छत्तीसगढ़ / सुकमा
नक्सली दंपति ने किया सरेंडर, ताड़मेटला और मिनपा घटनाओं में थे शामिल
सुकमा। नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां 8-8 लाख के इनामी हार्डकोर महिला समेत दो नक्सलियों ने सरेंडर किया है. जानकारी के अनुसार, दोनों आत्मसमर्पित नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. जानकारी के अनुसार, 8-8 लाख के इनामी दो हार्डकोर नक्सलियों ने एसपी किरण चव्हाण के सामने आत्मसमर्पण किया है. हार्डकोर नक्सली कलमु प्रकाश डीवीसीएम पद पर नक्सल संगठन में पदस्थ था. वहीं आत्मसमर्पित नक्सली नागेश की पत्नी रिता ने भी सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सली कलमू प्रकाश नक्सलियों की किस्टाराम एरिया कमेटी का सचिव रहा है. वह ताड़मेटला, मिनपा सहित जिले के कई बड़ी नक्सली घटनाओं में शामिल रहे है.
पुलिस ने सुकमा जिले के सलातोंग गांव में नक्सलियों द्वारा बनाए गए विशालकाय स्मारक को किया ध्वस्त
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश के परिपालन में पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा राज्य में नक्सलियों के विरूद्ध कार्रवाई तेज कर दी गई है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बस्तर अंचल के सुदूर इलाकों में एरिया डामिनेशन और काम्बिंग शुरू कर दी गई है। बड़े पैमाने पर सर्चिंग की जा रही है। इसी सिलसिले में आज सुकमा जिले के सलातोंग गांव के मध्य नक्सलियों द्वारा बनाया गया विशालकाय स्मारक पुलिस के जवानों की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण के निर्देशन में एएसपी नक्सल ऑपरेशन श्री प्रभात कुमार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस जवान आज सलातोंग गांव पहुंचे और गांव के बीच बने नक्सली स्मारक को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त कर दिया। पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
"सुकमा में नक्सली हमले में CRPF जवान शहीद, एक और घायल; नक्सलियों को हिरासत में लिया गया, मुख्यमंत्री ने किया नमन"
सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सली गतिविधियां लगातार जारी है. इस बीच एक बार फिर से नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. सुकमा के बेदरे कैम्प अंतर्गत जवानों पर घात लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में CRPF का ASI शहीद हो गया. वहीं दूसरा जवान घायल हो गया है. गंभीर रूप से घायल जवान को कैंप में लाया गया है. घायल जवान को हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया जा रहा है. वहीं जवानों ने 4 संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के अनुसार, बेदरे से सीआरपीएफ 165 बटालियन के जवान उरसांगल की तरफ सर्चिंग पर सुबह 7 बजे निकले थे. जब जवान सर्चिंग करते हुए साप्ताहिक बाजार की ओर जा रहे थे तभी जगरगुंडा थाना क्षेत्र में जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी मौके पर शहीद हो गए, जबकि कांस्टेबल रामू को गोली है. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया जा रहा है.
घटना के बाद सीआरपीएफ, कोबरा, जिला बल के जवान आसपास के इलाके में सर्चिंग कर रहे हैं. वहीं मौके से 4 संदिग्धों को जवानों ने हिरासत में लिया है.
शहीद जवान को किया नमन मुख्यमंत्री ने किया नमन
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ की 165 बटालियन और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में शहीद सब इंस्पेक्टर सुधाकर रेड्डी की शहादत को नमन किया है. घायल कॉन्स्टेबल रामू के समुचित इलाज की व्यवस्था करने अधिकारियों को निर्देश दिए.
"सुकमा, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री बघेल ने 681 प्राथमिक शालाओं में 'मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना' का शुभारंभ किया, छात्रों को टिफिन बांटकर दिया आशीर्वाद"
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुकमा जिले के छिंदगढ़ में जिले के 681 प्राथमिक शालाओं में मुख्यमंत्री स्वल्पाहार योजना का प्रारंभ किया।
सीएम ने स्कूली बच्चों को टिफिन बांटा। इस योजना के तहत कक्षा पहली से पांचवी तक के बच्चों को सप्ताह के पांच दिन अलग-अलग मैन्यू के तहत स्वल्पाहार दिया जाएगा। जैसे सोमवार को पोहा, मंगलवार को दलिया, बुधवार को चना फ्राई, गुरुवार को मूंगदाल और शुक्रवार को वेज पुलाव दिया जाएगा। इससे सुकमा जिले के लगभग 17 हजार बच्चे लाभान्वित होंगे। योजना के तहत स्कूल के रसोइयों को 800 रुपए अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि प्रदाय की जाएगी।
"छिंदगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, 'भाजपा की परिवर्तन यात्रा फ्लॉप हो गई, लोग कांग्रेस के साथ'"
सुकमा: भाजपा की इस यात्रा से लोग नहीं जुड़ रहे है। सभी वर्ग का आशीर्वाद कांग्रेस के साथ है। यह बात रविवार को छिंदगढ़ ब्लाक मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कही। सीएम ने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा पूरी तरह फ्लॉप हो गई है।
साथ ही केंद्र सरकार ने महिला आरक्षण पास कर दिया लेकिन कब लागू होगा समय तय नही है। जनगणना 2025 से शुरू होगी उसकी रिपोर्ट आएगी फिर परसीमन आयोग बनेगा, मान लीजिए 2039 से पहले कोई लाभ नही मिलेगा।
रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिले के छिंदगढ़ ब्लाक मुख्यालय पहुंचे जहां हेलीपेड पर जोरदार स्वागत किया गया। उसके बाद सभा स्थल पहुंचे मुख्यमंत्री ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले सुकमा जिले की क्या स्थिति थी, दिन में आने के लिए लोग डरते थे लेकिन आज माहौल बदल गया है। छिंदगढ़, सुकमा व कोण्टा में पक्की सड़क, पुल का निर्माण हुआ है।
गांव में स्कूले बंद हो गई थी, राशन दुकानें खुलती नही थी लेकिन अब स्कूलों को फिर से खोला गया, गांव मे राशन मिल रहा है ये बड़ा बदलाव है।
छत्तीसगढ़ में 2 लाख के इनामी नक्सली को जवानों ने किया ढेर,
सुकमा: नक्सलियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन मानसून’ में जवानों ने दो लाख रूपए के इनामी नक्सली को मार गिराया है। नक्सलियों के कोर इलाके में घुसकर जवानों ने इनामी नक्सली सोढ़ी दुला को ढेर कर दिया है। इस अभियान के तहत इस साल की यह पहली कामयाबी है। जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है
सुकमा पुलिस को जानकारी मिली थी कि, एर्राबोर और भेज्जी थाना क्षेत्र के रगड़गट्टा, मरईगुड़ा क्षेत्र में कोंटा एरिया कमेटी के माओवादी मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर जवानों की टीम मौके के लिए निकली थी। नक्सलियों के ठिकाने पर DRG और CRPF के जवानों ने धावा बोला। दोनों तरफ से जमकर गोलीबारी हुई। इस दौरान जवानों ने 2 लाख रुपए के नक्सली को मार गिराया।
फोर्स ने दावा किया है कि इस मुठभेड़ में करीब 2 से 3 नक्सली घायल भी हुए हैं। मुठभेड़ के बाद जब इलाके की सर्चिंग की गई तो जवानों ने मौके से शव समेत एक हथियार, IED, नक्सल साहित्य समेत, विस्फोटक और अन्य कई सामान बरामद किए। मृत नक्सली जब संगठन में था तो उस समय इसने फोर्स को काफी परेशान किया था। बताया जा रहा है कि, फोर्स अब भी जंगल में ही है। अलग-अलग थाना क्षेत्र से फोर्स को नक्सलगढ़ में घुसाया गया है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल 25 जून को सुकमा जिले को 303.67 करोड़ रूपए की लागत के 131 विकास कार्यों की देंगे सौगात
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 25 जून को जिला मुख्यालय सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 303.67 करोड़ रूपए की लागत के 131 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। श्री बघेल इनमें से 63 करोड़ 56 लाख 27 हजार रूपए की लागत के 33 विकास कार्यों का लोकार्पण तथा 240 करोड़ 10 लाख 81 हजार रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत 373 हितग्राहियों को सामग्री और सहायता राशि का वितरण, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त मेधावी विद्यार्थियों तथा एमबीबीएस के लिए चयनित विद्यार्थियों को मेडल, विभिन्न स्कूलों को उनकी उपलब्धि के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे। श्री बघेल इस अवसर पर प्लेसमेंट कैम्प में चयनित छात्रों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान करेंगे।
63.56 करोड़ रूपए की लागत के 33 विकास कार्यों का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे उनमें डीएमएफ के अंतर्गत 2 करोड़ 27 लाख रूपए की लागत से रामाराम में राम वनगमन पथ अंतर्गत रॉक गार्डन एवं मंदिर परिसर का उन्नयन कार्य, 36 लाख 40 हजार रूपए की लागत से रामाराम पर्यटन स्थल विकास केन्द्र में आर्सेलर मित्तल निप्पान के सहयोग से निर्मित मंगल भवन, डीएमएफ की 2 करोड़ 86 लाख 86 हजार की राशि से मुरतोण्डा, छिन्दगढ़, पाकेला, दुब्बाटोटा, रामाराम, कोर्रा, जगरगुण्डा में स्वामी आत्मानंद हिन्दी मीडियम स्कूल, सुकमा में कन्या शिक्षा परिसर, हायर सेकेण्डरी स्कूल सुकमा में उन्नयन कार्य, छिन्दगढ़ में 8 करोड़ 98 लाख 18 हजार की लागत से निर्मित वृहद जल आवर्धन, 4 करोड़ 65 लाख 84 हजार की लागत से निर्मित शासकीय महाविद्यालय तोंगपाल का भवन, नाबार्ड की राशि 01 करोड़ 91 लाख 51 हजार से निर्मित पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास तोंगपाल, नीति आयोग की राशि 3 करोड़ 25 लाख 44 हजार से कोण्टा विकासखण्ड के ग्राम गच्चनपल्ली, कोलाईगुड़ा, नागाराम, तिम्मापुरम, उरसांगल, चिमलीपेंटा, मेहता, पोटकपल्ली में निर्मित प्री फेब्रीकेटेड उप स्वास्थ्य केन्द्र, 40 लाख 68 हजार की राशि से बण्डा में उप स्वास्थ्य केन्द्र, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन की राशि 71 लाख 10 हजार से गादीरास में निर्मित तहसील कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।
श्री बघेल वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के माध्यम से मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के तहत 35 लाख 74 हजार की राशि से मॉडल वृक्षारोपण, ऊर्जा विभाग के माध्यम से छिन्दगढ़ में इंदिरा गांव गंगा योजना के अंतर्गत 67 लाख की लागत राशि से 30 एचपी सोलर पम्प की स्थापना एवं पाईप लाईन विस्तार का कार्य, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) के जरिये छिन्दगढ़ के पेदारास में 84 लाख 63 हजार की लागत से 6 नग बाजार शेड, 2 नग खुला चबुतरा, आंतरिक सीसी रोड़ पेयजल व्यवस्था, ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण सुकमा के जरिये प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की 15 करोड़ 41 लाख 76 हजार की राशि से 8 कार्य, सुकमा विकासखण्ड में जिरमपाल-डब्बारास से नीलावरम तक सड़क, कोण्टा विकासखण्ड में पेद्दाकुरती-आरगट्टा, विरापुरम में एल 40 एसएच 9 से विरापुरम, गोरखा से मुकुतोंग, कांकेरलंका से मेटागुड़ा, एल 88 दोरनापाल चिंतागुफा रोड़ से वरदेलतोंग, एल 101 मराईगुड़ा से धुरगुड़ा, एल 116 मराईगुड़ा से कनाईमरका तक सड़कें, लोक निर्माण विभाग के माध्यम से बजट कार्य की राशि 22 करोड़ 27 लाख 27 हजार की लागत से 13 कार्य क्रमशः शासकीय पॉलीटेक्निक सुकमा में 50 सीटर कन्या छात्रावास एवं अधीक्षिका सह चौकीदार आवास निर्माण 1 करोड़ 92 लाख, विकासखण्ड शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान सुकमा में प्रशासनिक व एकेडमिक भवन का निर्माण 2 करोड़ 17 लाख 67 हजार, राष्ट्र उच्चतर शिक्षा अभियान की 10 करोड़ 6 लाख 45 हजार की राशि से सुकमा में शासकीय आदर्श आवासी महाविद्यालय का निर्माण, एलडब्ल्युई योजनान्तर्गत छिन्दगढ़ में 3 करोड़ 44 लाख 59 हजार की राशि से औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्था, लोक स्वास्थ यांत्रिक विभाग के माध्यम से जल जीवन मिशन की राशि 2 करोड़ 86 लाख 77 हजार से 8 कार्य क्रमशः चिंगावरम, झापरा, पुसपल्ली, गोंगला, गोरगुण्डा, राजामुण्डा, राजामुण्डा में सोलर आधारित नल जल योजना और पुसपाल में रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना का लोकार्पण करेंगे।
240.10 करोड़ रूपए की लागत के 98 विकास कार्यों का होगा शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे उनमें ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग सुकमा के अंतर्गत बाढ़ राहत योजना, मनरेगा व अभिसरण की राशि 6 करोड़ 12 लाख 55 हजार से बनने वाले मुरलीगुड़ा, सुकमा में राहत शिविर भवन, डांडाबाड़ी मार्ग नागारास से चौपेल मार्ग 3.50 किमी, जिला निर्माण समिति के विभिन्न मदो की राशि 39 करोड़ 65 लाख 63 हजार की राशि क्रमशः नाबार्ड के तहत् आदिवासी कन्या आश्रम भेज्जी, मिसमा, दरभागुड़ा, झापरा, गोंदपल्ली, जगरगुण्डा, बिरला, कोतरा, पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास सुकमा, छिंदगढ़, पोस्ट मेट्रिक बालक छात्रावास भेज्जी, पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक कन्या छात्रावास सुकमा, आदिवासी प्री मेट्रिक कन्या छात्रावास व आदिवासी बालक छात्रावास गोलापल्ली, डीएमएफ से 100 सीटर छात्रावास भवन बड़ेसट्टी, सड़क निर्माण गुडरा से पुरीरास, एनएच 30 से कोसागुड़ा पहुंच मार्ग बीटी सड़क, उप स्वास्थ्य केन्द्र बड़ेसट्टी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगरगुण्डा, संविधान के अनुच्छेद 275 (1) के तहत 50 सीटर आदिवासी बालक आश्रम मिनपा सहित निति आयोग से पोटकपल्ली, गोलापल्ली, कोलईगुड़ा, धरमापेंटा, सिलगेर, एलमागुण्डा में बाजार शेड पुनर्निर्माण कार्य शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री बघेल इसी तरह पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की डीएमएम मद की राशि 49 लाख 80 हजार से बनने वाली सीसी सड़क निर्माण बोड़को, स्वास्थ्य विभाग की एचएम 2022-23 की राशि 50 लाख से कोण्टा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोण्टा में पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना, 20 बिस्तर (ईसीआरपी द्वितीय) स्थापना कार्य की राशि 32 लाख 28 हजार से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दोरनापाल सहित कुल 82 लाख 28 हजार के कार्यों, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग की नीति आयोग की राशि 1 करोड़ 32 लाख 50 हजार की राशि से नवीन हाईटेक नर्सरी, लोक निर्माण विभाग की आरपीएफ तृतीय की राशि 16 करोड़ 72 लाख 20 हजार की राशि से 28 कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिनमें कोकावाड़ा से गादमराम 4.10 किमी, कुन्ना (पतिनाईरास) गरिपाल मार्ग 2 किमी 2 नग पुलिया सहित, पाईकपारा धनिकादता मार्ग निर्माण 3.50 किमी, सगुनघाट मार्ग निर्माण 1.60 किमी 2 नग पुलिया सहित, भेज्जी रेगड़गट्टा मार्ग 8 किमी, रा.रा. क्रमांक 221 के किमी 154 से मनीकोण्टा मार्ग निर्माण 1.90 किमी, रा.रा. क्रमांक 220 से पटेलपारा (आरगट्टा) तक मार्ग निर्माण 14.50 किमी, टी 07 पोलमपल्ली किमी 12 अरलमपल्ली मार्ग निर्माण 7.50 किमी, टी 07 गोरगुण्डा पुनपल्ली (गोंदपल्ली) 8.80 किमी, टी 07 कांकेरलंका कोर्रापाड़ मार्ग 8.50 किमी 6 नग पुलिया सहित, टी पोलमपल्ली किमी 31 पालामडगु मार्ग 5.50 किमी 4 नग पुलिया सहित, जगदलपुर कोण्टा मार्ग के किमी 128 के सामसट्टी (डोगिनपारा) तक 30.10 किमी, चितलनार नागाराम मार्ग 16.50 किमी, गादीरास जीरमपाल मार्ग 5.50 किमी, मुरतोण्डा पहुंच माग्र 3 किमी 5 नग पुलिया सहित, सुकमा दन्तेवाड़ा मार्ग के किमी 23 से कसुरगुड़ा मार्ग 2 किमी, चिंगावरम मार्ग 0.70 किमी, गादीरास गोंदपल्ली मार्ग किमी 03 से परिया मार्ग 17.35 किमी 23 नग पुलिया सहित, बड़ेसट्टी गंधारपारा मार्ग 10.05 किमी, चिंतलनार मोरपल्ली मार्ग 14.35 किमी, गादीरास से मानकापाल मार्ग 13 किमी 13 नग पुलिया सहित, केरलापाल पटेलपारा से सिरसट्टी मार्ग 11.50 किमी, पटेलपारा मार्ग 2.50 किमी, पुजारीपारा मार्ग 12.30 किसमी, नागारास एवं लालमाटी में कोटीगुड़ा मार्ग 2.50 किमी, मेन रोड़ बोदागुड़ा से सामसट्टी मार्ग 10 किमी पुलिया सहित, केरलापाल से पोंगाभेज्जी मार्ग 10 किमी, एनएस 30 से मिसमा-मुंडपल्ली-गोंदपल्ली से कांकेरलंका मार्ग 17 किमी, एनएच 30 से पेंटा-मरवाही-अरलमपल्ली-पालमगुड़ा मार्ग 24 किमी का सड़क निर्माण कार्य शामिल हैं।
श्री बघेल कार्यक्रम में लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग के तहत जल जीवन मिशन के अंतर्गत 30 करोड़ 74 लाख 85 हजार रूपए की लागत से 40 कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जिनमें ग्राम कुंदेड़, पेंटाचिमली, पेंटापाड़, अरलमपल्ली, तारलागुड़ा, कामाराम, नागाराम, पेंटापाड़, एलमागुण्डा, डब्बाकोंटा, पेंटाचिमली, बुर्कलंका, गोंडेरास, गोंदपल्ली, पेंटाचिमली, बुर्कलंका, पोटापल्ली, ताड़मेटला, सिंगाराम, मोरपल्ली, तारलागुड़ा, मेहता, तारलागुड़ा, केरलापेंदा, इंजरम, सिंगाराम बंडा, इंजरम, केरलापेंदा, पालाचलमा, पोटकपल्ली, कुंदेड़, टाहकवाड़ा, कांजीपानी, टांगारास में सोलर आधारित नल जल योजना और एकल ग्राम नलजल योजना में इंजरम, कांकेरलंका, कोकावाड़ा मेखावाया पतिनाईकरास के कार्य शामिल है।
सुकमा में आरक्षक की गला रेतकर नक्सलियों ने की हत्या, लाश सड़क पर फेका , पुलिस कर रही जांच
सुकमा 27 मार्च । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार देर रात जिला मुख्यालय के बुर्कापाल इलाके में पदस्थ एक सहायक आरक्षक की ने हत्या कर दी है. मृत आरक्षक का नाम रामनिवास बताया जा रहा है. हत्या कर आरक्षक के शव को बाईपास रोड़ पर फैंक दिया. शुक्रवार सुबह शव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास सड़क पर मृतक आरक्षक रामनिवास की बोलेरो वाहन खड़ी थी.