छत्तीसगढ़ / महासमुंद
292 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त, भारत सरकार ने दिया प्रमाणपत्र
महासमुंद. टीबी मुक्त भारत के लिए चलाया जा रहा अभियान अब धरातल पर दिखने लगा है. इस अभियान के परिणामस्वरूप महासमुंद जिले की 292 ग्राम पंचायतें टीबी मुक्त हो गई है. इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार ने जहां पंचायतों को ‘टीबी मुक्त पंचायत’ का प्रमाण पत्र दिया है, वहीं स्वास्थ्य अमला सहित ग्रामीण भी इस उपलब्धि से खुश हैं.
शिक्षक की मांग करते हुए छात्र व पालकों ने लगाया स्कूल में ताला, एक शिक्षक के भरोसे है पांच कक्षाएं…
महासमुंद। शिक्षक की कमी से जूझ रहे शासकीय प्राथमिक शाला तेन्दूवाही के छात्रों ने पालकों के साथ स्कूल में गुरुवार सुबह ताला जड़ दिया. छात्रों की केवल एक ही मांग है कि उन्हें पढ़ाने के लिए स्कूल में शिक्षक नियुक्त किए जाएं.
CG CRIME : दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या, पति ने गला घोंटकर उतारा मौत के घाट
जिले के बसना थाना अंतर्गत ग्राम देवरी में बीते दिनों एक नवविवाहित महिला ग्रेजुएशन में गोल्ड मेडलिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में मौत हो गई. इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दहेज के लालच में नवविवाहिता की हत्या कर दी गई. आरोपी पति शादी के बाद से ही मृतिका उर्मिला से दहेज के लिए विवाद करता था. फिर एक दिन आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
कांग्रेस नेता के जन्मदिन पर लंगर
महासमुंद, । स्थानीय नगर पालिका सभापति व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव निखिलकांत साहू ने 1 मई को अपना जन्मदिन मनाया। श्री साहू ने समर्थकों व कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि जन्मदिन पर कहीं केक न कााटा जाए, आतिशबाजी पटाखे न चलाएं। ंउन्होंने स्थानीय नेहरू चौक और शास्त्री चौक में आम जनों के लिए लंगर का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने लंगर का लाभ उठाया। इस दौरान बड़ी संख्या में युकां जनों ने लंगर में लोगों को खाद्य सामग्री का वितरण किया। उन्होंने जन्मदिन पर मिले बधाई, शुभ कामनाओं के लिए सभी का आभार व्यक्त किया है।
महासमुंद: अवैध शराब विक्रय मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, महिला समूह की शिकायत पर एक गिरफ्तार और एक फरार
महासमुंद : अवैध शराब विक्रय के विरुद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में ग्राम डोकरपाली थाना तेंदुकोना में महिला समूह की शिकायत पर आरोपी लिखन दास उम्र 42 वर्ष के रिहायसी मकान से 07 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब् जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क),34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल दाखिल किया गया।
इसके पश्चात टेकचंद कोसरिया उम्र 30 वर्ष के रिहायसी मकान के परिसर की विधिवत तलासी लिए जाने से 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब् तथा शराब बनाने योग्य महुआ लाहन 375 किलो जप्त किया गया। आरोपी फरार है आस पास पतासाजी किये जाने पर आरोपी का पता नहीं चल पाया। उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(क)(च), 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी वृत्त पिथौरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक अनिल कुमार झारिया के नेतृत्व में की गई। उक्त कार्यवाही के दौरान मुख्य आरक्षक कुंज राम ध्रुव व आबकारी स्टाफ पिथौरा एवं महिला समूह ग्राम डोकरपाली उपस्थित थे।
अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर के कब्जे से 150 किग्रा गांजा जब्त, कीमती 75 लाख रुपए का आपराधिक कार्रवाई
पिथौरा: अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर के कब्जे से 150 किग्रा गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत कीमती 75,00,000 रुपए आंकी गई है. आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की गई.
थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल महासमुन्द की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ओडिसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहे ट्रक क्रमांक OD15 W 7771 को रोका. चालक से पूछताछ करने पर पहले पहल वह गोल-मोल जवाब दे रहा था, लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर गाड़ी के डाला में कैरेट के नीचे गांजा रखकर ओडिसा से महाराष्ट्र ले जाना बताया. गाड़ी की तलाशी लेने पर 150 किग्रा गांजा बरामद किया.
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शेषदेव नायक पिता हरा नायक (23 साल) निवासी बरोडामलिहा, जिला अंगुल, ओडिशा बताया. आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई की गई.
मितानिन दीदीयों की हड़ताल: ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा में अग्रणी भूमिका के लिए मांगों का समर्थन
महासमुंद/बलौदाबाजार: स्वास्थ्य सेवा में ग्रामीण क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली प्रदेशभर की मितानिन दीदी दो सूत्रीय मांगों को लेकर आज से पांच दिवसीय जिलास्तरीय हड़ताल पर चले गए हैं. मितानिनों का कहना है कि 12 मार्च को प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर रहेंगे और अगर इनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो ये अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
इसी कड़ी में महासमुंद में जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ 7 से 12 मार्च तक हड़ताल पर चले गए हैं. इसमें मितानिन, मितानिन प्रशिक्षिका, ब्लॉक समन्वयक, स्वास्थ्य पंचायत समन्वयक, शहरी मितानिन कार्यक्रम महासमुंद और हेल्प डेस्क जिला मितानिन संघ शामिल है. इनकी संख्या जिले में लगभग 23 सौ है.
इनकी मांग है कि मितानिन, मितानिन प्रशिक्षक, ब्लॉक समन्वयक, स्वस्थ्य पंचायत समन्वयक और हेल्प डेस्क को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NLM) में जोड़ा जाए. प्रोत्साहन राशि और क्षतिपूर्ति राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जाए. जिला स्वास्थ्य मितानिन संघ का 7 से 11 मार्च तक जिला स्तरीय हड़ताल रहेगा और 12 मार्च को प्रदेश स्तरीय हड़ताल किया जाएगा. मितानिन संघ के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे.
वहीं बलौदाबाजार जिले में भी मितानिन दीदी पांच दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं. जिले के दशहरा मैदान में मितानिन दीदीयां धरने पर बैठी है. इनकी प्रमुख मांगों में लोकसभा चुनाव के पूर्व मोदी की गारंटी घोषणा पत्र में किए गए वादे को पूरा करने की मांग है, जिसमें इन्हें राष्ट्रीय परिवार सहायता कार्यक्रम में शामिल करना और प्रोत्साहन राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि करना प्रमुख है. वहीं मितानिनों का कहना है कि जब गांव में कोई डिलीवरी नहीं होती है तो इन्हें राशि नहीं मिलती. अत: इन्हें सम्मानजनक वेतन दिया जाए.
वहीं मितानिन संघ की जिलाध्यक्ष सती वर्मा ने कहा कि एक मितानिन 200 परिवार देखती है. ऐसे में आने वाले लोकसभा चुनाव के पूर्व मांग पूरी नहीं होती है तो भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी को भी सोचना पड़ सकता है. हमारी मांगे जायज है, इन्हें पूरा किया जाए.
मितानिनों का कहना है कि केन्द्र और राज्य सरकार सम्मान की बात करती है पर दिन-रात मेहनत करने वाली मितानिनों का सम्मान कहां है. हमारे घर में चूल्हा भी बमुश्किल से जलता है. बच्चों की पढ़ाई की फीस नहीं रहती है. ऐसे में पीएम मोदी सम्मान की बात करते हैं वो जायज नहीं लगती है. अभी हम पांच दिवसीय जिलास्तरीय प्रदर्शन कर रहे हैं. उसके बाद प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन राजधानी में किया जाएगा. भाजपा के लोग कहते हैं, भाजपा जो कहती है पूरा करती है, चुनाव पूर्व घोषणा पत्र में हम लोग के लिए किया गया वादा भी पूरा करें.
महासमुंद: दो बड़ी चोरियों में आरोपी गिरफ्तार, 14 लाख रुपए और आधार कार्ड बरामद
महासमुंद: सरायपाली में हुई दो बड़ी चोरी के आरोपियों को एफआईआर होने के कुछ घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. चोरी के दो मामलों मे शामिल दोनों आरोपियों से चोरी के 14 लाख 6 हजार रुपए नगदी, बैंक पासबुक व आधार कार्ड बरामद किया गया है. बता दें कि दोनों आरोपी आदतन अपराधी है. आरोपियों ने शटर का बिना ताला तोड़े अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
4 मार्च 2024 को प्रार्थी कृष्ण कुमार साहू पिता पुरुषोत्तम साहू निवासी भंवरपुर रोड सरायपाली ने थाने में चोरी का रिपोर्ट दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि उनके मानस मेडिकल स्टोर से अज्ञात चोर ने 2 मार्च 2024 की रात नगदी 15 हजार रुपए एवं दो आधार कार्ड चोरी कर लिए हैं. इस पर थाना सरायपाली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.
दूसरे मामले में 4 मार्च 2024 को प्रार्थी प्रवीण अग्रवाल पिता शंकर लाल अग्रवाल निवासी पदमपुर रोड सरायपाली ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि 2 मार्च 2024 की मध्य रात्रि अज्ञात चोर ने उसके दुकान का शटर तोड़े बिना दुकान में घुसकर गल्ले से 14 लाख रुपए नगद एवं एक चेक को चोरी कर लिया है. इस पर थाना सरायपाली में अपराध दर्ज कर पुलिस ने विवेचना में लिया था. मुखबिरों से पूछताछ और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
पूछताछ में आरोपी गिरधारी वैष्णो पिता रविशंकर वैष्णव झिलमिल, शंकर साहू पिता स्वर्गीय गणपत साहू सरायपाली ने अपना अपराध कबूल किया. आरोपियों ने बताया कि 2 /3/2024 की रात्रि कृष्ण कुमार साहू के मेडिकल स्टोर एवं प्रवीण अग्रवाल के छड़ सीमेंट के दुकान में चोरी किए हैं. चोरी किया हुआ पूरा पैसा बैलाबाजार के पास जंगल में छिपा कर रखे हैं. इस पर आरोपियों के मेमोरेंडम के आधार पर कुल 14 लाख 6 हजार रुपए जब्त किया गया एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.
महासमुंद: चांदी के आभूषण के साथ पुलिस ने दो लोगों गिरफ्तार किया,जब्त चांदी की कीमत 42 लाख रुपये;देखे...
महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने रेहटीखोल अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर एक कार से भारी मात्रा में चांदी के आभूषणों को बरामद किया है. तस्कर इन आभूषणों को बरगढ़ ओडिशा से रायपुर ला रहे थे. जब्त चांदी की कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है. कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की पूछताछ कर रही है.
कार सवार युवकों ने बताया कि वे दोनों बरगढ़ ओडिशा से रायपुर जा रहे है. इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए. कार से 58.480 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए. जब पुलिस ने दोनों को इन आभूषणों से संबंधित दस्तावेज दिखाने के लिए कहा तो युवक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसके बाद पुलिस ने आभूषणों को जब्त कर लिया, जिनकी कीमत 42 लाख रुपये आंकी गई है.
बता दें कि महासमुंद पुलिस विभिन्न सामानों की अवैध तस्करी रोकने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. सिंघोड़ा पुलिस और साइबर सेल टीम ने महीने भर के अंदर तीसरी बार भारी मात्रा में सोना और चांदी पकड़ा है. इसके पहले 13 जनवरी को पुलिस ने दो लग्जरी कारों से सात किलो से अधिक सोने के बिस्कुट व पत्ती जब्त की थी. इसी तरह 27 जनवरी को एक कार से 81 ग्राम के सोने का नेकलेस, झूमके, चैन और 23 किलो 790 ग्राम की चार चांदी की सिल्ली जब्त की गई थी.
पिथौरा: पुलिस ने 1725 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया
पिथौरा: जिले में पुलिस को नशे के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां पुलिस ने एक ट्रक से 1725 किलोग्राम गांजा बरामद किया है. जिसकी कीमत 8.62 करोड़ रूपये आंकी गई है. छत्तीसगढ़ में यह ऐसा पहला मामला है जब पुलिस ने एक साथ इतनी बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है. गांजे की तस्करी कर रहे 2 अंतरराज्यीय तस्करों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी गांजे की इस खेप को उड़ीसा से तस्करी कर छत्तीसगढ़ के रास्ते महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पुलिस को मुखबिर से ओडिशा के रास्ते भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने महासमुंद जिले के उड़ीसा से लगे सरहदी थाना सिंघोड़ा के नाका रेहटिखोल में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की. इस दौरान ट्रक क्रमांक MH 21 BH 5855 को पुलिस ने रोका जिसमे दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने जब गाड़ी में लोड सामान के बारे में उनसे पुछा तो दोनों गोलमोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने ट्रक में खाली कैरेट के नीचे गांजा तस्करी कर मध्यप्रदेश लेकर जाने की बात कबूल की.
ट्रक में गांजे की मात्रा देख उड़े पुलिस के होश
पुलिसकर्मियों ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए. ट्रक में 50 प्लास्टिक की बोरियों के भीतर 862 पैकेट गांजा रखा हुआ था. पुलिस द्वारा तौल करने पर इसका वजन 1725 किलोग्राम प्राप्त हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत 8 करोड़ 62 लाख 50 हजार रूपये बताई जा रही है.
पुलिस ने गांजे की इस खेप की तस्करी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान अविनाश म्हस्के (उम्र 27 साल) पिता ज्ञानेश्वर म्हस्के और संतोष पवार (उम्र 32 साल) पिता भीमराव पवार के रूप में की गई है. जो की महराष्ट्र के जिला जालना के रहने वाले है. बहरहाल सिंघोडा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है.
महासमुंद: जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक में 3010 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का अनुमोदन
महासमुंद : जिला खनिज संस्थान न्यास की शासी परिषद की बैठक आज 11 बजे जिला पंचायत के सभाकक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर प्रभात मलिक की अध्यक्षता में हुए इस बैठक में सांसद चुन्नीलाल साहू, महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, बसना विधायक संपत अग्रवाल, खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव एवं सरायपाली विधायक श्रीमती चातुरी नंद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल शामिल हुए। बैठक में अन्य सदस्य एवं संबंधित अधिकारीगण भी शामिल हुए। बैठक में वर्ष 2024-25 के लिए 16 सेक्टर के लिए 3010 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया।
बैठक में कलेक्टर ने जिला प्रशासन द्वारा किए गए अभी तक के कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला बाल विकास अंतर्गत 489 आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण किया जा चुका है। शहरी आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बच्चों की सुविधा के लिए कूलर उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं स्वास्थ्य केंद्रों में भी लगातार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिकल सेल से पीड़ित 492 लोगों का उपचार किया गया है और उनमें से 243 को दिव्यांगता प्रमाण पत्र दिया गया। कलेक्टर ने कहा कि किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के लिए एनीमिया जांच शिविर लगाकर पूर्ण किया गया जिसमें 122528 लोगों की जांच की गई। राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए नक्शा बटांकन काम भी किया गया। वही शासकीय आवास आवंटन के लिए ऑनलाइन प्रणाली विकसित की गई है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित नव किरण अकादमी से अभी तक 240 बच्चे परीक्षा में सफल हुए हैं। वहीं विशेष पिछड़ी जनजाति के 112 लोगों को नियुक्ति दी गई है। छत्तीसगढ़ भवन निर्माण एवं कर्मकार कल्याण मंडल में 9846 लोगों को लाभ दिलाया गया है ।
कलेक्टर ने कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष 5000 से अधिक महिला समूह को 110 करोड़ के लोन वितरित किए गए हैं। शहरों और हाट बाजारों को सुव्यवस्थित करने के लिए लगातार सफाई अभियान किया जा रहा है।
तत्पश्चात जिला खनिज न्यास संस्थान की बैठक में कलेक्टर ने कहा कि उच्च प्राथमिकता के क्षेत्र का 60% राशि खर्च किया जाना होता है जबकि अन्य प्राथमिकता के लिए 40 प्रतिशत की राशि खर्च की जाती है। जिसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण स्वास्थ्य देखभाल, वृद्ध एवं निशक्तजन, कौशल विकास, सतत जीविकोपार्जन अधोसरंचना, युवा गतिविधि और ऊर्जा एवं जल विभाजक संबंधी कार्यों का अनुमोदन किया गया। जिसकी लागत 3010 लाख रुपए है। बैठक में 2023-24 के सेक्टरवार पूरक कार्ययोजना और 2022-23 के वार्षिक प्रतिवेदन का भी अनुमोदन किया गया। इस दौरान विधायकों ने खनिज, पेयजल, स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव भी रखें। कलेक्टर ने उनके सुझावों पर अमल करने का भरोसा दिलाया।
"प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: सोलर पैनल स्थापित करने पर सब्सिडी की तारीखों और विवरण"
महासमुंद : प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका मुख्य उद्देश्य भारत में घरों को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस योजना को 15 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत हितग्राहियों को उनकी छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाएगी। केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिमाह 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान करने हेतु प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना प्रारंभ की गई है जिसमें देश के एक करोड़ घरों के छतों पर सौर पैनल स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया गया है। इस योजना के तहत हितग्राही अपने घर की छत पर सौर पैनल स्थापित करा सकते है। इसके साथ ही विभिन्न क्षमता अनुसार सौर संयंत्र स्थापित करने पर सब्सिडी का भी प्रावधान रखा गया है तथा सस्ते ब्याज दर पर लोन भी प्रदान किया जाएगा साथ ही सब्सिडी की राशि सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा हो जायेगा।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना हेतु क्षमतावार रूफटॉप सौर संयंत्र स्थापित कराने पर सब्सिडी का प्रावधान है जो इस तरह है 1 से 2 किलो वॉट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 0 से 150 मासिक बिजली बचत यूनिट में 30,000 से 60,000 सब्सिडी का प्रावधान है। इसी तरह 0 से 3 किलो वॉट रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 150 से 300 मासिक बिजली बचत यूनिट में 60,000 से 78,000 सब्सिडी एवं 3 किलो वॉट से अधिक रूफटॉप सोलर पावर प्लांट क्षमता के तहत 300 से अधिक मासिक बिजली बचत यूनिट में 78,000 सब्सिडी का प्रावधान है।
क्रेडा विभाग महासमुंद के जिला प्रभारी द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से कम बिजली खर्च होगा तथा आमजनों में नवीनीकृत ऊर्जा स्त्रोत्र के प्रति जागरुकता भी बढ़ेगी। योजना का लाभ लेने के लिये हितग्राही अधिकारित वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in या pmsuryaghar App डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते है। योजना से संबंधित अधिक जानकारी क्रेडा विभाग, जिला कार्यालय महासमुंद में संपर्क कर सकते है।
महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया, 145 किलोग्राम गांजा और एक अंतर्राज्यीय तस्कर को हिरासत में लिया गया
पिथौरा: गांजा तस्करी पर महासमुंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 145 किलोग्राम गांजा के साथ एक अंतर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है. जब्त गांजे की कीमत 72 लाख 50 हजार रुपए बताया जा रहा. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तस्कर भूसा की आड़ में ट्रक से गांजा की तस्करी कर रहा था. ओड़िशा से गांजे का परिवहन कर महाराष्ट्र ले जाया जा रहा था, जिसे सिंघोड़ा पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई.
यह मामला सिंघोड़ा थाना क्षेत्र का है. मुखबिर की सूचना पर सिंघोडा पुलिस आज ओड़िशा की ओर से आने वाली संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान ओड़िशा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रही एक ट्रक क्रमांक MH 40 CM 7102 को रोका गया. वाहन में एक व्यक्ति सवार था. पूछताछ करने पर वह गोलमोल जवाब देने लगा. कड़ाई से पूछताछ करने पर ट्रक वाहन के पीछे डाला में भूसा बोरियों के नीचे गांजा रखना और इसे बरगढ़ के पहले ओड़िशा से नागपुर महाराष्ट्र ले जाना बताया.
नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम धमेंद्र अहिरवार पिता रमेश अहिरवार मनीनगर मांडवा जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला बताया. ट्रक में कुल 145 किलोग्राम गांजा मिलने पर आरोपी के विरूद्ध थाना सिंघोडा में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत विधिवत कार्रवाई कर 145 किलोग्राम गांजा और ट्रक को जब्त किया गया.
महासमुंद पुलिस अधीक्षक की निर्देशित मुहिम: अवैध शराब रखने/बिक्री करने वालों पर कार्रवाई के लिए आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक महासमुंद द्वारा अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों तथा अवैध शराब रखने/बिक्री करने/परिवहन करने वालों के ऊपर अंकुश लगाने की मुहिम में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है.
उक्त निर्देशो का पालन करते हुए आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धर पकड़ अभियान में 25 फरवरी को थाना पटेवा क्षेत्रान्तर्गत घटनास्थल ग्राम तेन्दूवाही आरोपी के घर बाडी में आरोपी ध्वजा पटेल पिता स्व गोरखनाथ पटेल उम्र 37 वर्ष साकिन तेन्दूवाही थाना पटेवा जिला महासमुंद (छ.ग.) द्वारा अवैध रूप से बिक्री हेतु देशी महुआ शराब बिक्री हेतु रखे पाये जाने से आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग की दस लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरीकेन में करीबन 08 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती करीबन 2400 रूपये को जप्त कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी के विरुद्ध थाना पटेवा में अपराध क्रमांक 37/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
50 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तारी: सरायपाली पुलिस की कार्रवाई
सरायपाली पुलिस ने 24 फरवरी को मुखबिर की सुचना पर अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 50 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया है. आरोपी अरिजीत निषाद पिता कल्प राम निषाद उम्र 40 वर्ष निवासी नीमऊगुड़ा और विशाल चौहान पिता रतनलाल चौहान उम्र 24 वर्ष निवासी निमाऊगुड़ा अपने स्कूटी क्रमांक CG 06 जीजे - 8732 मे महुआ शराब परिवहन कर रहे थे. जप्त शराब की कीमत 10 हजार रुपये बताई गई.
आरोपियों के खिलाफ धारा-34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है.
महासमुंद: गाड़ियों से एक करोड़ से अधिक कीमत का गांजा जब्त, 50 लाख के सोने और ज्वेलरी के साथ 19.50 लाख रुपए नगदी बरामद
महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो अलग-अलग मामलों में गाड़ियों से एक करोड़ से ज्यादा कीमत का गांजा जब्त किया, वहीं दूसरी ओर स्कार्पियों से 50 लाख कीमत के सोने के टुकड़े व ज्वेलरी के साथ 19.50 लाख रुपए नगदी बरामद किया है. मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़-ओड़िसा सीमा पर स्थित चेक पोस्ट रेहटीखोल के पास रविवार को चेकिंग के दौरान बरगढ़, ओडिसा की तरफ से आ रही सफेद रंग की स्कार्पियो को रोका कर जांच की गई. गाड़ी में सवार दो व्यक्तियों ने कार मे सोना रखकर परिवहन करना स्वीकार किया. वाहन की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक थैला के अंदर 4 नग कच्चे सोना का टुकड़ा मिला.
दोनों संदेहियो की निशानदेही पर दो औऱ व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया. संदेहियों के कब्जे में रखे थैला की तलाशी में विभिन्न प्रकार के सोने के आभूषण और 19,50,000 रुपए नगदी मिला. संदेहियों को सोने एवं नगदी रकम रखने के संबंध में धारा 91 जाफौ का नोटिस देकर कागजात पेश करने कहा गया है. जिनके पास कोई कागजात न होने पर धारा 102 के तहत जब्ती कार्रवाई की गई.
वहीं महासमुंद की कोतवाली व सिघोडा पुलिस ने दो अलग-अलग प्रकरणों में 1 करोड़ 7 लाख 45 हजार मूल्य का 214.9 किलो गांजा जब्त किया. कोतवाली पुलिस ने कार से 164.9 किलो गांजा के साथ दो आरोपी को और सिघोडा पुलिस ने जिप्सी वाहन से 50 किलो गांजा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तीन आरोपियों मे से दो महाराष्ट्र और एक हरियाणा का रहने वाला है. पुलिस दोनो प्रकरणों में नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा में बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में भूल, छात्रों ने कलेक्टर से की शिकायत
महासमुंद: प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां बच्चों को इंग्लिश कोर पढ़ाया गया और बोर्ड परीक्षा के प्रवेश पत्र में इंग्लिश इलेक्टिव सब्जेक्ट का नाम लिखा हुआ है. अब बच्चों और पालक ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है.
बता दें कि प्रतिभा पब्लिक स्कूल बागबाहरा मे सीबीएसई पाठ्यक्रम की पढ़ाई होती है. स्कूल में विज्ञान संकाय के गणित से 12 छात्र-छात्राएं पढ़ाई कर रहे हैं. इन्होंने गणित, भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, हिन्दी (कोर) एवं इग्लिश ( कोर ) विषय लिया था, जिसकी परीक्षा होनी है. इन छात्र-छात्राओं को जब प्रवेश पत्र मिला तो उसमे इंग्लिश (कोर) की जगह इंग्लिश ( इलेक्टिव ) अंकित है. बच्चों ने सालभर इंग्लिश कोर की पढ़ाई की और जब परीक्षा देने का समय आया तो प्रवेश पत्र मे इंग्लिश इलेक्टिव लिखा आया है. जिसकी शिकायत छात्र-छात्राओं ने जब स्कूल प्रबंधन से किया तो स्कूल प्रबंधन अपनी गलती मानने से इंकार करते हुए बच्चों को इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा देने की बात कह रहा है.
छात्रा रुपाली ने बताया कि हमने सालभर जब इंग्लिश कोर की पढ़ाई की है तो इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे. दोनों विषयों की किताबें अलग-अलग है और दोनों में काफी अंतर है. ऐसे में इंग्लिश इलेक्टिव की परीक्षा कैसे देंगे. अगर चेंज नहीं हुआ तो हम लोग फेल हो जाएंगे. अब पालक और बच्चे दोनों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है.
वहीं कलेक्टर प्रभात मलिक ने बताया कि पालक और बच्चो से शिकायत मिली है. एसडीएम से रिपोर्ट मांगी गई है, जैसी रिपोर्ट आती है उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी. सीबीएसई बोर्ड से भी संपर्क कर उसे सुधरवाने का प्रयास किया जाएगा.