छत्तीसगढ़ /
पत्रकारों ने किया डाक मतपत्र से मतदान
चुनाव आयोग की पहल को सराहा महासमुंद। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के लिए 10 सेवाओं को अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किया गया है। इन 10 सेवाओं में प्राधिकार पत्र प्राप्त मीडियाकर्मी सहित स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, रेल परिवहन, डाक एवं टेलीग्राम विभाग, बीएसएनएल, आल इण्डिया रेडियो, दूरदर्शन, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित एवं भारतीय खाद्य निगम शामिल है। इस अनिवार्य सेवा का लाभ उठाते हुए पहली बार जिले के तीन पत्रकारों ने अपने मताधिकार का उपयोग डाक मतपत्र के माध्यम से किया है। महासमुंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय डफले, जितेन्द्र सतपथी एवं जयदेव सिंह ने डाक मतपत्र अंतर्गत अनिवार्य सेवा के लिए स्थापित सुविधा केन्द्र में 15 और 16 अप्रैल को मतदान किया। मतदान के पश्चात इस नवाचार के संबंध में जिले के वरिष्ठ पत्रकार संजय डफले ने आयोग के पहल की सराहना करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के दिन मतदान केंद्रों में कवरेज के लिए सुबह से शाम तक पत्रकार भाग-दौड़ में जुटे रहते हैं। खुद का वोट डालने के लिए उन्हें बहुत कम समय मिलता है, इसे ध्यान में रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने पहली दफा आयोग से अधिकृत पत्रकारों को अनिवार्य सेवा में शामिल करते हुए उन्हें पोस्टल बैलेट से मतदान की सुविधा प्रदान की है। आज मैंने इस सुविधा का उपयोग कर नई सरकार बनाने में अपना योगदान दिया। इसी तरह पत्रकार जयदेव सिंह ने मतदान के पश्चात कहा कि छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फ्रंट लाइन वर्कर के अलावा मीडिया में कार्यरत पत्रकारों को भी बैलट पेपर से मतदान करने की जो सुविधा मुहैया कराया गया है वह काबिले तारीफ है। क्योंकि एक पत्रकार आम जनता, कार्यपालिका और विधायिका के बीच सेतु का काम करते हैं, और इस बीच कई दफा वे अपने अधिकारों से वंचित रह जाते हैं। भारत निर्वाचन आयोग की इस व्यवस्था से अब पत्रकार साथी अपने अधिकार से वंचित नहीं रहेंगे। मुझे रीढ़ की हड्डी में परेशानी है और ज्यादा समय तक खड़े रह पाना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल होता है, भारत निर्वाचन आयोग की यह व्यवस्था से वोट करना मेरे लिए आसान हो गया। मतदान के दिन पोलिंग बूथ में लाइन लगाकर घंटों अपनी पारी का इंतज़ार करना शायद मेरे लिए आसान नहीं होता। लेकिन भारत निर्वाचन आयोग की ऐसी व्यवस्था से वोट देना मेरे लिए संभव हो पाया है। पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र लोकतांत्रिक देश है, और इसी देश में ऐसी व्यवस्था की कल्पना की जा सकती है। शायद ऐसी व्यवस्था न होता तो मतदान के दिन मैं अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाता। भारत निर्वाचन आयोग को मेरी ओर से साधुवाद। पत्रकार जितेन्द्र सतपथी ने भी आयोग के इस पहल का भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि मतदान के दिन कवरेज और लगातार रिपोर्टिंग के कारण मतदान करने का अवसर नहीं मिल पाता। लोकतंत्र के इस महापर्व में मताधिकार के प्रयोग से कई बार वंचित रह जाना हमेशा तकलीफदेह रहता था। इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने शानदार पहल की है। जिसके कारण मतदान के पूर्व ही अपने मताधिकार का प्रयोग पोस्टल बैलेट से कर पाए। अब हम मतदान के दिन अपने रिपोर्टिंग और कवरेज का कार्य आसानी से कर पायेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग आयोग के निर्देशानुसार अनिवार्य सेवा के रूप में अधिसूचित किए जाने से इन सेवाओं के ऐसे कर्मचारी, जो अपनी शासकीय ड्यूटी के कारण मतदान दिवस को मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट नहीं डाल पाते है, केवल उनके लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे सभी कर्मियों को प्रारूप 12 घ पर निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के पांच दिनों के भीतर संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना आवेदन करना होता है। महासमुंद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में द्वितीय चरण में निर्वाचन सम्पन्न होना है।
कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में हुए शामिल
रायगढ़ में आयोजित नामांकन रैली को CM विष्णुदेव साय ने संबोधित किया रायगढ़। रायगढ़ में आयोजित विशाल नामांकन रैली को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि आपने चार बार मुख्यमंत्री जी को रायगढ़ से लोकसभा में प्रतिनिधित्व का मौका मौका दिया है, वे अब मुख्यमंत्री हैं। इसी तरह राधेश्याम राठिया को भी मौका दीजिए। चौधरी ने कहा कि शपथ लेने के 13 दिन बाद ही सरकार ने 2 साल का धान बोनस 12 लाख किसानों के खाते में डालने का काम किया। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि पिछली सरकार चार किस्तों में तरसा-तरसा कर धान का बोनस देती थी लेकिन हमने एकमुश्त राशि ट्रांसफर की। अंतर की राशि सभी किसानों को ट्रांसफर करने का काम सरकार ने किया है। महतारी वंदन योजना लेकर आए। हर महीने के पहले हफ्ते में ही महिलाओं के खाते में पैसे डाल दिए जाते हैं। ओपी चौधरी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है वो करती है। मोदी की गारंटी, काम पूरा होने की गारंटी है। सभा के दौरान कांग्रेस छोड़कर कई कार्यकर्ता और नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गमछा डालकर सभी का स्वागत किया। नामांकन रैली को संबोधित करते हुए मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि ये रायगढ़ का सौभाग्य है कि विष्णुदेव साय यहां से चार बार सांसद रहे, केंद्रीय मंत्री रहे और अब मुख्यमंत्री हैं।
जांजगीर लोकसभा सीट के प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
जांजगीर। इस समय जिला जांजगीर चांपा से बड़ी खबर आ रही है जांजगीर लोकसभा चुनाव हेतु राष्ट्रीय पार्टियों के लोकसभा प्रत्याशी के द्वारा जिला मुख्यालय जांजगीर में नामांकन दाखिल किया गया है जिसमें कांग्रेस पार्टी और भाजपा से कमलेश जांगड़े एवं बसपा से डॉक्टर रोहित कुमार डहरिया के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इनके अलावा अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों के द्वारा भी नामांकन दाखिल किया गया है जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है वैसे ही प्रत्याशियों की भाग दौड़ चुनाव प्रचार प्रसार के लिए बढ़ गई है सभी दलों में स्टार प्रचारकों की बहुत अधिक मांग है।
पांडातराई में नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत 5 पार्षदों की घर वापसी
कवर्धा। लोकसभा चुनाव से पहले नगर पंचायत पांडातराई में कांग्रेस को संजीवनी मिली है। यहां पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष समेत 5 पार्षदों की घर वापसी हो गई है। बता दें कि 2 साल पहले पार्टी ने इन्हे निष्कासित कर दिया था। लेकिन फिर से पार्षदों को पार्टी ने वापस ले लिया है। उपाध्यक्ष सहित पार्षदों की सदस्यता को बहाल कर दिया गया है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष होरीराम साहू ने यह आदेश जारी किया है। बता दें कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले पार्टी के खिलाफ गतिविधियों के आरोप पर पूरे प्रदेश में कार्रवाई की थी, कई नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था, लेकिन अब फिर से लोकसभा चुनावों से पहले अपने निष्कासित नेताओं को पार्टी में फिर से लेने की पहल शुरू की गई है।
बृजमोहन अग्रवाल ने निकाली विशाल नामांकन रैली
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रायपुर लोकसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने विशाल नामांकन रैली के साथ अपना नामांकन दाखिल किया है जिसकी वजह से शहर भर में भाजपा के समर्थकों की गूंज सुनने मिली है। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री और रायपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने नामांकन दाखिल किया है। बृजमोहन अग्रवाल बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ भाजपा कार्यालय एकात्मक परिसर से नामांकन रैली के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचें और अपना नामांकन दाखिल किया। रायपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। बीजेपी नामांकन रैली में भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी नितिन नवीन, सांसद सुनील सोनी, विधायक अजय चंद्राकर, भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, लोकसभा चुनाव प्रभारी संदीप शर्मा समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।
हमारा संकल्प पत्र संविधान की तरह पवित्र : CM विष्णुदेव साय
अभी ट्रेलर है...अब शुरू होगी विकसित भारत की यात्रा रायपुर।भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेरविवार कोलोकसभा चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र मोदी की गारंटी नाम से जारी किया। इसे लेकर रायपुर स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि हमारा संकल्प पत्र संविधान की तरह पवित्र है।उन्होंने कहा कि देश में 3 करोड़ मकान बनेंगे, जो आम लोगों को मिलेंगे।साय ने कहा कि संकल्प पत्र में जो बातें आई हैं वह तो सिर्फ ट्रेलर है। जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे तो गरीबी मुक्त भारत और विकसित भारत की यात्रा शुरू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा आज नवरात्रि में माता कात्यायनी का दिन है, उनके दोनों हाथ में कमल है, इससे पावन संयोग क्या हो सकता है. सोने पर सुहागा ये कि हमारे संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की भी जयंती भी आज ही है। सीएम साय ने कहा बीजेपी का संकल्प पत्र वास्तव में भारतीय लोकतंत्र के प्रति भरोसे का, विश्वास बहाली का और देश के भविष्य का सुनहरा रोड मैप है। हमारा यह घोषणा पत्र संविधान की तरह पवित्र होता है। आप सभी ने देखा कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी पार्टी ने विजन डॉक्यूमेंट जारी किया था । भाजपा का संकल्प पत्र विकसित भारत का गारंटी पत्र है: बृजमोहन रायपुर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल ने पार्टी के संकल्प पत्र को देश और देशवासियों के हित में बताया है। उन्होंने कहा है कि इस संकल्प पत्र में गरीबों महिलाओं युवाओं और किसानों को आत्म निर्भर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। श्री अग्रवाल ने पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जो मोदी जी की गारंटी के नाम से जारी किया है जिसमें गरीबों अन्नदाताओं युवाओं और किसानों का विशेष ख्याल रखा गया है आज के संकल्प पत्र विकसित भारत 2047 की दिशा में कार्य करने की तैयारी है। मैं इस संकल्प पत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रक्षा मंत्री अमित शाह और समिति के अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। 70 साल की आयु के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। चाहें फिर वो किसी वर्ग का हो। 3 करोड़ और घर बनाने का संकल्प लिया है। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, ट्रांसजेंडर साथियों को भी आयुष्मान योजना के दायरे में लाने का निर्णय लिया है। 3 करोड़ बहनों को लखपति बीवी बनाने की गांरटी ली है। पीएम किसान सम्मान निधि आगे जारी रहेगी। देश में डेयरी सहकारिता समिति की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। दलहन और तिलहन में आत्मर्निभर के लिए किसानों की मदद करेंगे। नैनो यूरिया के ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल पर जोर दिया जाएगा। डिजिटल जनजाति कला अकादमी की स्थापना की जाएगी। 700 से ज्यादा एकलव्य स्कूलों को बनाया जाएगा। बिजली बिल जीरो करने की दिशा में काम करेंगे, पीएम सूर्यघर बिलजी योजना लॉन्च होगी। घर में बिजली मुफ्त, एक्स्ट्रा बिजली से पैसे भी मिलेंगे।मुद्रा योजना की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की गई। श्री अग्रवाल ने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र गरीबी मुक्त भारत और विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। 10 वर्षों में किसानों के लिए बहुत कम हुआ उस पर लोगों को सहज विश्वास नहीं होता था कि यह जो संकल्प पत्र में है, यह कभी पूरा भी हो सकता है। लेकिन, आप सभी लोगों ने देखा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने दोनों बार के संकल्प पत्र में देश की जनता से जो वादे किए थे 1 सालों में उनका अक्षरश: क्रियान्वयन किया है। 10 वर्षों में किसानों के लिए बहुत कम हुआ है। छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी में काफी काम हुआ मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए हमने भी छत्तीसगढ़ में मोदी की गारंटी में काफी काम किया है। किसानों को 2 साल का बकाया धान बोनस दिया गया है। 3100 प्रति क्विंटल के भाव से धान भी खरीदा गया है। किसान क्रेडिट कार्ड की भी सुविधा बीजेपी की देन है।संकल्प पत्र में पशुपालकों का भी विशेष ध्यान रखा गया है। संकल्प पत्र में त्रङ्घ्रहृ पर विशेष फोकस साय ने कहा कि त्रङ्घ्रहृ पर विशेष फोकस है। इसमें त्र का मतलब है गरीब। पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। उसी तरह से ङ्घ का मतलब यूथ यानी युवा से है। देश के युवाओं को मुद्रा योजना का लाभ मिलेगा। इसका दायरा 10 लाख से बढ़कर 20 लाख तक करने करने की बात कही गई है। ्रयानी अन्नदाता पर भी बीजेपी का फोकस मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं।
नामांकन जमा करने से पहले विजय बघेल ने परिजनों का लिया आशीर्वाद
भिलाई। लोकसभा चुनाव में अपना नामांकन जमा करने से पहले सांसद विजय बघेल की चुनाव में विजय की कामना लिए परिवार वालों ने आरती उतारकर और उन्हें तिलक लगाकर घर से रवाना किया। वहीं पत्नी रजनी बघेल ने उनकी आरती उतारी और बड़ी बहनों ने जीत का आशीर्वाद भी दिया। इस दौरान उनकी बड़ी बहन की आंखे भी छलक उठी। उन्होंने कहा कि विजय भाई नहीं बेटे की तरह है और ये आंसू खुशी के हैं। नामांकन रैली में शामिल होने से पहले ही घर में कार्यकर्ताओं का भी हुजूम उमड़ पड़ा। सभी कार्यकर्ताओं से शुभकामनाएं लेने के बाद सांसद बघेल गायत्री मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे और सीधे दुर्ग के लिए रवाना हुए।
प्ले स्कूल में बच्चों ने खेली होली
शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संयुक्त सचिव ने नगरी के सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया
दो दुकानों में लगी आग, सिलेंडर भी ब्लास्ट, लाखों का सामान खाक
होली मिलन समारोह पर थिरके योग साधक
बस्तर प्रत्याशी कवासी लखमा पहुंचे कोण्डागांव, कहा - बस्तर में कांग्रेस का कार्यकर्ता जीतेगा
उरंदाबेड़ा व ईरागांव में एसएसटी दलों को लगातार चौकसी करने निर्देश
शांति एवं भाईचारे के साथ मनाई जाएगी होली
पूंजीपथरा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न
थाना प्रभारी ने कहा- होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण व सद्भावना के साथ मनाएं रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन पर आज थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा होली त्यौहार को लेकर शांति समिति के सदस्यों के साथ थाना परिसर में बैठक किया गया। बैठक में थाना प्रभारी ने क्षेत्र में होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण व सद्भावना के साथ मनाने कहा गया। थाना प्रभारी बताए कि होली को लेकर पुलिस सतर्क है और अतिरिक्त पेट्रोलिंग लगाई गई है जो हुड़दंगियों पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि होली त्योहार पर किसी प्रकार का विवाद ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की कड़ी निगरानी होगी लगातार पेट्रोलिंग पार्टी गस्त करेगी। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील किया कि होली में नशीली पदार्थ का सेवन न करें, किसी के ऊपर जबरन रंग ना डालें, ग्रीस और कांच युक्त रंगों का प्रयोग ना करें, कोई भी अशुभनीय हरकत एवं शब्दों का प्रयोग ना करें। विशेष रूप से यातायात नियमों का पालन करें, दो पहिया वाहन में तीन सवारी ना चलाएं। मॉडिवाई साइलेंसर वाहनों पर पुलिस निगाह रखेगी । गांव पर अवैध शराब की बिक्री न होने देने के संबंध में चर्चा कर ऐसे तत्वों पर कार्यवाही के लिए सूचना देने कहा गया। बैठक में काफी संख्या में पंच, सरपंच और क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
CM विष्णुदेव साय ने पुलिस परेड ग्राउंड में लोगों के साथ मनाई होली
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लोगों के साथ होली मनाई। विष्णु देव साय ने कहा, छत्तीसगढ़ वासियों को होलिका दहन और होली की शुभकामनाएं। यह बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। प्रदेश वासियों से मेरा आग्रह है कि इस त्योहार को शांतिपूर्वक मनाएं। होली का त्योहार पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। वहीं इसी कड़ी में सीएम विष्णुदेव साय ने होली पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। सीएम साय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कहा कि बुराई में अच्छाई की जीत का त्यौहार है। इस त्योहार में दुश्मन भी गले मिलते हैं। प्रदेशवासियों से आग्रह है कि सभी शांतिपूर्वक त्योहार मनाएं। वहीं सीएम ने आगे कहा कि आइये होलिका दहन के अवसर पर हम जीवन में मैत्री, सद्भाव, आस्था, नैतिकता, पारदर्शिता एवं शुचिता जैसे सद्गुणों को अपनाएं। साथ ही बस्तर में चुनाव के बीच त्योहार मनाए जाने को लेकर सीएम साय ने कहा कि सबको चौकस किए हैं, त्योहार शांति पूर्वक निपटे।