छत्तीसगढ़ / गरियाबंद
बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी जनक ध्रुव के प्रचार में सीएम भूपेश बघेल ने की जनता से मुलाकात
गरियाबंद: बिंद्रानवागढ़ प्रत्याशी जनक ध्रुव के प्रचार में आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देवभोग के झाखरपारा हेलीकॉप्टर पहुंचे थे. उनके साथ हाउसिंग बोर्ड के डायरेक्टर विनोद तिवारी भी मौजूद थे. आम जनता की भिड़ को संबोधित करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस ने क्या-क्या वायदा किया और उसे कैसे निभाया. मुख्यमंत्री ने अपने चालू कार्यकाल के सभी योजनाओं को गिनाते हुए कहा की हमने सभी वर्गों के हित का ध्यान रखा.
सीएम बघेल ने भाजपा द्वारा महिलाओं के लिए बनाई गई महतारी वंदन योजना पर चुटकी लेते हुए कहा कि वो लोग अभी फार्म भरवा रहे हैं. हमने भी कई योजनाएं लागू किया. जनता से पूछा कि क्या कभी हमने फार्म भरवाया. इसके साथ ही उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ये वो लोग है जो चुनाव के समय बोनस और बाद में तैं कोन हस बोल देते हैं.
लाभ का धंधा हुआ खेती, सिंचाई की सुविधा बढ़ाएंगे
सीएम बघेल ने कहा की केंद्र के भाजपा सरकार के आडंगा के बावजूद हमारी सरकार अब किसानों को धान की कीमत 3200 रुपये देने जा रही है. खेती अब लाभ का धंधा हो गया है. क्षेत्र में किसानों के लिए सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए भी सरकार काम करेगी. आगे उन्होंने कहा की सूखे से जिनके फसल प्रभावित हुआ है वो किसान भी चिंता न करें. राजीव न्याय योजना के तहत उन्हें 9 हजार प्रति एकड़ राशि मिलेगा ही. साथ-साथ किसान भाईयों को बीमा की राशि भी देंगे.
"निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित 56 कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई,कारण बताओ नोटिस"
गरियाबंद: विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिला स्तर पर समस्त पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2023 को जिला मुख्यालय स्थित महाविद्यालयों में आयोजित किया गया था. निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 56 कर्मचारी बिना कोई पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए. जिसके बाद अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
आदेश में कहा गया है कि संबंधित कर्मचारी का कृत्य निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है, जो कि सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 134 के सर्वथा विपरीत है. उक्त सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने के संबंध में संतोषजनक स्पष्टीकरण 24 अक्टूबर 2023 तक उप जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने एवं संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की स्थिति में गुण-दोष के आधार पर संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.
जानकारी के मुताबिक अनुपस्थित कर्मचारियों में चंपा साहू, सुनील सोनकर, प्रेमसिंह नागेश, छन्नुलाल साहू, पवन कुमार बनपेला, जगदीश जोशी, मुलेन्द्र साहू, धरमलाल प्रजापति, रंजीत आगरे, रविकिशन दीवान, शंशाक पाण्डेय, संतराम कुर्रे, गुणित राम निर्मलकर, आनंद कुमार साहू, दुष्यंत कुमार साहू, संतोष कुमार कंवर, आशीष दीवान, संजय कुमार गोस्वामी, द्वारिका प्रसाद कंवर, मोतीराम साहू, गजराज बंजारे, देवेन्द्र कुमार कुर्रे, कुणाल सिंह, गैंदराम ध्रुव, विकास पोटाई, प्रवीण कुमार बड़ा, लक्ष्मीचंद बेहरा, खीरसिंह यादव, गोस्वामी कुमार कश्यप, कमलेश कुमार मण्डावी, ओमप्रकाश नायक, संतोष कुमार नेताम, देवसिंह सोरी, चन्द्रकांत वर्मा, सुखसागर कुर्रे, केशव राम राठौर, पवन कुमार साहू, सुरेश कुमार साहू, मानिक राम सोनी, सियाराम सिन्हा, ब्रजेन्द्र कुमार, अशोक कुमार ध्रुव, भालेन्द्र कुमार ध्रुव, सुमेश कुमार नेताम, एबरतुस मिंज, विष्णुचरण सोनवानी, विक्रम संतोष दीवान, हीरालाल नायक, उत्तम दीवान, रामेश्वर साहू, सुरेन्द्र कुमार दीवाकर, शिवकुमार चन्द्रवंशी, भोजलाल सागर, अन्नुराम ध्रुव, जितेन्द्र कुमार साहू और बलराम देवांगन शामिल हैं.
"गरियाबंद: सीता नदी अभ्यारण्य में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, 2 गिरफ्तार"
गरियाबंद: जिले में लगातार तस्करों पर कार्रवाई जारी है. गरियाबंद के उदंती सीता नदी अभ्यारण्य की एंटी पोचिंग टीम ने एक बार फिर वन्य प्राणियों के शिकारियों पर शिकंजा कसा है. ओडिशा में सक्रिय दो तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ पकड़ा है.
देवभोग वन परिक्षेत्र इलाके की सीमा पर तेतलखुटी और गोहरापदर इलाके में तस्कर ग्राहक की तलाश में जुटे थे. बाइक सवार तस्कर ओडिशा से आए थे, जिनकी संख्या 7 थी, लेकिन मुख्य आरोपियों को तेंदुए के खाल समेत पकड़ते ही शेष 5 आरोपी भाग खड़े हुए. अभयारण्य प्रशासन ने वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर दो आरोपियों को जेल भेज दिया है.
"गरियाबंद: हाथी के आने की सूचना मोबाइल कॉल और एसएमएस से मिलेगी, वन विभाग तैयार कर रहा है दो एप्लिकेशन्स"
गरियाबंद: जल्द ही गरियाबंद वन मंडल क्षेत्र के लोगों को उनके आसपास हाथी आने की सूचना मोबाइल कॉल एवं एसएमएस से मिलने लगेगी. वन विभाग ने इसके लिए बकायदा दो एप तैयार करवाए हैं, जिसके संचालन के लिए वन अधिकारी, कर्मचारियों को विगत दिवस एक वृहद कार्यशाला रखते हुए प्रशिक्षण दिया गया.
प्रशिक्षण में बताया गया कि कैसे एनीमल ट्रेकिंग सीजी एप्लीकेशन एवं ओडीके कलेक्ट एप्लीकेशन में ग्रामीणों का रजिस्ट्रेशन करना है और कैसे हाथी की जानकारी मिलने पर या दिखाई देने पर उसकी विस्तृत जानकारी ऐप में डालना है, ताकि लोगों को हाथी क्षेत्र में आने की सूचना जल्द से जल्द मिल सके और लोगों व हाथी को एक दूसरे से दूर रखा जा सके. हाथी प्रबंधन के लिए वन मंडल स्तरीय कार्यशाला के अवसर पर उप वनमण्डलाधिकारी मनोज चन्द्राकर ने कहा, जल्द से जल्द सभी हाथी के संभावित प्रभावित स्थानों के लोगों का रजिस्ट्रेशन इसमें प्रारंभ करें.
उन्होंने कहा, गांव के हर जागरूक नागरिक के साथ संरपच, सचिव, पंच, कोटवार, ग्राम पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहित अन्य लोगों के नम्बर का रजिस्ट्रेशन करें, ताकि हाथी दिखाई देने पर उन्हें आटोमेटेड कॉल तथा एसएमएस जा सके. उन्होंने सभी वन कर्मचारियों को यह भी निर्देशित किया कि हाथी की सूचना मिलने के बाद पुष्टीकरण होने पर ओडीके कलेक्ट एप्लीकेशन में हाथी के बारे में विस्तृत जानकारी भरे. दल का नाम, संख्या, हाथी दिखा या फिर अन्य प्रमाण मिले, दिखाई देने पर हाथी की स्थिति कैसी थी, कोई नुकसान किया या नहीं समेत सभी जानकारी एप में डालकर दोबारा पढ़कर चेक करने के बाद ही सबमिट करें.
चंद्राकर ने बताया कि एप में जानकारी सबमिट करने के बाद 15 मिनट के भीतर हाथी वाले स्थान के 0 से 20 किमी के दायरे में आने वाले सभी रजिर्स्टड लोगों को उनके फोन पर कॉल एवं एसएमएस के माध्यम से सूचना जाएगी. साथ ही लोगों को जंगल से दूर रहने की समझाइश दी जाएगी. उन्होंने वन कर्मचारियों से कहा, अभी फिलहाल मैसेज तथा फोन कॉल के अलावा पुराने परम्परागत मुनादी आदि के तरीको पर भी कार्य जारी रहेगा. प्रशिक्षण में गरियाबंद वनमंडल के बलराम सेन तथा उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व एरिया के लालबहादुर भिलेपारिया ने पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी वन कर्मचारियों को एप्लीकेशन के रजिस्ट्रेशन एवं संचालन की विस्तृत जानकारी देते हुए सभी तरीके सिखाए.
इस अवसर पर प्रमुख रूप से यूएस ठाकुर, संयुक्त वनमंडलाधिकारी राजिम, मनोज चन्द्रकार, उप वनमंडलाधिकारी गरियाबंद एवं आरके सोरी उप वनमंडलाधिकारी देवभोग, आरके साहू वन परिक्षेत्र अधिकारी गरियाबंद, कामता लाल मरकाम परिक्षेत्र अधिकारी धवलपुर, तरूण तिवारी परिक्षेत्र अधिकारी पाण्डुका धीरेन्द्र साहू परिक्षेत्र अधिकारी छुरा, दुर्गाप्रसाद दीक्षित परिक्षेत्र अधिकारी परसुली के साथ प्रशिक्षण के दौरान सैकड़ों वन कर्मचारी मौजूद रहे.
"नाश्ते में कीड़ा मिलने से आवासीय छात्रों का प्रदर्शन, कलेक्टर के पास शिकायत करने निकले छात्र"
गरियाबंद: नाश्ता में कीड़ा मिलने से गुस्साए छुरा एकलव्य आवासीय छात्रावास के पैदल कलेक्टर से शिकायत करने निकल पड़े. छात्रों से प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन छात्र कलेक्टर से मिलने पर अड़े रहे. आखिरकार एसडीएम की समझाइश के बाद बच्चों ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया.
खराब खाने को लेकर छुरा एकलव्य आवासीय छात्रावास के छात्रों के पैदल मार्च की जानकारी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया. लीड कर रहे छात्र डोगेंद्र खुशवंत ने बताया कि सुबह साढ़े 9 बजे जब सेवई दिया गया, तो उसमें कीड़े थे. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है. पिछले कई महीनो से खराब भोजन दिया जा रहा है. बार-बार शिकायत के बाद भी सुधार नहीं आया है, इसलिए कलेक्टर को समस्या को बताने निकले हैं.
कलेक्टर से मिलने निकले छात्रों को छुरा मंडी के पास पुलिस व राजस्व को टीम ने रोक लिया. मौके पर एसडीएम भूपेंद्र साहू, प्रभारी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग नवीन भगत समेत स्थानीय प्रशासन के दर्जन भर अधिकारी समझाइश देने लगे. लेकिन छात्र कलेक्टर के आने के बाद ही छात्रावास वापस जाने की जिद पर अड़े रहे, आखिरकार एसडीएम के ठोस आश्वासन के बाद छात्र माने.
एबीवीपी कार्यकर्ता हिरासत में
पिछले एक माह में छुरा व पड़ोस से लगे फिंगेश्वर ब्लॉक में 6 से भी ज्यादा छात्र आंदोलन हो चुके हैं. शिक्षक की समस्या, छात्राओं से गंदी हरकत के अलावा आज भोजन-पानी को लेकर छात्र सड़क पर उतरे हैं. सड़क में उतरे छात्रों के समर्थन में एबीवीपी के कार्यकर्ता पहुंच नारेबाजी शुरू किया था. इस बार मामला बिगड़ने से पहले पुलिस ने 5 कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया है. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद हैं.
बनेगी मेस कमेटी
मामले में एसडीएम भूपेंद्र साहू ने बताया कि छात्रों की समस्या सुना, उसके निराकरण भी किया जा रहा है. गुणवत्ता युक्त भोजन मिले इसके लिए तत्काल एक मेस कमेटी का गठन किया जा रहा है. उनकी निगरानी में ही भोजन प्रबंधन रहेगा.
"आदिवासी की जेल में मौत के बाद, वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन में बवाल जारी"
गरियाबंद: अतिक्रमण के आरोप में जेल में बंद आदिवासी शख्स की मौत के बाद आदिवासी समाज में भारी गुस्सा है. सोमवार को समाज के लोगों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया था. वहीं आज सैकड़ों आदिवासी समुदाय के लोगों ने फिर से तिरंगा चौक पर जाम कर दिया है और आक्रोशित लोग वन विभाग के कार्यालय का घेरवा करने पहुंचे. इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात किये गए थे लेकिन प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को तोड़ते हुए वन कार्यलय पहुंचे और जमकर हंगामा किया. प्रदर्शनकारी दोषी वन विभाग के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं.