छत्तीसगढ़ / बस्तर
बस्तर में धर्मांतरण का मामला : कफन दफन को लेकर विवाद, मूल धर्म में वापसी के बाद ग्रामीणों ने दी अंतिम संस्कार की अनुमति
जगदलपुर. बस्तर में धर्मांतरण का मामला एक बार फिर सामने आया है. बस्तर ब्लॉक के बाकेल गांव में धर्मांतरित परिवार में मृत्यु के बाद कफन दफन को लेकर विवाद की स्थिति बनी. मौके पर पुलिस व प्रशासनिक अमला पहुंचकर विवाद को शांत कराने की कोशिश में लगे हैं.
बस्तर में 5 करोड़ की लागत से बनेगा ग्लास ब्रिज, पर्यटक करीब से निहार पाएंगे तीरथगढ़ जल प्रपात
जगदलपुर। बस्तर के कांगेर वैली नेशनल पार्क में पर्यटन की दृष्टि से बनाये जाने वाले ग्लास ब्रिज का सर्वे पूरा हो गया है. करीबन 5 करोड़ की लागत से तीरथगढ़ जल प्रपात के सामने बनाए जाने वाले ग्लास ब्रिज की बदौलत पर्यटक सुरक्षित तरीके से जल प्रपात की पूरी खूबसूरती को निहार पाएंगे
DGP और CRPF अफसरों ने दो शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि
जगदलपुर। नक्सलियों द्वारा सुकमा में किए गए आईईडी विस्फोट में शहीद हुए जवानों को करणपुर कोबरा बटालियन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान डीजीपी अशोक जुनेजा सहित पुलिस और सीआरपीएफ के उच्च अधिकारियों ने शहीदों को अंतिम सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी. बता दें कि सुकमा जिले के जगरगुंडा इलाके में रविवार को नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाते हुए आईईडी ब्लास्ट को अंजाम दिया था. जिसमें दो जवान शहीद हो गए थे.
जगदलपुर के 3 केन्द्रों में पीईटी-पीपीएचटी परीक्षा 13 को
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल ने 13 जून को प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 12.15 बजे तक प्रथम पाली में पीईटी परीक्षा तथा अपरान्ह 2 बजे से सांयकाल 5.15 बजे तक द्वितीय पाली में पीपीएचटी परीक्षा का आयोजन किया है।
मोदी गरीब का बेटा है, लाठी से सिर फोड़ने की धमकी से डरने वाला नहीं
बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया। वे छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के आमाबाल गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार महेश कश्यप हैं। यह इलाका भाजपा के दिवंगत नेता बलिराम कश्यप और कश्यप परिवार का कहा जाता है। यहां के युवाओं को जिसने धोखा दिया है। उनकी तेजी से जांच हो रही है। यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है। आप ही बताए गरीबों को जिन्होंने लूटा उन्हें सजा मिलनी चाहिए की नहीं। मोदी ने भ्रष्टाचार खत्म किया उन्होंने बचाने का काम किया। . मैंने 3 करोड़ बहने को लखपति बनाने का फैसला किया है। आदिवासी समाज का उत्थान करना है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा एकलव्य कॉलेज है। जिसको किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी ने पूजा है। 24 हजार करोड़ की पीएम जन मन योजना शुरू की गई। इससे आदिवासियों के जीवन को बेहतर बनाया जाएगा। मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है। यहां के पूरे परिवार को विकसित बनाना है। छत्तीसगढ़ से मेरा इतना प्यार है कि देश के कई प्रधानमंत्री से भी ज्यादा मैं यहां आया हूं। परिवार से मेरा राम-राम कहना।
बस्तर के चहुंमुखी विकास के लिए महेश है जरूरी-रिकेश सेन
जगदलपुर में वैशाली नगर विधायक का जगह-जगह स्वागत छत्तीसगढ़ संवाददाता भिलाई नगर, 1 अप्रैल। पिछले 5 साल में बस्तर समेत पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने भ्रष्टाचार किया है, उन भ्रष्टाचारों को उजागर करने, बस्तर का चहुंमुखी विकास करने, नई ट्रेनों की सौगात लाने इन सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी ने चुनाव मैदान में महेश कश्यप को प्रत्याशी बनाया है। पूरे देश में मोदी लहर है और बस्तर में भी केंद्र सरकार ने जो विकास किया है, उन सभी मुद्दों को लेकर बीजेपी चुनाव लड़ रही है। उक्त बातें वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क के दौरान जगदलपुर में कहीं। उन्होंने आह्वान किया कि छत्तीसगढ़ से भाजपा को सबसे बड़ी जीत दिलाने बस्तर का एक एक कार्यकर्ता और वोटर कमर कस कर तैयार है। बस्तर के चहुंमुखी विकास की गति को डबल इंजन की तेजी और शक्ति देने के लिए महेश और मोदीजी सबसे अहम कड़ी हैं। आज सुबह से उन्होंने अलग-अलग क्षेत्र में कोंडागांव, नारायणपुर और कोंटा में कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। इस दौरान जगह-जगह विधायक रिकेश का सेन समाज के प्रतिनिधियों और भाजपा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। श्री सेन आगामी तीन दिनों तक विभिन्न बैठकों को सम्बोधित करने के बाद क्षेत्र में महेश कश्यप के लिए जनसम्पर्क भी करेंगे। बस्तर को आदिवासी और उडिय़ा संस्कृति का अनूठा मिश्रण बताते हुए श्री सेन ने बड़ी संख्या में मौजूद नाई समाज प्रमुखों की भी बैठक लेकर मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प दिलवाया। उन्होंने कहा कि महेश कश्यप को जितने अधिक मतों के अंतर से आप सभी सांसद बनाएंगे मोदीजी उससे चौगुना विकास बस्तर का करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने नाई समाज से पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुरजी को भारत रत्न देकर पिछड़ा वर्ग का मान बढ़ाया है। छत्तीसगढ़ से लोकसभा की सभी 11 सीटों पर भाजपा को भारी मतों से जीता कर मोदीजी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने हम सभी संकल्पित हैं। छत्तीसगढ़ प्रभारी नितिन नबीन के निर्देश पर रविवार को बस्तर प्रवास पर पहुंचे विधायक रिकेश सेन का जगह जगह भव्य स्वागत हुआ। वे अगले तीन दिन तक बस्तर की अलग-अलग विधानसभा सीटों पर लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए जनसम्पर्क रैली और सभाओं को सम्बोधित करेंगे।
घरौंदा संस्था चिड़ईपदर का निरीक्षण
15 मार्च। सचिव समाज कल्याण विभाग एस. प्रकाश ने गुरुवार को जिले के अंतर्गत समाजकल्याण विभाग से अनुदान प्राप्त संस्था बस्तर विकलांग सेवा समिति के द्वारा संचालित घरौंदा चिड़ईपदर कोलचूर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान संस्था में निवासरत बहु दिव्यांगजनों से रूबरू होकर संस्था की गतिविधियों एवं कार्यों की जानकारी ली तथा यहां रहने वाले दिव्यांगों को समय-समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने तथा उन्हें कौशल विकास के तहत सक्षम बनाने हेतु उनकी रूचि अनुसार प्रशिक्षण प्रदान कर मानव सेवा के पुनीत कार्य में सक्रिय योगदान देने कहा। वहीं समाजकल्याण विभाग द्वारा स्वेच्छिक संस्था हेतु बनाए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत परिपालन सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान संचालक समाजकल्याण रोक्तिमा यादव, अपर संचालक समाजकल्याण पंकज वर्मा तथा समाजकल्याण विभाग के स्थानीय अधिकारीगण मौजूद थे।
चित्रकोट महोत्सव : मुख्यमंत्री ने मल्लखम्ब खिलाड़ियों से की मुलाकात
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने चित्रकूट महोत्सव में अबूझमाड़ मल्लखम्ब और स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों से मुलाक़ात की और उनका अविश्वसनीय मल्लखम्ब प्रदर्शन देखा। उन्होंने मल्लखम्ब के खिलाड़ियों की सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी।
इस मौके पर वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, विधायक बस्तर श्री लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, दंतेवाड़ा विधायक श्री चैतराम अटामी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, सरपंच चित्रकोट श्रीमती बुटकी कश्यप भी उपस्थित थे।
चित्रकोट महोत्सव: मुख्यमंत्री के हाथों हुआ 208.32 करोड़ रुपए के विकास कार्याेें लोकार्पण-शिलान्यास
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय आज बस्तर जिले के चित्रकोट महोत्सव में शामिल हुए। उन्होंने महोत्सव में बस्तर संभाग के सभी जिलों को 208 करोड़ 32 लाख रुपए से अधिक राशि के 643 विकास कार्याेें की लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इन कार्यों में 104 करोड़ 20 लाख 61 हजार की लागत से 177 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 11 लाख 65 हजार रुपए की लागत से 466 विकास कार्य शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय द्वारा बस्तर जिले के 12 करोड़ 40 लाख 69 हजार की लागत से 31 विकास कार्य, सुकमा जिले के 10 करोड़ 27 लाख की लागत से 08 विकास कार्य, नारायणपुर जिले के 35 लाख 24 हजार की लागत से तीन विकास कार्य, बीजापुर जिले के 25 करोड़ 83 लाख 18 हजार की लागत से 104 विकास कार्य, कोण्डागांव जिले के एक करोड़ 08 लाख 46 हजार की लागत से 15 विकास कार्य, कांकेर जिले के 47 करोड़ 10 लाख 70 हजार की लागत से 14 विकास कार्य और दंतेवाड़ा जिले के 07 करोड़ 15 लाख 28 हजार की लागत से 02 विकास कार्य का लोकार्पण किया गया।
भूमिपूजन-शिलान्यास के तहत बस्तर जिले में 10 करोड़ 45 लाख 75 हजार की लागत से 108 विकास कार्य, सुकमा जिले में 08 करोड़ 50 लाख 86 हजार की लागत से 06 विकास कार्य, नारायणपुर जिले में 08 करोड़ 73 लाख 77 हजार की लागत से 14 विकास कार्य, बीजापुर जिले में 10 करोड़ 43 लाख 37 हजार की लागत से 70 विकास कार्य, कोण्डागांव जिले में 04 करोड़ 28 लाख 17 हजार की लागत से 07 विकास कार्य, कांकेर जिले में 23 करोड़ 47 लाख 46 हजार की लागत से 29 विकास कार्य और दंतेवाड़ा जिले में 38 करोड़ 22 लाख 27 हजार की लागत से 232 विकास कार्य की सौगात मुख्यमंत्री श्री साय ने दी है।
कार्यक्रम में वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, विधायक बस्तर श्री लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, सरपंच चित्रकोट श्रीमती बुटकी कश्यप भी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 5 मार्च को चित्रकोट महोत्सव 2024 का उद्घाटन करेंगे
रायपुर: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय 5 मार्च को चित्रकोट महोत्सव-2024 का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम के तहत 340 नव दंपत्तियों को आशीर्वाद भी प्रदान करेंगे। साथ ही इस मौके पर वे बस्तर संभाग के लिए 208.32 करोड़ रूपए से अधिक लागत के 643 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री 104 करोड़ 20 लाख रूपए की लागत से 177 विकास कार्यों का लोकार्पण और 104 करोड़ 11 लाख रूपए की लागत से 466 विकास कार्यों का भूमिपूजन-शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण किए जाने वाले कार्यों में बस्तर जिले के 12 करोड़ 40 लाख 69 हजार की लागत से 31 विकास कार्य, सुकमा जिले के 10 करोड़ 27 लाख की लागत के 08 विकास कार्य, नारायणपुर जिले के 35 लाख 24 हजार की लागत के तीन विकास कार्य, बीजापुर जिले के 25 करोड़ 83 लाख 18 हजार की लागत के 104 विकास कार्य, कोण्डागांव जिले के एक करोड़ 08 लाख 46 हजार की लागत के 15 विकास कार्य, कांकेर जिले के 47 करोड़ 10 लाख 70 हजार की लागत के 14 विकास कार्य और दंतेवाड़ा जिले के 07 करोड़ 15 लाख 28 हजार की लागत के 02 विकास कार्य का लोकार्पण करेंगे।
इसी तरह भूमिपूजन-शिलान्यास के कार्यों में बस्तर जिले में 10 करोड़ 45 लाख रूपए की लागत के 108 विकास कार्य, सुकमा जिले में 08 करोड़ 50 लाख रूपए की लागत के 06 विकास कार्य, नारायणपुर जिले में 08 करोड़ 73 लाख रूपए की लागत के 14 विकास कार्य, बीजापुर जिले में 10 करोड़ 43 लाख रूपए की लागत के 70 विकास कार्य, कोण्डागांव जिले में 04 करोड़ 28 लाख रूपए की लागत के 07 विकास कार्य, कांकेर जिले में 23 करोड़ 47 लाख रूपए की लागत के 29 विकास कार्य और दंतेवाड़ा जिले में 38 करोड़ 22 लाख रूपए की लागत के 232 विकास कार्य शामिल हैं।
इस कार्यक्रम में वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप, उच्च शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री दीपक बैज, विधायक जगदलपुर श्री किरण देव, विधायक बस्तर श्री लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मनीराम कश्यप, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पदमा कश्यप, जनपद पंचायत लोहण्डीगुडा अध्यक्ष श्री महेश कश्यप, सरपंच चित्रकोट श्रीमती बुटकी कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। उद्घाटन समारोह में कवि सम्मेलन, स्कूली छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति, लोक नर्तकदलों की प्रस्तुति और ब्लिस डांस ट्रुप की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।
जगदलपुर: छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गरमाहट बढ़ी
जगदलपुर: आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चली है. लोकसभा चुनाव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ टिप्पणी जारी है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने मोदी सरकार को घेरा है और कई बड़े आरोप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगाए हैं.
दीपक बैज ने कहा कि पिछले 10 सालों में प्रधानमंत्री ने देश को छला है. बेरोजगारी देश में चरम सीमा को पार कर चुकी है. महंगाई आज देश में बढ़ते ही जा रही है. 35 रुपये में पेट्रोल देने की बात भी 10 सालों में पूरी नहीं हुई. पूरे देश में आज किसान परेशान हैं. इस कारण दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर कार्रवाई की जा रही है. रबर की गोलियां चलाई जा रही हैं. साथ ही आंसू गैस भी उनके ऊपर छोड़ा जा रहा है.
दीपक बैज ने आगे कहा, चुनाव से पहले रुपये जुटाने के लिए भाजपा ने इलेक्ट्रॉन बांड योजना की शुरुआत की थी, जो सीधे तौर पर भ्रष्टाचार का जरिया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में अपराधिक मामले भी बढ़ गए हैं. हत्या, चोरी, डैकती, लूटपाट बढ़ गया है. अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इसके अलावा बस्तर में नक्सल घटनाएं भी बढ़ गई है. पिछले 5 सालों के मुताबिक नक्सल घटनाओं में केवल 3 महीने में इजाफा हुआ है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे को लेकर दीपक बैज ने कहा कि अमित शाह बुद्धिजीवी सम्मेलन से दूर भाग रहे हैं. उन्हें पता कि सम्मेलन में 10 सालों की बातें होंगी. जिसका बुद्धिजीवी जवाब उनके पास नहीं है.
लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ में पूरी तैयारी होने की बात दीपक बैज ने कही है. जिसको लेकर बैठकें भी आधी सम्पन्न हुई है और आगे भी बैठके जारी है. साथ ही उनके चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि वे ही नहीं बल्कि पूरे 11 सीटों पर रणनीति के साथ आलाकमान प्रत्याशी उतारेंगे. उनका चुनाव लड़ना या नहीं लड़ना आलाकमान के हाथ में है.
बस्तर में विकास के लिए सीआरपीएफ के द्वारा सिलाई और राजमिस्त्री का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
जगदलपुर: आदिवासी बाहुल क्षेत्र बस्तर में आदिवासी अधिकतर वनोपज पर आश्रित रहते हैं. इसके अलावा रोजगार की समस्या बस्तर के आदिवासियों में सबसे अधिक बनी हुई है. इसी वजह से बस्तरवासी पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु के क्षेत्र में पलायन करने को मजबूर रहते हैं. पलायन को रोकने के लिए साथ ही बस्तर में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए नक्सल मोर्चे पर तैनात सेंट्रल रिजर्व पुलिस बल के द्वारा बस्तर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. इसी कड़ी में 241 बस्तरिया बटालियन के द्वारा ग्राम सेड़वा में सिविक एक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें 10 महिला और 10 पुरुषों का चयन किया गया है. जिन्हें राजमिस्त्री और सिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण 25 दिनों तक कराया जाएगा.
241 बस्तरिया बटालियन के कमांडेंट ए. पदमा कुमार ने बताया कि बस्तर के स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस के बीच की बनी दूरियों को कम करने के लिए साथ ही विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए लगातार विभिन्न प्रयास जब से सीआरपीएफ 241 बस्तरिया बटालियन की तैनाती हुई है उस समय से किया जा रहा है. जिसमें मेडिकल कैंप, स्कूली बच्चों से संबंधित कार्य, ग्रामीणों को जरूरत मंद सामग्री का वितरण करना, लोगों को भारत भ्रमण पर भेजने जैसे विभिन्न कार्य किया जाता है. इसी कड़ी में आज टेलरिंग के लिए 10 महिला और राजमिस्त्री के लिए 10 पुरुष का चयन किया गया. जिन्हें बाहर के टीचरों के द्वारा 25 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद सभी लोगों को प्रमाण पत्र जारी किया जायेगा. ताकि उन्हें आगे काम करने में आसानी हो सकें. इसके अलावा उनके लिए रोजगार की भी व्यवस्था आने वाले दिनों में करने की योजना है.
स्थानीय चयनित ग्रामीण महिला शांति नाग ने बताया कि उन्हें मशीन चलाने का शौक था और सीखने की ललक थी. जिसके कारण महिला अब खुश है क्योंकि सीआरपीएफ के द्वारा उन्हें सिलाई मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद में जब वे सीख जाएंगे. उसके बाद में आगे सिलाई का काम घर में भी कर सकती है.
"मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर में ज्ञान गुड़ी के लोकार्पण के दौरान युवाओं के साथ चर्चा की, नई शिक्षा नीति पर बातचीत की"
जगदलपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जगदलपुर में ज्ञान गुड़ी केंद्र अर्थात ज्ञान की पवित्र जगह के लोकार्पण के अवसर पर विद्यार्थियों से चर्चा की। इसमें बस्तर संभाग के युवाओं से मुख्यमंत्री ने चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री से बहुत से प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। मुख्यमंत्री ने चर्चा के समापन के अवसर पर युवाओं से कहा कि आपसे बातचीत करना बहुत अच्छा लगता है। युवाओं की ऊर्जा प्रभावित करती है। राष्ट्र का उज्ज्वल भविष्य आपके हाथों में है इसलिए आपको सशक्त करने आपसे मिलता-जुलता रहता हूँ। पूरी चर्चा ने युवा दिलों को छू लिया। युवाओं ने मुख्यमंत्री को उनका पोट्रेट भी भेंट किया।
मैकाले की शिक्षा पद्धति में था दोष, मोदी जी की नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों का डर दूर कर देगी
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बस्तर संभाग के अपने दौरे में जगदलपुर में ज्ञान गुड़ी के लोकार्पण के अवसर पर विद्यार्थियों से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री ने युवाओं को अपने प्रश्न और जिज्ञासा खुलकर रखने के लिए प्रोत्साहित किया। बस्तर की कंचन यादव ने मुख्यमंत्री से पूछा कि जिन्हें परीक्षा से डर लगता है वे यह डर कैसे दूर करें। प्रश्न का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मैकाले की शिक्षा पद्धति का यह दोष था कि वो विद्यार्थियों को डराती थी। इसमें विद्यार्थियों पर भारी दबाव रहता था। हमारे प्रधानमंत्री हमेशा से विद्यार्थियों से संवाद करते हैं। विशेष रूप से बोर्ड परीक्षाओं के दौरान वे हमेशा विद्यार्थियों को तनाव मुक्त रहने के लिए सुझाव देते हैं। विद्यार्थियों से किये गये संवाद में उन्होंने पाया कि मैकाले की शिक्षा पद्धति विद्यार्थियों पर परीक्षा का तनाव लादती है। शिक्षा पद्धति में सुधार किये जाने की जरूरत है और फिर उन्होंने नई शिक्षा नीति लागू की। इसमें विद्यार्थी के समग्र विकास के लिए पूरी गुंजाइश होती है। मुख्यमंत्री ने कंचन को बताया कि प्रधानमंत्री विद्यार्थियों से चर्चा करने हमेशा उत्सुक रहते हैं। मैं आपको बताना चाहूँगा कि 29 जनवरी को भी उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद का कार्यक्रम रखा है।
मुख्यमंत्री के बेहद सरल-सहज व्यक्तित्व के चलते युवाओं ने अपनी जिज्ञासा उनके समक्ष रखी। मुख्यमंत्री ने इन सभी का समाधान किया और बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में नई सरकार किस तरह से आगे बढ़ने जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि शिक्षा तब कारगर होती है जब उसमें देशी संस्कार और परंपरा को शामिल किया जाता है। भारत की पुरानी शिक्षा पद्धति को छोड़कर अंग्रेजों ने मैकाले की पद्धति को लागू किया। यह पद्धति तब से बदस्तूर चल रही थी जबकि दुनिया कितनी आगे निकल चुकी है। अब डिजिटल दुनिया आ गई है। प्रोफेशनल कोर्सेस का महत्व बढ़ा है। जनरल सिलेबस के साथ ही योग और फिजिकल फिटनेस से जुड़ी बातों को भी शिक्षा प्रणाली में शामिल करना था। यह सब देखते हुए प्रधानमंत्री ने नई शिक्षा नीति लागू की है।
जगदलपुर की ऐश्वर्या नायर ने मुख्यमंत्री से पूछा कि बस्तर में शिक्षा को लेकर आपकी क्या सोच है। मुख्यमंत्री ने बताया कि बस्तर में बेहतर शिक्षा पर हमारा हमेशा से फोकस रहा। हमारी पूर्ववर्ती सरकार ने दंतेवाड़ा में एजुकेशन सिटी बनाई। बस्तर में एजुकेशन पर इतना बड़ा काम पहले कभी नहीं हुआ था।
सबसे पहला विद्यालय परिवार, माँ-पिता गुरु
प्राथमिक शालाओं में शिक्षा पर आप क्या सोचते हैं। इस प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें यह समझना चाहिए कि बच्चों की पहली पाठशाला तो उनका परिवार होता है। इसलिए माता-पिता की अहम जिम्मेदारी है कि बच्चों की शिक्षा की नींव सबसे अच्छी हो। फिर आंगनबाड़ी केंद्र होता है और प्राथमिक शाला होती है। यह नींव है। यह मजबूत रहेगी तो आगे की पढ़ाई का ढांचा ठोस रहेगा।
मेडिकल कालेज जगदलपुर में सीटे बढ़ाएंगे
अंकिता ठाकुर ने कहा कि बस्तर के बेटे-बेटियां चाहते हैं कि यहीं मेडिकल कालेज में पढ़ाई करें और यहीं सेवाएं दें। यदि मेडिकल कालेज में सीटें बढ़ जाएंगी तो उन्हें उचित अवसर मिल पाएगा। मुख्यमंत्री ने अंकिता को इस संबंध में आश्वस्त किया।
बस्तर: गांव में नवजात बच्ची चूहे के बिल के पास मिली, जांच जारी,बच्ची खतरे से बाहर
बस्तर: जिले के एक गांव में नवजात बच्ची चुहे के बिल के पास मिली। बच्ची की मां ने ही उसे चूहे के बिल में डाला था। बच्ची की रोने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने बच्ची को बाहर निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक तोकापाल गांव की रहने वाली एक युवती का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। 22 जनवरी की आधी रात उसने बच्ची को जन्म दिया। जिसके बाद उसने इसकी जानकारी प्रेमी को दी। युवक ने प्रेमिका और बच्ची को अपनाने से मना कर दिया। अगले दिन 23 जनवरी को युवती ने नवजात को गांव में ही नीलगिरी के पेड़ के पास चूहों के बिल में पाट दिया।
मंगलवार को सरपंच पति मनीष बेंजाम नीलगिरी के जंगल की ओर गए तो उन्होंने बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। तब उन्होंने बच्चे को चूहे के बिल से निकालकर एंबुलेंस को बुलाया। मामले की जानकारी पुलिस और एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची 108 संजीवनी एक्सप्रेस से बच्ची को फौरन गांव के अस्पताल लाया गया। फिर उसे बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बच्ची की स्थिति खतरे से बाहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
"छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के अस्पतालों में वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया"
रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल के तीन अस्पतालों में वैक्सीन के सुरक्षित रख-रखाव के लिए बनाए गए कोल्ड चैन पॉइंट्स के लिए आईएसओ सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है. इनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर, केशकाल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर शामिल हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस उपलब्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
कांकेर, कोंडागांव और नारायणुपर जिले के इन शासकीय अस्पतालों के कोल्ड चैन पॉइंट्स में अंतर्राष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (ISO) द्वारा वैक्सीन एवं लॉजिस्टिक के उचित, सुरक्षित एवं अनुशंसित तापमान में वैक्सीन के भंडारण आदि की समीक्षा के बाद आईएसओ सर्टिफिकेट जारी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यूएनडीपी के तकनीकी सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरहरपुर और केशकाल एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनूर में वैक्सीन के रख-रखाव, भण्डारण आदि की व्यवस्था की जा रही थी. आईएसओ टीम ने इन अस्पतालों में वैक्सीन और उससे संबंधित लॉजिस्टिक का प्रभावी आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और वास्तविक समय में स्टॉक अपडेट ऑनलाइन के साथ-साथ रिकॉर्ड की भी की जांच की.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने यह भी बताया कि आईएसओ की टीम ने इन अस्पतालों में दिन में दो बार तापमान की रिकॉर्डिंग और वेब-आधारित डेटा लॉगर की निगरानी करके गुणवत्ता वाले टीके की प्रभावकारिता का भी परीक्षण किया. इसके अलावा प्रशिक्षित और कुशल मानव संसाधन के साथ कोल्ड चैन पॉइन्ट में अग्नि सुरक्षा जैसे प्रबंधन के विभिन्न पैमानों की जांच के उपरांत सभी पैरामीटर सही पाए जाने पर इन अस्पतालों को आईएसओ सर्टिफिकेट दिए गए हैं.
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
"मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का जगदलपुर आगमन: जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने किया हार्दिक स्वागत"
जगदलपुर: जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के बस्तर अंचल में प्रथम आगमन पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री श्री साय के साथ उप-मुख्यमंत्री श्री अरुण साव एवं श्री रामप्रताप सिंह भी जगदलपुर पहुंचे।
इस दौरान एयरपोर्ट में कोंडागांव विधायक सुश्री लता उसेंडी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप, पूर्व मंत्री श्री महेश गागड़ा, पूर्व विधायक श्री संतोष बाफना, श्री बैदूराम कश्यप, श्री सुभाऊ कश्यप, श्री राजाराम तोड़ेम के साथ-साथ बस्तर संभागायुक्त श्री श्याम धावड़े, आईजी श्री सुंदरराज पी., कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., एसएसपी श्री जितेन्द्र मीणा, मुख्य वन संरक्षक द्वय श्री गुप्ता एवं दुग्गा, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सर्वे, सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया।
"योगी आदित्यनाथ ने छत्तीसगढ़ में भाजपा के लिए प्रचार किया, बलिराम कश्यप की हत्या पर भी बात की"
जगदलपुर: उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज दूसरे दिन भी छत्तीसगढ़ में भाजपा का प्रचार कर रहे. उन्होंने बस्तर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी मनीराम कश्यप को जीताने की अपील की. योगी ने भाजपा नेता शिवरतन दुबे की निर्मम हत्या पर उन्हें श्रद्धांजिल देते हुए कहा, जिन्होंने ये करतूत की है उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
योगी ने कहा, भारतीय जनता पार्टी हर वर्ग के पास सुविधा पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास करती है. स्वर्गीय बलिराम कश्यप के की व्यवस्था को आगे बढ़ने का काम दिनेश कश्यप कर रहे हैं, मैं स्वर्गीय बलिराम कश्यप को श्रद्धांजलि देता हूं. इन्ही आदिवासी के बल पर नक्सलवाद का खात्मा होगा, धर्मांतरण पर भी लगाम लगेगा. भगवान राम ने भी अपने वनवास काल में इस स्थान को चुना था, इन्ही वनवासियों के साथ श्रीराम ने समय बिताया था. श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो रहा है. छत्तीसगढ़ में अगर सरकार बनेगी तो यहां के बंधुओं को भी श्रीराम मंदिर का दर्शन करने ले जाएंगे.
सीएम योगी ने कहा, भाजपा गरीबों के लिए 16 लाख मकान छत्तीसगढ़ को दिए थे, लेकिन कांग्रेस ने इस पैसे का बंदरबाट कर दिए. भाजपा अगर आएगी तो गरीबों को मकान देगी, 18 लाख गरीब परिवार लखपति बनेंगे, सभी को मकान मिलेगा. स्वच्छ पानी से व्यक्ति स्वस्थ रहे सके इसलिए मोदी जी ने हर घर नल देने का पैसा दिया था, लेकिन छत्तीसगढ़ में इसका पैसा भी बंदरबांट कर दिया, केंद्र पैसा देती है लेकिन कांग्रेस डकर जाती है.
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ये कांग्रेस गरीबों का हक हड़प ले रही है. कांग्रेस संसाधनों पर डकैती कर रही है. यहां कोयला घोटाला हो रहा है. युवाओं के नौकरी में घोटाला हो रहा है. बिहार में चारा घोटाला यहां गोबर में 13 सौ करोड़ खा गई. डीएमएफ के पैसे को भी कांग्रेस डकार गई. अगर भाजपा की सरकार आई तो सबका जांच होगा. अगर भाजपा की सरकार आती है तो इनकी छाती पर यूपी का बुल्डोजर दौड़ेगी. यही बौखलाहट है कि रतन दुबे की हत्या नक्सलियों ने की है. ये लव जिहाद के नाम से भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या करेंगे, ये स्वीकार नहीं होगा. कांग्रेस सरकार धर्मांतरण काे संरक्षण दे रही. श्रीराम को विरासत से दूर करने की साजिश चल रही है. माई दंतेश्वरी को विरासत से दूर करने का साजिश है.
योगी ने कहा, छत्तीसगढ़ को भाजपा ने बनाया था, ताकि यहां का विकास हो सके, लेकिन उस संकल्प को कांग्रेस ने तार-तार किया है. यही वजह है कि हम आपके पास आए हैं ये कहने कि उत्तरप्रदेश की तर्ज पर डबल इंजन की सरकार के साथ काम कर मां दंतेश्वरी की पावन धरा को बनाना है. अब नई सहिबो बदल के रहिबो, तैयारी पूरी है भाजपा जरूरी है. मनीराम कश्यप एक सामान्य कार्यकता है, उनको जीताना है.