सलमान खान को कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किया नोटिस; छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी भिड़ी, 8 मौतें; शशि थरूर ने ‘वंशवादी राजनीति’ पर किया अटैक; SIR के खिलाफ हाथ में संविधान लेकर सड़क पर उतरीं दीदी
1. सलमान खान को कंज्यूमर कोर्ट ने जारी किया नोटिस
राजस्थान के कोटा की एक अदालत ने फिल्म अभिनेता सलमान खान और राजश्री पान मसाला कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। कोटा के भारतीय जनता पार्टी के नेता और अधिवक्ता इंद्र मोहन हनी ने कोटा की कंज्यूमर कोर्ट में परिवाद पेश किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म अभिनेता सलमान खान राजश्री पान मसाला कंपनी के ‘इलायची युक्त केसर’ पान मसाले का विज्ञापन कर भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। राजस्थान उच्च न्यायालय के अधिवक्ता इंद्र मोहन सिंह हनी ने कोटा जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय में परिवाद पेश किया है और पान मसाला के विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की है।
2. छत्तीसगढ़ में पैसेंजर ट्रेन-मालगाड़ी भिड़ी, 8 मौतें
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार को बड़ा ट्रेन हादसा हुआ, जहां कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर से 8 लोगों की मौत हुई है। इसकी पुष्टि बिलासपुर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने की है। वहीं 15-20 लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में एक बच्चे को बोगी से सुरक्षित निकाला गया है। बच्चे की हालत गंभीर है, जिसका रेलवे अस्पताल में इलाज चल रहा है। बच्चे का नाम तोरवा निवासी ऋषि यादव बताया जा रहा है। वहीं इस घटना में बच्चे ऋषि के माता-पिता अर्जुन यादव और शीला यादव की मौत हो गई है।
3. शशि थरूर ने ‘वंशवादी राजनीति’ पर किया अटैक
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘वंशवादी राजनीति’ पर करारा वार किया है। अपने लेख में कांग्रेस नेता ने इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि यह शासन की गुणवत्ता को प्रभावित करता है और अब समय आ गया है कि भारत में वंशवाद की जगह योग्यता को प्राथमिकता दी जाए। थरूर ने अपने लेख में विभिन्न राजनीतिक परिवारों के उदाहरण दिए हैं। हालांकि अब कांग्रेस नेता ही उनपर टूट पड़े हैं। उदित राज से लेकर प्रमोद तिवारी तक ने अपने ही पार्टी के सांसद थरूर पर वार किया है। जबकि बीजेपी ने शशि थरूर को खतरों का खिलाड़ी बताया है।
4. SIR के खिलाफ हाथ में संविधान लेकर सड़क पर उतरीं दीदी
पश्चिम बंगाल में मंगलवार को CM ममता बनर्जी ने स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR (सामान्य शब्दों में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन) के खिलाफ कोलकाता में विरोध मार्च निकाला. 3.8 km लंबी रैली में उनके साथ पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी और बड़ी संख्या में पार्टी वर्कर्स मौजूद रहे. इस दौरान वे हाथ में संविधान लेकर सड़क पर उतरीं और SIR के बहाने केंद्र की भाजपा सरकार और चुनाव आयोग पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप लगाया.
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
पहले चरण की वोटिंग से पहले बिहार चुनाव पर आया सबसे बड़ा ओपिनियन पोलः बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार को शोर आज शाम 5 बजे से थम गया है। 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होगा। पहले चरण की वोटिंग से पहले बिहार चुनाव पर सबसे बड़ा ओपिनियन पोल भी सामने आ गया है। IANS-MATRIZE का ओपिनियन पोल में NDA और महागठबंधन को लेकर बड़े दावे किए गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि ओपिनियन पोल में कौन सा गठबंधन किससे कितना आगे है और किसकी सरकार बन सकती है?
मद्रास हाईकोर्ट ने कहा- शादी पुरुष को पत्नी पर कंट्रोल का अधिकार नहीं देतीः पत्नी-पत्नी समानता के अधिकार पर मद्रास हाईकोर्ट ने बड़ी टिप्पणी की है। एक मामले का फैसला देते हुए मद्रास हाईकोर्ट ने कहा कि शादी पुरुष को पत्नी पर कंट्रोल का अधिकार नहीं देती है। मद्रास हाईकोर्ट ने कहा है कि भारतीय विवाह प्रणाली को पुरुष वर्चस्ववाद की छाया से निकलकर समानता और आपसी सम्मान के साथ बढ़ना चाहिए। क्योंकि शादी पुरुषों को पत्नी पर निर्विवाद अधिकार नहीं देती। पतियों को महिला के धैर्य को सहमति नहीं समझना चाहिए।
परमाणु बम के ‘बाप’ का टेस्ट करेगा भारतः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पाकिस्तान के परमाणु बम (Pakistan nuclear bomb) परीक्षण को लेकर बड़ा दावा किया है। ट्रंप ने दावा किया है कि पाकिस्तान अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर रहा है। इसके कारण ही अफगानिस्तान और पाक में भूकंप के झटके लग रहे हैं। ट्रंप के इस दावे ने भारत में भी जोश भर दिया है। खबर है कि भारत भी अब बम का टेस्ट करने जा रहा है। हालांकि भारत परमाणु बम का नहीं बल्कि ‘बमों का बाप’ कहे जाने वाले हाइड्रोजन बम का टेस्ट करने का प्लान तैयार कर रहा है। इस खबर के बाद पाकिस्तान दहशत में आ गया है।
भारत और इस्राइल का बड़ा रक्षा समझौता: भारत और इस्राइल ने मंगलवार को एक बड़ा रक्षा समझौता किया, जिसके तहत दोनों देशों के बीच उन्नत तकनीकों को साझा करने, मिलकर हथियार प्रणालियां और सैन्य उपकरण विकसित व तैयार करने का रास्ता खुलेगा. यह दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. रक्षा सहयोग के लिए इस समझौते (एमओयू) पर तेल अवीव में भारत-इस्राइल रक्षा सहयोग की संयुक्त कार्य समूह (जेडब्ल्यूजी) की बैठक के बाद हस्ताक्षर किए गए. रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बता दें कि, इजरायल के विदेश मंत्री गिडोन सार ने भारत को ग्लोबल पावर बताया है.