सराफा बाजार में मचा हड़कंप: चांदी 1 लाख रुपये गिरी, सोना 33,000 रुपये सस्ता, जानिए क्यों टूटा मार्केट
31-Jan-2026
Gold-Silver Prices Crash: सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शुक्रवार का दिन बुलियन मार्केट के लिए ब्लैक फ्राइडे जैसा रहा. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और स्पॉट मार्केट में कीमतें अचानक तेज़ी से नीचे आ गईं. आज सराफा बाजार में सन्नाटा दिखा. जिस रफ्तार से चांदी के दाम बढ़ रहे थे, उससे कहीं ज्यादा तेजी से अब गिरावट आई है.
एक ही दिन में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई. चांदी करीब 1 लाख रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई. वहीं सोना भी करीब 33,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर गया. फ्यूचर्स ट्रेडिंग और घरेलू बाजार दोनों में दाम तेजी से नीचे आए हैं.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई. अप्रैल डिलीवरी वाला सोना 5,480 डॉलर प्रति औंस के ऊंचे स्तर पर पहुंचने के बाद 11 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया.
अमेरिका में शाम करीब 6 बजे सोना 4,763 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं मार्च डिलीवरी की चांदी, जो पहले 118.34 डॉलर तक पहुंची थी, 31 प्रतिशत गिरकर 78.83 डॉलर प्रति औंस रह गई. ट्रेडिंग के दौरान चांदी 74.15 डॉलर प्रति औंस तक भी फिसल गई थी.
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट के मुख्य कारण
प्रॉफिट बुकिंग: हाल ही में सोने और चांदी के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे थे. इसके बाद निवेशकों ने मुनाफा निकालना शुरू कर दिया.
फिजिकल डिमांड में कमी: ऊंची कीमतों के कारण सोने और चांदी की खरीद कम हो गई. साथ ही औद्योगिक मांग को लेकर भी चिंता बढ़ी है.
वैश्विक संकेत: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी का असर सीधे घरेलू बाजार पर भी पड़ा.
MCX और बुलियन मार्केट में कीमतें अलग क्यों होती हैं
MCX: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जहां सोने और चांदी का फ्यूचर्स ट्रेड होता है. यहां कीमतें हर सेकेंड बदलती रहती हैं.
बुलियन मार्केट: यह फिजिकल सोने और चांदी का बाजार है. इसमें ट्रांसपोर्ट, स्टोरेज और टैक्स जैसे खर्च भी कीमत में जुड़े होते हैं.
सोना खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें
हमेशा BIS हॉलमार्क वाला सर्टिफाइड सोना ही खरीदें. हॉलमार्क सोने की शुद्धता की पहचान होता है.
सोने का वजन और उस दिन की कीमत अलग-अलग स्रोतों से जरूर जांच लें. कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि सोना 24 कैरेट, 22 कैरेट या 18 कैरेट का है.
असली चांदी पहचानने के आसान तरीके
मैग्नेट टेस्ट: असली चांदी मैग्नेट से नहीं चिपकती.
बर्फ टेस्ट: असली चांदी पर बर्फ बहुत जल्दी पिघल जाती है.
गंध टेस्ट: असली चांदी में कोई गंध नहीं होती. नकली में तांबे जैसी गंध आ सकती है.
कपड़ा टेस्ट: चांदी को सफेद कपड़े से रगड़ें. अगर काला निशान आए, तो चांदी असली है.