छत्तीसगढ़ / सक्ति
शासकीय नियमों को ठेंगा दिखाकर राशन दुकान संचालक ने बनाया खुद अपना नियम, हितग्राही हो रहे परेशान
सक्ती। छत्तीसगढ़ में वन नेशन वन कार्ड योजना को लागू हुए करीब 2 साल हो चुका है, जिसके तहत राशन कार्डधारक प्रदेश की किसी भी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न् खरीद सकते हैं. नियमतः ई पास मशीन के जरिए राशन दुकानदार कार्डधारकों को खाद्यान्न् का वितरण करेंगे. मगर सक्ती जिले में कुछ ऐसे पीडीएस दुकान संचालक है जो सरकार के नियमों को नहीं मानते. एक ऐसा ही मामला सक्ती के वार्ड क्र 3 और 4 का राशन वितरण करने वाले महामाया महिला स्व सहित समूह का सामने आया है जो कार्डधारियों को अपने वार्ड के राशन दुकान से राशन लेने की बात बोलकर उन्हें वापस लौटा दिया.
इस जिले में तालाबों को पाटकर बेचा जा रहा, करीब दो दर्जन तालाब हो चुके हैं गायब…
"नारायण चंदेल ने कांग्रेस पर निशाना साधा, चरणदास महंत के वीडियो पर व्यंग्यपूर्ण टिप्पणी की"
सक्ती: नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने सक्ति जिले में भाजपा के कार्यक्रम में मंच से सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने विधायक डॉ. चरणदास महंत को महिला द्वारा फटकार लगाए जाने के वायरल हो रहे वीडियो पर छत्तीसगढ़िया अंदाज में जमकर तंज कसते हुए कहा कि ये जनसंपर्क करने निकले है और लोग पूछ रहे है की पांच साल कहा थे.
बता दें कि बुधवार को सक्ती जिले के तीनों विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भाजपा ने सक्ती के नंदेली भांटा मैदान में एक आम सभा का आयोजन किया. कार्यक्रम में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल सहित विधानसभा प्रत्याशी और कई पार्टी के नेता शामिल हुए.
कार्यक्रम के दौरान नारायण चंदेल ने भाषण में सक्ती विधायक डॉ. चरण दास महंत पर छत्तीसगढ़िया अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डॉ. चरणदास महंत जनसंपर्क करने निकले है और लोग पूछ रहे है की पांच साल कहा रहे तो हमर महंत जी कहत हे गुड़ाखू करत रेहों. आगे कहा कि गुड़ाखू करते करते पूरा पांच साल निकाल दिए, एक काम नहीं किया. जिसके बाद चंदेल ने जैजैपुर विधायक और चंद्रपुर विधायक राम कुमार यादव के नोटों के बंडल के साथ वाला वायरल वीडियो की भी लोगों को याद दिला दी.