विस्तृत जानकारी,किया गया देखभाल कार्यकर्ता चयन हेतु प्रक्रिया प्रारंभ
राजनीति आदिवासियों के सम्मान में सरकार का एक और कदम है बैगा गुनिया सम्मान निधि : कृष्ण कुमार राय, साय सरकार हर साल 5 हजार देगी प्रदेश के बैगा,गुनिया और सिरहा जनजाति को, जिले के जनप्रतिनिधियों ने किया सरकार के निर्णय का स्वागत
कांग्रेस ने आदिवासियों को वोट बैंक समझ कर उनका राजनीतिक इस्तेमाल किया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी हमेशा आदिवासियों के विकास और सम्मान की चिंता करती है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रदेश महामंत्री कृष्ण कुमार राय ने उक्त बातें कही। उन्होंने प्रदेश के बैगा,गुनिया और सिरहा जनजाति को हर साल 5 हजार रूपये का सम्मान निधि देने के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से इन पिछडी जनजातियों को आर्थिक सहायता मिलने के साथ समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का बेहतर अवसर मिल सकेगा। कृष्ण कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली राज्य सरकार आदिवसियो के विकास के साथ उनके सम्मान का भी पूरा ख्याल रख रही है। भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित कर जनजाति समाज को देश और विदेश में नई पहचान स्थापित करने की ओर बड़ा कदम उठाया है।
आस्ता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धर्मांतरण और मतांतरण पर किया गया जमकर हमला,धर्म परिवर्तन करा दोहरा लाभ उठाने वालों की सूची तैयार कर प्रशासन को सौंपने लिया निर्णय,कानूनी रूप से दस्तावेजों में जिला में कोई भी धर्मांतरित व्यक्ति नहीं
दीपावली के अवसर पर केन्द्रीय जेल अंबिकापुर में 'सरगुजा स्कूल ऑफ आर्ट्स' की होगी स्थापना : सरगुजा व जशपुर क्षेत्र की महान कला परंपराओं को अक्षुण्ण रखने के उद्देश्य से जेल विभाग का रचनात्मक योगदान
महतारी वंदन योजना ने आर्थिक समृद्धि ला ममता के चेहरे में लाई मुस्कान,प्रतिमाह समय पर राशि मिलने से घर चलाने में बड़ी आसानी,
महतारी वंदन योजना ने आर्थिक समृद्धि ला ममता के चेहरे में लाई मुस्कान,प्रतिमाह समय पर राशि मिलने से घर चलाने में बड़ी आसानी,
शासकीय माध्यमिक शाला सरबकोम्बों में खेल मैदान में अवैध कब्जा का मामला उजागर : कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुवे प्रशासनिक जांच के दौरान राजस्व रिकॉर्ड मिलान और ग्रामीणों के बयान पर तैयार हुआ पंचनामा
बड़ी खबर जशपुर जंबूरी: देशदेखा में युवाओं के लिए रोमांचक उत्सव, जंबूरी उत्सव 17 से 20 अक्टूबर तक आयोजित, अन्य राज्य के युवा जशपुर की कला-संस्कृति, पर्यटन स्थल, स्थानीय कलाओं से होगें रूबरू
जशपुर का देशदेखा पहाड़ी चार दिवसीय युवा उत्सव जशपुर जंबूरी का साक्षी बन रहा है, जो छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सतत प्रयासों से आयोजित हो रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जशपुर की संस्कृति, पर्यटन और युवा शक्ति को एक मंच पर लाना है, जिसमें देशभर के युवा विभिन्न सांस्कृतिक और साहसिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा देशदेखा में युवाओं के लिए जशपुर जंबूरी का आयोजन 17 से 20 अक्टूबर 2024 तक किया जा रहा है।