रायपुर। नवगठित प्रदेश देवांगन समाज (छ.ग.) के नवनियुक्त अध्यक्ष डा. ओमप्रकाश देवांगन एवं उनके कार्यकारिणी के
शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को दोपहर 1 बजे कलर्स माल पचपेड़ी नाका रायपुर में सम्पन्न हुआ, कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवी माता परमेश्वरी की पूजा अर्चना के साथ किया गया, तत्पश्चात नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा. ओमप्रकाश देवांगन और उनके कार्यकारिणी को वरिष्ठ संरक्षक श्री कुंजलाल देवांगन के द्वारा पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाया गया जिसमें बीरगांव नगर पालिका के दस साल लगातार अध्यक्ष रहे डॉ. ओमप्रकाश देवांगन को प्रदेशअध्यक्ष हेतु श्री परस देवांगन को महासचिव एवं कोषाध्यक्ष हेतु श्री वेदलाल देवांगन सहित प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी हेतु अच्छे एवं साफ सुथरे छबी के साथ सक्रिय समाज प्रमुखों को शपथ दिलाया गया ।
शपथ ग्रहण के पश्चात् समाज के सी.जी.पी.एस.सी. में चयनीत सदस्यों शिवम देवांगन (दुर्ग) डिगेश्वर देवांगन
, नरेन्द्र देवांगन , लकेश्वर् देवांगन , सुमित देवांगन , प्रतीक देवांगन , योगेश देवांगन , अजय देवांगन , श्वेता देवांगन, धनेश्वर देवांगन का शाॅल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश देवांगन ने चयनीत सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के लिए अत्यंत गौरव का विषय है कि देवांगन समाज के इतने अधिक सदस्य सी.जी.पी.एस.सी. में चयनित हुए हैं हमें विश्वास है कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन राष्ट्रहित, प्रदेशहित एवं समाजहित में करेंगे, डा.ओमप्रकाश देवांगन ने आगे कहा कि समाज हित में एक अच्छे कार्यकारिणी का गठन हुआ है मुझे विश्वास है हम सब मिलकर सकारात्मक सोच के साथ समाज को एकजुट और मज़बूत कर समाज के तरक्की में अपना बहुमूल्य योगदान प्रदान कर ,, समाज के समक्ष "एक वर्ष" के भीतर उपलब्धियों की लंबी सूची प्रस्तुत करेंगें. नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डा.ओमप्रकाश देवांगन ने अपने कार्यकारिणी के साथ महिला, युवा , विधी और चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्षों का सर्वसम्मती से मनोनयन किया ।।
इस अवसर पर उपस्थित समाज के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों में
संरक्षक : श्री कुंजलाल देवांगन (धमतरी), श्री सेवकराम देवांगन (भाठापारा), श्री महेश देवांगन (रायपुर), श्री रामगोपाल देवांगन (भखारा-धमतरी), श्री लक्ष्मीनाराण देवांगन (कोरबा), श्री अमृतलाल देवांगन (चारामा), श्री बृजमोहन देवांगन (नारायणपुर), श्री धनेष देवांगन (खरोरा रायपुर), श्री अभय देवांगन (रायपुर), श्री मदन देवांगन(बागबहारा), श्री मदन देवांगन (बेमेतरा),
प्रदेश सलाहकार : श्री पुरुषोत्तम देवांगन (रायपुर), श्री चंद्रिका प्रसाद देवांगन(रायपुर), श्री दयावान देवांगन (राजनांदगांव), श्री चोवाराम देवांगन (रायपुर), श्री विनोद देवांगन(भिलाई), श्री अनाराम देवांगन(कोरबा), श्री संतराम देवांगन (मांढर रायपुर), श्री नरेश देवांगन(छुरी), श्री दिनेश देवांगन (चंदखुरी रायपुर), श्री नरेन्द्र देवांगन(रायपुर), श्री राजेन्द्र देवांगन(बिलासपुर), श्री जयप्रकाश देवांगन (रायपुर), श्री चंद्रभान देवांगन(रायपुर), श्री दीनानाथ देवांगन(रायपुर), श्री दानसिंह देवांगन(रायपुर), श्री झब्बूलाल देवांगन (राजीम रायपुर)
प्रदेश उपाध्यक्ष : श्रीमती पद्मा देवांगन(डौंडीलोहारा), श्री गजेन्द्र देवांगन(रायपुर), श्री राजू देवांगन (बेमेतरा), श्री खिलेश देवांगन(कोरासी-आरंग), श्री होरीलाल देवांगन (बीरगांव-रायपुर), श्री मनोज देवांगन(बिलासपुर), श्री चम्पालाल देवंगान (रायपुर), श्री हरिश कुमार देवांगन(कुरुद-धमतरी ), श्री शरद कुमार देवांगन(रायपुर), श्री योगेन्द्र विमल देवांगन (कटगी), श्री खेमसिंह देवांगन(जगदलपुर), श्री सागर देवांगन(तखतपुर), श्री जी.आर. देवांगन इंजीनियर (राजनांदगांव)
प्रदेश सहसचिव : श्री भीखम देवांगन (बीरगांव), श्री राधेश्याम देवांगन(बीरगांव), श्री डिकेन्द्र देवांगन(बेमेतरा), श्री महेन्द्र देवांगन(बेमेतरा), श्रीमती रेणु देवांगन (रायपुर), श्रीमती मोहनी देवांगन (बालोद), श्री आनंद देवांगन (कोरबा), श्री राकेश देवांगन(बिलासपुर), श्री नंदकिशोर देवांगन (कवर्धा), श्री अमरनाथ देवांगन(मुंगेली),
श्री त्रिलोक देवांगन(बिलाईगढ), श्री पवन देवांगन (सारंगढ़), श्री धरमू राम देवांगन(गरियाबंद), श्री रौशन देवांगन(फिंगेश्वर), श्री तमेन्द्र देवांगन(चांपा), श्री रामकुमार देवांगन(सिमगा), श्री भरत देवांगन(गीदम-दंतेवाड़ा), श्रीमती प्रीति देवांगन(रायपुर), श्री कुसदेव देवांगन(नारायणपुर), श्री कुंजीलाल देवांगन(बिर्रा),
प्रदेश कार्यकारिणी : श्री जितेन्द्र देवांगन(रायपुर), श्री महेन्द्र देवांगन(केरा-चांपा), श्री संतोष देवांगन(भिलाई), श्री बिहारी देवांगन(रायगढ़), श्री विष्णु देवांगन(मुंगेली),
श्री दददू (शांताकुमार) देवांगन(रायपुर), श्री विजय आंनद देवांगन(रायपुर), श्री तिलक देवांगन(सिमगा), श्री शिवधारी देवांगन(सिमगा), श्री भगत देवांगन(बेमेतरा), श्री किशन देवांगन(चांपा), श्री संतोष देवांगन(पलारी-रायपुर), श्रीमती दीपा देवांगन(रायपुर), श्री गौरेलाल देवांगन (रायपुर), श्री राजकुमार देवांगन(राजनांदगांव), श्रीमती मीना देवांगन (राजनांदगांव), श्री महावीर देवांगन(रायपुर), श्री तेजराम देवांगन(जगदलपुर) को शपथ ग्रहण में शामिल होकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई ।।
जनक देवांगन रानीगांव, सुरेश देवांगन चांपा, इंजिनियर प्रेमचंद रायपुर, पुरानिक देवांगन दुर्ग, चंद्रहास देवांगन अर्जुन्दा, चिरंजीव देवांगन गरियाबंद, नरेन्द्र देवांगन कवर्धा, रितेश देवॉगन अर्जुंदा , कुंजीलाल भाठापारा, अजय देवांगन रायपुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।।