गरुड़ पुराण के अनुसार, इन पांच लोगों से दूर रहना ही माना गया है बेहतर
26-Jan-2026
गरुड़ पुराण को सनातन धर्म के 18 महापुराणों में से एक माना गया है. गरुड़ पुराण में जीवन से लेकर मृत्यु और उसके बाद की स्थिति का विस्तार से वर्णन किया गया है. जीवन में कई तरह के लोग मिलते हैं, लेकिन जो लोग बुरे वक्त में साथ न दें, उनसे दूरी बनाना ही बेहतर होता है. गरुड़ पुराण के अनुसार ऐसे पांच लोगों से दूर रहना चाहिए, जो आपके जीवन में सफलता पाने में बाधा बनते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, आलसी लोगों की संगति से हमेशा दूर रहना चाहिए. ऐसे लोग अपनी असफलताओं के लिए खुद जिम्मेदार होते हैं. कई बार वे अपनी नाकामी का दोष दूसरों पर डालते हैं. इसलिए ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखना जरूरी है.
गरुड़ पुराण कहता है कि केवल भाग्य के भरोसे चलने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए. ऐसे लोग कर्म करने से बचते हैं और दूसरों को भी ऐसा ही करने के लिए प्रेरित करते हैं. कहा जाता है कि बिना कर्म के भाग्य भी साथ नहीं देता.
गरुड़ पुराण में बताया गया है कि समय बर्बाद करने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए. ऐसे लोग अपना कीमती समय बेकार की बातों और कामों में गंवाते हैं. वे कोई भी काम ठीक से नहीं कर पाते और दूसरों का समय भी खराब करते हैं.
गरुड़ पुराण के अनुसार, नकारात्मक सोच रखने वाले लोगों से हमेशा दूरी बनाए रखनी चाहिए. ऐसे लोग सफलता के रास्ते में रुकावट बनते हैं. अगर आपके आसपास ऐसे लोग हैं, तो उनसे दूर रहना ही बेहतर है.
कुछ लोग बेवजह ही सब कुछ होने का दिखावा करते हैं. ऐसे लोग यह केवल अपनी संतुष्टि के लिए करते हैं, लेकिन कई बार उनके दिखावे से दूसरों को ठेस पहुंचती है. इसलिए ऐसे लोगों से भी दूरी बनाए रखना चाहिए.