छत्तीसगढ़ / कोरिया
कोरिया : "विश्व आदिवासी दिवस पर कोरिया में वन अधिकार पट्टों का वितरण, संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े मुख्य अतिथि"
कोरिया: 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला पंचायत स्थित ऑडिटोरियम में मुख्य कार्यक्रम होंगे, इस कार्यक्रम में बैकुण्ठपुर अनुभाग के 27 गांवों के 151 व्यक्तिगत तथा दो सामुदायिक वन अधिकार पट्टा तथा सोनहत अनुभाग के तहत 16 गांवों के 65 व्यक्तिगत वन अधिकार पट्टे इस तरह 43 गावांे के कुल 218 वन अधिकार पट्टे का वितरण, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा क्षेत्र भटगांव श्री पारसनाथ राजवाडे़ द्वारा किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न समाज प्रमुखों का सम्मान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की जायेगी साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक सामग्रियांे का वितरण भी हितग्राहियों को किया जायेगा।
कोरिया:"मेरी माटी मेरा देश अभियान: 153 अमृत सरोवर तट पर बढ़ेगा पौधे, कोरिया में वनस्पति रोपण का आयोजन"
कोरिया: कोरिया एवं एम सी बी जिले के सभी जनपद पंचायत के अंतर्गत 153 अमृत सरोवर का निर्माण कराया गया है और अब मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत इन सरोवरों के तट पर 75 -75 पौधे रोपे जाएंगे। आगामी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत रोपे जाने वाले पौधों के स्वीकृति के बारे में जानकारी देते हुए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया कि कलेक्टर कोरिया एवं कलेक्टर एमसीबी के निर्देशन में पांचों जनपद पंचायतों में निर्मित अमृत सरोवर तटों पर प्रत्येक में 75 देशी पौधों का रोपण किया जाएगा और इसके लिए प्रसाशकीय स्वीकृति आदेश जारी किया गया है। इस पौधारोपण कार्य के लिए प्रत्येक जनपद पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्रामीण आजीविका मिशन के संकुल स्तरीय संगठनों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि बैकुंठपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत 25 अमृत सरोवर निर्मित किया गया है जिसमे उन्नति महिला संकुल स्तरीय संगठन बड़गांव को निर्माण एजेंसी बनाकर 33 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है साथ ही इसमे 2 लाख 50 हजार रुपए 15वे वित्त की राशि का अभिसरण किया गया है। इसी प्रकार सोनहत जनपद पंचायत के अंतर्गत निर्मित 32 अमृत सरोवर के लिए 42 लाख रुपए मनरेगा योजना के साथ 3 लाख 20 हजार रुपए 15वे वित्त से प्रदान किया जा रहा है। यंहा भैंसवार के सागर महिला संकुल स्तरीय संगठन को कार्य एजेंसी बनाया गया है। एमसीबी जिले में खड़गंवा जनपद पंचायत के कुल 32 अमृत सरोवर के लिए रानी अवंती महिला संकुल स्तरीय संगठन को एजेंसी बनाकर 42 लाख रुपये मनरेगा तथा 3 लाख 20 हजार रुपए पन्द्रहवें वित्त की राशि से स्वीकृति दी गई है।
मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के 33 अमृत सरोवर के लिए नवा बिहान संकुल स्तरीय संगठन नागपुर को एजेंसी बनाकर 43 लाख रुपए मनरेगा योजना के तहत और 3 लाख 30 हजार रुपए पन्द्रहवें वित्त से प्रदान किया जा रहा है। भरतपुर जनपद पंचायत के 31 अमृत सरोवर तट पर पौधरोपण के लिए कोरिया महिला संकुल स्तरीय संगठन को एजेंसी बनाया गया है और यंहा 40 लाख 92 हजार रुपए मनरेगा और 3 लाख 10 हजार रुपए पन्द्रहवें वित्त मद से दिया जा रहा है।
"रोका छेका अभियान: कोरिया में घुमंतु पशुओं को लगाए जा रहे रेडियम बेल्ट और टैग"
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिले में खुले में विचरण करने वाले घुमंतु पशुओं से सड़क हादसों से होने वाले पशु हानि एवं जनहानि से बचाव हेतु राष्ट्रीय राजमार्ग 43 एवं अन्य मार्गाे के आस-पास घुमंतु पशुओ में रेडियम बेल्ट लगाने एवं टैग लगाने का अभियान चलाया जा रहा है।
पशु चिकित्सा सेवायें कोरिया के उप संचालक ने बताया कि इस अभियान के क्रियान्वयन हेतु विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियोें के 06 दल गठित किये है। जिसमें पशु चिकित्सकों के साथ-साथ सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी, पीएआईडब्लू एवं पशुधन मित्रों को दायित्व सौपा गया है। अभियान दल के द्वारा नगर पालिका के कर्मचारियों के सहयोग से नगर के मुख्य मार्ग एवं चौक-चौराहों में घुमने वाले घुमंतु पशुओं के गले में रेडियम बेल्ट एवं कानो में टैग लगाया जा रहा है। साथ ही पशुओं को घरों में बांधकर रखने की सलाह देकर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। वर्तमान में जिले में कुल 501 घुमंतु पशुओं का रेडियम बेल्ट एवं 109 पशुओं के कानों में टैग लगाया जा चुका है तथा जिस पशु के मालिक के पहचान नही हो रही उसे गौठान में भेजा जा रहा है।
उन्होनें बताया कि रेडियम बेल्ट लगाने से रात्रि में वाहनों की हेड लाईट की रौशनी से पशुओ को बांधे जाने वाले बेल्ट चमकते है एवं वाहन चालक सतर्क हो जाते है जिससे आमजनों के साथ-साथ पशु भी घायल होने से बचेगें। इस सार्थक प्रयास से रात्रि में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है।
पशु विकास विभाग के उप संचालक ने की अपील -
उन्होनें पशुपालकों से आग्रह एंव अपील कि है कि अपने-अपने पशुओं को खुले मे न छोड़े एवं टैगिगं-रेडियम बेल्ट लगाने में पशुधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के दल को सहयोग कर जनहानि एवं पशुहानि से होने वाले दुर्घटना से बचें।
कोरिया जिले के मझगवां गौठान में संचालित है गोबर पेंट यूनिट
ग्रामीणों के जीवन में खुशहाली के रंग भर रहा गोबर से बना प्राकृतिक पेंट
4 महीनों में 2350 लीटर पेंट का हुआ उत्पादन, 4.60 लाख की हुई आमदनी
कोरिया जिले के विकासखण्ड बैकुण्ठपुर का ग्राम गौठान मझगवां में महात्मा गांधी ग्रामीण औद्योगिक पार्क योजना के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इनमें से एक है गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण कार्य। प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाएं यहां पेंट निर्माण कार्य से जुड़ीं हैं। यह प्राकृतिक पेंट महिलाओं के जीवन में खुशहाली के रंग भर रहा है। फरवरी माह से यहां गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की इकाई संचालित है और महज 4 महीनों के अंदर ही इन्होंने 2350 लीटर पेंट का उत्पादन किया है जिसमें से लगभग 2200 लीटर पेंट का विक्रय कर लगभग 4 लाख 60 हजार रुपए की आमदनी भी की है। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सभी शासकीय कार्यालयों एवं स्कूलों में रंग रोगन के लिए यह उपयोग में लिया जा रहा है।
सफल उद्यमी बनकर उभरी महिलाएं, प्रतिदिन लगभग 200 लीटर पेंट का कर रहीं उत्पादन, गौठान तथा सी मार्ट के माध्यम से किया जा रहा विक्रय
समूह की अध्यक्ष श्रीमती सुमन राजवाड़े बताती हैं कि गोबर पेंट इकाई के माध्यम से समूह की महिलाओं को स्व रोजगार का नया आयाम हासिल हुआ है जिससे वे अपने और अपने घरवालों को आर्थिक संबल प्रदान कर रही हैं। पहले महिलाओं के द्वारा गौठानों में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट बनाया जा रहा था, आज इसके साथ ही साथ रीपा के तहत गोबर से पेंट बनाकर हम जैसी घरेलू महिलाएं सफल उद्यमी बनकर उभरी हैं। वर्तमान में समूह की महिलाएं बाजार की मांग के आधार पर प्रतिदिन लगभग 200 लीटर पेंट तैयार कर रही हैं। निर्मित पेंट को गौठान और सी मार्ट के माध्यम से "प्राकृतिक पेंट" ब्रांड के नाम से बाजार में विक्रय किया जा रहा है। उत्पादन को राष्ट्रीय स्तर का बाजार उपलब्ध कराने के लिए "खादी इंडिया" से जोड़ा गया है ताकि बड़े पैमाने पर उत्पाद को बाजार की उपलब्धता बनी रहे। आने वाले समय में यह कार्य कोरिया जिले के लिए नई पहचान बनेगा।
ऐसे बनता है गोबर से प्राकृतिक पेंट
समूह की कुछ महिलाओं को जयपुर राजस्थान में गोबर से पेंट बनाने का प्रशिक्षण दिलाया गया है, यहां उन्हें निर्माण के सम्बन्ध में विधिवत जानकारी दी गई।गोबर से पेंट बनाने की प्रक्रिया में पहले गोबर और पानी के मिश्रण को मशीन में डालकर अच्छी तरह से मिलाया जाता है और फिर बारीक जाली से छानकर अघुलनशील पदार्थ हटा लिया जाता है। फिर कुछ रसायनों का उपयोग करके उसे ब्लीच किया जाता है तथा स्टीम की प्रक्रिया से गुजारा जाता है। उसके बाद सी एम एस नामक पदार्थ प्राप्त होता है। इसे डिस्टेम्पर और इमल्सन के रूप में उत्पाद बनाए जा रहे हैं। रीपा गौठान मझगवां में लगी हुई पेंट यूनिट से आवश्यकतानुसार मात्रा में पेंट का अलग-अलग उत्पाद लिया जा सकता है। इसकी औसत दैनिक उत्पादक क्षमता लगभग 500 लीटर है।
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
श्री विजय हनुमान मंदिर दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को निकलते देख गायिका जसमीत कौर ने सीएम को कका बोल कर आवाज़ दी..
श्री विजय हनुमान मंदिर दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को निकलते देख जसगीत गायिका जसमीत ने आवाज़ दी....कका रुकें। मुख्यमंत्री ने रूककर जसमीत को अपने पास बुलाया। जसमीत ने पोट्रेट भेंट कर मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया, मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। जसगीत गायिका जसमीत कौर ने नई लेदरी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जसगीत सुनाया था।
CM भूपेश बघेल ने भरतपुर-सोनहत को दी 188 करोड़ के कार्यों की सौगात, 43 विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास
सुदूर वनांचल में आवागमन को सुलभ बनाने सड़क निर्माण और उच्चस्तरीय पल निर्माण प्रमुख रूप से शामिल, 2.37 करोड़ की लागत से तैयार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केल्हारी का लोकार्पण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा आज बैकुण्ठपुर रेस्ट हाउस में भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 188 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत के 43 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, जिनमें 29 करोड़ 28 लाख रुपए लागत के 10 कार्यों का भूमिपूजन तथा 159 करोड़ 47 लाख रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया गया। गृहमंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, संसदीय सचिव श्रीमती अम्बिका सिंहदेव एवं विधायक श्री गुलाब कमरो इस अवसर पर उपस्थित थे।
जब बच्चों ने पूछा हेलिकॉप्टर से रामगढ़ कैसा दिखता है..
बच्चों ने मुख्यमंत्री से पूछी बचपन की यादें
मुख्यमंत्री 29 जून को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के ग्राम कटकोना एवं पाराडोल में करेंगे आम जनता से भेंट-मुलाकात..
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 29 जून को मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कटकोना एवं पाराडोल में आम जनता से रू-ब-रू होंगे और चर्चा कर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों का फीड बैक लेेंगे। मुख्यमंत्री इससे पूर्व बैकुण्ठपुर में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा के उपरांत विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
कोरिया जिला बहुत सुंदर, इहां के नोनी बाबू मन ओकर ले जादा सुंदर.. मुख्यमंत्री ने 'नोनी अनीषा' के अंग्रेजी सवाल का दिया ठेठ छत्तीसगढ़ी में जवाब..
आज रजौली भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सोनहत के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी स्कूल के कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अनीषा जयसवाल से बड़ा ही आत्मीय संवाद किया। मुख्यमंत्री ने अनीषा से कहा -मैं छत्तीसगढ़ी में बोलूंगा, तुम अंग्रेजी में सवाल पूछो। अनीषा ने मुख्यमंत्री से हिंदी में पूछा कि आपको हमारे जिले में आकर कैसा लगा। जिसपर मुख्यमंत्री ने उसे फिर अंग्रेजी में पूछने कहा। अंग्रेजी में जब अनीषा ने इसी सवाल को पूछा तो उन्होंने ठेठ छत्तीसगढ़ी में जवाब देते हुए कहा- बहुत बढ़िया लागत है, अतेक सुंदर, इहां के जिला बहुत सुंदर, इहां के रहैया मन भी सुंदर, इहां के नोनी बाबू मन ओकर ले जादा सुंदर। बहुत बढ़िया लागत हे। मुख्यमंत्री ने अपनी बात- छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कह कर समाप्त की तो सभी उपस्थित लोगों ने भी इस वाक्य को दोहराते हुए तालियां बजाईं।
मुख्यमंत्री से सामाजिक संगठनों ने की मुलाकात, रखी मांगें... गिरौदपुरी की तर्ज पर कोरिया में होगा रविदास भवन परिसर का विस्तार..मनेन्द्रगढ़ में गोंडवाना मरीन फॉसिल पार्क को विकसित करने के निर्देश...
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात अभियान की कड़ी में आज कोरिया जिला के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अनेक ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों से भेंट-मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। वहीं कोरिया में रात्रि विश्राम के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल से विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात की और मुख्यमंत्री से अनेक मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान इन संगठनों और जनप्रतिनिधियों की ओर से अनेक मांगें भी रखी गईं।
मुख्यमंत्री का छत्तीसगढ़ी में सवाल और छात्रा का फर्राटेदार अंग्रेजी में जवाब..
छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल अब बदलाव की झलक देने लगे हैं। भरतपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा श्रद्धा कुशवाहा ने आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ी में पूछे गए सवालों के जवाब फर्राटेदार अंग्रेजी में दिए। कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के बहरासी में लोगों से भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल की छात्रा से बात की और छत्तीसगढ़ी में प्रश्न पूछे।
छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़ में घर पर खेल रहे दो मासूमों पर गिरी आकाशीय बिजली, मौत.. जनकपुर थाना क्षेत्र का मामला..
मनेन्द्रगढ़| बीते दिन कोरिया जिला के थाना क्षेत्र जनकपुर के गांव में घर के अंदर खेल रहे दो मासूम बच्चों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बीते दिन दोपहर करीब 3.30 बजे की है।बुधवार दोपहर ग्राम जैती के ददरा टोला के रहने वाले दो मासूम अपने घर के अंदर खेल रहे थे, तभी जोरदार बारिश हुई, जहां आकाशीय बिजली घर के अंदर ही गिर गई, जिससे घर के अंदर खेल रहे दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई।एक बच्ची का नाम मुस्कान बर्मन (5) पिता लवकेश वर्मन वहीं दूसरे मासूम उकेश बर्मन (12) पिता चरकू बर्मन की मौत हो गई।ज्ञात हो कि मुस्कान बर्मन कुछ दिन पहले ही लाखन टोला से अपनी बुआ के यहां जैती आई हुई थी, जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से इन मासूमों को तत्काल गांव के बोलेरो से जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।दोनों मासूमों की आकस्मिक मृत्यु पर क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
स्वर्गीय मार्शल आर्ट्स गुरु को अर्पित की गई श्रद्धांजलि: ग्रैंड मास्टर याकूब खान की प्रथम पुण्यतिथि पर शिष्यों द्वारा दी गई श्रद्धांजलि..
मनेन्द्रगढ़| कोरिया मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की नीव स्थापित करने वाले, मार्शल आर्ट्स जगत के महानायक, आत्मरक्षा की कला में नौनिहालों को पारंगत कर प्रादेशिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले स्वर्गीय ग्रैंड मास्टर याकूब खान जी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। मास्टर आज भी हमारे अंदर अपनी कला के रूप में जिंदा है और वह हमेशा अमर रहेंगे।
गुरुघासीदास टाईगर रिजर्व स्थित सलगवाखुर्द में बाघ हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ कोरिया जिले के गुरुघासीदास राष्ट्रीय उद्यान बैकुंठपुर में रविवार को बाघ का शव मिला था जिसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद 4 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया
कोरिया मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन द्वारा मनेन्द्रगढ़ में छात्रों को बेल्ट प्रमोशन परीक्षा की दिगयी जानकारी..
कोरिया मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन मनेंद्रगढ़ में, स्वर्गीय ग्रैंड मास्टर याकूब खान के शिष्य मास्टर वसीम अंसारी के द्वारा मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के छात्रों का बेल्ट प्रमोशन परीक्षा (Belt grading exam) जानकी सरोवर वाटिका मनेंद्रगढ़ में संपन्न हुआ।
हाथियों के दल ने 2 को कुचला, मृतक की पत्नी ने भागकर बचाई जान, बीती रात 2 बजे की घटना.. घटना घटने के बाद गाँव का माहौल गरमाया.. आक्रोशित ग्रामीण वन आमले की टीम पर पथराव करने की कोशिश..
मनेन्द्रगढ़| कुछ दिनों पूर्व मध्यप्रदेश में तांडव मचा कर वापस लौटे हाथियों के दल ने वन मण्डल मनेन्द्रगढ़ के वन परिक्षेत्र जनकपुर से 15 किमी. दूर बेलगांव में पिता एवं पुत्री को रौंद कर मार डाला वही मृतक की पत्नी ने भाग कर अपनी जान बचाई.
छत्तीसगढ़: साढ़े 3 हज़ार से ज्यादा कांटा झाड़ू बिके, सुदूर ग्रामीण क्षेत्र जनकपुर के प्रगति समूह को मिला 40 हजार से ज्यादा का लाभ, पड़ोसी राज्यों तक पहुंच रहे छत्तीसगढ़ के कांटा झाड़ू
मनेन्द्रगढ़| सघन वनांचल कोरिया जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के लिए वनोपज आजीविका का महत्वपूर्ण माध्यम है। विभिन्न लघुवनोपज जैसे माहुल पत्ता, हर्रा कचरिया, बहेड़ा, रंगीनी लाख, बेलगुदा, चिरौंजी गुठली, महुआ फूल, इमली, सालबीज आदि के साथ यहाँ उत्तम गुणवत्ता के कांटा झाड़ू घास की भी प्रचुरता है। विकासखण्ड भरतपुर के जनकपुर की प्रगति स्व सहायता समूह की महिलाएं कांटाझाड़ू घास संग्रहण द्वारा कांटा झाड़ू निर्माण कर आत्मनिर्भरता की ओर आगे बढ़ रही हैं।