छत्तीसगढ़ /

सत्यनारायण कथा के साथ विधायक टेकाम ने किया गृहप्रवेश

छत्तीसगढ़ संवाददाता केशकाल, 23 मार्च। नगर के हर्रापड़ाव स्थित विधायक निवास में शनिवार को गृहप्रवेश हेतु विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जहां नीलकंठ टेकाम अपने पत्नी समेत पूरे परिवार के साथ सत्यनारायण भगवान की कथा का श्रवण किया, वहीं विधिवत पूर्वक पूजा अर्चना एवं हवन के पश्चात विधायक ने निवास में गृहप्रवेश किया। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। कथा के पश्चात भंडारा का भी आयोजन किया गया था जहां विधायक नीलकंठ टेकाम और उनकी पत्नी सभी अतिथियों का सम्मान पूर्वक बैठाकर भोजन भी परोसा।

Leave Your Comment

Click to reload image