आस्ता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान धर्मांतरण और मतांतरण पर किया गया जमकर हमला,धर्म परिवर्तन करा दोहरा लाभ उठाने वालों की सूची तैयार कर प्रशासन को सौंपने लिया निर्णय,कानूनी रूप से दस्तावेजों में जिला में कोई भी धर्मांतरित व्यक्ति नहीं
जशपुर/आस्ता : भूइंहर समाज जनजागृति समारोह का आयोजन आस्ता के खेल मैदान में आयोजित हुआ,इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे अपने संस्कृति और परंपरा के प्रति जागरूक कर इन्हें संरक्षित करने का संदेश भी दिया गया।सभा के दौरान धर्मांतरण और मतांतरण पर वक्ताओं ने जमकर हमला बोलते हुए मिशनरियों को आड़े हाथ लिया और दोहरा लाभ उठा रहे लोगों की सूची बना प्रशासन को सौंपने का निर्णय भी लिया है।
ज्ञात हो कि रविवार की दोपहर आस्ता के खेल मैदान में भूइंहर समाज जनजागृति समारोह का आयोजन हुआ,उक्त आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों को एकजुट ओर संरक्षित रख जागरूक करना था,कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि इस वक्त धर्मांतरण और मतांतरण जैसे घटनाओं को आसुरी शक्तियों के द्वारा अंजाम दिया जा रहा है जबकि नियमतः जशपुर जिले में एक भी कानूनी रूप से हिन्दू से ईसाई बने व्यक्ति दर्ज नहीं है,जबकि यहां कई लोगों का धर्म परिवर्तन कर उन्हें ईसाई बनाया गया है।उक्त घटना में आदिवासी होने के आरक्षण का लाभ भी उन्हें मिल रहा है और ईसाई बना विदेशी लाभ भी उपलब्ध करा दोहरा लाभ दिलाया जा रहा है।ऐसे सभी स्वार्थी और नकाबपोशों के नकाब उतारने डीलिस्टिंग आवश्यक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ भूइंहर समाज के बैगाओं ने विधिविधान से माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा से की गई।जिसके बाद वक्ताओं के द्वारा समाज को जागरूक करने अपना अपना उद्बोधन शुरू किया गया।
पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत ने अपने सम्बोधन में कहा कि धर्मांतरण के विरुद्ध आवाज उठाने सभी यहां एकत्रित हुए है,इस महान सम्मेलन में सबकी मौजूदगी का सम्मान करते हुए श्री भगत ने आगे कहा कि हिंदू समाज को विखंडित करने लगातार आसुरी शक्तियों के द्वारा हिंदुस्तान में षडयंत्र रच हमला किया है जिसका समय समय हर बार मुंहतोड़ जवाब दिया गया है।अंग्रेजों के समय तो गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर किया,फॉरेस्ट राइट एक्ट अंग्रेजों ने ला हमारे पूर्वजों पर षडयंत्र पूर्वक हमला किया,जिस पर उलगुलान कर वीर बुद्धू भगत और बिरसा मुंडा जैसे योद्धाओं ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। इस वक्त धर्म बदलने का कार्य मिशनरियों द्वारा कराया जा रहा है जो एक पाप है,धर्मपरिवर्तन और धर्मांतरण के विरुद्ध कार्तिक उरांव ने अपने समय में आवाज उठाया था।यदि कोई व्यक्ति या समूह धर्मपरिवर्तन और धर्मांतरण जैसे घटनाओं की अंजाम देता है तो उसके विरुद्ध पुलिस में शिकायत करें तत्काल कार्यवाही होगा। कानूनन रूप से कोई भी व्यक्ति यहां धर्मांतरिक नहीं हुआ है बल्कि उनका धर्म परिवर्तन कर उन्हें पाप का भागीदारी बनाया गया है।सभी ऐसे लोगों का घरवापसी कराया जायेगा,इसके लिए अभियान चलाया जायेगा।सभी लोग जागरूक हो जाएं।फर्जी रूप से जो स्कूल और अस्पताल इनके द्वारा चलाया जा रहा है इस पर भी आवाज उठाया जायेगा। श्री भगत ने आगे कहा कि न लोकसभा न विधानसभा सबसे बड़ी है ग्राम सभा इसको अपनाते हुए ग्रामसभा में ही इनके विरुद्ध प्रस्ताव पास किया जायेगा।
अधिवक्ता और कल्याण आश्रम जशपुर से आये सत्यप्रकाश तिवारी ने अपने जोशीले अंदाज में बताया कि भूइंहर समाज जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति है,पूर्वजों ने जो शिक्षा ज्ञान और संस्कृति का पाठ पढ़ाया है उसको सुरक्षित रखने हर कोई खुलकर सामने आये। जशपुर जिला में इस वक्त हनिट्रैपिंग का उपयोग कर धर्मांतरण का खेल खेला जा रहा है,जिसमें षडयंत्र के तहत विधर्मी ताकतों के द्वारा उनके समाज की लड़किया हिंदू समाज के लड़कों को प्यार के जाल में फंसा कर भूमि और परिवार से अलग करने के कार्य में जुटी हुई है। यह एक बड़ा षड्यंत्र विधर्मी ताकतों के द्वारा किया जा रहा है। प्यार के जाल में फंस कर ऐसे लड़के धर्मांतरित हो रहे है जिसे रोकने समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिये। शासकीय दस्तावेजों में धर्मांतरित होने के बाद नियमतः आवेदन देकर कलेक्टर के समक्ष दिया जाता है जिसके बाद कलेक्टर आगे की कार्यवाही का पालन कर अनुमति देने का प्रावधान है,आज जिला में कोई भी धर्मांतरित व्यक्ति ऐसा नहीं किया है किसी के द्वारा आज तक धर्मांतरित होने के बाद आवेदन नहीं किया जाना एक बड़े षडयंत्र को प्रदर्शित करता है।श्री तिवारी ने खड़ाकोना का जिक्र करते हुवे कहा कि खड़ाकोना में 11 में से 7 परिवारों में अन्य समुदाय की लड़कियों का हनिट्रेपिंग के माध्यम से धर्मांतरण कराया गया है।
कल्याण आश्रम से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगेश बापट ने सभा को संबोधित करते हुवे कहा कि मैं भूइंहर समाज ने सभी हिन्दू समाज को एक नई दिशा दी है,मतांतरण और धर्मांतरण के विरोध में आज का कार्यक्रम है।देश बचाने के लिए मतांतरण और धर्मांतरण के विरोध में सभी को खुलकर आगे आना चाहिए।आज सभी इस सभा से एक प्रण लेकर जाएं कि अपने घर से आस पास से किसी को भी ईसाई बनने न दें और जो भी इसमें शामिल हो धर्मांतरित हो गए है उन्हें जात भीतर करना आवश्यक है इसका संकल्प सभी लोग आज लेकर यहां से जाएं।
जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि 1905 से लगातार यहां ईसाई समाज के लोगों द्वारा हिन्दू समाज के लोगों को ईसाई बनाने का कार्य किया जा रहा है,इनके द्वारा एक भ्रम फैलाया जा रहा है कि आदिवासी लोग हिंदू नहीं है । जो व्यक्ति शंकर पार्वती को मानते है वह सभी हिन्दू है। ईसाइयों के द्वारा धर्म के नाम पर आदिवासियों को बांटने का कार्य किया जा रहा है,संविधान में 7 धर्म को ही मान्यता मिला है जिसमें हिन्दू भी शामिल है,ईसाइयों के द्वारा भोले भाले आदिवासियों को बरगला उन्हें भ्रमित किया जा रहा है,दोहरा लाभ उठा ईसाई समाज के लोग फायदा उठा रहे हैं।सिर्फ दोहरे लाभ उठाने के मकसद से धर्मांतरण जैसी घटना को यहां अंजाम दिया जा रहा है।प्रत्येक ग्राम से शासन को लिखित में विस्तृत जानकारी दी जायेगी कि कौन व्यक्ति धर्मांतरित हो दोहरा लाभ ले रहा है। चंगाई सभा पर भी कटाक्ष करते हुवे श्रीमती भगत ने कहा कि यदि चंगाई सभा से बीमारी दूर हो जाता तो इन्हें अस्पताल खोलने और चिकित्सकों की आवश्यकता ही नहीं पड़ती।श्रीमती भगत ने आगे कहा कि अपने धर्म संस्कृति को कभी भी भुलाना नहीं है,बल्कि इसे सहेज कर सुरक्षित और संरक्षित करने की आवश्यकता है। डीलिस्टिंग की मांग के बाद तो अब डुप्लीकेट ईसाई लोग कर्म नृत्य कर रहे है।ऐसे दोहरा लाभ उठाने वाले लोग भारत का खायेंगे और विदेश ताकतों का गुणगान गायेंगे।जिन्हें अब किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा,धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं करेंगे,ईसाइयों चंगाई सभा करना धर्मांतरण करना बंद करो का भी नारा लगवाया।
भूइंहर समाज से केंद्रीय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.आर.नाग ने समाज पर प्रकाश डालते हुए इसके इतिहास को विस्तार से बताते हुए कहा कि हमारे पूर्वजों द्वारा शंकर पार्वती की पूजा अर्चना किए जाने का कार्य निरंतर किया जा रहा हैं।हमलोग हिन्दू समाज से हैं हमारे ईष्ट देव शंकर पार्वती है जिसका विधिवत समाज के बैगा के द्वारा पूजा अर्चना करते हैं।समाज के लोग हिंदू धर्म रीति रिवाज की मुख्य धारा से जुड़कर अपने आने वाले पीढ़ियों को भी जागरूक करें और धर्म संस्कृति की रक्षा में खुलकर सामने आएं।
भूइंहर समाज से प्रांताध्यक्ष ने कहा कि समाज के विकास के लिए शिक्षा अत्यंत ही जरूरी है,सभी लोग शिक्षित होकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ें आर्थिक स्थिति सुधारने शिक्षा का अत्यंत ही महत्व होता है।नशामुक्ति का संदेश देते हुवे नशापान से दूर रहने का भी बात कहा।नशा से दूर हो शिक्षित होने के बाद रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद मिलता है।
विजय आदित्य सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के बाद कुमार साहब ने कल्याण आश्रम के साथ मिलकर अनेकों पदयात्रा करते हुए सनातन धर्म को मजबूत किया है,उनके इस सपना को साकार रखने सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है।एकजुटता का संदेश देते हुए समाज को एकजुट रहने का बात कहा,जब जब हिन्दू बंटा है हिन्दू घटा है का बात कहते हुए की जशपुर जिला कुमार दिलीप सिंह जूदेव,कल्याण आश्रम की तपोभूमि,देशपांडे की कर्मभूमि है जिसे संरक्षित के सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है।सभी से इस कार्य में सहयोग का अपील करते हुए अपने अपने धर्म संस्कृति की रक्षा में खुलकर आगे आने का अपील भी किया।
शौर्य प्रताप सिंह जूदेव ने अपने संबोधन में कहा कि जशपुर की पावन धरती में सनातन धर्म ओर आदिवासियों की धर्म परम्परा को आहत पहुंचाने का कार्य विदेशी ताकतों के द्वारा किया जाते रहा है,इन ताकतों से लड़ने अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के साथ मिलकर स्व.कुमार दिलीप सिंह देव और स्व.बालासाहब देशपांडे के साथ मिलकर हजारों पदयात्राएं कर विशेष अभियान चलाया और भोले भाले भटके हुवे भाई बंधुओं का घरवापसी कराया।आज भी कुमार साहब के इस बात को ध्यान में रख धर्मांतरण के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुवे एकजुट होना है।उन्होंने अपील करते हुवे कहा कि सभी जागरूक हो सनातन धर्म की रक्षा में आगे आये।
इस अवसर पर कल्याण आश्रम से राष्ट्रीय संगठन महामंत्री योगेश बापट,रामप्रताप सिंह,विधायक श्रीमती रायमुनी भगत,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश राम भगत,श्रीमती शांति भगत,बी आर नाग,काशी राम,शौर्य प्रताप सिंह जूदेव,विजय आदित्य सिंह जूदेव,सत्यप्रकाश तिवारी,वीर सिंह,कृपाशंकर भगत,जागेश्वर राम भगत,रूपेश सोनी,शरद चौरसिया,विजय सहाय,लालदेव भगत,श्यामलाल भगत,बाबूलाल सिंह,मैनेजर राम भगत,सुषमा सिंह,महेश शाही,पंकज जायसवाल,पप्पू ओझा,श्रीमती रजनी प्रधान,श्रीमती प्रतिमा भगत,गणेश साहू,अरविंद भगत,आशुतोष राय, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।