श्री विजय हनुमान मंदिर दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को निकलते देख गायिका जसमीत कौर ने सीएम को कका बोल कर आवाज़ दी..
कोरिया |
30-Jun-2022
श्री विजय हनुमान मंदिर दर्शन कर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को निकलते देख जसगीत गायिका जसमीत ने आवाज़ दी....कका रुकें। मुख्यमंत्री ने रूककर जसमीत को अपने पास बुलाया। जसमीत ने पोट्रेट भेंट कर मुख्यमंत्री से आशीर्वाद लिया, मुख्यमंत्री ने उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं। जसगीत गायिका जसमीत कौर ने नई लेदरी रेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को भेंट मुलाकात कार्यक्रम में जसगीत सुनाया था।