छत्तीसगढ़ / जशपुर
हाथी के हमले से पिता-बेटी समेत चार लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां हाथी के हमले से घर में साे रहे चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में पिता, पुत्री, चाचा व पड़ोसी युवक शामिल हैं. घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. यह मामला नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 का है.
शराबी शिक्षक का हंगामा: शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा प्रधान पाठक, Video हुआ वायरल… DEO ने किया सस्पेंड
जशपुर। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से शराबी शिक्षक के नशे में स्कूल पहुंचने के मामले सामने आते रहते हैं और उनपर कार्रवाई भी होती है. इसके बावजूद शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंच रहे हैं. एक ऐसा ही ताजा मामला जशपुर जिले के फरसाबहार विकासखंड के खवसकानी प्राथमिक शाला में हुआ. जहां प्रधान पाठक शराब के नशे में गंजी और लुंगी पहने स्कूल पहुंचा और हंगामा किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं मामले में प्रधानपाठक को तत्काल निलंबित कर दिया गया है.
कांग्रेस डूबता हुआ जहाज - विष्णु देव
छत्तीसगढ़ संवाददाता जशपुरनगर,। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि 80 के दशक में कांग्रेस के नेता, संसद में भाजपा के कम सांसद होने पर तंज कसा करते थे। अब वही कांग्रेस 40 में सिमट कर रह गई है। आसन्न लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को कहां और किस हाल में बैठाएगी,यह हम सब देखेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लेकर नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत द्वारा दिये गए बयान पर आक्रामक तेवर दिखाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री देश के विकास और भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए दिन में 18 घंटे से अधिक काम कर रहे हैं। ऐसे समर्पित व्यक्ति के प्रति कांग्रेसी,आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर रहे हैं। देश और प्रदेश के मतदाता, कांग्रेस को इसका जवाब अवश्य देंगे। कुनकुरी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे सीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी में भारी बिखराव है। कांग्रेस डूबता हुआ जहाज है, उनके नेता और कार्यकर्ता पार्टी छोडक़र भाजपा में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है। उन्होंने राजनांदगांव के कांग्रेस नेता सुरेंद्र दाऊ वैष्णव का जिक्र करते हुए कहा- कैसे एक भरी सभा में भूपेश बघेल की उपस्थिति में सुरेंद्र दाऊ ने कहा कि भूपेश जी मैं तीन बार जिला पंचायत सदस्य रहा, लेकिन आपने एक बार भी मिलने का समय नहीं दिया, कांग्रेस पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई इज्जत नहीं है, लेकिन हमारी पार्टी, भाजपा में कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि रायगढ़ लोकसभा से हमने राधेश्याम राठिया को अपना प्रत्याशी बनाया है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रत्याशी हैं, इसलिए मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाई राधेश्याम राठिया को आगामी 7 मई को कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों से जीतना है, आप सभी का विधायक होने के नाते में यह आग्रह करने आया हूं। कार्यक्रम को रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र की संयोजक विधायक गोमती साय ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की 10 साल और प्रदेश सरकार के 4 माह के कार्यकाल के बूते भारतीय जनता पार्टी, मतदाताओं के बीच पहुंची है। कार्यकर्ताओं को जोश बता रहा है कि हम जशपुर जिले में एक नया इतिहास रचने वाले हैं। लोकसभा सह संयोजक एवं पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है,वह करके दिखाती है। इसलिए हम घोषणा पत्र नहीं, गारंटी कार्ड जारी करते हैं। प्रदेश सरकार ने 4 माह के छोटे से कार्यकाल में विधानसभा चुनाव के दौरान दिये गए मोदी की गांरटी में 60 प्रतिशत से अधिक वायदों को पूरा कर दिखाया है। बिलासपुर संभाग क्लस्टर सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा रायगढ़ लोकसभा सीट से आदिवासियों की अनदेखी की, हमेशा महलों में रहने वाले लोगों को लोकसभा लड़ाया और आज तक कभी भी जशपुर जिले से प्रत्याशी नहीं दिया, क्या कांग्रेस को आज तक जशपुर जिले में कोई भी आदिवासी नहीं मिला, जिसे चुनाव लड़ा सके, जबकि भाजपा ने हमेशा इस लोकसभा से आदिवासियों को ही चुनाव लड़ाया। हमारा कर्तव्य है कि हम हमारे जिले से आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों को मजबूत करते हुए लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया को भारी मतों से विजयी बनाएं। कार्यक्रम को लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, भाजयुमो अध्यक्ष शौर्यप्रताप सिंह जूदेव, डीडीसी ममता कश्यप ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने किया। उक्त बातें जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया कि कुनकुरी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ में बिलासपुर संभाग क्लस्टर के सह प्रभारी कृष्ण कुमार राय, रायगढ़ लोकसभा प्रभारी प्रबोध मिंज, लोकसभा संयोजक गोमती साय, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्रीमती कौशल्या साय, लोकसभा सह संयोजक एवं पूर्व विधायक विजय अग्रवाल, लोकसभा प्रत्याशी राधेश्याम राठिया, पूर्व विधायक भरत साय, जिला प्रभारी रामकिशुन सिंह, जिलाध्यक्ष सुनिल गुप्ता, जिला महामंत्री भरत सिंह, विधानसभा प्रभारी राजकुमार अग्रवाल, उपेन्द्र यादव, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, विजय आदित्य सिंह जूदेव, कैलाश गुप्ता, सुनिल अग्रवाल,रजनी प्रधान, ममता कश्यप, अनिता सिंह, उमा देवी, सुनीति भोई, श्रीनायक मिश्रा, संतोष सहाय, कपिल सिंह, कपिल देव साय, ओमप्रकाश साय, सत्येन्द्र सिंह, शिवकुमार बंग, विष्णु गुप्ता, राजू गुप्ता, अमन शर्मा, राजकुमार गुप्ता, दिनेश गुप्ता, गोपाल कश्यप, सहित कुनकुरी विधानसभा के हजारो की संख्या भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कुत्ते की हमले में घायलों की हालत गंभीर, कुत्ते का आतंक जारी
जशपुर: कोतबा में पागल कुत्ते ने 6 छोटे बच्चों सहित दर्जन भर लोगों को अपना बनाया शिकार बना लिया. निलेश नामक बच्चे को जब कुत्ते से बचाने की कोशिश की गई तो बच्चे के पिता को भी कुत्तों ने लहूलुहान कर दिया. कोतबा मे खड़िया पारा, कवंरपारा और कारगिल चौक पर घंटों तक इस कुत्ते का आतंक जारी रहा. बाद में एक घर में घुसकर वहां भी इस कुत्ते ने कई लोगों पर हमला किया. जिसके बाद भीड़ ने कुत्ते को मार डाला.
बता दें कि कुत्ते के शिकार दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है. इन बच्चों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सघन इलाज के लिए जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.
पत्थलगांव ब्लॉक मेडिकल अधिकारी डॉ.जेम्स मिंज ने बताया कि सभी घायलों को सुरक्षा के उपाय वाले इंजेक्शन और दवा दे दी गई है. दो बच्चों की गंभीरता को देखकर उन्हें सघन उपचार के लिए भेज दिया गया है.
दरअसल, पागल और आवारा कुत्तों की संख्या में जगह-जगह इजाफा हो जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन इनकी देखरेख और सुरक्षा के काम में गंभीर नहीं है. इसी के परिणाम स्वरूप कोतबा में कुत्ते के काटने की बड़ी घटना सामने आई है. इस घटना के बाद प्रशासन ने जशपुर जिले में नगरपालिका और पंचायत में आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने भी कुत्ते काटने की घटना के बाद झाड़फूंक तथा अंधविश्वास से दूर रहकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेने की अपील की है.
जशपुर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक नया पहल शुरू किया
जशपुर: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर जशपुर पुलिस ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक कदम और आगे हाथ बढ़ाया है. इसके तहत पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने सभी महिलाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए एक पुलिस सहायता नम्बर 9479128400 जारी किया और एक रथ दिया हैं.
इसमें उन्होंने महिलाओं की किसी भी तरह की समस्या का सूचना मिलते ही सहयोग करने की बात कही हैं. सुरक्षा के लिए 24 घंटे पुलिस तैयार रहेगी. इस नम्बर पर महिलाओं की किसी भी तरह की समस्या को सुलझाने का संकल्प दिया है.
जशपुर विधायक रायमुनी भगत ने पुलिस की इस पहल को सार्थक बताया और सराहना की. उन्होंने कहा कि महिलाओं को सुरक्षा देने में पुलिस का यह कदम महिला संबंधी अपराध को रोकने में कारगर साबित होगा.
कोरवा जनजाति में मात्रात्मक त्रुटि से समाज के लोगों में विभाजन: भाजपा नेताओं ने समस्या पर चर्चा की
जशपुर: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त कोरवा जनजातीय में मात्रात्मक त्रुटि की वजह से समाज के लोग दो भाग में बट गए हैं. जिन कोरवा के जाति में पहाड़ी कोरवा लिखा है उन परिवार के लोगों को शासन से कोरवा जाति को मिलने वाली योजनाओं का लाभ मिल रहा है, लेकिन जिसके जाति में पहाड़ी कोरवा नहीं लिखा है उन परिवार के लोग डिहारी कोरवा के भंवरजाल में फंसे हैं. लिहाजा उन परिवार के सदस्यों को कोरवा जाति के नाम से मिलने वाली सरकार की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है.
इस मात्रात्मक त्रुटि की समस्या को लेकर जिले के भितघरा गांव में सोमेश्वर महादेव के प्रांगण समाज की संभाग स्तरीय बैठक हुई, जिसमें सरगुजा, बलरामपुर, सुरजपुर और जशपुर जिले के डिहारी कोरवा के सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याओं को भाजपा विधायक रायमुनि भगत और भाजपा नेता कृष्णा राय के समक्ष रखा.
बैठक में भाजपा के दिग्गज नेता कृष्णा राय ने सूबे के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कोरवा समाज की इस जटिल समस्या से अवगत कराया. दूरभाष में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आप लोगों की समस्या मुझ तक पहुंची है और मैं खुद आप लोगों की इस समस्या से अवगत हूं. आप लोगों को जो मात्रात्मक त्रुटि की वजह से समस्या हो रही है उसका जल्द ही हल निकलेगा औऱ पहाड़ी – डिहारी का भेद दूर किया जाएगा, ताकि सरकार द्वारा कोरवा जाति को मिलने वाली योजनाओं का लाभ आप लोगों को भी मिल सके.
सरगुजा संभाग के पदाधिकारी ने इस बैठक की आगवानी की, जिसमें सरगुजा जिला अध्यक्ष परशु राम, उपाध्यक्ष कृष्ण कोरवा, बलरामपुर से रामवृक्ष राम, सूरजपुर से बहादुर राम, जिला अध्यक्ष टिपेंद्र साय, जिला संयोजक बुधराम बनवासी,रेशमी बाई, विधायक रायमुनि भगत, भाजपा नेता कृष्णा राय, मुकेश शर्मा, शंकर गुप्ता, पवन सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे.
पुलिस ने मंहगी बाइक चोरों को गिरफ्तार किया, 24 बाइक जब्त की गई
जशपुर: छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव क्षेत्र में मंहगी बाइक चोरी करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने नक्सलियों की तरह एम्बुस का जाल बिछाकर गिरोह के सरगना सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस ने 24 बाइक जब्त की है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है.
जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि इन बदमाशों को पकड़ने के लिए चोरी वाले अलग-अलग स्थानों पर 3 मंहगी बाइकों का चारा डालकर आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पाई है. पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी कुल 24 बाइक जब्त की है.
आगे उन्होंने बताया कि बदमाशों का गिरोह सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले मे चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. इन बदमाशों के गिरोह तक पहुंचने के लिए उन्हीं की कार्य योजना का सहारा लिया गया. जिसके बाद सरगना सहित आधा दर्जन बच्चों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरोह में शामिल पत्थलगांव का शातिर बदमाश से 5 मंहगी बाइक भी जप्त की गई हैं.
शिक्षा कार्य में लापरवाही: जशपुर में चार शिक्षकों को निलंबित किया गया
जशपुर: जिले में शिक्षा कार्य में लापरवाही और अपनी मन से ड्यूटी करने वाले लापरवाह शिक्षकों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार ने शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदोपारा के दो प्रधान पाठक समेत 4 शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
जानकारी के अनुसार, जिला पंचायत सीईओ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा ने प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन और छात्र-छात्राओं के बयान के आधार पर प्रधान पाठक विराजन राम, जयकिशोर कुजूर और शिक्षक एलबी हेमंत कुजूर और सहायक शिक्षक एलबी रविशंकर गुप्ता के अध्यापन कार्य नहीं कराना, विद्यालय में अनियमित उपस्थिति, विद्यालय आने के उपरांत उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर उपरांत विद्यालय से अन्यत्र चले जाना और नियमित रूप से मद्यपान का सेवन कर विद्यालय आना प्रथमदृष्ट्या सही पाया गया है. संबंधितों के उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 03 एवं नियम 23 के सर्वथा विपरीत है, जो कदाचरण की श्रेणी में आता है.
इसलिए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोदोपारा के प्रधान पाठक विराजन राम, जयकिशोर कुजूर और शिक्षक एलबी हेमंत कुजूर और सहायक शिक्षक एलबी रविशंकर गुप्ता को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा नियत किया गया है. संबंधितों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्तेे की पात्रता होगी.
जशपुर: सड़क हादसे में 4 युवकों की मौत, एक युवक गंभीर रूप से घायल
जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. 2 बाइक की भिड़ंत में 4 युवकों की मौत हो गई है. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे इलाज के लिए रायगढ़ रेफर किया गया है. पूरा मामला तुमला थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, गंझियाडीह ग्राम में रात 9 बजे दो बाइक की टक्कर हुई. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त एक बाइक पर तीन और एक बाइक पर 2 लोग सवार थे. इनमें सिर्फ एक ही युवक बच पाया, जिसका इलाज रायगढ़ में चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में खगेश्वर धोबी कोल्हेंनझरिया, चंदन नायक गंझियाडीह, उमा शंकर चौहान और कोल्हेंन झरिया निवासी है. चारों के शवों को फरसाबहार स्वास्थ्य केंद्र की मर्चुरी कक्ष में रखा गया है.
इस घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने बाइक में आग लगा दी है. फिलहाल, पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले को शांत कराने में जुट गई है.
"सीएम कैंप: स्वास्थ्य सेवा में सुधार के लिए एक आशा का केंद्र"
जशपुरनगर: जशपुर जिला के कांसाबेल ब्लॉक में स्थित सीएम कैंप अब पूरे छत्तीसगढ़ के जरूरतमंदों की आशा का केंद्र बन गया है. मुसीबत के समय सहायता प्राप्त करने के लिए लोग यहां फोन करते हैं. उन्हें सहायता मिलती भी है. ऐसा ही कुछ हुआ सरगुजा जिले के सीतापुर निवासी जय कुमार (20 वर्ष) के साथ.
दरअसल, सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के खड़गांव निवासी जयकुमार बारीक पिता सूरज बारीक, बाईक दुर्घटना का शिकार हो गए थे. इस दुर्घटना मे जय कुमार के पैर और कमर मे गंभीर चोट आई थी. स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र मे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती किया था. मेडिकल कॉलेज से जय कुमार को रायपुर के एम्स के लिए रेफर किया गया था. मेडिकल कॉलेज से रेफर होने के बाद जय कुमार के स्वजनों के सामने घायल जय को लेकर रायपुर तक पहुंचने की समस्या खड़ी हो गईं. काफी प्रयास के बाद भी उन्हें एम्बुलेंस नहीं मिल पा रही थी. ऐसे में जय के पिता सूरज बारीक ने सहायता के लिए बगिया के सीएम कैंप में फोन लगाकर अपनी समस्या बताई.
मदद के लिए पहल करते हुए सीएम कैंप ने सरगुजा के कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान को जय कुमार को एम्स रायपुर तक पहुंचाने के लिए तत्काल एम्बुलेंस व्यवस्था करने का निर्देश दिया. कलेक्टर ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जय कुमार के लिए नि:शुल्क निजी एम्बुलेंस की व्यवस्था कर घायल को एम्स रायपुर पहुंचाया. यहां घायल जय कुमार के उपचार की व्यवस्था सीएम कैंप द्वारा की गईं है.
सीएम कैंप बना आशा का केंद्र
उल्लेखनीय है कि सीएम कैंप बगिया की पहल पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ से स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य समस्या और मांगों को लेकर लोग फोन से सम्पर्क कर रहे हैं. यहां हर दिन आयोजित होने वाले जनदर्शन में भी लोग पहुंच रहे हैं. इन सभी जरूरतमंदो को तत्काल सहायता पहुंचाई जा रही है. सीएम कैंप की पहल से अब तक स्वास्थ्य सेवा से जुड़े 125 जरूरतमंदो को सहायता पहुंचाई जा चुकी है.
स्वास्थ्य सेवा को लेकर सीएम संवेदनशील
बता दें स्वास्थ्य सेवा मे सुधार और लोगों को गुणवत्तायुक्त सस्ती स्वास्थ्य सेवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शपथ ग्रहण करने के बाद से ही संवेदनशिलता दिखाई है. सीएम साय ने मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के तुरंत बाद प्रदेश में एम्बुलेंस व्यवस्था सुधारने के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया था. कैबिनेट की पहली बैठक मे प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केन्द्रो मे जेनरिक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का सख्त आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिया गया था. अपने पहले बजट मे मुख्यमंत्री ने जनजातिय बाहुल्य जशपुर जिले में स्वास्थ्य सेवा को मजबूत करने के लिए कुनकुरी मे 200 बिस्तर की क्षमता वाली आधुनिक संसाधनों से लैस सर्वसुविधा युक्त अस्पताल निर्माण, 6 उप स्वास्थ्य केन्द्रों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन, जिला चिकित्सालय को आदर्श चिकित्सालय के रूप में विकसित करने जैसे कई महत्वपूर्ण घोषणा की है.
"मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को बगिया निवास से किया रवाना, सड़क सुरक्षा माह के तहत जशपुर जिले में जागरूकता बढ़ाई"
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने जशपुर जिले के अपने गृहग्राम बगिया के निवास स्थल से सड़क सुरक्षा हेलमेट जागरूकता रैली और अंजोर रथ को रवाना किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने सभी से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि दोपहिया चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, चार पहिया में सीट बेल्ट जरूर लगाएं। नशे में गाड़ी न चलाएं। सड़क पर लापरवाही से न चलें। एक छोटी सी चूक से कई जिंदगी दांव पर लग जाती है। अतः जिम्मेदारी पूर्वक नियमों का पालन करें। इस मौके पर विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, आईजी श्री अंकित गर्ग, सीसीएफ श्री नवीद सजाउद्दीन, कलेक्टर डॉ रवि मित्तल, एसपी श्री डी रविशंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
34 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2024 के तहत जशपुर जिला पुलिस विभाग द्वारा यह रैली निकाली गई है। जो लोगों को यातायात नियमों के उल्लंघन से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करते हुए नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेगी। नवा अंजोर रथ में वीडियो फिल्मस के माध्यम से सड़क सुरक्षा और साइबर सिक्योरिटी के लिए रखी जाने वाली सावधानियों के प्रति आम जन को जागरूक किया जाएगा। यह रथ अगले माह तक पूरे जिले का भ्रमण करेगा।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनमन योजना के तहत जशपुर जिले में विकास के लिए कार्यक्रम की संबोधन किया
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जरूरतमंद परिवारों के लिए जो योजनाएं तैयार करते हैं, उसका प्रभावी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित करते हैं. सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ सबके प्रयास को शामिल करते हुए आगे बढ़ते हैं. उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना लाई है. इसके माध्यम से हम इस वर्ग के समग्र विकास के लिए कार्य करेंगे. यह बात मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री जनमन योजना अंतर्गत तहसील बगीचा के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.
सीएम साय ने जशपुर जिले में पीएम जनमन योजनाओं के क्रियान्वयन और अन्य जानकारी साझा करते हुए बताया कि यहां पहाड़ी कोरवा के 288 बसाहटों में 3761 परिवार और 16 हजार 629 जनसंख्या निवासरत है. इसी तरह जशपुर जिले में बिरहोर जनजाति 12 बसाहटों में 177 परिवारों और 565 जनसंख्या के साथ निवासरत है. उन्होंने बताया कि भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती दिवस 25 नवम्बर 2022 को पीएम जनमन योजना लागू की गई है. 3 साल तक लक्ष्य बनाकर प्रारंभ की गई इस योजनाओं से पिछड़ी जनजाति परिवारों को विकास के मुख्य धारा में जोड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि जिले में इन जनजातियों के हित में कार्य करते हुए उनका आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जनधन खाते, गैस कनेक्शन आदि से लाभान्वित किया जा रहा है. इनके बसाहटों तक सड़क भी पहुंचाई जा रही है. पीएम आवास का लाभ दिया जा रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र, वन धन केंद्र, हॉस्टल, बिजली कनेक्शन, मोबाइल मेडिकल यूनिट पहुंचाई जा रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही मोदी की गारंटी के तहत संकल्पों पर काम शुरू हुआ. 13 दिसम्बर को शपथ लेने के बाद 14 दिसम्बर को कैबिनेट की बैठक में 18 लाख पीएम आवास बनाने का निर्णय लिया गया. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी के जन्मदिन सुशासन दिवस को किसानों के खाते में 2 साल का धान का बकाया बोनस दिया गया. पीएससी 2021 की गड़बड़ियों की जांच सीबीआई से कराने का निर्णय लेने के साथ ही विवाहित महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना के तहत साल में 12 हजार रुपए देने अनुपूरक बजट भी पास किया गया.
उन्होंने कहा कि राज्य में बैकलॉग के रिक्त पदों को भरने और भूमिहीन मजदूरों को राशि प्रदान करने के साथ तेंदूपत्ता संग्राहकों को बोनस और मानक बोरा में वृद्धि का निर्णय भी लिया गया है. सीएम ने पीएम मोदी के साथ पूर्व में 5 साल तक केंद्रीय राज्य मंत्री के रूप में किए कार्यों और अनुभव को भी साझा किया और बताया कि संसद पहुंचने के साथ ही पीएम मोदी ने अपनी सरकार को गरीबों के लिए समर्पित करते हुए कल्याणकारी योजनाएं बनाई. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से बगीचा तहसील के अंतर्गत सलखाडाण्ड गांव की पहाड़ी कोरवा महिला मनकुंवारी बाई की ओर से निर्भीक और बेझिझक वार्तालाप पर उन्हें बधाई दी. मुख्यमंत्री ने यहां खुड़िया रानी की पावन धरती को नमन करते हुए मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी पर्व की भी सभी को शुभकामनाएं दीं.
CM साय ने विशेष पिछड़ी जनजाति के 10-10 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री उज्जवला कनेक्शन, पीएम किसान सम्मान निधि का प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मातृ वंदना योजना, मनरेगा जॉब कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास, जाति प्रमाणपत्र, जनधन बैंक खाता, आधार कार्ड, वनधन केंद्र से जुड़ी योजनाओं से लाभान्वित किया.
इस दौरान जशपुर विधायक रायमुनी भगत, पत्थलगांव विधायक गोमती साय, सरगुजा आयुक्त जीआर चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, सचिव महिला एवं बाल विकास शम्मी आबिदी, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, एसपी डी. रविशंकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में आमनागरिक उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दावा: 'मास्टर प्लान' से जशपुर को बनाएंगे सुंदर और विकसित
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने कहा है कि जशपुर को और अधिक सुंदर बनाएंगे, पूरे छत्तीसगढ़ को समृद्धि के रास्ते पर आगे ले जाएंगे, हम छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ कर दिखाएंगे। मुख्यमंत्री श्री साय मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज जशपुर की पावन धरा पर अपने प्रथम आगमन पर रणजीता स्टेडियम में आयोजित ‘‘जशपुरिया माटी अटल सुशासन समारोह’’ को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर और पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस मौके पर लगभग 111 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन किया।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि जशपुर में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं। शिक्षा, खेल और स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक बेहतर बनाने की आवश्यकता है। पहाड़ी कोरवा जनजाति की खेल प्रतिभाएं धनुर्विद्या में पारंगत हैं। इन क्षेत्रों को विकसित करने के लिए मास्टर प्लान बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कलेक्टर और एसपी को मास्टर प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जशपुर में सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक चिकित्सालय की स्थापना के लिए योजना तैयार की जाए ताकि इस अंचल के लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े। उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारा लक्ष्य है। मेरी सभी से सहयोग और मार्गदर्शन की अपेक्षा रहेगी।
मख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद का दायित्व संभालने के बाद मैं पहली बार जशपुर आया हूं। आप लोगों ने जिस प्यार और दुलार के साथ मेरा स्वागत किया है उसके लिए सभी को धन्यवाद। उन्होंने जशपुर की भूमि को प्रणाम करते हुए कहा कि यह मेरी कर्म भूमि रही है। पूर्व मंत्री एवं सांसद स्वर्गीय श्री दिलीप सिंह जूदेव जी मेरे राजनीति के आदर्श रहे हैं। जशपुर आगमन पर आप सभी ने जैसा स्वागत किया उसे मैं जीवन भर नहीं भूल पाऊंगा। यह स्वागत मेरा नहीं पूरे जशपुर का स्वागत है। उन्होंने कहा कि आज यहां 110 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण हुआ है। मैं आप सभी को बधाई देता हूं। आपके बेटे को बहुत बड़ा दायित्व मिला है, उसे पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि जशपुर को सुंदर बनाने के संबंध में आपके कोई सुझाव हो तो अवश्य दें। आप सभी का मार्गदर्शन मुझे मिलता रहे। मैं सदैव जशपुर का नाम रोशन करता रहूं।
श्री साय ने कहा कि मोदी की गारंटी के तहत छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के लोगों की खुशहाली की योजना तैयार की गई है। सभी वर्ग की चिंता करते हुए हमने छत्तीसगढ़ के लोगों से वायदा किया था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आपको गारंटी दी थी कि हमारा पहला काम 18 लाख आवासहीनों का पक्का मकान बनाना होगा। उन्होंने कहा कि 13 दिसम्बर को हमने शपथ ली। शपथ-ग्रहण के दूसरे ही दिन कैबिनेट की बैठक बुलाकर प्रधानमंत्री आवास योजना से 18 लाख परिवारों के पक्के आवास स्वीकृत करने का निर्णय लेकर यह गारंटी पूरी कर दी। विधानसभा में इसके लिए बजट भी पारित करवा लिया गया है। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में दो साल के बकाया धान बोनस की राशि 3716 करोड़ रुपए का अंतरण भी कर दिया गया है। महतारी वंदन योजना अंतर्गत हमारी सरकार विवाहित महिलाओं को प्रतिवर्ष 12 हजार रूपए की राशि की सहायता देगी। गरीब परिवारों को 500 रूपए में गैस सिलेण्डर देने, तेन्दूपत्ता संग्रहण पारिश्रमिक दर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा करने, चरण पादुका योजना पुनः प्रारंभ करने जैसी गारंटियों पर भी शीघ्र अमल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ की धरती बहुत उर्वरा है, प्राकृतिक संसाधनों की यहां कमी नहीं है। पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास की असीम संभावनाएं हैं। हम न केवल जशपुर जिले का बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ का वैसा ही विकास करेंगे, जैसा लोगों की हमसे उम्मीदें हैं। श्री साय ने कहा कि पूर्व में जशपुर को बिलासपुर कमिश्नरी में शामिल कर दिया गया था, जिसे अब पुनः सरगुजा कमिश्नरी में शामिल करने का काम पूरा हो गया है। अपनी हाल की दिल्ली यात्रा का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री श्री अमित शाह, रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव, वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण, सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों से मेरी मुलाकात हुई सभी ने विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए अपना पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने समारोह में उपस्थित सभी लोगों को विकसित भारत का संकल्प दिलाया। समारोह के मुख्य मंच में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का स्वागत गजमाला एवं पुष्प गुच्छ से किया गया। मुख्यमंत्री को यहां मांदर भी भेंट किया गया, जिस पर उन्होंने थाप दी। मुख्यमंत्री के साथ मंच में विधायक पत्थलगांव श्रीमती गोमती साय, जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रणविजय सिंह जूदेव सहित श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, श्री कृष्णा राय, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री ने समारोह में किसानों को धान बोनस का सर्टिफिकेट, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के हितग्राहियों को सहायता राशि के चेक, उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, टीबी मरीजों को फूड बास्केट, हाथी मित्र दलों को किट, गर्भवती माताओं को सुपोषण किट, प्रदान किए। उन्होंने बच्चे का अन्नप्रासन कराकर गोद में उठाकर दुलारा। जशपुर में मुख्यमंत्री का गजमाला, फूलों की बारिश कर, लड्डुओं से तौलकर स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लगाई गई विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य व गीतों से मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया।
"छत्तीसगढ़: तूफान मिचौंग के चलते बढ़े बादल, बारिश से फसलों में भारी क्षति, जनजीवन प्रभावित"
पत्थलगांव: चक्रवाती तूफान मिचौंग के कारण छत्तीसगढ़ में सोमवार से बादल छाए हुए हैं. साथ ही प्रदेश में मंगलवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. जशपुर जिले के पत्थलगांव इलाके में तीन दिन से पश्चिमी विक्षोभ मिचौंग के असर से किसानों की टमाटर और धान की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है.
चार दिन से मौसम खराब होने के बाद यहां के धान खरीदी केंन्द्रों में भी किसानों की धान खरीदी रोक दी गई है. ज्यादातर किसान खेतों से धान की कटी हुई फसल निकाल भी नहीं पाऐ थे, इससे पहले लगातार बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. धान के खेतों में पानी भर जाने से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
आज भी रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पहाड़ी इलाकों में तापमान गिर कर 15 डिग्री पहुंच जाने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है. इससे बचने लोग गर्म कपड़े अलाव का सहारा ले रहे हैं.
"राहुल गांधी ने जशपुर में आदिवासी समुदाय को संबोधित करके भाजपा की जंगल में उद्योग लगाने की बताई बड़ी साजिश"
जशपुर: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज जशपुर के सन्ना गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, आदिवासियों को वनवासी कहने के पीछे भाजपा की बड़ी साजिश है. वास्तव में यहां सबसे पहले आदिवासी समुदाय के लोग पहुंचे थे इसलिए जल जंगल पर पहला आधिकार आदिवासियों का है, लेकिन भाजपा जंगलों में उद्योग लगाकर
आदिवासियों को बेदखल करने में जुट गई है.
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आदिवासियों का सम्मान करती है, जबकि भाजपा आदिवासी को अपमानित कर रही है. उन्होंने मध्यप्रदेश के एक वायरल हुए वीडियो का उल्लेख किया, जिसमें आदिवासी युवक पर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है. राहुल गांधी ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा नेता कभी मवेशियों पर ऐसा कृत्य नहीं करते हैं, लेकिन उनके व्दारा आदिवासी को अपमानित करते हुए स्पष्ट देखा जा सकता है.
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार ने आदिवासियों को और खुशहाल बनाना चाहती है. यहां किसानों के लिए धान का समर्थन मूल्य 2600 रुपए से बढ़ाकर अब 3200 रुपए क्विंटल की घोषणा कांग्रेस ने की है. धान का मूल्य 36 रुपए पहुंचाकर किसानों को और भी मजबूत बनाया जाएगा. इसके विपरीत भारतीय जनता पार्टी केवल कुछ उद्योगपतियों की भलाई पर ही ध्यान दे रही है. जनसभा को छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, संसदीय सचिव यूडी मिंज ने भी संबोधित किया.
"आदिवासी महिला की प्रसव पीड़ा के बाद एम्बुलेंस न मिलने से 6 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे परिजन रास्ते में ही बच्चे को दिया जन्म.."
जशपुर: आजादी के 75 साल बीत जाने के बाद भी राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र दर्जा प्राप्त पहाड़ी कोरवा परिवार को मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझना पड़ रहा है. पत्थलगांव ब्लॉक के बालाझार गांव की पहाड़ी कोरवा महिला को प्रसव पीड़ा हुई लेकिन स्वास्थ्य सुविधा और सरकारी सुविधा के अभाव में 6 किलोमीटर कावंड़ से अस्पताल तक ले जाना पड़ा. ये घटना स्वास्थ्य सिस्टम के किये गए विकास के दावों की पोल खोल दी है.
यह मामला पत्थलगांव विकासखंड के बालाझार गांव का है. जहां मंगलवार को एक कोरवा महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई. परिजनों ने 108 को फोन किया तो सड़क और पुलिया नहीं होने के अभाव में 108 नहीं पहुंच पाई. जिसके बाद परिजनों को मिट्टी ढोने वाली कावड़ से गर्भवती महिला को लेकर 6 किलोमीटर पैदल टूटी फूटी सड़क के सहारे जान जोखिम में डालकर ले जाना पड़ा. उसी दौरान रास्ते मे ही गर्भवती महिला का डिलवरी हो गया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.
अब सवाल यह है कि आखिर अब तक इन सड़कों को क्यों नहीं बनवा पाया. एक पुलिया बना था वो भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गया. पुलिया हल्की बरसात से कुछ माह पहले ही बह गया. लेकिन उसके बाद भी अभी तक प्रशासन ने उस गांव की सुध नहीं ली. जिसके कारण आज तक गांव में पक्की सड़क नहीं बन पाई है.