छत्तीसगढ़ /
संतोष पाण्डेय के पक्ष में सीएम योगी 21 अप्रैल को करेंगे जनसभा
राजनांदगांव। आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने स्टार प्रचारक के रूप में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए 21 अप्रैल को जनसभा रखी है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कुमर्दा में एक महती जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए मतदान करने की अपील करेंगे, वहीं कुमर्दा से लगभग 10 किमी पहले मोहड़ में आयोजित एक विशाल जनसभा को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए समर्थन देने का आह्वान करेंगी। कुमर्दा खुज्जी विधानसभा का हिस्सा है, वहीं मोहड़ डोंगरगांव विधानसभा के अधीन है। एक ही दिन दोनों दिग्गजों की मौजूदगी से दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बताया जा रहा है कि आमसभा को लेकर कांग्रेस-भाजपा की व्यापक तैयारी चल रही है। रविवार 21 अप्रैल को दोपहर योगी आदित्यनाथ कुमर्दा के सागर ग्राउंड में बड़ी सभा करेंगे। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी दोपहर 2 बजे मोहड़ में आमसभा को संबोधित करेंगी। राष्ट्रीय स्तर के दोनों प्रमुख नेताओं की मौजूदगी से चुनावी माहौल गर्म होगा। माना जा रहा है कि प्रचार समाप्त होने से पहले संभवत: यह राष्ट्रीय स्तर के नेताओं की आखिरी सभा होगी।
बस्तर लोकसभा सीट में 1 बजे तक 55 फीसदी हुआ मतदान
बस्तर। बन्दूक के साये में और सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था के साथ बस्तर में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान जारी हैं। फिलहाल एक बजे तक जो आंकड़े आएं हैं उनके मुताबिक़ बस्तर में कुल 55 फ़ीसदी मतदान हो चुका हैं। बस्तर में सुरक्षा वजहों से चार बजे तक ही मतदान प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। वही अत्यधिक संवेदनशील पोलिंग सेंटर्स के लिए भी विशेष प्रोटोकॉल जारी किये गए थे। मतदान के लिए 1961 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में से 159 नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है। जबकि 69 अंदरूनी मतदान केंद्रों में रनर की मदद से सूचनाएं भेजी जाएंगी। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं। बता दें कि साल 1999 से 2019 तक के लोकसभा चुनाव के नतीजों को देखें तो भाजपा ने 5 में से 4 चुनावों में बस्तर में जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस को एक ही बार जीत मिली। 2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के दीपक बैज ने बीजेपी के बैदूराम कश्यप को करारी शिकस्त दी थी। इसमें दीपक बैज को 402527 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के बैदूराम कश्यप के खाते में 363545 वोट आए थे।
भ्रम फैलाने में माहिर है कांग्रेस पार्टी : CM विष्णुदेव साय
सरगुजा। छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए सरगुजा से भाजपा प्रत्याशी चिंतामणि महाराज नामांकन नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके बाद हुई सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, आरक्षण और अन्य बातों को लेकर कांग्रेस बरगला रही है, उसके बहकावे में मत आएं। CM ने कहा कि, आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस ने 5 सालों में छत्तीसगढ़ को अपराध और भ्रष्टाचार का गढ़ बना दिया था। इतने घोटाले किए। इसके चलते उसमें सहयोग करने वाले नेता और अफसर जेल में हैं। इससे पहले उनकी नामांकन रैली अग्रसेन भवन से शुरू होकर महामाया चौक होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव भी मौजूद हैं।
बस्तर लोकसभा की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान खत्म
शादी के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने अपना वोट डाला रायपुर। बस्तर लोकसभा की 6 विधानसभा क्षेत्रों बीजापुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव, कोंटा और नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग खत्म हो गई है। ये सभी सीटें नक्सल प्रभावित हैं और यहां 3 बजे तक ही मतदान होना था। अब जो मतदाता बूथ के अंदर है, केवल वही मतदान कर सकेंगे। वहीं जगदलपुर और बस्तर विधानसभा क्षेत्र में शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। बस्तर लोकसभा सीट पर दोपहर 1 बजे तक 42 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी है। इस बीच बीजापुर में दो जगह अलग-अलग ब्लास्ट हुए हैं। उसूर थाना इलाके के गलगम में CRPF-196 बटालियन के जवान एरिया डॉमिनेशन पर निकले थे। इसी दौरान पोलिंग बूथ से 5 सौ मीटर दूर ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ। जिसमें एक जवान को चोट आई है। शादी के तुरंत बाद दूल्हा-दुल्हन ने अपना वोट डाला- लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करते हुए मतदान केंद्र क्रमांक-42 गुरिया नारायणपुर के दुल्हा देवेश ठाकुर और दुल्हन गंगोत्री ठाकुर द्वारा शादी के तुरंत बाद मतदान किया। नवविवाहित जोड़ों ने मतदान केंद्र में मतदान के प्रति कर्तव्य का संदेश दिया।
पालिका ने पिलाई श्रद्धालुओं को शरबत
गरियाबंद, 18 अप्रैल। चैत नवरात्र के महापर्व पर नगर के देवी शीतला माता मन्दिर में 221 मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किया गया था। महाष्टमी हवन पूजन के बाद नवमी के दिन जोत जवारा विसर्जन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु भक्त गण जोत जवारा विसर्जन देखने देवानिन तालाब पहुंचे। इस बार पडऩे वाली भीषण गर्मी को देखते हुए पालिका प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पेय जल के रूप में शर्बत की व्यवस्था किया गया जिससेश्रद्धालुओं को मिली राहत।
मोदी सरकार यदि तीसरी बार बनी तो जंगल नहीं बचेंगे-सिंह
छत्तीसगढ़ संवाददाता बैकुण्ठपुर (कोरिया), 18 अप्रैल। छग आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष के. आर. सिंह बैकुण्ठपुर पहुंचे। उन्होंने होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि मोदी सरकार यदि तीसरी बार बनी तो जंगल नहीं बचेंगे। श्री सिंह ने बताया कि मोदी सरकार संविधान मेें संशोधन करना चाहती है, उन्हीं के सांसद 400 पार का नारा इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें संविधान को बदलना है। जिस प्रकार की गतिविधियों हम देश में देख रहे हैं, उससे लगता है यह पार्टी संविधान में फेरबदल करेगी। बाबा साहब के बनाए संविधान के तहत ही आदिवासियों को अधिकार मिला हुआ है, हम सुरक्षित और संरक्षित है। कांग्रेस के शासन में आदिवासियों के खिलाफ कोई प्रावधान नहीं हटाया गया। मोदी सरकार ने 2014 में भू अधिकार संशोधन किया था, उसमें उन्होंने बदलाव करने की कोशिश की थी। आदिवासियों ने आंदोलन किया, जिससे मोदी सरकार को झुकना पड़ा और सरकार ने वापस ले लिया। वन संरक्षण अधिनियम में तब किया, जब 114 सांसद संसद के बाहर थे, उसे सार्वजनिक होने में 20 से 22 दिन लगे। वन संरक्षण अधिनियम में संशोधन किया है, जिसमें वन भूमि को बिना ग्राम पंचायत की अनुमति के सरकार ले सकती है। अगर ये सरकार तीसरी बार आई तो जंगल नहीं बचेंगे। इस चुनाव में सभी आदिवासी समाज एकजुट होकर इस सरकार को अपदस्थ करें। इस अवसर पर श्री सिंह के साथ कोरिया के जिला अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, विजय सिंह पटना, रामाधार सिंह चरचा कॉलरी, लक्ष्मी सिंह, आनंदी सोनपाकर, संजोती मरकाम, उदय सिंदराम मुरमा, घोरसाय कोराम, भगवान सिंह पोया प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
डिप्टी कलेक्टर प्रीतेश ने किया यूपीएससी क्रैक
छत्तीसगढ़ संवाददाता मनेन्द्रगढ़, 18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ के 7 से ज्यादा होनवारों ने इस बार यूपीएससी में परचम लहराया है। इन्हीं होनहारों में से एक नाम है प्रीतेश सिंह राजपूत का। मंगलवार को जारी हुए यूपीएससी रिजल्ट में प्रीतेश को 697वीं रैंक मिली है। प्रीतेश की कामयाबी इसलिए काबिले तारीफ है, क्योंकि उन्होंने नौकरी में रहते हुए यूपीएससी क्रैक किया है। मनेंद्रगढ़ में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ प्रीतेश का लक्ष्य आईएएस बनने का है। प्रीतेश बताते हैं कि वे राज्य प्रशासनिक सेवा में नौकरी करने के साथ ही यूपीएससी की तैयारी में लगे हुए थे, जिसमें पहले प्रयास में मेंस क्लीयर नहीं हो पाया था। इसके बाद भी वो लगातार अपनी तैयारियों में जुटे रहे। दूसरे प्रयास में उन्हें ये सफलता मिली। प्रीतेश ने बताया कि वे अपने लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनका सपना आईएएस बनने का है। हालांकि उन्हें इस बार जो 697वीं रैंक मिली है, इससे उनका सपना पूरा नहीं होने वाला। लिहाजा वे अपनी आगे की तैयारी जारी रखेंगे। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी में रहने वाले प्रीतेश सिंह राजपूत ने पहली से लेकर 5वीं तक की पढ़ाई लोरमी के ही शासकीय स्कूल में की। वहीं 6वीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई लोरमी के झाफल स्थित निजी महाराणा प्रताप स्कूल से की। इसके बाद आगे की शिक्षा के लिए वे रायपुर चले गए। प्रीतेश कहते हैं कि उनका शुरू से ही लक्ष्य सिविल सर्विस में जाने का था, लिहाजा उन्होंने 2 साल तक बिलासपुर में तैयारी की। 2019 की पीएससी में उन्होंने पहले ही प्रयास में 94वीं रैंक हासिल की। उन्हें फूड अफसर का पद मिला, लेकिन उससे वे संतुष्ट नहीं थे। 2019 पीएससी के तुरंत बाद ही 2020 पीएससी का भी रिजल्ट आया जिसमें उन्हें 17वां रैंक मिला और वे डिप्टी कलेक्टर बन गए।
21 हजार दीप जलाकर मतदान का संदेश
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 18 अप्रैल। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप अन्तर्गत बुधवार को नगर भवन बलौदाबाजार में स्वीप दीप का आयोजन किया गया। कलेक्टर के.एल. चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानन्द कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर स्वीप दीप का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में 21 हजार दीप जलाकर मतदान का संदेश दिया गया। दीपों के जगमग से बलौदाबाजार स्वीप लिखा आकृति रोशन होकर चमकने लगा। इस अवसर पर कलेक्टर चौहान ने शतप्रतिशत मतदान के लिए शपथ दिलाई। जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में कलेक्टर ने उपस्थित लोगों को आगामी निर्वाचन में लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का शत प्रतिशत उपयोग करने की शपथ दिलाई। उन्होंने 7 मई को सभी मतदाओं को अवश्य मतदान करने की अपील भी की। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, सहायक कलेक्टर नम्रता चौबे, एसडीएम अमित गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर आर डूबे एसडीओपी निधि नाग सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक, समूह की महिलायें एवं नागरिकगण उपस्थित थे।
चीतल मांस संग आरोपी बंदी
छत्तीसगढ़ संवाददाता बलौदाबाजार, 18 अप्रैल। देवपुर वन परिक्षेत्र में मंगलवार को चीतल का मांस काटते एक आरोपी को वन कर्मियों ने पकड़ा। आरोपी से चीतल मांस एवं शिकार में प्रयुक्त औजार जप्त किये। आरोपी को वन्य प्राणी अधिनियम के तहत 14 दिन की रिमांड पर जेल भेजा गया है। उप वनमण्डलाधिकारी कसडोल अक्षय दिनकर भोसले के नेतृत्व में गश्त के दौरान वन परिक्षेत्र देवपुर अन्तर्गत धमलपुरा बीट के कक्ष क्रमांक 292 के मुंशी तालाब में 16 अप्रैल को अपरान्ह 4.10 बजे वन्यप्राणी चीतल का मांस काटते हुए समारू बिसी (69 ) धमलपुरा को रंगे हाथों पकड़ा गया। सर्च वारंट जारी कर उक्त आरोपी के निवास पर स्निफर डॉग की विशेष दल द्वारा तलाशी लेने पर साही पोटा (इंटसटाइन) बरामद किया गया। उक्त अपराधी के विरूद्ध वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 39, 50, 51 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 13231/23 दिनांक 16 अप्रैल जारी कर माननीय न्यायालय बलौदाबाजार के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय द्वारा 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर आरोपी को जिला जेल बलौदाबाजार भेज दिया गया है। उक्त कार्रवाई में उप वनमण्डलाधिकारी कसडोल, वन परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर (सा.), वन परिक्षेत्र अधिकारी सोनाखान (सा.) तथा देवपुर एवं सोनाखान वन परिक्षेत्र के समस्त अधिकारी, कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
हफ्ते में एक दिन खुलती है सरकारी राशन दुकान
हिंदू नव जागरण समिति ने निकाली भव्य शोभायात्रा
माहभर में दो युवकों की हत्या, स्वस्फूर्त बंद रहा सारंगढ़
लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक क्रमांक-08, रायपुर पहुँचें
रोहन चंद ठाकुर से मोबाईल नंबर +91-78470-48306 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है रायपुर। लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए सामान्य प्रेक्षक क्रमांक-08, रायपुर (विधान सभा क्र.-49 रायपुर पश्चिम, 50 रायपुर उत्तर, 51 रायपुर दक्षिण, 53 अभनपुर) रोहन चंद ठाकुर (आईएएस) दिनांक 18 अप्रैल 2024 को रायपुर पहुँच गए हैं। चुनाव प्रक्रिया के दौरान सामान्य प्रेक्षक सभा कक्ष, तृतीय तल, न्यू सर्किट हाउस, सिविल लाईन्स, रायपुर (छ.ग.) पर उपलब्ध होंगे। सामान्य प्रेक्षकश् रोहन चंद ठाकुर से मोबाईल नंबर +91-78470-48306 के माध्यम से संपर्क किया जा सकता है। व्यक्तिगत तौर पर प्रेक्षक से उनके उपरोक्त पते पर संपर्क किया जा सकता है।
बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण की वोटिंग जारी
जानें 11 बजे तक कहां कितने वोट पड़े... बस्तर। लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे से जारी है। पोलिंग बूथों के बाहर वोटर्स की कतार लगी है। बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा कांग्रेस सहित 11 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। जिसका फैसला 4 जून को घोषित कर दिया जाएगा। इसी बीच निर्वाचन आयोग ने सुबह 11 बजे तक के वोटिंग परसेंटेज जारी कर दिए हैं। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक बस्तर लोकसभा में अब तक 28.12 % मतदान हुआ है। देखें अब तक के आंकड़ें- बस्तर 35. 78 प्रतिशत, बीजापुर 17.11 प्रतिशत, चित्रकोट 35. 81 प्रतिशत, दंतेवाडा 27.05 प्रतिशत, जगदलपुर 29. 40 प्रतिशत, कोंडागांव 35. 51 प्रतिशत, कोंटा 15. 42 प्रतिशत, नारायणपुर 27. 80 प्रतिशत।
राज्यपाल रमेश बैस ने राम मंदिर का किया दौरा
रायपुर/महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने आज 17 अप्रैल बुधवार को रामनवमी के अवसर पर राजभवन परिसर में राम मंदिर का दौरा किया और इस अवसर पर इकट्ठे हुए सभी भक्तों के साथ आरती की। राज्यपाल ने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दीं।
मारे गए 29 नक्सलियों में मोहला दलम कमांडर विनोद भी ढेर
कांकेर। जिले के छोटे बेठिया इलाके के कलपर की पहाड़ी पर सुरक्षाबलों के हाथों मारे गए 29 नक्सलियों में से एक मोहला दलम कमांडर विनोद भी शामिल है। मोहला-मानपुर से पहुंची पुलिस के जवानों ने विनोद की शिनाख्ती कर ली है। वहीं मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग में भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें एके -47, एलएमजी और अन्य हथियार हैं। विनोद गावड़े मोहला दलम का कमांडर रहा है, वहीं राजनांदगांव-कांकेर बार्डर डिवीजन में काम कर चुके एक कुख्यात नक्सली दिवाकर गावड़े के भी मारे जाने की खबर है। राजनांदगांव रेंज आईजी दीपक झा ने बताया कि मोहला-मानपुर क्षेत्र में सक्रिय कुछ नक्सलियों के मुठभेड़ में मारे जाने की खबर मिली है। जिसकी पहचान की जा रही है। इधर, विनोद गावड़े की मारे जाने की खबर से एमएमसी जिले की पुलिस काफी उत्साहित है। उसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी। दलम कमांडर के तौर पर विनोद ने न सिर्फ एमएमसी जिले में, बल्कि सीमावर्ती गढ़चिरौली जिले में भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि उस पर 16 लाख रुपए का ईनाम है। आरकेबी डिवीजन में बरसों पहले रहे दिवाकर गावड़े के भी मारे जाने की अपुष्ट खबर है। वह माड़ में सक्रिय होकर नक्सली गतिविधियों को संचालित कर रहा था। बताया जा रहा है कि पुलिस ने शंकर राव, ललिता मरावी, विनोद गावड़े और दिवाकर गावड़े की शिनाख्ती कर ली है। अन्य नक्सलियों को लेकर पुलिस सूचना जुटा रही है। बताया जा रहा है कि ज्यादातर नक्सली साउथ बस्तर के रहने वाले हैं। सूत्रों का कहना है कि हार्डकोर नक्सली शंकर राव टीसीओसी सप्ताह, तेन्दूपत्ता तोड़ाई और एक ग्रामीण की हत्या से जुड़े एजेंडे को लेकर बैठक करने पहुंचा था। इससे पहले जवानों को भनक लग गई।
भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने बिलासपुर लोकसभा सीट से दाखिल किया नामांकन पत्र
बिलासपुर। बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कलेक्टोरेट में चुनाव नामांकन की गहमागहमी के बीच पहला नामांकन भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू ने 12:40 बजे से 1 बजे के बीच मुहूर्त देख कर जमा किया। वे पूर्व मंत्री डॉ कृष्णमूर्ति बांधी, पूर्व सांसद लखन लाल साहू और अनिल दुआ के साथ पहुंचे थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव की ओर से उनके बड़े भाई धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस नेता विवेक वाजपेयी, प्रवक्ता लक्की यादव ने 1:20 बजे के मुहूर्त पर नामांकन फॉर्म जमा किया।