Masti 4 का मजेदार ट्रेलर रिलीज, इस बार सभी को लेना होगा लव वीजा …
एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), विवेक ओबेरॉय (Vivek Oberoi) और आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) की मस्ती फ्रेंचाइजी की चौंथी किस्त यानी अपकमिंग एडल्ट कॉमेडी फिल्म ‘मस्ती 4’ (Masti 4) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का कॉन्सेप्ट एक बार फिर एडल्ट कॉमेडी ही है.
फिर दिखेगी एडल्ट कॉमेडी
बता दें कि 3 मिनट 4 सेकंड के ट्रेलर में तीनों प्रमुख कलाकार एडल्ट जोक मारते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर देखकर लग रहा है कि फिल्म ‘मस्ती 4’ (Masti 4) के कॉन्सेप्ट में कुछ भी नया नहीं होने वाला है. लेकिन एडल्ट कॉमेडी काफी ज्यादा होने वाली है. इस बार फिल्म की कहानी लव वीजा पर आधारित है. फिल्म में इस बार कुछ नए चेहरों की भी एंट्री हुई है. रितेश-विवेक और आफताब के अलावा इस बार फिल्म में अरशद वारसी और तुषार कपूर जैसे कलाकार भी इस फ्रेंचाइजी में नजर आएंगे.
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘मस्ती 4’ (Masti 4) का निर्देशन रोमांटिक फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ फेम निर्देशक मिलाप जावेरी ने किया है. वहीं इंदर कुमार फिल्म के निर्माताओं में शामिल है. ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. 21 नवंबर को ‘मस्ती 4’ (Masti 4) के अलावा वॉर ड्रामा ‘120 बहादुर’ और रोमांटिक-ड्रामा ‘गुस्ताख दिल’ भी रिलीज होने वाली है.
एक हफ्ते पहले ही रिलीज होना था ट्रेलर
बता दें कि ‘मस्ती 4’ (Masti 4) के ट्रेलर को पहले 28 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था. लेकिन किन्हीं कारणों से ट्रेलर उस दिन रिलीज नहीं हो पाया था. लेकिन अब ये एक हफ्ते बाद ट्रेलर सामने आया है. इनके अलावा इस फिल्म में श्रेया शर्मा, रूही सिंह और एलनाज नोरौजी भी हैं. यह फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.