छत्तीसगढ़ /
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर राज्य स्तर पर होंगे सम्मानित
छत्तीसगढ़ संवाददाता
रायगढ़, 24 जनवरी।राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्तिकेया गोयल को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा पर रायगढ़ जिले में निर्वाचन के कुशल संचालन के लिए मिलेगा। रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि महाविद्यालय के सभागार में 25 जनवरी को प्रातरू 11 बजे से सम्मान समारोह आयोजित है।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में संचालित मतदाता जागरूकता और इलेक्शन मैनेजमेंट कार्यक्रमों का परिणाम रहा कि लोकसभा निर्वाचन-2024 में रायगढ़ जिले में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई। रायगढ़ जिला मतदान प्रतिशत के मामले में पूरे प्रदेश में शीर्ष में रहा। जिलों के आंकड़ों को देखें रायगढ़ जिले में 81.60 प्रतिशत मतदान हुआ। जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है। पिछले बार से यह 2.14 प्रतिशत अधिक है। वहीं पूरे लोकसभा के लिहाज से देखें तो रायगढ़ लोकसभा में 78.85 प्रतिशत मतदान हुआ जो प्रदेश दूसरे स्थान पर है।
टॉप 5 वोटिंग प्रतिशत वाले विधानसभा में रायगढ़ के तीन विधानसभा रहे शामिल
पूरे छत्तीसगढ़ के टॉप मतदान प्रतिशत वाले विधानसभा की लिस्ट में पहले स्थान पर रायगढ़ का धरमजयगढ़ और दूसरे स्थान पर लैलूंगा विधानसभा रहा। धरमजयगढ़ में 84.61 प्रतिशत वोटिंग हुई और लैलूंगा में 84.26 प्रतिशत मतदान हुआ। खरसिया में 83.56 प्रतिशत वोटिंग हुई, सूची में खरसिया चैथे स्थान पर रहा। पिछले लोकसभा में रायगढ़ जिले में 79.46 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से रायगढ़ जिले में इस बार 2.14 फीसदी वोटिंग ज्यादा हुई। सभी विधानसभाओं में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है।
माइक्रो मैनेजमेंट पर फोकस कर हासिल हुई बड़ी उपलब्धि
बड़ी कार्ययोजना के सफल होने में माइक्रो मैनेजमेंट का बड़ा हाथ होता है। इसी माइक्रो मैनेजमेंट ने रायगढ़ में मतदान को लेकर एक नई इबारत लिखी गई। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के नेतृत्व में पूरे प्रशासनिक अमले ने जिले में अधिक से अधिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया। सीईओ जिला पंचायत व स्वीप नोडल जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता के कार्यक्रम चलाए गए। जिसका परिणाम रहा कि जिले में पिछले चुनाव के मुकाबले मतदान प्रतिशत में 2.14 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई।
कंट्रोल रूम में अफसरों ने सुबह 5 बजे से संभाल रखा था मोर्चा, मतदान समाप्ति तक चलती रही मॉनिटरिंग
पूरे मतदान प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वेबकास्टिंग से मतदान केंद्रों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया था। सुबह 05 बजे से ही यहां कलेक्टर श्री कार्तिकेया गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल, सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने मोर्चा संभाल लिया। यहां से पूरे दिन भर जिले में मतदान को लेकर मॉनिटरिंग की गई। हर एक मतदान केंद्र को फोकस किया गया। जहां समस्याएं आई तत्काल उनका निराकरण किया गया। रियल टाइम में फील्ड से जानकारी लेकर उसके समाधान के लिए सेक्टर ऑफिसर्स को निर्देशित किया गया। सुबह 05 बजे से देर शाम मतदान समाप्ति तक सभी अधिकारी फील्ड के साथ कंट्रोल रूम से मतदान की निगरानी करते रहे।
कलश यात्रा के साथ हिंदू संगम शुरू, 6 दिनी आयोजन में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बोड़ला, 24 जनवरी। नगर पंचायत क्षेत्र के बांधा टोला वार्ड नंबर 10 में स्थित हिंदू संगम स्थल में माघ मौनी अमावस्या पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मेला का आयोजन किया जा रहा है। हिंदू संगम में इस बार 6 दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी महीनों पहले से शुरू हुई कर दी गई थी। शुक्रवार से कलश यात्रा से हिंदू संगम की शुरुआत हो गई।
हिंदू संगम में लंबे समय से जुडक़र अपनी सेवा देने वाले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजेंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि इस वर्ष कार्यक्रम की तैयारी काफी पहले से शुरू कर दी गई थी। इस बार बहुत ही वृहद तरीके से हिंदू संगम का आयोजन किया जा रहा है। छ: दिन तक चलने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई है, बड़ी तैयारी की जा रही है जिसमें स्थानीय कार्यकर्ताओं के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े कार्यकर्ता एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भी आने का कार्यक्रम बन रहा है।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत
ने की थी शुरुआत
नगर में आयोजित हिंदू संगम समागम मेला की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की 150वीं जयंती 10 फरवरी 2013 में माघ पूर्णिमा मौनी अमावस्या के अवसर पर मोहन भागवत के द्वारा की गई थी। हिंदू संगम के इतिहास में 10 फरवरी 2013 को हुआ आयोजन सबसे बड़ा आयोजन था जिसमें बड़ी संख्या में राज्य और राज्य से बाहर के लोग आए थे। हिंदू संगम का मुख्य उद्देश्य धर्मांतरण को रोकना तथा अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के लोगों को कार्यक्रम से जोडऩा था। राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग देश भर से जुटे थे।
होंगे विभिन्न कार्यक्रम
हिंदू संगम के अवसर पर इस बार 6 दिन से आयोजन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रमुख रूप से 24 जनवरी को कलश यात्रा 25 जनवरी को मानस मंडली, स्कूली बच्चों का कार्यक्रम और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम 26 जनवरी को मानस ज्ञान ,पंडवानी ,सरल सरिता भजन अमृत, स्कूली बच्चों कार्यक्रम व परसा के फूल 27 जनवरी को बैगा गुनिया सम्मेलन ,आराधना म्यूजिकल ग्रुप की प्रस्तुति, दाई के अचरा माता सेवा झांकी जगराता पलान सरी , लोक कला मंच कार्यक्रम गहना गाती ,28 जनवरी को मठ मंदिर अर्चक पुरोहित पुजारी सम्मेलन ,तुलसी के बेरवा मानस परिवार ,स्कूली बच्चों कार्यक्रम के अलावा प्रज्ञा यादव का कत्थक तथा लखन नेताम के मोर धरती के सिंगार का आयोजन किया जाएगा इसके अलावा 29 जनवरी को सनातन हिंदू जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। लोक कला मंच आरू साहू की प्रस्तुति गुरदास मानिकपुरी लोक सुधा की प्रस्तुति 29 जनवरी को होना है।
सनातन हिंदू धर्म सभा का आयोजन
हिंदू संगम में इस बार सनातन हिंदू धर्म सभा का आयोजन किया जाना है, जिसमें जनजाति समाज के मुख्य के तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय शामिल होंगे।
इसके अलावा मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अभय राम लक्ष्मण राज मरकाम आयुक्त आदिवासी विकास व सहायक सचिव शामिल होंगे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ टोप लाल वर्मा प्रांत संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सी जी,विशेष अतिथि के रूप में दानेश्वर परिहार जिला संघ चालक कबीरधाम, के अलावा विशेष अतिथि में उपमुख्यमंत्री और विधायक विजय शर्मा, पूर्ववर्ती कवर्धा रियासत की महारानी कृति देवी सिंह सांसद त्रिपुरा, संतोष पांडे राजनांदगांव संसद के अलावा पंडरिया विधायक भावना बोहरा के शामिल होने की जानकारी दी जा रही है।
गणतंत्र दिवस समारोह का फायनल रिहर्सल
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। गणतंत्र दिवस जिले में गरिमापूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले जिला स्तरीय समारोह का फायनल रिहर्सल मिनट- टू-मिनट कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार क़ो फुल ड्रेस में किया गया।
इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस की अंतिम तैयारियों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने बैठक व्यवस्था सहित अन्य सभी प्रकार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कुछ कमियों क़ो शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकी में आचार संहिता का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने कहा।इसके साथ ही गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सभी शासकीय कार्यालयों में लाइटिंग की व्यवस्था एवं सभी महत्वपूर्ण प्रतिमाओं, स्मारक स्थलों का साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश संबधित अधिकारियों को दिए। एसएसपी श्री अग्रवाल ने शहर की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए रुट चार्ट तैयार कर जगह-जगह ट्रैफिक पुलिस की तैनाती तय करने के आदेश जारी किए हैं। सुरक्षा व्यवस्था चुस्त करते हुए अतिरिक्त बल की तैनाती की है।
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ति गोते एवं मिथलेश डोंडे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह,एसडीएम अमित गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी -कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
पालिका में भी पार्टी को जीत दिलाना जरूरी-चन्द्रवंशी
छत्तीसगढ़ संवाददाता
भाटापारा, 24 जनवरी।नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजपा कार्यालय में जिला प्रभारी एवं पंडरिया के पूर्व विधायक मोतीलाल चंद्रवंशी, नगर पालिका के चुनाव प्रभारी धरसीवा के पूर्व विधायक देवी भाई पटेल एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा की उपस्थिति में हुई।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मोतीलाल चंद्रवंशी ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि देश एवं प्रदेश में हमारी सरकार आप सब कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही बनी है और अब आप सबके लिए बड़ा अवसर आया है कि आप सब मिल जुलकर संगठित होकर शहर में अपनी सरकार बनाएं।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र व राज्य की सरकारों की योजनाओं को धरातल स्थल पर पहुंचने के लिए अब आप सब कार्यकर्ताओं की जवाबदारी बनती है कि अपने शहर में भी अपनी सरकार बने ताकि हम केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचा सके।
बड़ी तादात आप सबकी उपस्थिति देखकर लगता है कि एक वार्ड से तीन-चार दावेदार हो सकते हैं, लेकिन पार्टी को किसी एक को ही अपना प्रत्याशी बनाना है और आप सब की जवाबदारी बनती है कि पार्टी जिसे भी अपना कमल का निशान देती है उसे जी जान लगाकर चुनाव जितवा कर भेंजे।
भाटापारा नगर पालिका चुनाव के प्रभारी धरसीवां के पूर्व विधायक देव जी भाई पटेल ने कहा कि चुनाव का बिगुल फूंका जा चुका है और हमारे पास समय भी कम है आप सब कामों को छोडक़र नगर में अपनी सरकार बनाने का अवसर न खोंवे। विधानसभा चुनाव में हुई गलतियां को सुधार कर आगे आगामी चुनाव में उसे कमल छाप छाप को जीतने के लिए कड़ी मेहनत करें। प्रत्याशी जो भी हो, हमारा एक ही निशान होगा वह है कमल का निशान। हमें अपना पूरा ध्यान कमल के निशान पर ही केंद्रित करना है और उसे ही जीता कर भेजना है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने कहा कि जैसे ही पार्टी अपने प्रत्याशियों का नाम घोषित करेगी, हम सब मिल जुलकर एक साथ जुलूस के रूप में नामांकन भरने जाएंगे और वार्ड के प्रत्याशियों को यह ध्यान देना होगा कि दीवार पेंटिंग के साथ साथ अपना एवं अपने पार्टी द्वारा घोषित अध्यक्ष प्रत्याशी का भी दीवारों पर लिखवाएं, अपने साथ-साथ अध्यक्ष के लिए भी वोट मांगे। जो भी टिकट के दावेदार हैं वह सब एक साथ मिलकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करें एवं मतदाता सूची का अध्ययन करें।
इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आनंद अग्रवाल अधिवक्ता सुरेश यदु राकेश तिवारी मनेदर सिंह महाबल बघेल डॉ. मोहन बांधेदिलिपछाबडिया,आशीष जायसवाल सुनील यदू योगेश अनंत, गोपाल देवागन , ब्यास यदु पुरुषोत्तम यदु राजा कामनानी सुखदेव यदू नंदू अग्रवाल सुरेश मिश्रा धनेश माधवानी, रवि पांडे,उमाशंकर वर्मा ,नीरा साहू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर को कारखाने की जांच मिली लापरवाही
श्री सीमेंट के संचालन में लापरवाही उजागर, कारखाना अधिभोगी और प्रबंधन को नोटिस
संयंत्र प्रबंधन को साथ 7 दिवस के भीतर देना होगा समाधानकारक जवाब
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदाबाजार, 24 जनवरी। विकासखंड सिमगा अंतर्गत ग्राम खपराडीह स्थित श्री सीमेंट संयंत्र से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपराडीह छात्रों के दुर्गंध युक्त हवा के कारण मूर्छित होने की सूचना मिलने पर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर अनुभागीय अधिकारी राजस्व सिमगा सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा सहायक संचालक ऐड्रेस हाईजिन लैब रायपुर प्रबंधन जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र बलौदाबाजार क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर सहायक अभियंता पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर एवं वैज्ञानिक पर्यावरण संरक्षक मंडल रायपुर द्वारा 22 जनवरी को श्री सीमेंट प्लांट खपराडीह की संयुक्त टीम संयुक्त जांच की गई।
निरीक्षण में कारखाना अधिनियम 1948 के तहत नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा कारखाने के अधिभोगी नीरज अघोरी एवं कारखाना प्रबंधक विजय अग्रवाल को कारण बताओ सूचना पत्र प्रेषित कर 7 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके साथ ही कारखाना के अधिभोगी एवं प्रबंधक को उपरोक्त उल्लंघन को दूर कर 7 दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु प्रबंधन को सख्त हिदायत दी गई।
क्षेत्र में हानिकारक गैस की उपस्थिति नहीं
जांच में पाया गया कि उक्त क्षेत्र में हानिकारक गैस की उपस्थिति नहीं है। सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा कारखाने में जांच में पाया गया कि कारखाने में उत्तर पश्चिम में स्थापित एएफआर भंडारण कारखाने के लाइन 3 में स्थापित एएफआर भंडारण में परिसंकटमय में अपशिष्ट खुले में रखा जाना पाया गया।
नियमानुसार नालियां व पिट का निर्माण नहीं किया जाना पाया गया। एसओपी एवं एमएसडीएस प्रदर्शित नहीं किया जाना पाया गया। श्रमिकों को कार्य अनुरूप सुरक्षा उपकरण प्रदान नहीं किया जाना पाया गया, जो कि कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 12 धारा 7 12 (इ) 7 12 और नियम 73 (1) नियम 127 एवं नियम 128 का उल्लंघन है।
हाइजिन लैब ने हानिकारक
गैस की जांच की
साथ ही निर्धारित समय अवधि के भीतर आवश्यक सुधात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में उद्योग प्रबंधन के विरुद्ध निर्माण अनुसार आगामी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। जारी कारण बताओ नोटिस के जांच के दौरान सहायक संचालक हाइजिन लैब के द्वारा कारखाने के नॉर्थ वेस्ट में स्थित एएफआर में मटेरियल व परिसंकटमय में अपशिष्ट का भंडारण व लाइन 3 में रखा गया एएफआर मटेरियल का गैस डिटेकटर के माध्यम से हाइजिन लैब द्वारा हानिकारक गैस की जांच की गई।
अपशिष्ट खुले में रखा मिला
क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल रायपुर द्वारा कारखाने की जांच में पाया गया कि कारखाने में उत्तर पश्चिम में स्थित एएफआर भंडारण कारखाने के लाइन 3 में स्थापित एएफआर मंडल में परिसंकटमय में अपशिष्ट खुले में रखा जाना पाया गया। उद्योग के आंतरिक मार्गों में वाहनों के परिवहन के दौरान फयूजिटिव डस्ट उत्सर्जन होना पाया गया एवं हाउसकीपिंग व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाई गई। उपरोक्तानुसार उल्लंघन पाए जाने पर सहायक संचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा वैधानिक कार्रवाई करते हुए कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 40 (2) के तहत कारखाने के भंडारण क्षेत्र एएफआर फिल्टर एवं एएफआर श्रेडर मशीन को संचालन हेतु आगामी आदेश तक प्रतिबंधित करते हुए सील कर दिया गया है।
सीमेंट संयंत्रों में रहे चाक चौबंध व्यवस्था
बलौदाबाजार पुलिस कार्यालय सभा कक्ष में गुरुवार को जिले में स्थापित समस्त औद्योगिक संयंत्रों के सुरक्षा अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक के दौरान निम्नांकित मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिसमें औद्योगिक संयंत्र में पर्याप्त सुरक्षा के प्रबंध किया जाए। साथ ही कार्यरत समस्त कर्मचारी मजदूर एवं आसपास के निवासियों की सुरक्षा हेतु पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध अनिवार्य रूप से संयंत्र प्रबंध द्वारा किया जाए। विगत दिन पहले खपराडीह में घटित घटना को दृष्टिगत रखते हुए औद्योगिक सुरक्षा इकाइयों एवं जांच समिति द्वारा संयंत्र में समय-समय पर विधिवत जांच की कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए। संयंत्र में आने वाले भारी वाहनों के पार्किंग के लिए यार्ड एवं यातायात के समुचित सुरक्षा प्रबंध संयंत्र प्रबंधन द्वारा किया जाए। विशेष कर बाहर खड़े ट्रक बलकर एवं अन्य भारी वाहनों को सडक़ मार्ग में खड़ा नहीं होने देकर उन्हें यार्ड में ही खड़ा रखने निर्देशित किया जाए। किसी भी स्थिति में संयंत्र में आने वाला कोई भी वाहन सडक़ मार्ग में पार्किंग ना हो। संयंत्र में चलने वाले समस्त भारी वाहनों के वाहन चालकों का अनिवार्य रूप से ब्रोथ एनालाइजर मशीन द्वारा परीक्षण कराया जाए। छत्तीसगढ़ से बाहर दीगर राज्यों से आकर संयंत्र में कार्य करने वाले समस्त स्थाई अस्थाई श्रमिक ठेका श्रमिकों का फिंगरप्रिंट लेकर नेफिस परियोजना के तहत पंजीयन कराया जाना है। इसलिए संयंत्र में कार्यरत समस्त श्रमिकों का अनिवार्य रूप से फिंगरप्रिंट लिया जाए। संयंत्र में किसी भी प्रकार की छोटी बड़ी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दिया जाए। इसके अतिरिक्त किसी भी विवेचना जांच संबंधित मामलों में अधिकारियों का समुचित रूप से सहयोग करना सुनिश्चित करें।
सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते 2 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों मे छोभ उत्पन्न करने वाले व्यक्तियों एवं अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वालो व्यक्तियों के विरुद्ध सरगुजा पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कल आबकारी एक्ट के तहत कुल 3 प्रकरण दर्ज किया गया।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन कर आमनागरिकों में छोभ उत्पन्न करने वाले आरोपी के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करते हुए मणीपुर पुलिस टीम द्वारा भाथूपारा गहिरा गुरु आश्रम के पास रोड किनारे आम जगह मे शराब का सेवन करने पर आरोपी राम किशुन भाथूपारा थाना मणीपुर एवं थाना सीतापुर के प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा न्यायालय परिसर के पास से आम जगह में शराब का सेवन कर हो हल्ला कर रहे आरोपी सोहनई मांझी सोनतरई जोबा टिकरा थाना सीतापुर के विरुद्ध धारा 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कुल 2 प्रकरण दर्ज कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई है।
अभियान के तहत थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपिया मंजू के कब्जे से 3 लीटर अवैध महुआ शराब कुल किमती लगभग 300/- रुपये जब्त किया गया आरोपी के विरुद्ध 34(1)(क) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपिया को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।
नाबालिग को शादी का झांसा देकर रेप, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। नाबालिग को बहला फुसलाकार भगा ले जाकर शादी का झांसा देकर जबरन रेप करने के मामले में कोतवाली पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक़ नाबालिग लडक़ी के परिजन ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 3 दिसंबर को उसकी लडक़ी अपने घर से बिना किसी को कुछ बताये कहीं चली गई है, जो वापस नहीं आई है। आस-पड़ोस, रिश्तेदारों में तलाश करने पर भी पता नहीं चल रहा है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस टीम ने नाबालिग को बरामद किया। महिला अधिकारी ने नाबालिग से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ की। पीडि़ता बताई कि 2 वर्ष पूर्व बारियों बलरामपुर निवासी हेमंत सांडिल्य से जानपहचान हुई थी। पीडि़ता और आरोपी मोबाइल से बातचीत करते एवं मिलते थे, और आरोपी हेमंत सांडिल्य पीडि़ता को शादी करने का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया है।
आरोपी हेमंत सांडिल्य द्वारा पीडि़ता को बहला फुसला कर भगा ले जाकर जबरन दुष्कर्म की घटना कारित करना बताई हैं,
पुलिस टीम ने आरोपी हेमंत सांडिल्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने पीडि़ता को बहला फुसला कर शादी करने का झांसा देकर रेप करना स्वीकार किया।
दूसरे दिन महापौर के लिए 1 और पार्षदों के लिए 14 नामांकन पत्र खरीदे
नपं लखनपुर में अध्यक्ष-पार्षद के लिए 1-1 ने दाखिल किया नामांकन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार को नगर पालिक निगम अम्बिकापुर हेतु महापौर के लिए 01 और वार्ड पार्षदों के लिए 14 नामांकन पत्र का क्रय किया गया। इस तरह अब तक महापौर के लिए 2 और वार्ड पार्षदों के लिए 29 नामांकन पत्र क्रय किए गए हैं। आज दिनांक में किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
वहीं नगर पंचायत लखनपुर में आज 01 अध्यक्ष एवं 1 पार्षद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया गया है तथा आज 5 पार्षद हेतु नामांकन पत्र क्रय किए गए। अर्थात अब तक कुल 1 अध्यक्ष एवं 14 पार्षद हेतु नामांकन पत्र क्रय किए गए है। आज दिनांक तक नगर पंचायत लखनपुर में 1 अध्यक्ष एवं 2 पार्षद हेतु नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।
इसी प्रकार नगर पंचायत सीतापुर में आज 5 पार्षद हेतु नामांकन पत्र क्रय किए गए, यहां अब तक कुल 7 पार्षद हेतु नामांकन पत्र क्रय किए गए हैं। नगर पंचायत सीतापुर हेतु आज दिनांक तक किसी भी अभ्यर्थी द्वारा नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।
श्री शतचंडी महायज्ञ का पूर्णाहुति के साथ आज होगा समापन
अंबिकापुर, 23 जनवरी। श्री शतचंडी महायज्ञ, शिवधारी कॉलोनी में लगातार 16 जनवरी से हो रहा है। जिसका समापन 24 जनवरी के शाम पूर्णाहुति के साथ होगा। जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष का वितरण किया जाएगा, और प्रसाद का वितरण किया जाएगा।
25 जनवरी को माता जी की प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा और उसके पश्चात भंडारा का आयोजन किया जाना है। श्रद्धालुओं से शत चंडी महायज्ञ सेवा समिति आग्रह करती है की दोनों दिवस अधिक से अधिक उपस्थित होकर पुण्य के भागी बने और महायज्ञ का लाभ प्राप्त करें। पं. दीपक कृष्ण शास्त्री जो की चित्रकूट से पधारे हैं उनके साथ पंडितों की विशेष टीम है, जो भजन के साथ प्रवचन भी बहुत ही शानदार करते हैं।
महायज्ञ जगत के कल्याण एवं भारत देश के विकास के लिए किया जा रहा है। यज्ञ के संरक्षक श्री स्वामी तनमय्यानंद जी हैं।
प्रभारी सचिव की वार्ड प्रत्याशियों का पैनल दो दिन के भीतर तय करने हिदायत
जिला कांग्रेस की बैठक में चुनाव पर चर्चा
छत्तीसगढ़ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सहप्रभारी जरिता लैतफलांग की मौजूदगी में आज जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन में हुई।
जरिता लैतफलांग 22 जनवरी बुधवार की शाम 6 बजे अम्बिकापुर आ गई थी। 22 जनवरी की शाम 6 से रात 9 बजे एवं पुन: आज 11 से 3 बजे तक लगातार जोन और सेक्टर अनुसार पदाधिकारियों की बैठक लेती रही।
इस दौरान अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर और पार्षद प्रत्याशियों से वन बाई वन मुलाकात भी की। इस दौरान अम्बिकापुर नगर निगम चुनाव के लिए पीसीसी से नियुक्त प्रभारी बैकुंठपुर की पूर्व विधायक अम्बिका सिंहदेव भी उपस्थित रहीं।
इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य महापौर और पार्षद उम्मीदवारों की सूची को शॉर्टलिस्ट कर पैनल बनाना था।
जरिता लैतफलांग ने जानकारी दी कि उम्मीदवारों के नाम आगामी 2 दिनों में तय कर लिए जाएंगे। 25 जनवरी को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पीसीसी की बैठक ले रहे हैं। उसके उपरांत सूची जारी हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रत्याशी चयन में प्रत्याशी की पार्टी के लिए सक्रियता महत्वपूर्ण रहेगी। उन्होंने कहा कि अम्बिकापुर नगर निगम चुनाव में कांग्रेस अपनी उपलब्धियों को लेकर पूरी एकजुटता और पूरे ताकत के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा कि 2014 से 2024 के अपने कार्यकाल के दौरान नगर निगम अम्बिकापुर की बॉडी ने महापौर डॉ. अजय तिर्की के नेतृत्व में शहर को अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाई है, जबकि उसके पूर्व निगम में 10 वर्षों तक सत्तारूढ़ रहने वाली भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार किया है।
विगत दो दिनों से जारी बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत, औषधीय पादप बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन सीमित के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, श्रम कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शफी अहमद, पीसीसी उपाध्यक्ष जे पी श्रीवास्तव, पीसीसी महामंत्री द्वितेंद्र मिश्रा सहित सभी जोन और सेक्टर प्रभारी मौजूद थे।
कोर्ट में पेश हुए एनआरडीए सीईओ, हाजिरी माफी मिली
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जनवरी। नया रायपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी (एनआरडीए) द्वारा भूमि अधिग्रहण में नियमों का पालन न करने पर हाईकोर्ट ने नाराजगी जताई। इस मामले में अब अंतिम सुनवाई 27 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में तय की गई है।
नया रायपुर के विकास के लिए शासन ने कई भूमि स्वामियों की जमीन अधिग्रहित की थी, लेकिन इन जमीन मालिकों को मुआवजा और अन्य सुविधाएं देने के वादे पूरे नहीं किए गए। इससे नाराज जमीन मालिकों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
सोमवार को जस्टिस राकेश मोहन पांडे की सिंगल बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने एनआरडीए के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आईएएस सौरभ कुमार को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया था। सौरभ कुमार ने कोर्ट में हाजिर होकर मामले की स्थिति स्पष्ट की, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी अगली सुनवाई में उपस्थिति से छूट दे दी।
हालांकि, कोर्ट ने एनआरडीए के रवैये पर सख्त नाराजगी जताई और भूमि स्वामियों के साथ किए गए वादों को पूरा न करने को लेकर फटकार लगाई। अब इस मामले की अंतिम सुनवाई 27 जनवरी से शुरू होने वाले सप्ताह में की जाएगी।
मुनीम ने खुद रची 6 लाख की लूट की साजिश, ब्लेड से खुद को घायल किया, बैग फाड़ा
रकम बरामद, सहयोगी भी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ संवाददाता
मुंगेली, 23 जनवरी। गल्र्स स्कूल के पीछे पुल के पास 21 जनवरी की दोपहर 3 बजे हुई लूट की घटना में बड़ा खुलासा हुआ है। राईस मिल के मुनीम शुभम ठाकुर ने खुद ही अपने साथी महावीर सोनी के साथ मिलकर 6 लाख रुपये की लूट की साजिश रची थी।
लूट की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी मयंक तिवारी मौके पर पहुंचे। जिले में नाकेबंदी की गई और साइबर सेल व विशेष टीम ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान मुनीम शुभम ठाकुर की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। सीसीटीवी फुटेज और बैंक से निकाले गए पैसे की जानकारी के आधार पर पूछताछ हुई, जिसमें साजिश का पर्दाफाश हुआ। शुभम ने अपने साथी महावीर के साथ मिलकर पैसों को छिपाने और खुद पर हमला दिखाने की योजना बनाई थी।
शुभम ने पैसे से भरे बैग को रामगढ़ के पास खाली प्लॉट में ले जाकर महावीर को सौंप दिया। महावीर ने बैग फाडक़र पैसे निकाल लिए और मौके पर सबूत के तौर पर मिट्टी, कपड़े, और मोबाइल फेंक दिए। शुभम ने अपने शरीर पर ब्लेड से निशान बनाकर खुद को लूट का शिकार दिखाने की कोशिश की।
पुलिस ने तकनीकी जांच और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया और पूरे 6 लाख रुपये बरामद कर लिए।
आदिवासी किसान की जमीन पर मोबाइल टावर, कंपनी को देना होगा किराया-हाईकोर्ट
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के एक आदिवासी किसान राम साय की शिकायत पर हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। राम साय को राज्य सरकार द्वारा वन भूमि पर कृषि कार्य के लिए पट्टा दिया गया था। इस भूमि पर 2023-24 में रिलायंस जियो कंपनी ने बिना अनुमति और बिना मुआवजा दिए मोबाइल टावर स्थापित कर दिया।
राम साय ने पहले ग्राम पंचायत और फिर कलेक्टर कोंडागांव के पास शिकायत दर्ज कराई। जांच के बाद राजस्व अधिकारियों ने पुष्टि की कि कंपनी ने गैर-कानूनी तरीके से टावर लगाया है। इसके बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ने राजस्व मामला दर्ज कर रिलायंस जियो को नोटिस और फिर जमानती वारंट जारी किया, लेकिन कंपनी ने कोई जवाब नहीं दिया।
18 नवंबर 2024 को अनुविभागीय अधिकारी ने आदेश दिया कि कंपनी राम साय के साथ अनुबंध कर उन्हें हर महीने किराया दे और बकाया राशि का भुगतान करे। लेकिन राम साय ने बताया कि गरीब आदिवासी होने के कारण उनके लिए इतनी बड़ी कंपनी से अनुबंध करना कठिन है।
राम साय ने वकील संदीप दुबे और मानस वाजपेयी के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सुनवाई के बाद जस्टिस बी.डी. गुरु ने कलेक्टर कोंडागांव को 20 दिनों के भीतर कंपनी और राम साय के बीच अनुबंध सुनिश्चित करने और बकाया व मासिक किराए का भुगतान कराने का आदेश दिया।
फुटपाथों पर अतिक्रमण, पीआईएल पर हाई कोर्ट ने कलेक्टर से मांगा जवाब
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जनवरी। शहर के फुटपाथ अब कारोबार का केंद्र बन गए हैं, जिससे आम लोगों के लिए चलने की जगह खत्म हो चुकी है। हर सडक़ के फुटपाथ पर ठेले, गुमटी और दुकानों का सामान रखा गया है, जिससे ट्रैफिक जाम और हादसों की समस्या गंभीर हो गई है। इस मुद्दे पर हाई कोर्ट ने बिलासपुर के कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त को जवाब देने का निर्देश दिया है।
फुटपाथ पर अतिक्रमण और यातायात नियमों के उल्लंघन के खिलाफ संस्कार राजपूत ने एडवोकेट सिद्धांत दास, सिद्धांत त्रिवेदी और इमाम सिद्दिकी के माध्यम से हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर की। याचिका में बताया गया कि ठेले और गुमटी लगाने, दुकानों का सामान फुटपाथ पर रखने और अनधिकृत पार्किंग के कारण पैदल चलने वालों को सडक़ पर चलने के लिए मजबूर होना पड़ता है। इसके चलते दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है और बच्चों तथा बुजुर्गों को सबसे ज्यादा दिक्कत हो रही है।
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की खंडपीठ ने प्रशासन के रवैये पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा, पहले सडक़ पर गुमटी और ठेले लगवा दिए जाते हैं, बाद में कार्रवाई की जाती है। सडक़ों पर पूरा कारोबार खड़ा कर दिया गया है, जिससे पैदल चलने वालों के लिए कोई जगह नहीं बची है।
याचिका में बताया गया कि शहर के मार्केट और कॉम्प्लेक्स के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हालात और बिगड़ गए हैं। इस वजह से वाहन सडक़ पर खड़े किए जा रहे हैं, जिससे यातायात बाधित हो रहा है।
हाई कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अगली सुनवाई 12 फरवरी 2025 को निर्धारित की है। कोर्ट ने कलेक्टर और निगम आयुक्त से इस समस्या पर विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है।
महादेव सट्टा मामले में दम्मानी व एएसआई वर्मा की जमानत अर्जी खारिज
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जनवरी। महादेव सट्टा एप मामले में गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और अन्य आरोपी सुनील कुमार दम्मानी की जमानत याचिका को छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। एएसआई पर राजनीतिक नेताओं और महादेव बुक के प्रमोटरों के बीच संपर्क सूत्र के रूप में काम करने का आरोप है।
दुर्ग पुलिस ने 29 फरवरी 2022 को मोहन नगर थाने में आलोक सिंह राजपूत, रामप्रवेश साहू, खडग़ उर्फ राजा सिंह, अभिषेक और पिंटू के खिलाफ सार्वजनिक जुआ (छ.ग. संशोधन) अधिनियम, 1976 की धारा 4ए, आईपीसी की धारा 420, 120बी और आईटी एक्ट की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया था। इसके साथ ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आर्थिक अपराध जांच रिपोर्ट (ईसीआईआर) भी दर्ज की थी।
ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का उपयोग करके क्रिकेट, घुड़दौड़, ग्रेहाउंड रेसिंग और कबड्डी जैसे खेलों पर सट्टा लगवाते थे। लैपटॉप और अन्य उपकरणों के माध्यम से ऑनलाइन आईडी बनाई जाती थीं, जिनका उपयोग महादेव बुक एप के जरिए अवैध सट्टेबाजी के लिए किया जाता था। जांच के दौरान पता चला कि महादेव बुक के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी इस एप का फ्रेंचाइज़ सिस्टम चला रहे थे।
आरोप है कि एएसआई चंद्रभूषण वर्मा ने प्रमोटरों और छत्तीसगढ़ के राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों के बीच पुल की भूमिका निभाई। ईडी ने जांच के दौरान हवाला किंग अनिल कुमार दम्मानी और सुनील कुमार दम्मानी को भी गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार एएसआई चंद्रभूषण वर्मा और सुनील कुमार दम्मानी ने हाई कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की थी, जिसे राज्य सरकार की ओर से उप महाधिवक्ता डॉ. सौरभ पाण्डेय की पैरवी के बाद खारिज कर दिया गया। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में हैं।
एनएमडीसी में वैगन अनुरक्षण कार्यालय का उद्घाटन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बचेली, 29 सितंबर। एनएमडीसी बीआईओएम बचेली काम्पलेक्स के लोडिंग प्लांट में रविवार को नवनिर्मित वैगन अनुरक्षण कार्यालय का उद्घाटन परियोजना के अधिशासी निदेशक बी. वेंकटश्वलु्र्र के करकमलों द्वारा किया गया।
पं. वेदप्रकाश पांडे के द्वारा विधि-विधान पूर्वक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपन्न कराया गया। करीब 21 लाख 50 हजार की लागत से बना यह भवन ईस्टकोस्ट रेल्वे एसएसईएस कार्यालय सीएंडडब्ल्यू मैकेनिकल विभाग के लिए है।
इस दौरान उत्पादन महाप्रबंधक पी. रामययन, उपमहाप्रबंधक यांत्रिकी व लोडिंग प्लांट इंचार्ज जी. रवि, संयंत्र उपमहाप्रबंधक जी. गोगई, सिविल उपमहाप्रबंधक एमएम अग्रवाल, केसी बंसोड़, अखिलेश दीवान, अभिषेक सिंह, श्रीनिवास राव, रेल्वे से जूनियर इंजीनियर प्रेण कुमार, यूनियन प्रतिनिधियों में टीजे शंकर राव, कीर्तन साहू व अन्य की मौजूदगी रही।
इस सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण मेसर्स कांस्ट एंड लाईनिंग कॉन्ट्रैक्टर रविन्द्र राय के द्वारा किया गया।
बस्तर सांसद महेश कश्यप का बचेली आगमन, रैली निकाल जोशीला स्वागत
खदान मजदूर संघ के गठन को लेकर एनएमडीसी प्रबंधन को सौंपा आवेदन
छत्तीसगढ़ संवाददाता
बचेली, 29 सितंबर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद सांसद महेश कश्यप दंतेवाड़ा के बचेली में अपने पहले दौरे पर पहुंचे। शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोशीला स्वागत किया। पुराना मार्केट से खुले जीप में बिठाकर रैली निकाली गई। कार्यकर्ताओं व लोगों के द्वारा फूल-माला से स्वागत किया। साथ में दंतेवाड़ा विधानसभा के सदस्य चैतराम अटामी भी मौजूद रहे।
रैली से पहले पुराना मार्केट शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ व बजरंग बली के दर्शनकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत पश्चात सांसद को 53 किलो फल से तौला गया। रैली के बाद वे एनएमडीसी बचेली के गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां परियोजना के प्रमुख बी. वेंकटश्वर्लु व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया।
भारतीय मजदूर खदान संघ से संबंधित श्रमिक संगठन खदान मजदूर संघ की स्थापना व गठन से संबंधित दस्तावेज एनएमडीसी प्रबंधन को सौंपा गया।
संघ ने आवेदन के माध्यम से मंागें रखी, जिसमें परियोजना में कार्यरत कर्मचारियो और ठेका श्रमिकों के साथ बैठक कर दिन-प्रतिदिन उनके समस्याओं को सुनने समझने और निराकरण करने हेतु बैठक स्थल के लिए प्रशासनिक भवन में और टाउनशिप क्षेत्र में सर्वसुविधा युक्त कार्यालय देने, संगठन के कार्य से दिन-प्रतिदिन अलग-अलग विभागों में पदाधिकारियों के आने-जाने हेतु चार पहिया वाहन देने, इसके अलावा विभिन्न समितियों में श्रमिक संघ के सदस्यों को मनोनित करने एवं अन्य सुविधाएं व मंागेें शामिल हैं।
मीडिया से रूबरू होते हुए संासद महेश कश्यप ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा तेजी से बस्तर के विकास को करने के प्रयास जारी है। कंाग्रेस की सरकार ने इतने वर्षो में सिर्फ संसाधनों का दोहन किया, अब भाजपा सरकार विकास की गति में लगी हुई है।