सुकमा में आरक्षक की गला रेतकर नक्सलियों ने की हत्या, लाश सड़क पर फेका , पुलिस कर रही जांच
सुकमा |
27-Mar-2022
सुकमा 27 मार्च । छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार देर रात जिला मुख्यालय के बुर्कापाल इलाके में पदस्थ एक सहायक आरक्षक की ने हत्या कर दी है. मृत आरक्षक का नाम रामनिवास बताया जा रहा है. हत्या कर आरक्षक के शव को बाईपास रोड़ पर फैंक दिया. शुक्रवार सुबह शव की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शव के पास सड़क पर मृतक आरक्षक रामनिवास की बोलेरो वाहन खड़ी थी.
जानकारी के मुताबिक , सहायक आरक्षक लखेश्वर नाग अपने गांव बोदारास गया हुआ । माओवादियों को लखेश्वर के गांव आने की जानकारी पहले ही लग गई थी । इस लिए करीब 5 से 7 की संख्या में माओवादी गांव के ही आस - पास में रेकी करने लगे थे । जब सहायक आरक्षक गांव पहुंचा तो नक्सलियों ने मौका देखते ही उसे पकड़ लिया । फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी । वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया था ।
फिलहाल शव को पीएम के भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।