छत्तीसगढ़ / धमतरी
90.80 क्विंटल धान जब्त...कोचिया से मिली भगत कर पुराना मिक्स धान बेचने का मामला..
धमतरी जिले के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति तरसींवा के उपार्जन केन्द्र में खाद्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने कृषक गोपीचंद द्वारा बेचने के लिए लाए गए 90 क्विंटल 80 किलो धान जब्त किया। धान जब्ती की यह कार्यवाही कोचिया से मिली भगत कर किसान द्वारा पुराने धान को नए धान के साथ मिक्स कर समर्थन मूल्य पर खपाने का आरोप सही पाए जाने पर की गई।
जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक है ई-बॉल, मुख्यमंत्री ने सराहा
धमतरी । जल-जगार महा उत्सव के दौरान आयोजित अंतरास्ट्रीय जल सम्मेलन में छत्तीसगढ़ में बने जल शुद्धिकरण की जैविक तकनीक ई-बॉल को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सराहा। उन्होंने जल शुद्धिकरण की इस अभिनव तकनीक को आज की आवश्यकता बताया।
साथ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में आये विदेशी जल विशेषज्ञों को खूब पसंद आया, उन्होंने इस तकनीक को बारीकी से समझा और इस पर काम करने में दिलचस्पी दिखाई। जल जगार महोत्सव में पानी शुद्धिकरण की इस तकनीक का जीवंत प्रदर्शन महोत्सव स्थल पर किया गया था जहां पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय व अतिथियों ने भी इस तकनीक को समझा और सराहा।
क्या है ई-बॉल तकनीक
ई-बॉल बैक्टीरिया और फंगस का मिश्रण है जिसे लाभदायक सूक्ष्मजीवों के द्वारा कैलिशयम कार्बोनेट के कैरियर के माध्यम से जैव-प्रौद्योगिकी वैज्ञानिक डॉ प्रशान्त कुमार शर्मा के द्वारा 13 वर्षो के अनुसंधान के बाद बनाया गया है। ई-बॉल 4.0 से 9.5 पीएच और 10 से 45 डिग्री सेल्शियस तापमान पर सक्रिय होकर काम करता है।
ई-बॉल में मौजूद लाभदायक सूक्ष्मजीव नाली या तालाब के प्रदूषित पानी में जाते ही वहां उपलब्ध ऑर्गेनिक अवशिष्ट से पोषण लेना चालू कर अपनी संख्या में तेजी से वृद्धि करते है तथा पानी को साफ करने लगते है। एक ई-बॉल करीब 100 से 150 मीटर लंबी नाली को साफ कर देती है औसतन एक एकड़ तालाब के जल सुधार के लिए 800 ई-बॉल की आवश्यकता होती है।
खास बात यह है कि ई-बॉल के प्रयोग से पानी मे रह रहे जलीय जीवों पर इसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही होता है, इसके प्रयोग से पानी के पीएच मान, टीडीएस और बीओडी स्तर में तेजी से सुधार होता है।
वर्तमान में छत्तीसगढ़ समेत मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, झारखंड, पंजाब, राजस्थान और दिल्ली के कई तालाबों में इसका सफल प्रयोग चल रहा है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने 87 करोड़ 25 लाख रूपये से अधिक की लागत वाले 49 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने धमतरी जिले के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल में 5 अक्टूबर को जल जगार महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 87 करोड़ 25 लाख 77 हजार रूपये के कुल 49 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इनमें 65 करोड़ 84 लाख 91 हजार रूपये के 33 कार्यों का लोकार्पण और 21 करोड़ 40 लाख 86 हजार रूपये के 16कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
सरोकार से सरकार तक जल संरक्षण के लिए जल-जगार अनुकरणीय पहल: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जल-जगार से आया सकारात्मक और क्रांतिकारी परिवर्तन प्रधानमंत्री जी के हर घर नल से जल के संकल्प को पूरा कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार
धमतरी जिले के रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में आयोजित जल जगार महोत्सव के शुभारंभ समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जिला प्रशासन धमतरी द्वारा जल जगार महोत्सव मनाया जा रहा है, जो अनुकरणीय पहल है। उन्होंने कहा कि पानी का अधिक दोहन हो रहा है, लेकिन जल संरक्षण पर ध्यान नहीं दिया जाता। धमतरी जिले में भी जल स्तर काफी नीचे जा रहा था, किन्तु जल जगार से सकारात्मक और क्रांतिकारी परिवर्तन आया है, जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है।
आसमान में डेढ़ सौ से अधिक ड्रोन ने बिखेरी रंग बिरंगी छटा भगवान शिव की आकृति सहित जल-जगार शब्द और प्राकृतिक दृश्य दिखा आसमान में रंग बिरंगी रोशनी से बने भारत के नक्शे को देखकर लोग हुए आश्चर्यचकित
धमतरी में शुरू हुए जल-जगार महोत्सव के पहले दिन आज आसमान से कहानी इवेंट के माध्यम से डेढ़ सौ से अधिक ड्रोन कैमरा ने आसमान में रंग बिरंगी छटा बिखेर कर लोगों का मन मोह लिया। ड्रोन कैमरा ने आसमान में जल-जगार शब्द, प्राकृतिक दृश्य एवं भारत का नक्शा रंग बिरंगी रोशनियों से उकेरकर लोगों को आश्चर्यचकित होने पर मजबूर कर दिया। जल-जगार महोत्सव में आयोजित सभी गतिविधियां लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन गई है। जल-जगार के प्रत्येक इंवेट को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे है।
जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ
धमतरी/ के पंडित रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में प्रदेश के सबसे बड़े जल महोत्सव जल जगार का शुभारंभ हो गया है। बांध के तट पर स्थित
फसल चक्र परिवर्तन अभियान
ग्राम सिंधौरीखुर्द, जोरातराई में आयोजित किया गया कार्यक्रम
कुएं में उतरकर खराब टिल्लू पंप निकाल रहे युवक को लगा करंट, बचाने उतरा दूसरा युवक भी आया चपेट में, दोनों की मौत
धमतरी। कुरूद के परखंदा गांव में बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
CG CRIME NEWS: युवक की चाकू घोंपकर हत्या, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
धमतरी। जिले में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना हुई है. इतवारी बाजार में देर रात एक नाबालिग ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. वहीं पुलिस ने हत्या करने वाले नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार में कर लिया है.
शिक्षक पात्रता परीक्षा को लेकर व्यापम का बड़ा फैसला, 20 जुलाई को फिर होगी परीक्षा, इस वजह से लिया गया निर्णय
धमतरी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर की ओर से बीते 23 जून को महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा, धमतरी में शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की गई थी. इसमें द्वितीय पाली में उत्तर पुस्तिका विलंब से वितरित किए जाने के कारण परीक्षार्थियों के हित में व्यापम द्वारा फिर से परीक्षा के लिए विकल्प देने का निर्णय लिया गया है. इसके तहत आगामी 20 जुलाई को महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा में उपस्थित 288 परीक्षार्थियों के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों के लॉगिन में प्रवेश पत्र 15 जुलाई से उपलब्ध होंगे.
जगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होने मुख्यमंत्री को दिया गया न्यौता 106 वर्ष से महाप्रभु की धार्मिक महोत्सव को भव्य बनाने की ट्रस्टी कर रहे हैं तैयारी
धमतरी- शहर में आयोजित होने वाले विभिन्न धार्मिक उत्सवों में प्रमुख एवं भव्य महोत्सव के रूप में भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा तथा प्रभु बलभद्र की निकलने वाली रथ यात्रा को इस वर्ष 106 साल हो गए हैं, इस वर्ष भी रथयात्रा को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए जगदीश मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष तैयारी प्रारंभ की गई है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस आयोजन में सम्मिलित होने का न्योता देने के लिए ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी, सहसचिव मोहन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लखमशई भानुशाली तथा ट्रस्टीगण डां हीरा महावर,हर्षद मेहता, भरत सोनी एवं अन्य पदाधिकारीगण राजधानी स्थित उनके निवास पहुंचे और 7 जुलाई को शहर में होने वाले रथ यात्रा की जगदीश मंदिर में होने वाली विशेष पूजा अर्चना में शामिल होने का आग्रह किया गया है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष किरण भाई गांधी ने बताया कि शहर सहित आसपास के अंचल के लोगों को तथा समाज प्रमुखों को इस आध्यात्मिक तथा धार्मिक आयोजन से जोड़कर रथयात्रा को भव्य एवं दिव्य स्वरूप देने का प्रयास है।
नवकार महिला मंडल ने जियो और जीने दो का दिया संदेश
धमतरी।नवकार महिला मंडल द्वाराआजसभी दुकानों में सकोरा बाटकर जियो और जीने दो के महावीर स्वामी के सिद्धांत का अनुसरण करते हुए सभी से प्रार्थना की कि वह खुद भी अपना जीवन सादगी से जिए और अपने आसपास के सभी प्राणियों पर भी दया भावना रखते हुए गर्मी के समय में पानी की आवश्यकता की पूर्ति करने का लक्ष्य रखते हुए सकोरा में पानी भरकर उन्हें भी जीवन दान दे इसी भावना के साथ नवकार महिला मंडल ने आज मंगेशकर वार्ड के प्राथमिक स्कूल में पानी का ड्रम गिलास वितरण किया। उन्हें भी पानी की अहमियत बताते हुए संतोष मिनी ने कहा जल है तो ही कल है वहां के शिक्षक शिक्षिका एवं बच्चों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए महावीर स्वामी के सिद्धांतों का अनुसरण करने की प्रार्थना की साथ ही उन्हें शुद्ध शाकाहारी बनने की ओर अग्रसर होने का लक्ष्य रखने का प्रयत्न किया इस अवसर पर सभी व्यापारियों एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने मंडल की भुरी भुरी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया इस कार्यक्रम में नवकार महिला मंडल की अध्यक्ष संतोष मिनी सचिव कुसुम गोलचा कोषा अध्यक्ष इंदु जी जैन एवं कंचन चोपड़ा आदि सभी सदस्यों उपस्थित थे।
यातायात पुलिस ने मुजगहन ओवरब्रिज का NHAI के साथ किया निरीक्षण
धमतरी। जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने एवं दुर्घटनारहित यातायात व्यवस्था बनाने पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा डीएसपी.ट्रैफिक को निर्देश दिये गए थे। जिस पर दुर्घटनाजन्य स्थल मुजगहन ओवर ब्रीज का एनएचएआई. के इंजीनियर योगेन्द्र द्विवेदी के उपस्थिति में डीएसपी ट्रैफिक मणिशंकर चन्द्रा द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर सड़क दुर्घटना को रोकने निर्बाध यातायात व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षात्मक उपाय किये जाने हेतु एनएचएआई. को निर्देशित किया गया जिसमें ओवर ब्रीज के दोनों ओर 07 लेयर का बल स्ट्रीप लगाने लोहरसी से मुजगहन की ओर से आने वाले सर्विस रोड़ के किनारे नाली के उपर क्रॉस बेरियर लगाने, ओवरब्रीज के दोनो ओर धीरे चले,आगे ओवरब्रीज है, दुर्घटनाजन्य क्षेत्र संबधित सुचनात्मक बोर्ड लगाई जाने बताने के साथ ही ब्रीज के अंदर एंव बाहर लाईट व्यवस्था करने कहा गया। ब्रीज के पास रोड किनारे गांव के लोगो के द्वारा चाय ठेला, फल दुकान, लगाकर अतिक्रमण कर मार्ग को बाधित करते पाये गये जिन्हे ब्रीज के पास रोड किनारे से अपने दुकान को हटाने समझाईश दिया गया। इसीक्रम में औयोगिक वार्ड अग्रसेन भवन के आसपास मार्ग किनारे गैराज मालिको द्वारा अपने वाहनो को रोड किनारे खडे करने से आने जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड रहा था जिनके सुगम आवागमन हेतु गैराज मालिको को अपने वाहन को गैराज में ले जाकर खड़े करने एवं आम रास्ते में वाहन पार्किंग नहीं करने निर्देशित किया गया।
धमतरी: नगरी-सिहावा रोड पर स्कूल बस और ट्रक की हुई टक्कर, कई बच्चे और ड्राइवर घायल।
धमतरी: जिले के नगरी-सिहावा रोड में सड़क दुर्घटना हुआ है. यहां स्कूल बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई. हादसे में स्कूल बस में सवार बच्चों में से आधा दर्जन बच्चे और ड्राइवर घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 8 बजे नगरी-सिहावा रोड पर नगरी की ओर से विद्याकुंज स्कूल के स्कूली बच्चों को बस लेकर जा रही थी. वहीं दूसरी ओर से तेज रफ्तार ट्रक ओवरटेक करते हुए आई. इस दौरान दोनों वाहनों में टक्कर हो गई. इस हादसे में आधा दर्जन बच्चे और बस के ड्राइवर घायल हो गए हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया. जिला अस्पताल में सभी घायलों का इलाज जारी है, सभी की स्थिति सामान्य है.
"प्रियंका गांधी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की, धमतरी में जनसभा में बोलीं"
धमतरी: छत्तीसगढ़ में विधानससभा चुनाव 2023 के पहले चरण का चुनाव जारी है, इसी बीच कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी धमतरी जिले के कुरूद पहुंची. जहां अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा के दौरान मंच पर मुजूद जिले की तीनों विधानसभा के प्रत्याशियों की मौजूदगी में उन्होंने जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की. प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश का सारा धन वापस जनता की जेब में डाला है। ग्रामीण विकास और रोजगार की मिसाल कायम करने वाली भरोसे की सरकार फिर से वापस आ रही है।
कुरुद में प्रियंका ने संबोधन की शुरुआत में कांग्रेस के घोषणा पत्र में किये गए वादों को दोहराया. प्रियंका ने कहा कि मैं जब भी छत्तीसगढ़ आती हूं मुझे बड़ी ख़ुशी होती है कि, मेरी बहनें आती है और मुझे सुनती है और तो यहां दो महिला उम्मीदवार भी है. कांग्रेस पार्टी में महिलाओं को आगे किया है. मुझे बहुत ख़ुशी है कि, छत्तीसगढ़ में महिलाएं आगे बढ़ रही है.
प्रियंका ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जितना धान की खेती के लिए आपको मिल रहा है उतना देश में कही नहीं मिल रहा, उन्होनें पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि शायद आपने सुना होगा पीएम मोदी जब यहां आते है वो कहते है वही इसके लिए पैसे भेज रहे है धान की खरीद के लिए, लेकिन ऐसा नहीं है उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार 1200 रूपये में धान ख़रीदा जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र के किसान से पूछो तो वो बताएगा की 1200 से 1400 में मिल रहा है.
कुरुद में प्रियंका गांधी ने महिला आरक्षण, जातिगत जनगणना, वनोपज की खरीदी, प्रदेश में महिलाओं की स्थिति समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस का रुख जनता के सामने स्पष्ट किया. प्रियंका ने लोगो से वोट करने की अपील करते हुए कहा कि आपकी वोट कीमती है, इसके जरिए ही आपका भविष्य बनता है. जो आपके लिए काम करती है उस पार्टी को ही वोट दें.
बता दें कि धमतरी की तीनों विधानसभा सीटों में धमतरी से कांग्रेस के प्रत्याशी ओमकार साहू, कुरूद विधानसभा क्षेत्र से तारणी नीलम चन्द्राकर और सिहावा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अंबिका मरकाम चुनाव लड़ेंगी कुरुद में जनसभा के दौरान उनके साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे.
"छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023: पुलिस चेकिंग के दौरान ओडिशा के व्यापारी से 10 लाख रुपए बरामद किए गए"
धमतरी: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के चलते पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. आज बोराई चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने ओड़िशा के व्यापारी से 10 लाख रुपए बरामद किया है. ओड़िशा के व्यापारी सुभ्रत मंडल दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिस पर पुलिस ने राशि जब्त की. बता दें दो दिन में धमतरी पुलिस 12 लाख रुपए जब्त कर चुकी है.
थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत हमराह स्टाफ के साथ पुलिस बेरियर नाका बोराई पहुंचकर सरप्राइस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान वाहन क्रमांक टाटा हेरियर कार क० CG-04 MS- 1627 ओड़िशा की ओर से आ रहा था, जिसे रोक कर उक्त वाहन कर तलाशी लेने पर चालक के अलावा एक व्यक्ति सामने सीट पर बैठा हुआ मिला. उन्होंने अपना नाम सुब्रत मंडल पिता स्व. चंन्द्रकांत मंण्डल निवासी रायघर, जिला नवरंगपुर प्रांत (ओडिशा) निवासी होना बताया. उनके पास से एक सफेद कलर के बैग में भरा हुआ 500-500 रुपए का 100 नोटों का बीस गड्डी जुमला 10 लाख रुपए बरामद किया गया.
"सिहावा नगरी क्षेत्र को पर्यटन से विकसित करने के लक्ष्य के साथ"
सिहावा नगरी क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि ताकि स्थानीय रह वासियों को रोजगार सहित अन्य सुविधाओं का लाभ मिल सके