रोजगार
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती आवेदन विड्रॉ और करेक्शन का मौका:आज से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे; RPSC ने 574 पदों पर निकाली थी वैकेंसी
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा-2025 में आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म में करेक्शन व बिना योग्यता आवेदन करने पर फॉर्म विड्रो का मौका दिया है। ऑनलाइन संशोधन आज यानी 30 अक्टूबर से 5 नवंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। कैंडिडेट्स अपना नाम, पिता का नाम, फोटो, जन्म तिथि व जेंडर के अतिरिक्त अन्य संशोधन ही कर सकेंगे। आयोग ने 574 पदों के लिए ये वैकेंसी निकाली थी। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- इस परीक्षा का आयोजन 1 से 24 दिसंबर 2025 तक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाना प्रस्तावित है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन की शर्तों के अनुसार ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों को दिया गया है। ऑनलाइन संशोधन का अवसर अभ्यर्थियों के लिए सुविधा मात्र है। परीक्षा के लिए जारी विज्ञापन में पात्रता की शर्तों के अनुरूप ही संशोधन मान्य होंगे। विज्ञापन की शर्तें पूर्वानुसार ही रहेंगी। ऑफलाइन संशोधन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऑनलाइन संशोधन के लिए शुल्क व प्रक्रिया संशोधन चाहने वाले अभ्यर्थी को ई-मित्र/ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से 500 रुपए का शुल्क जमा कराना होगा। आयोग के ऑनलाइन पोर्टल https://rpsc.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध एप्लाई ऑनलाइन लिंक अथवा एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करना होगा। सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर संबंधित परीक्षा में ऑनलाइन संशोधन किया जा सकेगा। इस संबंध में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नं. 9352323625 व 7340557555 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। पुरानी भर्ती रद्द कर नई भर्ती निकाली थी राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से पूर्व में निकाली गई असिस्टेंट प्रोफेसर के 574 पद पर भर्ती को रद्द कर नई वैकेंसी निकाली। नई भर्ती भी इतने ही पदों पर रखी गई, लेकिन अभ्यर्थियों से नए सिरे से 20 सितंबर से 19 अक्टूबर तक आवेदन मांगे। इसके साथ ही भर्ती नियमों में भी बदलाव करते हुए न्यूनतम मार्क्स की बाध्यता लागू कर दी। इसके लिए परीक्षा 1 से 24 दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित है। गलत सूचना देने व परीक्षा में शामिल नहीं होने पर होगी कार्रवाई असत्य एवं गलत सूचना के आधार पर आवेदन करना तथा बिना योग्यता के बावजूद विड्रो नहीं करना भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसे अभ्यर्थी को काउंसलिंग/पात्रता जांच/ साक्षात्कार के दौरान अपात्र पाए जाने पर आगामी 1 वर्ष की अवधि के लिए भर्ती परीक्षाओं से डिबार भी किया जाएगा। अतः ऐसे अभ्यर्थी भी इस अवधि के दौरान अपना ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ कर सकते हैं। इसके लिए एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर माय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत संबंधित परीक्षा के समक्ष उपलब्ध विड्रॉ बटन पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन विड्रॉ किया जा सकता है। कार्मिक (क-2) विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार एक वित्तीय वर्ष में आयोजित की गई किन्ही 2 परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों की वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा ब्लॉक की जाएगी। जिसके तहत् किन्हीं 2 परीक्षाओं में अनुपस्थित रहने पर 750 रुपए एवं तत्पश्चात् पुनः उसी वित्तीय वर्ष की 2 और परीक्षाओं में अनुपस्थित होने पर राशि 1500 रुपए के भुगतान बाद ही ये सुविधा पुनः बहाल की जाएगी। अतः ऐसे अभ्यर्थी भी जो किन्ही कारणों से परीक्षा देने के इच्छुक नहीं हैं, निर्धारित अवधि व प्रक्रिया अनुसार अपना ऑनलाइन आवेदन-पत्र विड्रॉ कर सकते हैं। पढें ये खबर भी...
एनरिक इग्लेसियस की 13 साल बाद भारत वापसी:कॉलेज ड्रॉप कर म्यूजिक चुना, नौकरानी से उधार लेकर पहला गाना रिकॉर्ड किया; जानें कंप्लीट प्रोफाइल
स्पैनिश पॉप सिंगर और सॉन्ग राइटर एनरिक इग्लेसियस तकरीबन 13 सालों बाद भारत वापस आ रहे हैं। वो 29 और 30 अक्टूबर को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में परफॉर्म करेंगे। एनरिक को ‘किंग ऑफ लैटिन पॉप’ के नाम से भी जाना जाता है। पहले उनका सिर्फ एक ही लाइव कॉन्सर्ट शो होना था। लेकिन पहले शो के टिकट कुछ ही घंटों में बिक गए हैं, जिसके बाद दूसरा शो भी जोड़ा गया। टिकट की कीमत जनरल एंट्री के लिए 7,000 रुपए और VIP पास के लिए 14,000 रुपए से शुरू है। पिता भी मशहूर स्पैनिश सिंगर थे एनरिक मशहूर स्पैनिश सिंगर जूलियो इग्लेसियस (Julio Iglesias) और फिलीपीन मूल की सोशलाइट इसाबेल प्रेयसलर (Isabel Preysler) के बेटे हैं। जब एनरिक छोटे थे, तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। इसके बाद वो अपने पिता के साथ मियामी (अमेरिका) चले आए। मियामी में ही एनरिक पले बढ़े। यहीं से उन्होंने कॉलेज स्टार्ट किया। फिर म्यूजिक में दिलचस्पी होने के कारण कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी। नर्समेड से पैसे उधार लेकर कैसेट रिकॉर्ड की एनरिक ने अपने करियर की शुरुआत बिना अपने पिता का नाम इस्तेमाल किए की, ताकि अपनी पहचान खुद बना सकें। इसलिए उन्होंने अपना डेमो वर्क 'Enrique Martínez' नाम से प्रोड्यूसर्स को भेजा। फिर उन्होंने अपनी नर्समेड यानी घर पर काम करने वाली से चुपके से पैसे उधार लेकर एक कैसेट रिकॉर्ड की, जिसमें एक स्पेनिश गाना और दो इंग्लिश ट्यून थीं। फिर इस कैसेट को तमाम प्रोड्यूसर्स को भेजने लगे। पहले एल्बम को मिला ग्रैमी 1995 में एनरिक की मेहनत रंग लाई और उन्हें मैक्सिकन रिकॉर्ड लेबल फोनोविसा (Fonovisa) के साथ पहला रिकॉर्डिंग कॉन्ट्रैक्ट मिला। उनका पहला एल्बम स्पैनिश लैंग्वेज में 'Enrique Iglesias' नाम से रिलीज हुआ, जो बहुत बड़ी हिट साबित हुआ। इस एल्बम की दुनियाभर में 60 लाख से ज्यादा कॉपियां बिकीं। पहले एल्बम के लिए उन्हें 26 फरवरी, 1997 को हुई ग्रैमी अवॉर्ड सेरेमनी में पहला ग्रैमी मिला। उन्हें 'ग्रैमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट लैटिन पॉप परफॉरमेंस' मिला था। इसके बाद उनके दो और स्पैनिश एल्बम आए- 1997 में Vivir और 1998 में Cosas del Amor। तीनों एल्बम ने उन्हें लैटिन पॉप सिंगिंग इंडस्ट्री का सुपरस्टार बना दिया। इंग्लिश एल्बम Enrique से बने ग्लोबल पॉप आइकॉन एनरिक ने 1999 में अपना पहला इंग्लिश एल्बम Enrique रिलीज किया। इसमें 3 गाने थे- 'Bailamos, 'Rhythm Divine' और 'Be With You'। टाइटल सॉन्ग 'Bailamos' ने अमेरिका के बिलबोर्ड हॉट 100 चार्ट में पहला स्थान हासिल किया। इसके साथ ही वो ग्लोबल पॉप आइकॉन बन गए। एनरिक को मिलने वाले प्रमुख अवॉर्ड- रूसी टेनिस स्टार अन्ना कूर्निकोवा से शादी की एनरिक की पार्टनर मशहूर रूसी टेनिस स्टार अन्ना कूर्निकोवा (Anna Kournikova) हैं। दोनों की मुलाकात साल 2001 में एनरिक के म्यूजिक वीडियो 'Escape' की शूटिंग के दौरान हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं- दो जुड़वां निकोलस और लूसी और एक बेटा मैरी। फिल्मों में भी काम किया है एनरिक ने कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम किया है, जैसे Once Upon a Time in Mexico (2003) में उन्होंने एक्टिंग की। उन्हें Cosmopolitan, Rolling Stone, और Billboard जैसी बड़ी पत्रिकाओं ने 'Most Attractive Male Singer' भी कहा है। दो बार पहले भी भारत आ चुके हैं स्पैनिश पॉप सेंसेशन एनरिक इग्लेसियस अब तक दो बार भारत आ चुके हैं। पहली बार 2004 में और दूसरी बार 2012 में। उन्होंने भारत में अपने पहले दौरे के दौरान मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स के एमएमआरडीए ग्राउंड में परफॉर्म किया था। दूसरी बार वो 2012 में अपने 'यूफोरिया वर्ल्ड टूर' के तहत भारत आए थे। इस दौरान उन्होंने भारत के 3 शहरों - गुरुग्राम (तब गुड़गांव), पुणे और बेंगलुरु में परफॉर्म किया था। ताजमहल देखने भी जाएंगे एनरिक इग्लेसियस अपनी भारत यात्रा को कुछ और दिनों के लिए बढ़ाएंगे ताकि वे भारतीय संस्कृति को और करीब से जान सकें। वे आगरा जाकर ताजमहल देखने की भी योजना बना रहे हैं। दरअसल उन्हें पिछली बार भारत यात्रा के दौरान ताजमहल नहीं देख पाने का अफसोस था। ------------------
ये खबर भी पढ़ें... जस्टिस सूर्यकांत हो सकते हैं अगले CJI: डिस्टेंस एजुकेशन से LLM किया, हरियाणा के सबसे यंग एडवोकेट जनरल रहे; जानें कंप्लीट प्रोफाइल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने सोमवार, 27 अक्टूबर को अपने उत्तराधिकारी के रूप में सीनियर जस्टिस सूर्यकांत शर्मा के नाम की सिफारिश की। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस सूर्यकांत शर्मा देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनेंगे। वे अभी सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज हैं। पढ़ें पूरी खबर...
सरकारी नौकरी:रेलवे में 2570 पदों पर भर्ती का डिटेल नोटिफिकेशन जारी, ग्रेजुएट्स से लेकर इंजीनियर को मौका, 31 अक्टूबर से करें अप्लाई
रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से जूनियर इंजीनियर, डिपो मटेरियल सुपरिटेंडेंट, केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर, 2025 से शुरू हो जाएगी। उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म में करेक्शन 3 से 12 दिसंबर तक किए जा सकेंगे। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : आयु सीमा : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : एग्जाम पैटर्न : सीबीटी-I : सीबीटी-II ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक भर्ती से संबंधित शॉर्ट नोटिफिकेशन लिंक भर्ती से संबंधित डिटेल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें राजस्थान में स्टैटिकल ऑफिसर के 113 पदों पर निकली भर्ती ; आवेदन आज से शुरू, एज लिमिट 40 साल राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्टैटिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें IRCTC ने 64 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी; 8 नवंबर से आवेदन, बिना एग्जाम के सिलेक्शन भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी (IRCTC) ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 64 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट irctc.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
सरकारी नौकरी:राजस्थान में स्टैटिकल ऑफिसर के 113 पदों पर निकली भर्ती ; आवेदन आज से शुरू, एज लिमिट 40 साल
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने स्टैटिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। कैटेगरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : पे लेवल - 12 के अनुसार एग्जाम पैटर्न : सब्जेक्ट कवर्ड : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें एकलव्य मॉडल स्कूल में 7267 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की तारीख बढ़ी, अब 28 अक्टूबर तक करें अप्लाई एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में टीचिंग और नॉन-टीचिंग के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब उम्मीदवार 28 अक्टूबर तक ऑफिशियल वेबसाइट nests.tribal.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें नेवल शिप रिपेयर यार्ड में 210 पदों पर भर्ती; 8वीं, 10वीं पास को मौका, सभी के लिए नि:शुल्क नेवल शिप रिपेयर यार्ड में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए पद के अनुसार एक से दो साल की ट्रेनिंग दी जाएगी। पूरी खबर यहां पढ़ें
जस्टिस सूर्यकांत हो सकते हैं अगले CJI:डिस्टेंस एजुकेशन से LLM किया, हरियाणा के सबसे यंग एडवोकेट जनरल रहे; जानें कंप्लीट प्रोफाइल
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया बीआर गवई ने सोमवार, 27 अक्टूबर को अपने उत्तराधिकारी के रूप में सीनियर जस्टिस सूर्यकांत शर्मा के नाम की सिफारिश की। केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद जस्टिस सूर्यकांत शर्मा देश के 53वें मुख्य न्यायाधीश (CJI) बनेंगे। वे अभी सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जज हैं। परंपरा है कि मौजूदा CJI अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश तभी करते हैं, जब उन्हें कानून मंत्रालय से ऐसा करने का कहा जाता है। मौजूदा CJI गवई का कार्यकाल 23 नवंबर को खत्म हो रहा है। उनके बाद जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को CJI के तौर पर शपथ लेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल की उम्र में रिटायर होते हैं। 10वीं बोर्ड में पहली बार शहर देखा था जस्टिस सूर्यकांत की जर्नी हरियाणा के हिसार के एक गुमनाम से गांव पेटवाड़ से शुरू हुई। उनके पिता टीचर थे। 8वीं तक उन्होंने एक गांव के स्कूल में ही पढ़ाई की, जहां बैठने के लिए बेंच तक नहीं थी। पहली बार शहर तब देखा जब वे 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने हिसार के एक छोटे से कस्बे हांसी गए थे। हिमाचल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त होने पर हुआ विवाद जस्टिस सूर्यकांत की हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में नियुक्ति विवादों में रही। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम में एक परामर्शदाता यानी कंसल्टी जज जस्टिस ए. के. गोयल ने उनकी नियुक्ति पर असहमति जाहिर की थी। आमतौर पर कॉलेजियम किसी जस्टिस के प्रमोशन पर विचार करते समय उस हाईकोर्ट से परिचित कंसल्टी जज की राय लेता है। इसके बावजूद, कॉलेजियम ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी और जस्टिस सूर्यकांत 5 अक्टूबर, 2018 को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस बनाए गए। इस पर रिटायर्ड जस्टिस ए. के. गोयल ने जस्टिस सूर्यकांत के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताते हुए पत्र भी साझा किया था। इस बीच 2019 में कॉलेजियम ने जस्टिस सूर्यकांत को सुप्रीम कोर्ट में भी प्रमोट किया। CJI बनने वाले पहले हरियाणवी होंगे जस्टिस सूर्यकांत इंडियन ज्यूडिशियरी की टॉप पोस्ट पर पहुंचने वाले हरियाणा से पहले शख्स होंगे। उनके नाम की सिफारिश करते हुए CJI गवई ने कहा कि जस्टिस सूर्यकांत सुप्रीम कोर्ट की कमान संभालने के लिए उपयुक्त और सक्षम हैं। आर्टिकल 370 समेत 1,000 से ज्यादा फैसलों में शामिल रहे सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत कई कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच का हिस्सा रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे संवैधानिक, मानवाधिकार और प्रशासनिक कानून से जुड़े मामलों को कवर करने वाले 1000 से ज्यादा फैसलों में शामिल रहे। जस्टिस सूर्यकांत के यादगार फैसले -------------------- ये खबर भी पढ़ें.... एस्ट्रोफिजिसिस्ट प्रो जयंत नार्लीकर को मरणोपरांत 'विज्ञान रत्न पुरस्कार': BHU और कैम्ब्रिज से पढ़ाई की, बिग बैंग थ्योरी को चुनौती दी; जानें कप्लीट प्रोफाइल भारत के मशहूर एस्ट्रोफिजिसिस्ट यानी खगोल भौतिक विज्ञानी जयंत नार्लीकर को मरणोपरांत 'विज्ञान रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बिग बैंग थ्योरी को चुनौती दी थी। केंद्र सरकार ने शनिवार, 25 अक्टूबर को इसकी घोषणा की। पढ़ें पूरी खबर...
सांख्यिकी अधिकारी के 113 पदों पर आवेदन कल से शुरू:26 नवंबर तक ही अप्लाई कर सकते हैं, जानिए- आरपीएससी की गाइडलाइन
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) सांख्यिकी विभाग में सांख्यिकी अधिकारी के 113 रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। आवेदन 28 अक्टूबर से शुरू होंगे और 26 नवंबर तक ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे। ऑफलाइन आवेदन मान्य नहीं होंगे। परीक्षा की तारीख और केंद्र की जानकारी बाद में दी जाएगी। उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। 2023 में निकली भर्ती के बाद कोई नया विज्ञापन जारी नहीं हुआ था, इसलिए अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार एक वर्ष की अतिरिक्त आयु छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक ऐसे करें अप्लाई
एस्ट्रोफिजिसिस्ट प्रो जयंत नार्लीकर को मरणोपरांत 'विज्ञान रत्न पुरस्कार':BHU और कैम्ब्रिज से पढ़ाई की, बिग बैंग थ्योरी को चुनौती दी; जानें कप्लीट प्रोफाइल
भारत के मशहूर एस्ट्रोफिजिसिस्ट यानी खगोल भौतिक विज्ञानी जयंत नार्लीकर को मरणोपरांत 'विज्ञान रत्न पुरस्कार' से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बिग बैंग थ्योरी को चुनौती दी थी। केंद्र सरकार ने शनिवार, 25 अक्टूबर को इसकी घोषणा की। केंद्र ने पद्म पुरस्कारों की तर्ज पर शुरू किए गए राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार 2025 की घोषणा की है। इस साल कुल 23 वैज्ञानिकों और एक टीम को सम्मानित किया जाएगा। ये साइंस एंड टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में देश के सर्वोच्च पुरस्कार हैं। पिता BHU के मैथ्स डिपार्टमेंट में HOD थे प्रो. जयंत नार्लीकर के पिता विष्णु वासुदेव नार्लीकर मैथेमेटिशियन और थ्योरिटिकल फिजिसिस्ट थे। वो बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के मैथ्स डिपार्टमेंट में HOD थे। उनकी मां सुमाती नार्लीकर संस्कृत की स्कॉलर रहीं। नार्लीकर ने मंगला नार्लीकर से विवाह किया था, जो मैथमेटिक्स की रिसर्चर और प्रोफेसर थीं। दोनों की तीन बेटियां हैं। कैम्ब्रिज से PhD की थी BHU से BSc की डिग्री हासिल करने के बाद, नार्लीकर हायर एजुकेशन के लिए इंग्लैंड चले गए। यहां उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज में एडमिशन लिया। वो फिट्जविलियम कॉलेज के स्टूडेंट थे। नार्लीकर ने 1959 में मैथमैटिकल ट्राईपॉस पूरा किया। इसके लिए उन्हें मैथ्स में बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) की डिग्री और सीनियर रैंगलर का सम्मान मिला। नार्लीकर ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने रिसर्च करियर की शुरुआत थ्योरिटिकल कॉस्मोलॉजी (सैद्धांतिक ब्रह्मांडशास्त्र) में की। फिर मशहूर एस्ट्रोनॉमर 'सर फ्रेड हॉयल' के गाइडेंस में PhD की। हॉयल ने तारों में नाभिक-संश्लेषण (Stellar Nucleosynthesis) का सिद्धांत प्रतिपादित किया था। हॉयल-नार्लीकर सिद्धांत पेश किए नार्लीकर ने अपने गाइड फ्रेड हॉयल के साथ मिलकर गुरुत्वाकर्षण का हॉयल-नार्लीकर सिद्धांत प्रतिपादित किया। यह सिद्धांत आइंस्टीन के सामान्य सापेक्षता सिद्धांत का एक वैकल्पिक मॉडल था, जिसका उद्देश्य माख सिद्धांत (Mach's Principle) को शामिल करना था। बिग बैंग थ्योरी को किया था चैलेंज प्रोफेसर जयंत नार्लीकर और फ्रेड होयले ने होयले-नर्लीकर थ्योरी ऑफ ग्रैविटी दी थी। ये थ्योरी सीधे तौर पर बिग बैंग थ्योरी को चैलेंज कर रही थी। इसमें कहा गया था कि यूनिवर्स की कोई शुरुआत और अंत नहीं है। ये हमेशा से एग्जिस्ट करता रहा है। केवल लगातार बड़ा हो रहा है। लगातार नया मैटर बन रहा है लेकिन क्योंकि यूनिवर्स फैल रहा है, तो डेंसिटी में बदलाव नहीं हो रहा। होयले-नार्लीकर थ्योरी बिग बैंग थ्योरी के मुकाबले मैथेमैटिकली ज्यादा मजबूत थी। वहीं, बिग बैंग थ्योरी कहती है कि करीब 14 बिलियन साल पहले हॉट-डेन्स पॉइंट से यूनिवर्स की शुरुआत हुई और तभी से यूनिवर्स फैल रहा है। प्रो नार्लीकर ने साल 1966 में फ्रेड हॉयल के साथ मिलकर इंस्टीट्यूट ऑफ थ्योरिटिकल एस्ट्रोनॉमी स्थापित की। इस दौरान वे किंग्स कॉलेज में फेलो रहे। हालांकि, साल 1972 में यूनिवर्सिटी लीडरशिप के साथ विवाद के कारण हॉयल ने इस्तीफा दे दिया। फिर इंस्टीट्यूट ऑफ थ्योरिटिकल एस्ट्रोनॉमी को इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोनॉमी, कैम्ब्रिज में मर्ज कर दिया गया। TIFR में प्रोफेसर रहे इसके बाद प्रो. नार्लीकर भारत लौटे और मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (TIFR) में प्रोफेसर बने। TIFR में उन्होंने थ्योरिटिकल एस्ट्रोफिजिक्स ग्रुप को लीड किया। IUCAA, पुणे की स्थापना की यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन यानी UGC के इनविटेशन पर, उन्होंने साल 1988 पुणे में इंटर-यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स (IUCAA) की स्थापना की। वो 2003 तक इसके फाउंडिंग डायरेक्टर रहे। इस संस्थान का उद्देश्य देश भर की यूनिवर्सिटीज में खगोल विज्ञान और खगोल भौतिकी को बढ़ावा देना था। आत्मकथा को मिला साहित्य अकादमी पद्म भूषण (1965) और पद्म विभूषण (2004) समेत प्रो. नार्लीकर को तमाम सम्मान मिले। इनमें साहित्य अकादमी पुरस्कार भी शामिल है। -------------------- ये खबर भी पढ़ें... इंडियन एडवर्टाइजमेंट इंडस्ट्री के 'ऐड गुरु' पीयूष पांडे का निधन: DU से पढ़े; ‘दो बूंद जिंदगी की’, ‘अबकी बार मोदी सरकार’ जैसे स्लोगन दिए भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज और पद्मश्री से सम्मानित पीयूष पांडे का गुरुवार 23 अक्टूबर को निधन हो गया। उन्होंने 70 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली। उनकी बहन तृप्ति पांडे ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। पढ़े पूरी खबर...
सरकारी नौकरी:रेलवे में अप्रेंटिस के 2865 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, 10वीं, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई
वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने जबलपुर, भोपाल, मध्य प्रदेश, कोटा, राजस्थान में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज यानी 30 अगस्त से शुरू हो रही है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : वर्क वाइस वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : स्टाइपेंड : अप्रेंटिस नियमों के अनुसार ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें बिहार में पॉलिटेक्निक संस्थानों में एचओडी के 218 पदों पर भर्ती; 2 सितंबर से आवेदन, सैलरी 1.31 लाख तक बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (एचओडी) के 218 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें बिहार में 935 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स को मौका, बिना इंटरव्यू के सिलेक्शन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू कर दी है। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
1 लाख स्कूल में पढ़ाने के लिए सिर्फ 1 शिक्षक:U-DISE की रिपोर्ट के मुताबिक कहीं स्कूल में 47 बच्चों पर एक शिक्षक; कहीं जीरो एनरोलमेंट
यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन यानी यूडाइस ने अपनी एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया गया है कि कैसे स्कूल और शिक्षक के रेश्यो में बड़ा अंतर आया है। यूडाइस केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय का डेटा बेस है, जिसका उद्देश्य सभी स्कूलों से शिक्षा से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करना है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एकेडमिक सेशन में 14.71 लाख स्कूलों में कुल 24.69 करोड़ स्टूडेंट्स पढ़े, फिर भी 7993 स्कूलों में एक भी स्टूडेंट नहीं था। 1 लाख से ज्यादा स्कूल में एक ही शिक्षक देश में 1,04,125 स्कूल ऐसे हैं जिनमें सिर्फ एक ही टीचर है, जबकि 7993 स्कूलों में एक भी एनरोलमेंट नहीं हुआ है यानी वहां एक भी स्टूडेंट नहीं पढ़ता है। ये डेटा यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इंफॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (यूडाइस) के एकेडमिक सेशन 2024-25 की रिपोर्ट में सामने आए हैं। हालांकि पिछले सेशन की तुलना में इन दोनों डेटा में कमी आई है। ये रिपोर्ट बताती है कि देश में पहली बार किसी एकेडमिक सेशन में शिक्षकों की संख्या 1 करोड़ से ज्यादा हुई है। 2023- 24 के सेशन में इनकी संख्या 98.83 लाख थी, जो अब 1,01,22,420 हो गए हैं। इनमें से 51% यानी 51.47 लाख शिक्षक सरकारी स्कूलों में हैं। स्कूल में 21 छात्रों पर 1 ही शिक्षक ये डेटा बताते हैं कि महिला शिक्षकों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 2014-15 में पुरुष शिक्षक 45.46 लाख तो महिला 40.16 लाख थीं, जो 2024- 25 में बढ़कर पुरुषों की संख्या 46.41 लाख और महिलाओं की संख्या 54.81 लाख हो गई है। 2014 से अब तक 51.36 लाख भर्तियों में से 61% महिला शिक्षकों की हुई हैं। अब 21 छात्रों पर एक शिक्षक है पहले 31 पर थे। मिडिल लेवल पर 10 साल पहले एक शिक्षक के पास 26 छात्र थे, जो घटकर 17 रह गए हैं। सेकेंडरी लेवल पर यह 31 से घटकर 21 रह गया है। हालांकि शिक्षकों के पास जितने कम छात्र होंगे, वे उन्हें ज्यादा समय दे पाएंगे। स्टूडेंट्स का ड्रॉपआउट रेट घटा सेकेंडरी लेवल पर 2023-24 में ड्रॉप आउट रेट 10.9% था, जो 2024-25 में 8.2% हो गया है। मिडिल लेवल पर यह 5.2% की तुलना में 3.5% और प्राइमरी पर 3.7% से घटकर 2.3% रहा। प्राइमरी लेवल पर रिटेंशन रेट 2023-24 में 85.4% से बढ़कर अब 92.4 % हो गया है। मिडिल लेवल पर 78% से बढ़कर 82.8% तो सेकेंडरी लेवल पर ये 45.6% से बढ़कर 47.2% हो गया है। वहीं सेकेंडरी लेवल पर एनरोलमेंट लेवल बढ़कर 68.5% हो गया है। झारखंड में 1 टीचर के पास औसत 47 बच्चे सबसे ज्यादा प्राइमरी स्कूल बंगाल में यानी कुल स्कूल का 80% और सबसे कम चंडीगढ़ में 3% हैं। चंडीगढ़ में प्रति स्कूल 1222 छात्र हैं। लद्दाख में यह 59 हैं। हायर सेकेंडरी लेवल पर झारखंड के स्कूलों में एक शिक्षक को औसतन 47 बच्चों को पढ़ाना होता है। सिक्किम में यह आंकड़ा औसतन 7 ही है। ग्रॉस एनरोलमेंट रेश्यो (GER) में बिहार नीचे बिहार में प्राइमरी का रेश्यो 69%, सेकेंडरी का 51% व हायर सेकेंडरी का 38% है। यह सभी लेवल पर सबसे नीचे है। यह रेश्यो बताता है कि वहां किसी स्तर पर उसके योग्य उम्र वाले कितने बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं। चंडीगढ़ में यह रेश्यो सबसे ज्यादा है जहां अपर प्राइमरी का जीईआर 120%, मिडिल का 110% और हायर सेकेंडरी का 107% है। ये खबर पढ़ें.... राजस्थान SI भर्ती 2021 पेपर लीक के चलते रद्द:क्वालिफाइड कैंडिडेट्स का अब क्या होगा? ओवरएज कैंडिडेट्स को क्या राहत मिलेगी 28 अगस्त को राजस्थान हाईकोर्ट ने 2021 SI भर्ती को रद्द कर दिया है। जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने माना कि भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिसमें RPSC के 5 सदस्य भी शामिल थे। बता दें कि 2021 में हुई भर्ती में गड़बड़ी की शिकायत के साथ राज्य में लंबे समय से विरोध हो रहे थे। पूरी खबर पढ़ें....
सरकारी नौकरी:बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख करीब, 30 अगस्त तक करें अप्लाई
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से ऑफिसर स्केल 2 (Generalist Officer) के पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 अगस्त तय की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए प्रोबेशन पीरियड 6 महीने का होगा। न्यूनतम सर्विस पीरियड 2 साल है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सैलरी : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : एग्जाम पैटर्न : ऐसे करें आवेदन : ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ऑनलाइन आवेदन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें बिहार में पॉलिटेक्निक संस्थानों में एचओडी के 218 पदों पर भर्ती; 2 सितंबर से आवेदन, सैलरी 1.31 लाख तक बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (एचओडी) के 218 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें बिहार में 935 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स को मौका, बिना इंटरव्यू के सिलेक्शन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू कर दी है। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
सरकारी नौकरी:ऑयल इंडिया लिमिटेड में 102 पदों पर भर्ती; एज लिमिट 42 साल, सैलरी डेढ़ लाख से ज्यादा
ऑयल इंडिया भर्ती 2025 ने विभिन्न विषयों में ग्रेड ए, ग्रेड बी और ग्रेड सी के विभिन्न पदों पर 100 से ज्यादा भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑयल इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट cdn.digialm.com के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सैलरी : सिलेक्शन प्रोसेस : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें बिहार में ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 10वीं पास करें अप्लाई बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने ऑफिस अटेंडेंट के 3727 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें महाराष्ट्र नगर निगम में 358 पदों पर भर्ती; 10वीं, 12वीं पास से लेकर इंजीनियर को मौका, सैलरी 1 लाख से ज्यादा महाराष्ट्र के मीरा भाईंदर नगर निगम (MBMC) ने जूनियर इंजीनियर, फायरमैन सहित 358 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार MBMC की वेबसाइट mbmc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
UG कोर्सेज में पंचांग, काल गणना शामिल करने की सिफारिश:गणित में विष्णुवर्ष, शिववर्ष; कॉमर्स में वेद, उपनिषद के एथिक्स; UGC ड्राफ्ट करिकुलम पर बवाल
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यानी UGC ने 20 अगस्त 2025 को अपना नया लर्निंग बेस्ड करिकुलम फ्रेमवर्क [LOCF] ड्राफ्ट जारी किया है। इसमें स्नातक के 9 विषयों के लिए माइथोलॉजी और भारतीय इतिहास से जुड़े टॉपिक्स शामिल हैं। इस ड्राफ्ट में मैथ्स, केमिस्ट्री, कॉमर्स जैसे विषयों में भारतीय इतिहास, कालगणना और बीजगणित जैसे टॉपिक्स को जोड़ने का सुझाव दिया गया है। UGC ने 20 सितंबर तक करिकुलम ड्राफ्ट पर गूगल फॅार्म के जरिए राय मांगी है, जिसके बाद इसे लागू किया जाएगा। ड्राफ्ट को लेकर स्टूडेंट्स में नाराजगी इस ड्राफ्ट को लेकर कई स्टूडेंट और टीचर्स ग्रुप्स ने नाराजगी जताई है। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया यानी SFI ने इस ड्राफ्ट के विरोध में 25 से 27 अगस्त तक तीन दिवस आंदोलन का ऐलान भी किया। LOCF ड्राफ्ट में ये 9 विषय शामिल इनमें से गणित, रसायनशास्त्र, अर्थशास्त्र और कॉमर्स के टॉपिक्स पर विवाद शुरू हुआ है। नए ड्राफ्ट के मुताबिक, गणित के अंडरग्रेजुएट स्टूडेंट्स सूर्य सिद्धांत के जरिए युग और कल्प के बारे में पढ़ेंगे, साथ ही विष्णु वर्ष और शिव वर्ष जैसे दिव्य समय चक्र समझेंगे। इसके अलावा सूत्रों मे अंक गणना, काल गणना, शुल्ब सूत्रों से ज्यामिति, परावर्त्य योजयात सूत्र, पंचांग [भारतीय कैलेंडर] और मुहूर्त देखना सिखाया जाएगा। वहीं, कॉमर्स में भगवत गीता और रामायण से भारतीय मैनेजमेंट के सिद्धांत, मारवाड़ी बनियास और गुजरातियों के बिजनेस मॉडल के साथ वेदों उपनिषदों पुराणों से एथिक्स भी बताएंगे। ड्राफ्ट पर 20 सितंबर तक होगा विचार इस ड्राफ्ट पर विभिन्न विश्वविद्यालयों और शिक्षाविदों से 20 सितंबर तक फीडबैक मांगा गया है। ये कोर्स का हिस्सा कब से बनेंगे, इसे लेकर अभी तक UGC ने कोई जानकारी नहीं दी है। UGC का कहना है कि LOCF का ये करिकुलम इनोवेशन को बढावा देगा और एक आदर्श पाठ्यक्रम के रूप में काम करेगा। SFI ने 3 दिन के विरोध का ऐलान किया स्टूडेंट्स ग्रुप ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने प्रेस रिलीज के माध्यम से इस ड्राफ्ट के विरोध में 3 दिन के आंदोलन का ऐलान किया था। इस दौरान देश भर में UGC कार्यालयों और केंद्रों तक मार्च किया गया और कुलपति को इसके विरोध में मांग पत्र भी भेजे गए। शिक्षा के जरिए RSS का एजेंडा चलाया जा रहा- SFI SFI का इस ड्राफ्ट को लेकर कहना है, “ शिक्षा के जरिए RSS का ऐजेंडा चलाया जा रहा हैं, केमिस्ट्री की शुरुआत सरस्वती नमस्कार से कि गई है, वही कॉमर्स में कौटिल्य अर्थशास्त्र को जोड़ा गया है। स्वतंत्रता पाठ्यक्रम में सावरकर की किताब को जोड़ना, स्टूडेंट्स को स्वतंत्रता के वास्तविक इतिहास से गुमराह करने के बराबर है। -------------------------- ये खबरें भी पढ़ें... जस्टिस श्री चंद्रशेखर होंगे बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस: DU से लॉ ग्रेजुएट, 19 साल वकालत, 12 साल से जज; जानें कंप्लीट प्रोफाइल सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस श्री चंद्रशेखर को बॉम्बे हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की। अगर सरकार मंजूरी देती है तो वे बॉम्बे हाईकोर्ट के 49वें चीफ जस्टिस होंगे। पूरी खबर पढ़ें...
सरकारी नौकरी:पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में 1543 पदों पर भर्ती; इंजीनियर को मौका, सैलरी 1 लाख 20 हजार तक
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने ट्रेनी इंजीनियर पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट careers.powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : फील्ड इंजीनियर : फील्ड सुपरवाइजर : इंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में न्यूनतम 55% अंकों के साथ डिप्लोमा होना चाहिए। एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जाम के बेसिस पर सैलरी : फील्ड इंजीनियर : 30,000 - 1,20,000 रुपए प्रतिमाह फील्ड सुपरवाइजर : 23,000 - 1,05,000 रुपए प्रतिमाह फीस : परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल एग्जाम पैटर्न : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें बिहार में पॉलिटेक्निक संस्थानों में एचओडी के 218 पदों पर भर्ती; 2 सितंबर से आवेदन, सैलरी 1.31 लाख तक बिहार लोक सेवा आयोग ने राज्य के राजकीय पॉलिटेक्निक/राजकीय महिला पॉलिटेक्निक संस्थानों में विभागाध्यक्ष (एचओडी) के 218 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन शुरू होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। पूरी खबर यहां पढ़ें बिहार में 935 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स को मौका, बिना इंटरव्यू के सिलेक्शन बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू कर दी है। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
सरकारी नौकरी:बिहार में 935 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स को मौका, बिना इंटरव्यू के सिलेक्शन
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने सहायक शिक्षा विकास अधिकारी (AEDO) के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 27 अगस्त से शुरू कर दी है। उम्मीदवार बीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री। एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : रिटन एग्जाम के बेसिस पर फीस : सैलरी : बेसिक पे 29,200 रुपए प्रतिमाह एग्जाम पैटर्न : ऐसे करें आवेदन : ऑनलाइन आवेदन लिंक ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक ----------------- सरकारी नौकरी की ये खबरें भी पढ़ें... BSF में 1121 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू, 10वीं, 12वीं पास करें अप्लाई बीएसएफ (Border security force) की ओर से हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी; 15 सितंबर से आवेदन शुरू, ग्रेजुएट्स करें अप्लाई रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने सेक्शन कंट्रोलर के पदों पर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर से शुरू हैं। कैंडिडेट्स उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें
RPSC ने संदिग्ध 25 कैंडिडेट्स की जारी की लिस्ट:आयुष विभाग में लेक्चरर भर्ती- 8-8 सब्जेक्ट में फॉर्म भरें, आज से कर सकेंगे विड्रो
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से आयुर्वेद, योग व प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी (आयुष) विभाग में लेक्चरर भर्ती में संदिग्ध 25 कैंडिडेट्स ने अलग-अलग सब्जेक्ट में 73 आवेदन भरे। ऐसे कैंडिडेट्स की आयोग ने लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 3 कैंडिडेट्स ने 8 सब्जेक्ट में आवेदन किए है। एक कैंडिडेट्स ने पांच, 2 कैंडिडेट्स ने तीन सब्जेक्ट में आवेदन किए। इसके अलावा 19 कैंडिडेट्स ने 2 सब्जेक्ट में आवेदन किए। बिना अनिवार्य योग्यता दो या दो से अधिक विषयों के पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म विड्रो का मौका दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स आज से 31 अगस्त, 2025 तक आवेदन विड्रो कर सकते है। आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया-8 विषयों के कुल 9 पदों के लिए विज्ञापन 13 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था। इसके ऑनलाइन आवेदन 20 फरवरी से 21 मार्च, 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय या किसी वैधानिक बोर्ड/संकाय/परीक्षा निकाय या भारतीय चिकित्सा से आयुर्वेद में डिग्री या भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1970 के तहत मान्यता प्राप्त समकक्ष और संबंधित विषय/विशेषता में स्नातकोत्तर योग्यता, जो भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद अधिनियम, 1970 की अनुसूची में शामिल हो, रखी गई। इसके बावजूद वांछित शैक्षणिक योग्यता नहीं होने पर भी इन पदों हेतु आवेदन कर दिया। ऐसे कैंडिडेट्स को ऑनलाइन आवेदन पत्र वापस लेने का अंतिम अवसर दिया गया है। आवेदन विड्रो नहीं करने पर भविष्य में आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं से डिबार कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 217 के तहत कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी। यहां देखे संदिग्ध कैंडिडेट्स की लिस्ट....
वेटरनरी ऑफिसर के 1100 पदों पर होगी भर्ती:कल से शुरू होंगे आवेदन, जानें- फॉर्म भरने की क्या है लास्ट डेट
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी (वेटरनरी ऑफिसर) के 1100 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 3 सितंबर रात 12 बजे तक है। परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 19 अप्रैल 2026 है। कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आयोग की ओर से इससे पहले साल 2019 में भर्ती निकाली गई थी। तब आयु की गणना का आधार एक जनवरी 2020 रखा गया था। अब लंबे समय बाद आई वैकेंसी में कैंडिडेट्स को तीन साल की छूट दी गई है। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Multiple choice question) प्रकार के होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। (अधिक जानकारी के लिए करें यहां क्लिक) इन भर्तियों में आवेदन प्रोसेस जारी इन 3 वैकेंसी में भी जल्द शुरू होंगे आवेदन यह खबर भी पढ़ें... राजस्थान में 12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती:RPSC ने जारी की 5 परीक्षाओं की तारीख, जानें- कब होगा सीनियर टीचर का एग्जाम राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्ती की जाएगी। मंगलवार को इन 5 विभागों में निकाले गए पदों की प्रस्तावित एग्जाम डेट घोषित की गई। (पूरी खबर पढ़ें)
करियर क्लैरिटी:ITI के बाद सरकारी नौकरी के मौके; जानें एग्रीकल्चर में ग्रेजुएशन के बाद कहां हैं जॉब्स
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 63वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल धर्माराम का राजस्थान से है और दूसरा सवाल छतरपुर मप्र से वीरेंद्र का है। सवाल- मैंने आईटीआई से COPA डिप्लोमा किया है। मैं 12वीं पास हूं मुझे आगे क्या करना चाहिए? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप 12वीं पास है तो आप BSc कंप्यूटर या BCA कर सकते हैं। COPA के बाद आपके पास कई सारे जॉब्स ऑप्शन होंगे- इसके अलावा आप कुछ सरकारी नौकरियों के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं जैसे मेरा एक सुझाव रहेगा कि आप ग्रेजुएशन कर लें क्योंकि कुछ एग्जाम में ग्रेजुएशन की मान्यता जरूरी होगी। सवाल- BSc एग्रीकल्चर के बाद मेरे पास क्या करियर ऑप्शन रहेंगे और जॉब की क्या ऑपर्च्युनिटी रहेगी? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर डॉ आशीष श्रीवास्तव बताते हैं- आप एग्रीकल्चर में मास्टर्स करना चाहते हैं तो आप आपके पास Msc में ऑप्शन कई सारे हैं जैसे आप इनमें से किसी भी विषय में मास्टर्स करके वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि अधिकारी, एग्रीकल्चर, टेक्नोलॉजी मैनेजर, ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर के तौर पर काम कर सकते हैं। MANAGE हैदराबाद से आप एग्रीक्लिनिक या एग्री बिजनेस का कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप डेयरी, सॉइल टेस्टिंग लैब, नर्सरी, कीटनाशक इन सभी सेक्टर्स में काम कर सकते हैं। प्राइवेट कंपनियों में भी आपके पास कई सारी जॉब्स के मौके हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...