छत्तीसगढ़ / राजनांदगांव
Facebook में शेयर की Sonia Gandhi के साथ अपनी तस्वीर… और फिर भी टिकट के नाम पर 30 लाख की ठगी का शिकार हुई छत्तीसगढ़ की ये कांग्रेस नेत्री…
फेसबुक पर अपने साथ सोनिया गांधी की तस्वीर शेयर करने वाली एक कांग्रेस नेत्री टिकट के नाम पर कथित रूप से 30 लाख रूपए की ठगी का शिकार हुई है. ये पूरा मामला राजनांदगांव का है और इसकी शिकायत बसंतपुर पुलिस से की गई है.
पंडित प्रदीप मिश्रा की ऑनलाइन शिव महापुराण कथा आज से राजनांदगांव में, रूट मैप के साथ पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी…
राजनांदगांव। सीहोर के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आज यानी 2 अगस्त से 8 अगस्त तक शिव महापुराण कथा सुनाएंगे. यह कथा ऑनलाइन होगी और शहर के गौरवपथ स्थित आडोटोरियम में दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक सुनाई जाएगी. जिला प्रशासन ने आयोजन समिति को शर्तों के साथ इसकी अनुमति दे दी है. सुरक्षा के दृष्टिगत आडोटोरियम परिसर में जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने शिवमहापुराण कथा सुनने के लिए आने वालों के लिए एडवाजरी जारी की है.
CG NEWS : मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने 5 सचिवों को किया निलंबित, ग्रामीणों की शिकायत पर हुई कार्रवाई
राजनादगांव। जिला पंचायत सीईओ ने कर्तव्यों में लापरवाही बरतने पर 5 सचिवों को निलंबित कर दिया है. ग्रामीणों की शिकायतों की जांच के बाद सीईओ ने यह बड़ी कार्रवाई की है. जिसमें सचिवों पर पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाह रहने और उच्च कार्यालयों के निर्देशों का पालन न करने का आरोप है.
सर, हमारी किताबें कबाड़ में बेच दोगे तो पढ़ेंगे क्या?, ठाकुरटोला स्कूल के बच्चों का सवाल,
, खैरागढ़। जिले की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल एक बार फिर खुल गई है. पिछले साल मई 2023 में खैरागढ़ शहर के स्वामी आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य पर सरकारी पाठ्य पुस्तक को कबाड़ी को बेचने का आरोप लगा था. मामले की जांच और उसके बाद की कार्रवाई का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन अब फिर जिले में वैसा ही खेल ठाकुरटोला स्थित हाई स्कूल में देखने को मिला है.
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून
अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस 26 जून को मनाया जाएगा। नशापान करने की प्रवृत्ति पर प्रभावी नियंत्रण तथा समाज में नशामुक्ति के पक्ष में सकारात्मक वातावरण निर्मित किया जाना हैं। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने जिले में नशापान करने की प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए समुदाय में जागरूकता सृजन करने की अनिवार्यता के दृष्टिगत सभी स्तरों पर प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। समुदाय की सहभागिता से नशापान के विरूद्ध व्यापक जनमत विकसित करने के लिए 26 जून 2024 अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं युवा कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, पंचायत, आबकारी विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को नशामुक्ति के लिए कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
राजनांदगांव में BJP की नामांकन रैली में शामिल हुए CM विष्णुदेव साय
राजनांदगांव। राजनांदगांव में बीजेपी की नामांकन रैली चल रही हैं। जिसमें सीएम विष्णुदेव साय भी शामिल हुए। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की तीन सीटों महासमुंद, कांकेर और राजनांदगांव में आज (4 मार्च) नामांकन जमा करने का अंतिम दिन है। आज राजनांदगांव से बीजेपी उम्मीदवार संतोष पांडेय पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल नामांकन जमा कर चुके हैं। वहीं, कांकेर और महासमुंद में भी दोनों पार्टियों के प्रत्याशी नॉमिनेशन कर चुके हैं। साय ने कहा कि पीएम मोदी पर चरणदास महंत के बयान से कांग्रेस की संस्कृति उजागर हुई है। प्रधानमंत्री को कांग्रेस नेताओं ने क्या-क्या नहीं कहा। अब देखिए जनता ने उन्हें कहां लाकर खड़ा किया है।
मजदूरों ने हाईवे में किया चक्काजाम, राहगीर परेशान
डोंगरगांव। डोंगरगांव ब्लॉक के अर्जुनी ग्राम पंचायत के सैकड़ों मनरेगा मजदूरों ने गुरुवार को अचानक राजनांदगांव-डोंगरगांव स्टेट हाईवे में चक्काजाम कर दिया। पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर चक्काजाम करने वालों में महिला मजदूरों की संख्या अधिक रही। स्टेट हाईवे में चक्काजाम होने से राजनांदगांव-डोंगरगांव की आवाजाही ठप हो गई। डोंगरगांव से आने वाली बड़े माल वाहक वाहन खड़े हो गए। लोकसभा चुनाव के दौरान अचानक चक्काजाम होने की खबर से प्रशासन सकते में आ गया। फौरन डोंगरगांव एसडीएम मनोज मरकाम और थाना प्रभारी उपेन्द्र शाह मौके पर पहुंचे। पुलिस बल भी मौके पर तैनात की गई। बताया जा रहा है कि मनरेगा की पारिश्रमिक बढ़ाने की मांग को लेकर मजदूरों ने चक्काजाम कर दिया। एसडीएम और अन्य अधिकारियों की समझाईश के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। प्रशासन ने लोकसभा चुनाव के बाद उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
डोंगरगढ़: चुनावी उत्सव तेज, भूपेश बघेल का प्रचार अभियान शुरू
डोंगरगढ़: प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सामने आने से जिले में चुनावी पारा लगातार बढ़ रहा है. प्रचार-प्रसार को लेकर भी गतिविधियां तेज हो गयी हैं. इसी कड़ी में रविवार को पूर्व सीएम भूपेश बघेल डोंगरगढ़ में माता बम्लेश्वरी के दर्शन कर लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की औपचारिक शुरुआत करने जा रहे हैं.
पूर्व सीएम आज शाम चार बजे माता बम्लेश्वरी के दर्शन करेंगे. साथ ही डोंगरगढ़ स्थित गुरुद्वारा, बुद्ध विहार, चंद्रगिरि तीर्थ और रावटी पहाड़ में भी दर्शन करेंगे. इसके साथ ही वे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.
पार्टी में उत्साह
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने 11 लोकसभा सीट में से 6 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव सीट से कैंडिडेट बनाया गया है. उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से राजनांदगांव लोकसभा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. जिस दिन टिकट की घोषणा हुई उस दिन जिले में कार्यकर्ताओं जमकर आतिशबाजी की. जिससे ये माना जा रहा है कि भूपेश बघेल को राजनांदगांव से प्रत्याशी बनाए जाने के कांग्रेस के फैसले से पार्टी में नई ऊर्जा आ गई है.
कांग्रेस ने खोले 6 पत्ते
बता दें कि कांग्रेस ने 6 प्रत्याशियों में से राजनांदगांव के अलावा महासमुंद से पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जांजगीर-चांपा से शिव कुमार डहरिया, दुर्ग से राजेंद्र साहू, कोरबा से वर्तमान सांसद ज्योत्सना महंत (रिपीट), रायपुर से विकास उपाध्याय को मैदान में उतारा है.
इनमें होगी टक्कर
कांग्रेस से पहले भाजपा ने पहले ही अपने कैंडिडेट घोषित कर दिए थे. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में सभी 11 सीटों पर नाम फाइनल कर दिए थे. इनमें से अब राजनांदगांव में भूपेश बघेल की टक्कर सांसद संतोष पांडेय से होगी. वहीं रायपुर में विकास उपाध्याय का मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता और मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से होगा. इसके अलावा कोरबा सीट में ज्योत्सना महंत और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्य सरोज पांडेय के बीच टक्कर देखने को मिलेगी. इसके अलावा दुर्ग में राजेंद्र साहू का मुकाबला सांसद विजय बघेल से होने जा रहा है. वहीं जांजगीर चांपा में पूर्व मंत्री के शिव डहरिया के सामने बीजेपी की कमलेश जांगड़े हैं. साथ ही महासमुंद में पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के सामने बीजेपी की रूप कुमारी चौधरी मैदान में हैं.
राजनांदगांव: 10 लाख रुपए की चोरी में सभी आरोपी गिरफ्तार, सोने-चांदी के जेवरात सहित 145 किलोग्राम गांजा बरामद
राजनांदगांव: एक सूने मकान में सोने-चांदी के जेवराज सहित 10 लाख रुपए की चोरी मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन आरोपियों के पास से 5 लाख 63 हजार नगद और लगभग 5 लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है.
बता दें कि राजनांदगांव शहर के बसंतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र नगर में बीते 25 फरवरी को अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जहां अलमारी में रखे नगदी रकम सहित सोने- चांदी के जेवरातों को पार कर दिया था. मामला की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.
इस दौरान पुलिस को इस वारदात में शामिल तीन अज्ञात आरोपी और दिल्ली पासिंग की कार के संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने सभी टोल प्लाजा में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो जानकारी मिली कि आरोपी कवर्धा की ओऱ गए हैं. जिसके बाद बोडला में नाकेबंदी की. इस दौरान आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए थे. जिसके बाद बसंतपुर थाने की पुलिस टीम मंडला जबलपुर की ओर रवाना हुई और जीआरपी पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस के बताए हुलिए के अनुसार जीआरपी पुलिस जबलपुर द्वारा तीन संदेहियों को पकड़ा, जिनके पास से चोरी के रुपए और गहने बरामद किए गए.
मामले में नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों के पास से नगदी रकम और सोने-चांदी के आभूषण सहित लगभग साढे़ 9 लाख रुपए की चोरी की गई थी. आरोपी इस क्षेत्र में कोल्हु लगाकर गन्ने से गुड निकालने के बहाने राजनांदगांव पहुंचे थे और इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले में गिरफ्तार आरोपी राजा खान और शाहरुख खान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिला निवासी हैं. वहीं बिलाल खान मुजफ्फरपुर का रहने वाला है.
राजनांदगांव पुलिस ने गुम हुए मोबाइल फोनों को धारकों तक पहुंचाने के लिए वितरण कार्यक्रम आयोजित किया, लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की
राजनांदगांव: पुलिस विभाग ने खोए हुए मोबाइल को उनके धारकों तक पहुंचाने की दिशा में कार्य करते हुए गुम मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां पुलिस ने लगभग 75 से अधिक मोबाइल धारकों को उनके गुम मोबाइल लौटाए. गुमे हुए फोन को पाने के बाद लोगों को चेहरे खुशी के मारे खिल उठे और सभी लोगों ने पुलिस का धन्यवाद भी किया.
राजनांदगांव पुलिस विभाग ने पिछले 2 महीना में गुम हुए मोबाइल फोन की शिकायत पर फोन की तलाश की. इस दौरान लगभग 100 से अधिक गुम मोबाइल पुलिस ने छत्तीसगढ़ सहित अलग-अलग राज्यों से बरामद किया है. सभी मोबाइलों की कीमत 20 लाख बताई जा रही है. इन मोबाइल फोन को उनके धारकों तक पहुंचाने के लिए राजनांदगांव पुलिस जन संवाद केंद्र में गुम मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें राजनांदगांव कलेक्टर संजय अग्रवाल भी उपस्थित हुए. इस दौरान कलेक्टर ने गुम मोबाइल फोन को उनके धारकों को सौंपा.
इस संबंध में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि, आज के दौर में मोबाइल फोन में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं. बैंक अकाउंट से लेकर आधार कार्ड के पीडीएफ भी रहते हैं. ऐसे में मोबाइल फोन गुम होने पर केंद्र शासन की सीआईआर पोर्टल के माध्यम से तत्काल मोबाइल ब्लॉक करके अपने खोए मोबाइल को ढूंढने में सहायता लेनी चाहिए.
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
राजनांदगांव में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने 2024-25 के बजट के लिए निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई
रायपुर: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज राजनांदगांव के कलेक्टोरेट सभाकक्ष में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि शुरूआती दौर में सभी विभागों से राजनांदगांव जिला एवं शहर के विकास एवं जनहित कार्यों के लिए प्रस्ताव पर चर्चा की गई है. उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें, जिसका परिणाम दिखाई देना चाहिए. शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के निराकरण के लिए कलेक्टर को बैठक लेने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने पेयजल की समस्या के समाधान तथा बजट में आवश्यकता अनुरूप प्रावधान करने प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसके लिए 6 माह की कार्ययोजना बना लें. धीरी परियोजना में संशय की स्थिति नहीं होना चाहिए. इसके लिए निर्णय लेते हुए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.
विधानसभा अध्यक्ष ने सड़कों के संबंध में प्राथमिकता तय करने के लिए कहा। जो सड़कें पहले से बनी हैं, उनके मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य प्राथमिकता से करें. उन्होंने शहर में शराब, जुआ एवं अपराध पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सतत एवं सजग रहते हुए कार्य करें. उन्होंने जिले के विकास के लिए बजट में जो प्रावधान हो सकते हैं, उन्होंने उसके संबंध में निर्देशित किया. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव शहर में रायपुर की तर्ज पर नालंदा परिसर बनाए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने टेड़ेसरा में 33/11 केवी सब स्टेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिए.
उन्होंने राजनांदगांव पेण्ड्री मेडिकल कॉलेज में सिटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन एवं अन्य जीवन रक्षक उपकरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए तथा मेडिकल कालेज की आवश्यकता अनुरूप प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में एलईडी लगाने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए कहा. कलेक्टर संजय अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट के लिए प्रस्तावित निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी दी. इस अवसर पर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, खूबचंद पारख, संतोष अग्रवाल, सचिन बघेल, रमेश पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
"राजनांदगांव में 8 लाख नागरिकों ने अपनाया आयुष्मान कार्ड: योजना की मोबाइल ऐप के माध्यम से बन सकता है आवेदन"
रायपुर: भारत सरकार की योजनाओं से नागरिकों को जागरूक करने एवं शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा की मोबाईल वैन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत अब हितग्राही अपना एवं अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड मोबाईल एप के माध्यम से स्वयं निरूशुल्क बना सकते हैं। इसके लिए राशन कार्ड एवं आधार कार्ड दस्तावेज की आवश्यकता होगी। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सर्वप्रथम प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप एवं आधार फेस आईडी एप को डाउनलोड कर लें। इसके बाद आयुष्मान ऐप मेें लॉगिन पर जायें और बेनिफिसरी विकल्प को चुने। फिर अपना मोबाईल नंबर दर्ज करें एवं ओटीपी डालकर लॉगिन करें। स्टेट छत्तीसगढ़ व स्कीम राशन कार्ड विकल्प का ही चयन करें। सर्च बाय में डिस्ट्रिक में अपना जिला चुने और फैमिली आईडी में राशन कार्ड नंबर दर्ज कर सर्च करें।
परिवार के सदस्यों की जानकारी प्रदर्शित होगी, जिन सदस्यों का नाम हरा रंग में होगा, उनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है एवं जिन सदस्यों का नाम नारंगी रंग में होगा उनका कार्ड बनाना होगा। उनके नाम के सामने डू ई-केवाईसी विकल्प प्रदर्शित होगा। डू ई-केवाईसी विकल्प का चयन करें आगे आधार प्रमाणीकरण व सत्यापन हेतु 4 विकल्प आधार ओटीपी, फिंगर प्रिंट, ईरिस स्कैन व फेस एयेंटिफिकेशन प्रदर्शित होंगे। यदि आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नंबर उपलब्ध हैं, तो आधार ओटीपी विकल्प का चयन करें और यदि आधार से लिंक मोबाईल नंबर उपलब्ध नहीं हो तो फेस एयेंटिफिकेशन विकल्प का चयन करें। यदि आपके पास फिंगर प्रिंट बायोमेट्रिक डिवाइस उपलब्ध हैं, तो फिंगर प्रिंट विकल्प का चयन कर आधार प्रमाणीकरण पूर्ण कर ले। आधार प्रमाणीकरण के बाद कैप्चर फोटो विकल्प पर जाकर अपना क्लोजअप फोटो कैप्चर करना होगा। इसके पश्चात पता व मोबाईल नंबर की जानकारी भर कर सबमिट बटन पर क्लिक करें। इस प्रकार सबमिट करते ही आपका केवाईसी पूर्ण हो जाएगा। केवाईसी एयेंटिफिकेशन अप्रूवल हो सकता है। एयेंटिफिकेशन अप्रूवल होने पर कार्ड डाउनलोड करें। एयेंटिफिकेशन अप्रूवल नहीं होने पर अप्रूवल होने की प्रतीक्षा करें। अप्रूवल हो जाने के बाद अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है। आयुष्मान कार्ड के संबंध में शिकायत एवं सुझाव टोल फ्री नंबर 104, 14555 पर दी जा सकती है। राजनांदगांव के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके बसोड़ ने बताया कि जिले में अब तक इस योजनांतर्गत 8 लाख 7 हजार 22 नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बन गया है।
"डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत के लिए कार्यकर्ताओं और जनता को जताया आभार"
राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से विधायक डॉ. रमन सिंह ने राजनांदगांव पहुंचकर क्षेत्र में हुई ऐतिहासिक जीत के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं और राजनांदगांव की जनता का आभार जताया।
पूर्व सीएम आभार कार्यक्रम और आभार रैली में शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने भाजपा की इस जीत के पीछे का कारण जनता का भाजपा पर विश्वास तथा संकल्प पत्र (मोदी की गारंटी) को लेकर सभी का उत्साह और पिछले 5 साल की कांग्रेस सरकार की कुनीतियों के प्रति जनता का आक्रोशित होना बताया।
साथ ही उन्होंने राजनांदगांव समेत पूरे प्रदेश में भाजपा की हुई ऐतिहासिक के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए राजनांदगांव के विकास हेतु सभी को आश्वस्त किया।
"मौसम में बदलाव से राजनांदगांव में धान की खड़ी फसलों पर नुकसान, किसानों ने मांगी क्षतिपूर्ति"
राजनांदगांव: जिले में बीते सप्ताहभर से हो रहे मौसम में बदलाव के चलते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऐसे में इसका असर धान की खड़ी फसलों पर भी देखा जा रहा है. जिले के कई क्षेत्रों में अब तक धान की कटाई नहीं हुई है. वहीं जिन खेतों में कटाई के बाद धान रखा हुआ है उन्हें भी सीधा नुकसान पहुंच रहा है.
मौसम में हो रहे बदलाव के चलते बीते दो दिनों से रुक-रुक कर रिमझिम बारिश हो रही है, जिसकी वजह से फसलों को नुकसान हो रहा है. बे-मौसम हो रही इस बारिश से धान की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है. खेतों में धान के पौधे झुक गए हैं और बारिश से धान में नमी भी आ रही है. वहीं कुछ खेतों में कटाई के बाद धान रखा हुआ है, इस धन पर भी नमी आ रही है. ऐसे में किसानों को सीधा नुकसान हो रहा है. किसानों का कहना है कि नमी की वजह से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ेगा. किसानों ने मांग की है कि धान खरीदी केन्द्रों में मौसम को देखते हुए नमी वाले धन भी खरीदे जाने चाहिए.
बेमौसम हो रही इस बारिश से धान की फसलों में नमी आ रही है. वहीं खेतों में कटकर रखे धान भी खराब हो रहे हैं. नमी की वजह से किसान धान खरीदी केन्द्रों में अपने धान नहीं बेच पा रहे हैं. जिले के कई किसानों ने अब तक अपने खेतों से धान की कटाई भी नहीं की है. ऐसे में मौसम खराब होने के चलते किसान धान कटाई नहीं कर रहे हैं. अब किसानों ने शासन से मांग की है कि उनके फसलों को हो रहे नुकसान का आकलन कर क्षतिपूर्ति दी जाए.
राजनांदगांव जिले में बड़े पैमाने पर किसानों ने कर्ज लिया है. ऐसे में किसानों को कर्ज माफी की आस भी थी. किसान अगर अपना धान सोसाइटी में ले जाते तो कर्ज की राशि भी काटी जा रही थी. यही कारण रहा कि किसान चुनाव परिणाम आने तक अपनी फसलों को काटना नहीं चाह रहे थे. ऐसे में अब खराब हुई मौसम के चलते किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है.
"योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए किया प्रचार, कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप"
राजनांदगांव: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज छत्तीसगढ़ में भाजपा का धुंआधार प्रचार कर रहे. कांकेर के बाद उन्होंने राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में चुनावी सभा ली और डोंगरगांव भाजपा प्रत्याशी भरत वर्मा के लिए वोट मांगा. आमसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, यूपीवासियों के लिए छग की धरती ननिहाल जैसा है. छग अपनी प्राकृतिक सम्पदा के कारण जाना जाता है, लेकिन कांग्रेस की 5 साल की सरकार ने छग को बदहाल कर दिया है.
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र झूठ का पुलिंदा होता है. कांग्रेस पार्टी खुद में समस्या है. कांग्रेस पार्टी ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को अराजकता का प्रदेश बना दिया. बिहार में चारा घोटाला हुआ और छग में कांग्रेस ने गोबर घोटाला किया है. अब तो नया घोटाला महादेव एप घोटाला सामने आया है. योगी ने कहा, यूपी में 55 लाख परिवारों को पीएम आवास दिया, लेकिन यहां की सरकार ने पीएम आवास को हड़प लिया, गरीबों का आवास बनने नहीं दिया. भाजपा सरकार बनने पर हम 18 लाख गरीब परिवारों का आवास बनाएंगे.
जनसभा में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमने जो कहा यूपी में किया. छग के बेघर गरीब को आवास की सुविधा का लाभ मिलना चाहिए, लेकिन गरीब को प्रदेश में पीएम आवास नहीं मिल रहा है, तारीख पे तारीख फिल्म की तरह कांग्रेस काम कर रही है. योगी ने कहा, रमन सरकार ने देश मे 1 रुपये में चावल देने की योजना शुरू की. केंद्र की भाजपा सरकार ने सबका साथ सबका विकास किया है. केंद्र की योजनाओं का फायदा सब वर्ग को मिला. पीएम मोदी ने देश मे कोरोना महामारी में लोगों को निःशुल्क वैक्सीन पहुंचाया, लेकिन कांग्रस की सरकार होती तो वैक्सीन बेचकर इटली भेज देते.
सीएम योगी ने कहा, अब नहीं सहिबो, बदल के रहिबो. प्रदेश की बेईमानी और भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को हटाना है. उन्होंने कमल निशान छाप को जिताने की बात कहते हुए तैयारी पूरी है भाजपा जरूरी है के नारे लगाए.
"भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पर हमला किया, 'ये घोटालों और सट्टेबाजी का बाजार बना दिया है'"
राजनांदगांव: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज डोंगरगढ़ के ठेलकाडीह में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब मैं छत्तीसगढ़ की बात करता हूं, तो ये हमारे देवी-देवताओं की भूमि तो है ही, हमारे वीर जवानों की भूमि तो है ही, ये स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि तो है ही, लेकिन ये धान का कटोरा भी है. हम ये भी जानते है कि ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का विशेष स्थान है. साथ ही ये माता कौशिल्या की पवित्र जन्मभूमि है. सभा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा. कांग्रेस पार्टी ने हमेश अपने बारे में सोचा, अपने परिवार के बारे में सोचा. यहां विकास का एक भी पत्थर कांग्रेस नहीं गिना सकती है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी हर विकास की ईंट पर अपना नाम दर्ज करा सकती है.
नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने कीतने कांग्रेसी मुख्यमंत्री दिए, प्रधानमंत्रियों की भी लंबी श्रृंखला है, लेकिन छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ का नाम अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया. कांग्रेस ने यहां राज किया लेकिन छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं की. तब अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ बनाकर दिया.
छत्तीसगढ़ को पांच साल से ग्रहण लगा हुआ है. अब ये ग्रहण हटाने का मौका आ गया है. यहां की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. ये छलिया सरकार है. उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार के लिए कहा कि ये रिपोर्ट कार्ड की सरकार है, जो कहते हैं वो करते हैं और जो नहीं कहते हैं वो भी कर के देते हैं ये भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. हम पाई-पाई का हिसाब देते हैं और जनता की सेवा के लिए अपने आप को जोड़ते हैं.
नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकार में अंतर ये है कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास के तहत चार करोड़ घर बनाने की योजना शुरू की. साढ़े तीन करोड़ मकान बना भी दिए और छत्तीसगढ़ में 14 लाख 84 हजार मकानों का सेंक्शन किया. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 12 लाख से ज्यादा मकान बनने नहीं दिए. भाजपा ने करीब 35 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया, जल जीवन योजना के तहत 23 लाख बहनों के लिए घर पर जल की व्यवस्था की गई. 34 लाख 55 हजार शौचालय बनाकर दिया. मोदी सरकार ने साढ़े 3 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से उपर उठा दिया है.
मोदी सरकार ने एनएमडीसी प्लांट के लिए 28 हजार करोड़ रुपये दिए. जिससे 50 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा. रायपुर डेमो ट्रेन सर्विस की शुरुआत की. जगदलपुर में डबल लाइन सर्विस की शुरुआत की. हमने पांच इकनॉमिक कॉरिडोर का छत्तीसगढ़ में शिलान्यास किया. कांग्रेस ने यहा शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन यहां आज शराब ऑनलाइन मिल रही है. घर-घर पहुंच रही है. ये छलिया सरकार बोलती कुछ है और पांच साल में काम कुछ नहीं किया. ये घोटाले की सरकार है. शराब घोटाला, चावल घोटाला, कोयला घोटाला, गौठान घोटाला, डीएमएफ घोटोला, शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग में घोटाला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की साड़ियां खरीदने में घोटाला, रेत घोटाला, गोबर घोटाला, इस सरकार ने किसी क्षेत्र को नहीं छोड़ा. कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को घोटालों और सट्टेबाजी का बाजार बना दिया है.
"राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में जनसभा में दी दो महत्वपूर्ण घोषणाएँ, किसानों के कर्ज माफी और भूमिहीन मजदूरों के लिए सामर्थ्य बढ़ाने का ऐलान किया"
राजनांदगांव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजनांदगांव में आयोजित जनसभा में पार्टी की दो बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया. इसमें पहला डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत गरीब वर्ग को अब 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख तक का मुफ्त इलाज और अन्य लोगों को 50 हजार से बढ़ाकर अब 5 लाख तक का मुफ्त इलाज और दूसरा भूमिहीन मजदूर को मिलने वाली 7 हजार रुपए की राशि 10 हजार रुपए करना शामिल है.
राहुल गांधी ने राजनांदगांव में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पांच साल पहले हमने छत्तीसगढ़ की जनता से तीन-चार वायदे किए थे. सबसे बड़ा वायदा किसानों का कर्जा माफ होगा, और एक सरकार आएगी, किसानों की रक्षा करेगी. किसानों की, मजदूरों की आवाज सुनेगी, और उनको सुनकर सरकार चलाएगी. हमने यह भी कहा था कि किसानों को धान का 2500 रुपए प्रति क्विंटल मिलेगा. हमने 15-20 बातें नहीं बोली थी, 4-5 बातें बोली थी, जिसे हमने करके दिखाया.
हमने किसानों से 2500 रुपए प्रति क्विंटल रुपए देने का वादा किया था, लेकिन आज 2640 रुपए क्विटंल मिल रहा है. और आप बोलों भी न हम इसे आने वाले समय में तीन हजार रुपए तक ले जाएंगे. क्योंकि हम किसानों के दिल के आवाज को समझ जाते हैं, सुन लेते हैं. आज सुबह मैने और भूपेश बघेल ने किसानों से, मजदूरों से बातचीत की. सारे के सारे किसानों ने कहा कि जो सरकार ने पिछले पांच सालों में किया है, किसी भी सरकार ने नहीं किया. उन्होंने कहा कि पिछले बार हमने कर्जा माफी का वादा किया था, वो वादा हमने पूरा किया. इस बार भी कर्ज माफी का वादा कर रहे हैं, और इस बार भी कर्ज माफ कर देंगे.
हम चाहते हैं कि किसान, मजदूर और छोटे व्यापारी और मजबूत हो. देखिए दो तरह की सरकार होती है, एक सरकार होती है, जो गरीबों के लिए काम करती है, किसानों की, मजदूरों की, बेरोजगार युवाओं की मदद करती है. और पूरी की पूरी शक्ति उनकी मदद में लगा देती है. और दूसरे तरीके की सरकार अरबपतियों के लिए काम करती है. 14 लाख करोड़ रुपए मोदी सरकार ने अडानी जैसे लोगों के कर्ज माफ किए, लेकिन भाजपा की किस राज्य सरकार ने किसानों का कर्जा माफ किया.