छत्तीसगढ़ / नारायणपुर
CG NEWS : नक्सलियों ने गला रेत कर युवक को उतारा मौत के घाट, शव के साथ सड़क पर फेंका पर्चा
नारायणपुर। नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ओरछा थाना अंतर्गत नक्सलियों ने एक ग्रामीण की गला रेतकर हत्या कर दी है. हत्या के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया और शव के पास पर्चे भी फेंके हैं. नक्सलियों ने युवक की हत्या पुलिस मुखबीरी के शक में की है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.
"छत्तीसगढ़: एसटीएफ और माओवादियों के बीच मुठभेड़, मतदान केंद्र सुरक्षित"
जिला नारायणपुर के थाना ओरछा के तादुर के जंगल में एसटीएफ और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़।एसटीएफ को भरी पड़ता देख नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग गए। सभी जवान सुरक्षित है।एरिया में सर्चिंग की जा रही है।
गुदड़ी मतदान केंद्र में अब तक 16% मतदान हो चुका है। सोशल मीडिया ग्रुप्स में चल रहा समाचार कि मतदान केंद्र नक्सलियों द्वारा घेर लिया गया है गलत है। मतदान केंद्र तथा मतदान दल सुरक्षित है।मतदान जारी है।
"भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या: पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह का आरोप, कांग्रेस पर टारगेट किलिंग करवाने का"
नारायणपुर: नारायणपुर में भाजपा नेता रतन दुबे की नक्सलियों द्वारा हत्या होने पर पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह ने दुःख जताया साथ ही उन्होंने इसे टारगेट किलिंग बताते हुए कांग्रेस पर आरोप लगाया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि नारायणपुर में भाजपा के हमारे जिला उपाध्यक्ष और कौशलनार क्षेत्र से जनपद सदस्य श्री रतन दुबे जी की हत्या का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को धैर्य व संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।
विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने और भाजपा को डराने के उद्देश्य से लगातार हमारे साथियों की टारगेट किलिंग करवाने वाली कांग्रेस यह समझ ले कि भाजपा डरने वाली नहीं है, छत्तीसगढ़ की जनता हमारे साथ है। बहुत जल्द नक्सलियों के साथ ही हर अपराधी को उल्टा लटकाकर हिसाब लिया जाएगा।
"नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में अबूझमाड़ इलाके के ग्रामीण धरने पर बैठे, चुनाव में मतदान का किया बहिष्कार"
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में आगामी 7 और 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव का मतदान किया जाना जाना है. एसे में बस्तर के अंदरूनी इलाकों में इन दिनों क्या चल रहा है, यह जाने के लिए लल्लूराम डॉट कॉम और News 24 mp cg की टीम नक्सलियों के आधार इलाके अबूझमाड़ पहुंची. अबूझमाड़ नारायणपुर जिले का वह इलाका है, जहां सरकार की दखल आजादी के दशकों बाद अब भी नहीं है. यहां देश के विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाड़िया जनजाति के आदिवासी निवासरत है, जो प्रकृति के साथ अपना जीवन साझा करते हैं. हम अबूझमाड़ के कच्चापाल गांव में पहुंचे, जहां सैकड़ों ग्रामीण बीते एक साल से धरने पर बैठे हुए हैं. यहां ग्रामीणों से जब हमने बात की तो ग्रामीणों ने पूर्णतः चुनाव का बहिष्कार करने की बात करते नजर आए. ग्रामीणों का कहना है कि 55 गांव से अधिक गांव के ग्रामीण अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है. वहीं सरकार इनकी मांगों को लेकर गंभीर नहीं है, ग्रामीण सरकार पर अनदेखी का आरोप लगा रहे हैं और पूर्ण रूप से मतदान नहीं करने की बात कह रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब उनकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर नहीं है तो वे सरकार क्यों चुने?
नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में 5 जगह ब्रेहबेड़ा, कच्चापाल, मडोनार, ओरछा और तोयामेटा गांव में हजारों की संख्या में ग्रामीण अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. ग्रामीणों की प्रमुख मांग, ग्राम पंचायत के प्रस्ताव के बिना सरकार की किसी भी प्रकार की दखल उनके ग्रामीण इलाको में ना हो, थाना और पुलिस कैंप ग्रामीण इलाकों में ना खुले, नए वन संरक्षण अधिनियम को रद्द करने और पेसा एक्ट जो ग्रामीणों के लिए बनाया गया है, उसे सुचारू रूप से लागू करने और पालन करने जैसी ग्रामीणों की मांग है. ग्रामीण इन मांगों को लेकर समय-समय पर जिला मुख्यालय में पहुंच कर ज्ञापन के माध्यम से रखते हैं, लेकिन साल बीतने के बाद उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. अबूझमाड़ के ग्रामीण धरना स्थल पर अस्थाई झोपड़ियों का निर्माण किया है, जहां वे रात गुजारते हैं.
ग्रामीणों ने हमारी टीम से बातचीत में बताया कि उनके गांवों में सचिव सरपंच और कोई भी जनप्रतिनिधि चुनाव जितने के बाद नहीं पहुंचता है. ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती है. अबूझमाड़िया बच्चे जाती निवास प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के चलते शाला त्यागी हो रहे हैं, जिनकी संख्या सैकड़ों में है. यहां स्कूल तो खोले गए हैं, लेकिन स्कूलों में शिक्षक भी नहीं आते हैं. वृद्ध ग्रामीणों को वृद्धा पेंशन भी नहीं मिल पाता है. सरकार ना पेय जल का इंतजाम कर पाती है ना ही स्वास्थ सुविधा का. हम जिस पंचायत कच्चापाल में गए हुए थे, वहां पंचायत चुनाव के बाद से अब तक ग्रामीणों की ओर से चुना गया सरपंच नहीं आया, सरपंच मुख्यालय में निवासरत है. ग्राम पंचायत का सचिव भी ग्रामीणों की सुध नहीं लेता है. इतना ही नहीं जब ग्रामीण अपनी समस्या को लेकर मुख्यालय उनके निवास तक पहुंचते हैं तो भी उनके समस्या का निराकरण ना ही सरपंच करते हैं और ना ही सचिव करते हैं.
वहीं, अबूझमाड़ के 5 जगहों पर धरने पर बैठे ग्रामीणों का मतदान बहिष्कार का ऐलान इस विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में गिरावट लाएगा. नारायणपुर जिले के लगभग 4,000 वर्ग किलोमीटर में बसे अबूझमाड़ के हजारों मतदाता दंतेवाड़ा और बीजापुर विधानसभा से भी जुड़ा हुआ है. इसमें ग्रामीणों का चुनाव बहिष्कार सरकार की विफलता का एक सबसे बड़ा उदाहरण है. देखना यह है कि धरने पर बैठे ग्रामीण इस विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर कितना असर डाल पाते हैं.
"नारायणपुर: सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए ऑनलाइन आवेदन, 29 अगस्त तक मौका"
नारायणपुर: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी वर्ष 2023- 24 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, यूथ हॉस्टल नई दिल्ली में प्रवेश लेकर निःशुल्क संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए जिले के इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किया गया है। आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 29 अगस्त 2023 रात्रि 12 बजे तक निर्धारित की गई है। जिले के केवल अनुसूचित जाति जनजाति और ओबीसी के अभ्यर्थी आवेदन करने के लिए पात्र होंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए 50 प्रतिशत, अनुसूचित जाति के लिए 30 प्रतिशत और ओबीसी के लिए 20 प्रतिशत सीट आरक्षित किया गया है, जिसमें 50 रिक्त सीट पर प्रवेश दिया जाएगा। प्रत्येक वर्ग के महिला अभ्यर्थियों को 33 प्रतिशत आरक्षित दिया जाएगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी आदिवासी विकास विभाग के वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in तथा hmstribal.cg.nic.in पर से प्राप्त कर सकते हैं।
"नारायणपुर: जाति और वन अधिकार प्रमाणपत्र के लिए आवेदन 25 अगस्त तक"
नारायणपुर: आदिवासी विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में नारायणपुर जिले के शैक्षणिक संस्थाओं एवं छात्रावास आश्रमों के छात्र- छात्राओं हेतु जाति प्रमाण पत्र एवं वन अधिकार प्रमाण पत्र तथा छात्रावास आश्रमों में पंजियों की की छपाई हेतु आवेदन 25 अगस्त तक आमंत्रित की गई है। अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय नारायणपुर में कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर जानकारी ले सकते हैं।
नारायणपुर: कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और मिनी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के लिए आवेदन 21 अगस्त तक
नारायणपुर:नारायणपुर परियोजना के अन्तर्गत ग्रामों में पुराने आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता, सहायिका एवं मिनी कार्यकर्ताओ की नियुक्ति किया जाना है। इस हेतु आवेदन पत्र जिस ग्राम, वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाना है, उस ग्राम के इच्छुक महिला उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र स्वयं अथवा पंजीकृत डॉक से परियोजना कार्यालय नारायणपुर में 21 अगस्त सायं 5.30 बजे तक आमंत्रित किया गया है। उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय महिला एवं बाल विकास परियोजना नारायणपुर से संपर्क कर सकते हैं।
नारायणपुर: इलेक्ट्रानिक सामग्री के लिए 30 अगस्त तक निविदा आमंत्रित
नारायणपुर:शासकीय पॉलीटेक्टिनक नारायणपुर वी.टी.पी केन्द्र में कम्प्युटर प्रयोगशाला स्थापित किये जाने हेतु इलेक्ट्रानिक सामग्रियों का क्रय किया जाना है। छत्तीसगढ़ शासन भण्डार कय नियम 2002 (यथा संशोधित 2022), नियम के अनुरुप शर्ताेनुसार खुली निविदा पद्वति द्वारा सामग्री अनुसार प्रति नग दर कार्यालय को 30 अगस्त 2023 अपरान्ह 3 बजे तक निविदा रजिस्टर्ड पोस्ट अथवा स्पीड पोस्ट अथवा पी.एंड.टी विभाग से अधिकृत कोरियर के द्वारा प्राप्त की जावेगी अथवा निविदाकर्ता, अधिककृत प्रतिनिधि के द्वारा मुहर बंद निविदा लिफाफा निर्धारित टेण्डर बाक्स में डाली जाएगी। निविदा संबंधि विस्तृत शर्ते एवं जानकारी निर्धारित तिथि के पूर्व कार्य दिवसों में अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय से कार्यालय कलेक्टर, डी.ई.जी.एस. चिप्स, कक्ष क्रमांक 67, जिला नारायणपुर से निविदा फार्म के साथ प्राप्त किया जा सकता है।
नारायणपुर: लाईवलीहुड कॉलेज में प्लम्बर और इलेक्ट्रीशियन कोर्स के लिए 8 जुलाई को काउंसलिंग का आयोजन
नारायणपुर:लाईवलीहुड कॉलेज, नारायणपुर द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार लाईवलीहुड कॉलेज में प्लम्बर (नल मिस्त्री), इलेक्ट्रीशियन, सोलर पैनल रिपेयरिंग कोर्स में निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण हेतु 08 जुलाई को प्रातः 11 बजे से काउंसलिंग का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी नियत समय पर लाईवलीहुड कॉलेज, एजुकेशन हब, गरांजी, नारायणपुर में आवश्यक दस्तावेज जैसे 5वीं, 8वीं अंकसूची, आधार कार्ड, राशन कार्ड सभी की फोटोकॉपी व दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो के साथ उपस्थित हो सकते हैं।
नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में पेंशन योजनाओं में वृद्धि, विवरण जारी
नारायणपुर: उप संचालक समाज कल्याण द्वारा प्राप्त जानकारी दी गई है कि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं की राशि में 1 जुलाई 2023 से वृद्धि की गई है। जिसमें पूर्व में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 60-79 वर्ष आयु वर्ग हेतु 350 रूपये प्रतिमाह (200 केन्द्रांश, 150 राज्यांश), 80 वर्ष या अधिक आयु वर्ग हेतु 650 रूपये प्रतिमाह (500 केन्द्रांश, 150 राज्यांश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 350 रूपये प्रतिमाह (200 केन्द्रांश, 150 राज्यांश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना 500 रूपये प्रतिमाह (300 केन्द्रांश, 200 राज्यांश), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 350 रूपये (राज्य योजना), सुखद सहारा योजना 350 रूपये (राज्य योजना) एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना 350 रूपये (राज्य योजना) प्रतिमाह प्रदाय किया जाता था।
वर्तमान में पेंशन राशि में वृद्धि पश्चात् इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 60-79 वर्ष आयुवर्ग हेतु 500 रूपये प्रतिमाह (200 केन्द्रांश, 300 राज्यांश), 80 वर्ष या अधिक आयु वर्ग हेतु 650 रूपये प्रतिमाह (500 केन्द्रांश, 150 राज्यांश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 500 रूपये प्रतिमाह (200 केन्द्रांश, 300 राज्यांश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना 500 रूपये प्रतिमाह (300 केन्द्रांश, 200 राज्यांश), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 500 रूपये (राज्य योजना), सुखद सहारा योजना 500 रूपये (राज्य योजना) एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना 500 (राज्य योजना) राशि प्रतिमाह प्रदाय किया जाएगा। उक्त राशि 01 जुलाई 2023 से देय होगी। जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना सेे 4191, 80 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के 474, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना सेे 1669, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना सेे 265, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सेे 1009, सुखद सहारा योजना सेे 642, तथा मुख्यमंत्री पेंशन योजना सेे 5761 हितग्राही लाभांवित हो रहे हैं।
नारायणपुर: हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रशिक्षण के लिए 7 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, अभ्यार्थी जो हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र का आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा 7 अगस्त सायं 5.30 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribaleg.gov.in व जिले के वेबसाईट
www.narayanpur.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड कर सकते हैं।
लक्ष्मी समूह द्वारा दोना-पत्तल निर्माण: महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
रायपुर: छोटे से लेकर बड़े कार्यक्रम में दोना-पत्तल की बहुत मांग रहती है। इसे देखते हुए नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत छोटेडोंगर की 10 महिलाओं ने स्व सहायता समूह बनाकर दोना-पत्तल बनाने का कार्य करना प्रारंभ किया। नारायणपुर जिला वनों से आच्छादित होने के कारण पत्तों की व्यवस्था स्थानीय स्तर पर आसानी से हो जाती है। समूह की महिलाओं के द्वारा इसे जंगलों से इकट्ठा किया जाता है। समूह के द्वारा एक माह में एक से डेढ़ हजार बंडल दोना-पत्तल तैयार किया जा रहा है, जिससे प्रत्येक सदस्य को प्रतिमाह 6 हजार रुपए तक की आमदनी हो रही है।
समूह की अध्यक्ष असून बाई ने बताती हैं कि दोना-पत्तल की बिक्री उचित कीमत में नहीं होने के कारण पहले बहुत कम लाभ मिलता था। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महात्मा गांधी रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जाने से अब उचित दर पर दोना-पत्तल की बिक्री हो रही है। रीपा में निर्मित दोना-पत्तल को अब स्थानीय बाजार एवं अन्य जिलों में भी बिक्री किया जा रहा है।
समूह की महिलाओं कहना है कि उनके द्वारा अपने-अपने घरों में कृषि कार्य के साथ-साथ दोना-पत्तल निर्माण कार्य कर रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को रीपा प्रारंभ करने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें रीपा पार्क मिल जाने से अब दोना -पत्तल निर्माण कार्य और उसकी बिक्री में अबहुत असानी हो रही है। इससे सभी सदस्य बेहद खुश हैं और उन्हें अतिरिक्त आय का जरिया मिल गया है।
नारायणपुर में एक जवान हुआ शहीद : सड़क निर्माण कार्य में सुरक्षा देने निकले थे नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट , एक जवान घायल ; सर्च ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ के अति संवेदनशील नारायणपुर जिले में आईईडी (Improvised Explosive Device) बम की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल है। जवान सड़क निर्माण को सुरक्षा देने के लिए निकले थे। तभी ब्लास्ट हो गया। शहीद व घायल आईटीबीपी 53 बटालियन के जवान हैं। सोनपुर थानाक्षेत्र के ढोंडरीबेड़ा के पास नक्सलियों ने यह आईईडी प्लांट किया था। नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार ने घटना की पुष्टि की है।
बता दें कि सुकमा जिले में रविवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें डीआरजी के 3 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगने का दावा पुलिस अफसर कर रहे हैं। केरलापाल क्षेत्र में चिचोरगुड़ा के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी के जवानों को रवाना किया गया था। घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें डीआरजी के जवान सोमारू राम पोयाम, नेहरू कश्यप व वेट्टी देवा घायल हैं। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।
बता दें कि सुकमा जिले में रविवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें डीआरजी के 3 जवान घायल हो गए हैं। घायल जवानों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगने का दावा पुलिस अफसर कर रहे हैं। केरलापाल क्षेत्र में चिचोरगुड़ा के पास बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीआरजी के जवानों को रवाना किया गया था। घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें डीआरजी के जवान सोमारू राम पोयाम, नेहरू कश्यप व वेट्टी देवा घायल हैं। सभी जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है।
नारायणपुर: एसपी ने विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायज़ा; कहा आम नागरिक निर्भीक होकर मेला का आनंद लें
आज दिनाँक 22/02/2022 को एसपी श्री गिरिजा शंकर जायसवाल ने प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विश्वप्रसिद्ध ऐतिहासिक मावली माता मेला सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया, इसके अंतर्गत मंच सुरक्षा, मेला सुरक्षा, पार्किंग एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्था सहित सीसीटीवी कैमरों की डिप्लॉयमेंट का अवलोकन किया। श्री जायसवाल ने मेला स्थल में तैनात जिला पुलिस बल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल और आईटीबीपी के सभी अधिकारी/कर्मचारियों से मिलकर उन्हें आम नागरिकों की सुरक्षा और सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखने के निर्देश दिए। मावली माता मेला सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लेने के बाद श्री जायसवाल ने पैदल ही मेला स्थल का निरीक्षण किया तथा इस दौरान उन्होंने गन्ना रस पीने का आनंद लिया। मावली माता सुरक्षा व्यवस्था जायज़ा लेने के दौरान एसपी श्री जायसवाल के साथ एएसपी श्री नीरज चंद्राकर, डीएसपी श्री अनिल कुर्रे, आरआई श्री दीपक साव और थाना प्रभारी श्री तोप सिंह नवरंग उपस्थित रहे।