छत्तीसगढ़ / मनेन्द्रगढ़ – चिरिमिरी – भरतपुर
"मनेन्द्रगढ़: ठंड के मौसम में कोल्ड वेव, कलेक्टर ने स्कूल के समय में किए परिवर्तन का आदेश जारी किया"
मनेन्द्रगढ़: बीते कुछ दिनों में जिले में तापमान में गिरावट के चलते एक बार फिर ठंड कड़ाके कि ठंड पड़ रही है। ठंड के मौसम की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने स्कूल के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी किया है.
बता दे कि, इससे पहले जिले में अत्यधिक ठंड और शीतलहर के चलते बीते 14 दिसंबर 2023 से 15 जनवरी 2024 तक जिले में संचालित सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया था. जिसे अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया हैं.
शाला संचालित होने का समय
दो पाली में संचालित होने वाले स्कूल
स्कूलों में प्रथम पाली की कक्षाएं सोमवार से शनिवार तक सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक संचालित होगी. वहीं द्वितीय पाली की कक्षाएं सोमवार से शनिवार दोपहर 12:45 बजे से 4:15 बजे तक संचालित होगी.
एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल
इसी तरह एक पाली में संचालित होने वाले स्कूल सोमवार से शनिवार सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होगी.
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
मनेंद्रगढ़ में बस हादसा: बड़ी तेज रफ्तार बस ने 3 यात्रीयों को कुचला, 3 की मौत, 15 यात्री घायल
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर: छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में रविवार देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार बस 3 राहगीरों को कुचलते हुए पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीनों राहगीरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि बस में सवार 15 यात्री घायल बताए जा रहे हैं। सभी घायलों को जनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा जनकपुर तिराहे के पास हुआ। हादसा इतना भीषण था कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। मृतकों के शव भी बुरी तरह क्षत विक्षत हो गए। हादसे के बाद बस ड्राइवर सभी यात्रियों को छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बस में सवार यात्री मध्य प्रदेश के अमरकंटक से दर्शन करने के बाद जनकपुर वापस लौट रहे थे। घटना जनकपुर थाना क्षेत्र की है। मृतक के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस राहत कार्य के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। हादसे के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस टीम आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताया जा रहा है कि पक्षीराज कंपनी की बस जनकपुर के माड़ी सरई से तीर्थ यात्रियों को लेकर अमरकंटक गई थी। देर शाम करीब 8 बजे तीर्थयात्रियों को लेकर लौट रही बस मनेंद्रगढ़ मोड़ पर पहुंची थी। इसी दौरान ढलान में ड्राइवर बस को काबू नहीं कर पाया और अंडा ठेले के पास खड़े तीन लोगों को कुचल दिया। नीचे दबने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसा रात करीब 8 बजे हुआ।
"मनेन्द्रगढ़ में ट्रक से लाखों रुपए की शराब की जब्ती, दो गिरफ्तार"
मनेन्द्रगढ़: मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान एक ट्रक से लाखों रुपए का शराब जब्त किया है. पुलिस ने ट्रक से 515 पेटी शराब जब्त की है. बताया जा रहा है कि शराब से भरा वाहन बिलासपुर से सूरजपुर जिले के रामानुजगंज जाने के लिए निकला था. इस दौरान एफएसटी/एसएसटी खडगवां पुलिस और आबकारी पुलिस ने जरोधा में जांच के दौरान संयुक्त कार्रवाई की.
दरअसल, चुनाव आचार संहिता के चलते खड़गवां थाना क्षेत्र के बेरियरो में एफएसटी/एसएसटी की टीम वाहनों की जांच कर रही है. इस दौरान गुरुवार को जरौधा बेरियर में वाहन क्रमांक CG10 BN 5974 को एफएसटी/एसएसटी टीम ने रोककर चेक की. जांच करने पर ट्रक में शराब मिला. इस पर जांच टीम ने गाड़ी के मूल दस्तावेज और उसमें लोड शराब के बारे में चालक से पूछताछ की. शराब का दस्तावेज चेक करने पर पाया गया कि वाहन चालक की ओर से वाहन को छत्तीसगढ़ बेवरेज कार्पोरेशन लिमिटेड बिलासपुर से शराब लेकर कटघोरा, मोरगा, तारा, प्रेमनगर, रामानुजगंज में जाना था, जो निर्धारित मार्ग से न आकर रतनपुर, मरवाही तरफ से जरौधा बेरियर आया. इसके बाद इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई.
जानकारी मिलने पर सहायक जिला आबकारी अधिकारी शशिकला पैकरा मौके पर पहुंचे और वाहन चालक देवकिरारी बिलासपुर निवासी 25 वर्षीय रामअवतार ध्रुव के कब्जे से 252 पेटी बियर, 263 पेटी व्हिस्की कीमत 31,28,520 रुपए की शराब जब्त की गई.
"मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 360 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण किया: श्रीराम वन गमन परिपथ में विकास का महत्वपूर्ण कदम"
मनेंद्रगढ़: श्रीराम वन गमन परिपथ के हरचौका में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज 360 करोड़ रुपए के विभिन्न विकास व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया. इस मौके पर प्रदेश के कई मंत्री वह जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. बता दें कि हरचौका वही जगह है, जहां से भगवान श्रीराम अपने वनवास यात्रा की शुरुआत की थी. इसी क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मार्गदर्शन में भगवान श्रीराम की विशालकाय प्रतिमा की स्थापना भी की गई है. साथ ही लगभग 360 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण व विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया है.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि जो काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बीते 15 वर्षों में नहीं किया, उसे हमारी सरकार ने सिर्फ 5 वर्षों में पूरा कर दिखाया है. भारतीय जनता पार्टी ने जय श्रीराम का नारा लगाकर लोगों को बांटने का काम किया है, लेकिन हमारी सरकार ने भगवान श्रीराम के बताए हुए मार्ग पर चलते हुए इस क्षेत्र के विकास की जो आधारशिला रखी है, आने वाले समय में यह क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान के लिए जाना जाएगा. आयोजन की खास बात यह रही कि लगभग 10000 से अधिक लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का वाचन किया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उपस्थित जन समुदाय को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 15 दिन में हर महीने में प्रदेश की विभिन्न योजनाओं से जुड़ी राशि आम जनों के खाते में डालने के लिए बटन दबाते हैं. अब जनता की बारी आ गई है, आने वाले समय में जो विधानसभा के चुनाव होने हैं उसमें अपना बटन दबाकर हमें एक बार फिर से क्षेत्र के विकास का अवसर दें, ताकि छत्तीसगढ़ फिर विकास की नई इबारत लिख सके.
"मुख्यमंत्री बगेल के नेतृत्व में सीतामढ़ी-हरचौका में 325 विकास कार्यों का लोकार्पण और 03 करोड़ रुपये की सहायता राशि का वितरण"
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के प्रवास के दौरान सीतामढ़ी-हरचौका में नवनिर्मित राम वाटिका और अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ सीएम बघेल जिले को 359 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत के 325 विकास कार्यों की सौगात देंगे.
इनमें 156 करोड़ 47 लाख रुपये की लागत के 160 कार्यों का लोकार्पण तथा 203 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत के 165 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है. वहीं मुख्यमंत्री कार्यक्रम में राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को 03 करोड़ रुपये की सहायता राशि के चेक और सामग्री भी वितरित किया जाएगा.
मुख्यमंत्री सीतामढ़ी-हरचौका में राम वन गमन पर्यटन परिपथ के अंतर्गत 07 करोड़ 45 लाख रुपये की लागत से राम वाटिका और अधोसंरचना विकास के कार्यों का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ लोकार्पित किए जाने वाले कार्यों में 22 करोड़ 61 लाख 12 हजार रुपये की लागत के बहरासी से सनबोरा एमपी बार्डर निर्माण कार्य, 11 करोड़ 19 लाख 11 हजार रुपये की लागत के जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के बरौता से भुमका मार्ग पर नेउर नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंचमार्ग निर्माण कार्य, 4 करोड़ 54 लाख 10 हजार रुपये की लागत के बड़काबहरा से केल्हारी मार्ग पर खटम्बर नदी पर उच्च स्तरीय पुल और पहुंचमार्ग निर्माण कार्य शामिल हैं.
मुख्यमंत्री इनके साथ ग्रामीण सड़क विकास योजना के 74.31 करोड़ रुपये की लागत के 87 कार्यों, नल जल योजना के 11.12 करोड़ रुपये के 03 कार्यों, लोक निर्माण विभाग के 42.92 करोड़ रुपये की लागत से सड़क एवं पुल-पुलिया निर्माण के 11 कार्यों, 01 करोड़ 35 लाख रुपये की लागत से 45 देवगुड़ियों के निर्माण कार्यों सहित विभिन्न विभागों के कार्यों का लोकार्पण करेंगे.
मुख्यमंत्री जिन कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, उनमें 22.50 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम बहरासी में बनने वाले 132/33 के.व्ही. क्षमता का विद्युत उपकेन्द्र, 13.03 करोड़ रूपए की लागत से कौड़ी मार्ग से पैनारी मार्ग पर हसदेव नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, 8.81 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम किशोरी से कचोहर मार्ग पर बनिया नाला में पुल निर्माण, 4 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत से बिछिया टोला से कोतबा मार्ग पर बरने नदी पर उच्च स्तरीय पुल एवं पहुंचमार्ग निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग के 93.26 करोड़ रुपये की लागत के सड़क, पुल-पुलिया निर्माण तथा भवन निर्माण कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नल जल योजना के 21.77 करोड़ रुपये की लागत के छह कार्य, 05.33 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम मट्टा, नगरी, लोहारी, भुआपाठ, त्रिशूली, कर्थराडोल, मसर्रा, रजरावल, हथवारी, झापीडोंगरी एवं एफ.सी.आई. गोदाम के विद्युतीकरण का कार्य शामिल है.
"मेरी माटी मेरा देश" अभियान: भारत सरकार के निर्देशन में स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ का आयोजन, वीरों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम की तैयारी।
मनेंद्रगढ़: भारत सरकार के निर्देशानुसार देश की स्वतंत्रता के 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विगत दो वर्षों के आयोजन का समापन कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश“ अभियान के रूप में मनाया जाना है। इस हेतु संस्कृति विभाग द्वारा पत्र जारी कर बताया गया है कि यह कार्यक्रम उन वीरों का सम्मान करने के लिए है, जिन्होंने हमारे भविष्य के लिए अपना आज त्याग दिया। इन वीरों के सम्मान में प्रदेश की सभी पंचायतों से मिट्टी एकत्र कर कर्तव्य पथ दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव स्मारक और एक अमृत वाटिका निर्मित कर देश के लिए सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित किया जाना है।
“मेरी माटी मेरा देश“ अभियान कार्यक्रम के तहत पंचायत एवं नगर निगम क्षेत्रों में 9 से 15 अगस्त 2023, जनपद स्तर पर 12 से 20 अगस्त, स्थान की पहचान कर्तव्य पथ पर स्मारक निर्माण आदि 21 से 26 अगस्त, युवा दल का आगमन एवं अंतिम कार्यक्रम की तैयारी 27 से 28 अगस्त तथा कर्तव्य पथ पर अति महत्वपूर्ण अतिथियों के समक्ष अंतिम कार्यक्रम 29 से 30 अगस्त 2023 तक होंगे।
कार्यक्रम में दो भाग होंगे जिसमें पंचायत स्तरीय कार्यक्रम और पंचायत से जनपद पंचायत और दिल्ली तक मिट्टी यात्रा आयोजित होगी। सबसे पहले प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक शिलापलकम स्थापित कर 9 से 15 अगस्त 2023 के मध्य लोकार्पण किया जाएगा जिसमें प्रत्येक ग्राम पंचायतों के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित कर ध्वजारोहण तथा राष्ट्रगान का गायन होगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम में भाग लेने वाले मुट्ठी भर मिट्टी या मिट्टी का दीया हाथ में लेकर पंचप्राण की शपथ लेंगे। वसुधा वंदन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के द्वारा 75 देशी और ज्यादा समय तक टिकाऊ पौधों का पौधारोपण किया जायेगा। यह पौधारोपण 75 साल के स्वतंत्रता के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम पंचायतों में किया जाएगा। मिट्टी यात्रा कार्यक्रम में प्रत्येक गाँव से मिट्टी जनपद पंचायत स्तर पर लाया जायेगा। उसके बाद जनपद पंचायत स्तर से मिट्टी को एकत्रित कर कलश में एकत्र कर दिल्ली भेजा जावेगा। अंतिम कार्यक्रम ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का होगा, जिसमें राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में 27 से 30 अगस्त के बीच में मिट्टी कलश ले जाया जावेगा। नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर 30 अगस्त को अमृत वाटिका के साथ पौधारोपण द्वारा एकेएएम स्मारिका को प्रधानमंत्री द्वारा राष्ट्र को समर्पित किया जायेगा।