छत्तीसगढ़ / सरगुजा
प्रमुख शहरों से जुड़ा अंबिकापुर, माँ महामाया एयरपोर्ट से पहली फ्लाइट ने भरी उड़ान...
अंबिकापुर । अंबिकापुर अब देश के प्रमुख शहरों से जुड़ गया है। रविवार को माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा से रायपुर के लिए पहली फ्लाइट ने उड़ान भरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से माँ महामाया एयरपोर्ट दरिमा का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस दौरान राज्यपाल रमेन डेका और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
अम्बिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट में एयर स्ट्रीप का उन्नयन भारत सरकार की रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के अंतर्गत किया गया है। यह एयरपोर्ट 365 एकड़ में फैला हुआ है। इसे 80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह एयरपोर्ट 3 सीवीएफआर कैटिगरी का है। इसमें 72 सीटर विमान लैंड कर सकते हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का विस्तार सालाना 5 लाख यात्रियों की अनुमानित क्षमता के अनुसार किया गया है।
इस हवाई अड्डे से नियमित उड़ानों के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार, अंबिकापुर से विभिन्न बड़े शहरों जैसे दिल्ली, कोलकाता, जबलपुर, जगदलपुर, और प्रयागराज के लिए साप्ताहिक उड़ानें उपलब्ध होंगी।
प्रस्तावित उड़ान कार्यक्रम:
सोमवार और शुक्रवार: अंबिकापुर से → बिलासपुर → दिल्ली → जबलपुर → जगदलपुर → बिलासपुर → दिल्ली।
मंगलवार और गुरुवार: अंबिकापुर से → कोलकाता → बिलासपुर → कोलकाता → दिल्ली → प्रयागराज → बिलासपुर → प्रयागराज → दिल्ली।
बुधवार: अंबिकापुर से → दिल्ली → बिलासपुर → जगदलपुर → जबलपुर → दिल्ली।
शनिवार: अंबिकापुर से → दिल्ली → बिलासपुर → जबलपुर → बिलासपुर → दिल्ली।
रविवार: अंबिकापुर से → दिल्ली → जगदलपुर → बिलासपुर → जगदलपुर → दिल्ली।
हवाई सेवा से जुड़ने से सरगुजा संभाग के समस्त जिलों सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के लाखों लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। विमान सेवा से जुड़ने पर सरगुजा संभाग में पर्यटन, वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा और आवागमन की सुविधा के विस्तार के साथ क्षेत्रवासियों के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
अंबिकापुर से हवाई सेवा की तैयारी, पीएम मोदी 20 अक्टूबर को प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे मां महामाया एयरपोर्ट
अंबिकापुर। रायपुर, बिलासपुर और जगदलपुर के बाद अब प्रदेश के चौथे शहर अंबिकापुर से नियमित हवाई सेवा की तैयारी शुरू हो गई है. इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अक्टूबर को दिल्ली से वर्चुअल जुड़ते हुए दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट को प्रदेशवासियों को समर्पित करेंगे.
केते एक्सटेंशन परियोजना की जनसुनवाई तय समय पर कराने की मांग, सरगुजा के ग्रामीणों ने पर्यावरण संरक्षण मण्डल के सदस्य सचिव को सौंपा ज्ञापन
अंबिकापुर. जिले के उदयपुर ब्लॉक में स्थित केते एक्सटेंशन कोल परियोजना की जनसुनवाई के समर्थन में प्रभावित गांवों के ग्रामीणों ने शुक्रवार को सदस्य सचिव छत्तीसगढ़ पर्यावरण अधिकारी और पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के क्षेत्रीय अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने परसा में होने वाले पर्यावरणीय जन सुनवाई का समर्थन करने और इसे तय समय में पूरी कराने की मांग की है.
हत्या का खुलासा, बेटे ने इस वजह से उतारा था पिता को मौत के घाट, फिर मां पर लगा दिया था इल्जाम
सरगुजा। अंबिकापुर शहर के मठपारा इलाके में हुई हत्या का खुलासा हो गया है. कलयुगी बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की थी, जिसका इल्जाम उसने अपनी मां पर लगा दिया था.
सरगुजा में बदला मौसम का मिजाज दिनभर रुक-रुक कर होती रही बारिश
गर्मी से लोगों को मिली राहत, 9 अप्रैल तक ऐसे ही रहेगा मौसम छत्तीसगढ़ संवाददाता अंबिकापुर, 7 अप्रैल। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। रविवार की सुबह से ही हल्की फुल्की बारिश का दौर शुरू हुआ और उसके बाद आसमान में काले बादल दिनभर छाए रहे और रुक-रुक कर बारिश हुई। मौसम में बदलाव के कारण तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है, वहीं लोगों को गर्मी से भी काफी राहत मिली है। बहरहाल मौसम काफी खुशनुमा हो गया है और सरगुजा संभाग के बलरामपुर,सूरजपुर जशपुर,कोरिया,सरगुजा सहित संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में कहीं-कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हो रही है। अंबिकापुर में अचानक मौसम बदलने से आसमान में काले बादल छा गए और गरज चमक के साथ हल्की वर्षा आरंभ हो गई। सरगुजा के कई स्थानों पर तेज गति से भी वर्षा हुई। अप्रैल के प्रारंभ से ही भीषण गर्मी से लोग हलकान हो गए थे, पिछले दो दिनों में पर 38 डिग्री व 39 डिग्री तक पहुंच गया था। पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार तक बना रहेगा,9 अप्रैल से मौसम पुन: सामान्य रहने की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की गिरावट हुई है। गौरतलब है कि मार्च के आखरी सप्ताह से ही सरगुजा में तापमान अचानक से बढ़ गया था। पिछले दो-तीन दिनों से संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में तापमान में वृद्धि के कारण दोपहर में धूप काफी तेज महसूस हो रही थी। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा था। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। गरज चमक के साथ वर्षा होने से हवा भी ठंडी चलने लगी, इससे मौसम सुहाना हो गया है। मौसम जानकार के मुताबिक पूरे अप्रैल में मौसम प्रभावित रहने का अंदेशा है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 अप्रैल के बाद 14-15 और उसके बाद 22 अप्रैल को भी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल की छाए रहेंगे और धूप-छांव होते रहेगा।
ईस्टर पर चर्चो में विशेष प्रार्थना
देर रात तक मनी खुशियां, जमकर हुई आतिशबाजी छत्तीसगढ़ संवाददाता अम्बिकापुर,31 मार्च। प्रभु यीशु का पुनरुत्थान अर्थात पास्का की वास्तविकता हम ख्रीस्तीयों के लिए आस्था व विश्वास का प्रमुख केंद्र बिंदु है। हम मसीहियों का यह सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण त्यौहार है क्योंकि यही ख्रीस्तीय विश्वास की आधारशिला है। ईसाई धर्म का अस्तित्व सिर्फ यीशु के पुनरुत्थान के कारण ही संभव हुआ है। उक्त बातें अम्बिकापुर सरगुजा के रोमन काथलिक धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप अंतोनिस बड़ा ने प्रभु ईशा के मृत्यु पर विजय के पर्व ईस्टर की पूर्व संध्या पर नवापारा स्थित बेदाग इश्माता महा गिरिजाघर में समुदाय को संबोधित करते हुए अपने संदेश में कही। खचाखच भरे चर्च परिसर में शनिवार रात 10 बजे से विशेष प्रार्थना सभा प्रारम्भ हुई, जो मध्य रात्रि तक चलती रही। पुण्य शनिवार की रात 10 बजे पास्का मोमबत्ती के आशीष के बाद समुदाय द्वारा घरों से लाई हुई मोमबत्तियां पास्का मोमबत्ती से प्रज्ज्वलित कर समस्त धर्म विधियां प्रारंभ हुई। समस्त धार्मिक अनुष्ठान बिशप अंतोनिस बड़ा की अगुवाई में व्हीकर जनरल फादर विलियम उर्रे व पल्ली पुरोहित फादर जार्ज ग्रे कुजूर ने संयुक्त रूप से सम्पन्न कराई। इस दौरान पवित्र बाइबिल से नौ पाठों का वाचन डॉ. रोजलिन एक्का, क्रेसेंसिया लकड़ा, अंतोनिस लकड़ा, सिस्टर स्वेता व पारा टोलों से आये समुदाय के लोगों द्वारा किया गया। रात 10 बजे से प्रारंभ होकर देर रात तक चले इस पूरे कार्यक्रम के दौरान बीच बीच में फादर अनुरंजन तिग्गा फादर जोन जयसवाल फादर मुक्ति व युवा संघ की टीम के भक्ति गीतों से चर्च परिसर गुंजायमान होता रहा। प्रभु यीशु को समर्पित भक्ति गीतों की प्रस्तुति को भक्तों ने खूब सराहा। सुसमाचार का वाचन फादर विलियम उर्रे ने किया। परम प्रसाद वितरण के साथ ही समस्त धार्मिक अनुश्ठान सम्पन्न हुए। रात 12 बजते ही चर्च की घंटियां बजना शुरू होते ही चर्च के बाजू में ही काथलिक युवा मंच के युवाओं ने जमकर आतिशबाजी कर अपनी खुशियों के संदेश को दिया। इस अवसर पर महापौर अजय तिर्की, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज,फादर अमृत,फ़ा निर्दोष,फ़ा पीटर,फ़ा ज्ञान प्रकाश लकड़ा,फ़ा माइकल तिर्की, ई पीएचई प्रदीप खलखो,डॉ योगिता,सभापति फ्रांसिस केरकेट्टा, रुबेन तिग्गा,कुलदीप कुजूर,अरुण मिंज, जगजीत मिंज भानु दादा, बिपिन व युवा संघ,महिला संघ के पदाधिकारी, सहित शहर में समुदाय द्वारा संचालित संस्थानों के प्रमुख फादर सिस्टर्स व हजारों की संख्या में मसीहिजन उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में अम्बिकापुर पल्ली के सभी पारा पंचों का सराहनीय योगदान रहा।
सरगुजा: अंतरराष्ट्रीय ठगों को गिरफ्तार किया गया, जो हितग्राहियों को धमकाकर ठगी करते थे
सरगुजा: जिले में शासकीय योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों को डरा धमकाकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन शातिर ठगों को सरगुजा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों ठग जिले सहित संभाग भर में करीब 30 लाख रूपये से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है.
जानकरी के मुताबिक, यह शातिर ठग खुद को केंद्र सरकार की योजनाओं का अधिकारी बताकर भोले-भाले ग्रामीणों को ठगी का शिकार बनाते थे. ठग लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. इन आरोपियों के खिलाफ बतौली और रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र में ठगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इसके बाद सरगुजा पुलिस ने इन ठगों को पकड़ने विशेष टीम का गठन किया था.
इसी दौरान गंगापुर में दो मोटरसाइकिलो में तीन संदिग्ध व्यक्तियों के घूमने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें तीनों ने लोगो से ठगी करने की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.
जानिए कैसे ठगी को देते थे अंजाम
सरगुजा के एडिशनल एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि यह तीनों शातिर ठग सरगुजा संभाग सहित अन्य राज्यों में भी प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना का लाभ लेने वाले हितग्राहियों के सामने खुद को योजना का अधिकारी बताकर मकान निर्माण कार्य में अनियमित एवं देरी से निर्माण का हवाला देते हुए 20 से 30 हजार रूपये ऐंठ लेते थे.
बलिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तीनों ठग
बता दें कि तीनों ठग बलिया उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. तीनों की पहचान रोहित तिवारी (25 वर्ष) निवासी गंगापुर तिवारी टोला मनियर बलिया (यूपी), कृष्णा कुमार पाण्डेय उम्र (35 वर्ष) पिता जवाहिर पाण्डेय निवासी बीरामाटी थाना पकड़ी जिला बलिया (यूपी) और गौतम पाण्डेय उम्र (30 वर्ष) पिता हरेराम पाण्डेय बीरामाटी थाना पकड़ी जिला बलिया (यूपी) के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 हजार रूपये नगदी समेत 1 टैबलेट, तीन मोबाइल और आधार कार्ड जब्त किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.
आयकर विभाग की छापेमारी: छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रूम से लाखों की नगदी और सोना-चांदी जब्त
सरगुजा: छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग (Income Tax) की पिछले तीन दिनों से कार्रवाई जारी है. आईटी की टीम ने बुधवार की सुबह प्रदेश भर में 45 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की. जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत, प्रदेश के बड़े कारोबारियों और बिल्डर्स के ठिकानों पर IT ने दबिश दी थी. अब जानकारी मिल रही है कि पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के रूम से आईटी की टीम ने लाखों की नगदी और सोना-चांदी जब्त किया है.
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पूर्व खाद्य मंत्री के रूम से आईटी ने 27 लाख 31 हजार रुपए नगद बरामद किया है. साथ ही 308 ग्राम सोना-चांदी के कई सिक्के मिले हैं. वहीं अमरजीत भगत के बेटे आदित्य भगत के रूम की जांच अब भी बाकी है.
बता दें कि, रायपुर, दुर्ग, भिलाई, रायगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले 48 घंटों से आयकर विभाग की छापेमार कार्रवाई जारी है. जिसमें चौहान बिल्डर्स, प्रदीप जैन, विजय जैन, संदीप जैन, पप्पू बंसल, चंद्रभान शेरवानी समेत 47 ठिकानों पर दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं. इन छापेमारी कार्रवाई में आयकर विभाग के सीनियर ऑफिसर भोपाल से रायपुर पहुंचे हुए हैं. बलरामपुर के राजपुर में पूर्व खाद्यमंत्री के निज सहायक समेत रायपुर के एमएलए कॉलोनी स्थित पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के निवास पर कार्रवाई जारी है. बताया जा रहा है कि आयकर विभाग की टीम ने सभी जगह रेड डालकर 2 करोड़ से अधिक नगदी, आभूषण समेत अहम दस्तावेज जब्त किया. फिलहाल कार्रवाई जारी है.
"छत्तीसगढ़: कोतवाली क्षेत्र में 5 दरिंदों ने किशोरी से गैंगरेप, पुलिस ने आरोपियों में शामिल 2 नाबालिग समेत 4 को किया गिरफ्तार"
सरगुजा: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर शर्मशार कर देने वाली घटना सामने आई है. जशपुर जिले के बाद अब अंबिकापुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में 5 दरिंदों ने किशोरी से गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर 2 नाबालिग समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, किशोरी अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने लालमाटी गई हुई थी. इसी दौरान मौके का फायदा उठाकर किशोरी को आरोपियों ने घर छोड़ने के बहाने जंगल की तरफ ले गए, जहां किशोरी के साथ 5 लोगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया.
इस घटना की पूरी कहानी पीड़िता ने परिजनों को दी. इसके बाद परिजन के साथ किशोरी शिकायत करने कोतवाली थाना पहुंची. पुलिस ने परिजन की शिकायत पर अपराध दर्ज कर लिया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 4 लोगों को किया गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
जशपुर में भी पांच युवकों ने नाबालिग से किया था गैंगरेप
हाल ही में जशपुर जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में भी नाबालिग किशोरी से 5 युवकों ने गैंगरेप किया था. पीड़िता पंचायत के पास डीजे चल रहा था उसे देखने गई थी, जहां से लौटते वक्त दो लड़कों ने नाबालिग को रास्ते में रोका, फिर उसका अपहरण किया. इसके बाद तीन और लड़के आए, जहां पांचों आरोपियों ने मिलकर नाबालिग के साथ अनाचार किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता की निशानदेही पर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
सरगुजा, छत्तीसगढ़: दहेज के मामले में नवविवाहिता को मारपीट कर फांसी पर लटकाने का आरोप, पुलिस ने मामले की जांच में की कदमबद्ध
सरगुजा: जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम कोलड़िहा में नवविवाहिता के फांसी लगाने का मामला सामने आया है, जहां मृतिका के परिजनों ने मृतिका के पति, सास और ससुर पर दहेज को लेकर मारपीट कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, कल्याणपुर के ग्राम बदौली में रहने वाली 22 वर्षीय यशोदा यादव की शादी 2 मई 2023 को ग्राम कोलड़िहा के विजय यादव के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के एक माह बाद ही ससुराल वालों द्वारा मृतिका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. दहेज में चारचक्का की मांग ससुराल पक्ष द्वारा की जा रही थी, जिसे लेकर आए दिन मारपीट भी की जा रही थी. वहीं महिला के परिजन 31 दिसंबर को यशोदा को अपने घर ले गए थे. इसके बाद यशोदा का पति और उसके बड़े पिता यशोदा के घर पहुंचे और बातचीत कर लड़ाई झगड़ा नहीं करने की बात कहकर उसे अपने साथ ले आए.
बीती शाम ग्राम के एक व्यक्ति ने यशोदा की फांसी लगाने की जानकारी उनके परिजनों को दी, जहां आज परिजन यशोदा के घर ग्राम कोलड़िहा पहुंचे. घर में ताला बंद था और यशोदा के पति, सास और ससुर घर से फरार थे. इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही नगर सीएसपी गांधीनगर पुलिस सहित एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. वहीं मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज को लेकर अक्सर यशोदा के साथ ससुराल वालों द्वारा मारपीट किया जाता था. बीती शाम भी यशोदा के साथ मारपीट की गई है. फिलहाल पुलिस शव को फंदे से उतार कर पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha
"छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री ने तातापानी में महोत्सव का आयोजन किया, तातापानी को पर्यटन स्थल में घोषित किया"
अंबिकापुर: तातापानी की धरती बहुत पवित्र धरती है. यह धरती रामकथा से जुड़ी है. तातापानी महोत्सव का आरंभ हमारी सरकार ने ही किया था. इसके बाद हर साल यह महोत्सव भव्य रूप लेता जा रहा है. तातापानी को पर्यटन स्थल के रूप में मैं घोषित करता हूं. यहां पर्यटन विभाग का मोटल आरंभ करेंगे. तातापानी क्षेत्र के विकास के लिए आने वाले समय में मास्टर प्लान भी तैयार किया जाएगा. तातापानी महोत्सव में शामिल होने जिला बलरामपुर-रामानुजगंज पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने यह बात कही.
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर रघुनाथनगर में महाविद्यालय की घोषणा भी की. साथ ही डीपाडीह कला में नवीन पुलिस चौकी की घोषणा भी की. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने सरगुजा संभाग की जनता को मकर संक्रांति की बधाई के साथ ही उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि सरगुजा की जनता ने मोदी जी की गारंटी पर भरोसा किया. हम आपके भरोसे पर खरा उतरेंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में छत्तीसगढ़ का जो विश्वास रूक गया था, वो अब तेजी से होगा. डबल इंजन की सरकार में विकास कार्यों को बहुत तेज गति मिलेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि तातापानी का संबंध माता सीता से है. यह बहुत पवित्र स्थल है. यह हम लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है कि 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. हमें इस महत्वपूर्ण आयोजन को देखते हुए पूरा माहौल राममय कर देना है. हर जगह भजन-कीर्तन आदि माध्यमों से पूरा माहौल भक्तिमय करना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी जी की गारंटी के अनुरूप सभी वायदे पूरा करेंगे. क्षेत्र की जो मांगें हैं उन्हें भी पूरा करेंगे.
इस मौके पर संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि तातापानी में भगवान राम-सीता जी के पवित्र चरण पड़े. हमारा सौभाग्य है कि हमने ही 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के समय में तातापानी महोत्सव की शुरूआत की थी. हमारी आस्था के केंद्रों के विकास का काम पीएम मोदी के नेतृत्व में हो रहा है. प्रभु राम 22 तारीख को आ रहे हैं. उनके आगमन की भव्य तैयारी करनी है. तातापानी के राम कथा से संबंधित महात्म्य के बारे में तथा यहां के जल के बारे में बताते हुए अग्रवाल ने कहा कि ऐसी पवित्र जगह पर 400 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंध रहे हैं उन्हें भी मैं शुभकामनाएं देता हूं. इस मौके पर कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने भी उपस्थितजनों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि तातापानी का पर्यटन स्थल के रूप में इस तरह से विकास करना है कि पूरे देश के नक्शे में इसका नाम आ जाये. उन्होंने इसके विकास की संक्षिप्त रूपरेखा भी बताई.
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार संजीव गोंड, प्रतापपुर विधायक शकुंतला पोर्ते, सामरी विधायक उद्देश्वरी पैकरा, जिला पंचायत अध्यक्ष निशा नेताम, वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण, संभाग आयुक्त जी.आर. चुरेंद्र, आईजी अंकित गर्ग, सीसीएफ नवीद सुजाउद्दीन अन्य जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर रिमिजियुस एक्का, एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सीईओ रेना जमील सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.
सरगुजा: नर्सिंग छात्रा की बंद कमरे में लाश मिलने से सनसनी, पुलिस ने जांच शुरू की
सरगुजा: नर्सिंग की छात्रा की बंद कमरे में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही सीतापुर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, 21 वर्षीय छात्रा सीतापुर शहर के वार्ड क्रमांक 03 में किराए के मकान में रहकर सीतापुर के एक निजी कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी. कमरे से दुर्गंध आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी.
शव के दुर्गंध आने पर आसपास के पड़ोसियों ने बंद पड़े कमरे को खोला तो बिस्तर पर मृत अवस्था में नर्सिंग की छात्रा का शव मिला. सीतापुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
"छत्तीसगढ़: उड़नदस्ता टीम की सफलता, मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ लाई गई 33 पेटी गोवा शराब बरामद"
सरगुजा: संभागीय आबकारी उपायुक्त विजय सेन शर्मा के मार्गदर्शन में आबकारी उड़नदस्ता टीम लगातार कार्यवाही कर रही है. इसी कड़ी में उड़नदस्ता टीम को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. शनिवार 6 जनवरी को थाना लखनपुर के तुनगुरी में उड़नदस्ता की टीम ने एक घर में छापेमार कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश से तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाई गई 33 पेटी गोवा शराब बरामद किया है.
जानकारी के मुताबिक, उड़नदस्ता टीम को सूचना मिली थी कि, थाना लखनपुर के तुनगुरी निवासी सीगन पैंकरा के घर मध्य प्रदेश की भारी मात्रा में शराब उतरी है. जिसके बाद सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में उड़नदस्ता की टीम ने सीगन के घर की घेराबंदी की. इस दौरान जैसे ही सीगन अपने घर के पीछे सुनसान में बने एक कमरे से पेटी किसी ग्राहक को देने के लिए निकालने लगा तभी उसे आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने धर दबोचा. लेकिन कार्रवाई के दौरान सीगन चकमा देकर भाग निकला. जिसके बाद टीम ने उसका जंगल में काफी दूर पीछा किया लेकिन वह फरार हो गया.
बता दें कि, इस कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने मौके से मध्य प्रदेश से तस्करी कर छत्तीसगढ़ लाई गई 33 पेटी गोवा शराब बरामद किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख रूपये बताई जा रही है. मामले की छनबीन में आबकारी टीम को जानकारी मिली कि, आरोपी के पास इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब को मध्य प्रदेश के किसी ठेकेदार के जरिये पहुंचाई गई है. उस ठेकेदार की भी पतासाजी की जा रही है.
यह कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के द्वारा की गई. उक्त कार्रवाई में मुख्य आरक्षक रमेश दुबे आरक्षक रामाधार कुशवाहा, अशोक सोनी नगर सैनिक गणेश पांडे रणविजय सिंह महिला सैनिक राजकुमारी तथा आबकारी स्टाफ नीरज चौहान की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके पूर्व इसी आबकारी उड़नदस्ता टीम ने 21 दिसंबर 2023 को 14 लाख रुपए की पंजाब की 165 पेटी शराब जप्त की थी. एक महीने के भीतर उड़नदस्ता टीम की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
"राजनाथ सिंह ने सीतापुर में चुनावी रैली के दौरान कहा, 'भाजपा आवत हे और कांग्रेस जावत हे'"
सरगुजा: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कुछ दिन ही बचा है. इस बीच भाजपा के प्रचार के लिए स्टार प्रचारक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतापुर विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने कांग्रेस के गढ़ सीतापुर में भाजपा उम्मीदवार के लिए चुनावी रैली की. इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा आवत हे और कांग्रेस जावत हे.
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के चुनाव क्षेत्र में भाजपा अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. सेना की नौकरी छोड़ राजनीति में आए रामकुमार टोप्पो इस बार अमरजीत भगत के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं और उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. सीतापुर विधानसभा सीट एक ऐसी सीट है. जिसपर 1952 के पहले चुनाव से लेकर आज तक कभी भी भाजपा ने जीत का स्वाद नहीं चखा है. यही वजह है कि इस विधानसभा क्षेत्र में भाजपा लोगों को लुभाने हर संभव प्रयास में जुटी हुई है.
इसी कड़ी में भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सीतापुर में एक चुनावी आमसभा को संबोधित किया. केंद्रीय मंत्री नें जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि रामकुमार टोप्पो को बोलते हुए पहली बार देखा और विश्वास दिलाता हूं कि वह आपकी समस्याओं को विधानसभा में प्रभावी आवाज दिलाने का काम करेंगे. उन्होंने ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव में साफ हो गया है कि “भाजपा आवत हे और कांग्रेस जावत हे”. उन्होंने सत्तारूढ़ कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था खत्म हो गई. भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद 30 टका सीधे ऊपर जाता है, ऐसी भी भ्रष्ट सरकार आपने नहीं देखी होगी. उन्होंने कहा कि महादेव नें भी तय कर लिया है कि भाजपा की भी सरकार आनी चाहिए. कांग्रेस का रिपोर्ट कार्ड जीरो बटा सन्नाटा है. ये पूरी तरह से जीरो हैं, फिर भी कांग्रेस कहती है कि हम ही हीरो हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस सरकार पर कई घोटालों के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पीएससी में रिश्तेदारों को रख लिया गया यह भ्रष्टाचार नहीं तो क्या है. हम पीएससी के घोटाले की जांच करवायेंगे. कांग्रेस का पसंदीदा घोटाला ‘कोयला घोटाला’ है. पहले भी जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी कोयला घोटाला हुआ था. सारी दुनिया में पीएम मोदी के आने के बाद भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है. अब भारत को गंभीरता से सुना जाता है. प्रधानमंत्री ने देश के लिए बहुत सारी योजनाओं को लागू किया लेकिन छत्तीसगढ़ में नहीं किया गया.
"छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा: 'शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान'"
सरगुजा: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का शराबबंदी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि पांच साल से मैं सरकार में मंत्री हूं. जहां भी जाता हूं, मुझे शराब दुकान खोलने के लिए आवेदन मिलते है. शराब दुकान बंद करने एक भी आवेदन नहीं मिला है. प्रदेश में शराबबंदी कभी नहीं होगी.
कवासी लखमा ने मीडिया से चर्चा में शराबबंदी नहीं हो पाने की वजह बताते हुए कहा कि कोरोना काल के दौरान 2 महीने के लिए शराब दुकान बंद कर दिया था, जिसकी वजह से दूसरी शराब पीने से रायपुर और बिलासपुर में 6-6 लोगों की मौत हुई थी. बिहार में शराबबंदी है, जहां 400 आदिवासी गरीब लोग जेल में बंद हैं.
उन्होंने कहा कि जिस दिन छत्तीसगढ़ में दारू बंद होगा, बड़े लोग बिहार-झारखंड से ले आएंगे. गुजरात में घर में पहुंचाकर दारू दिया जा रहा है. यहां भी बड़े लोग यूपी से लाएंगे, आंध्र से लाएंगे. कौन जेल जाएगा, गरीब आदमी… पैसा नहीं पटाता है, तहसीलदार से बात नहीं करता, थानेदार बात नहीं सुनता है. हमको ऐसा राजनीति नहीं चाहिए, जिसमें गरीब जेल जाए. और दूसरा दारू पीकर मरना. हमको ये पसंद नहीं है.
कवासी लखमा ने कहा कि हमारे घोषणा पत्र में शराबबंदी था. हम लोग बोल नहीं रहे हैं. सारे मुद्दों की समीक्षा जनता करती है. भाजपा ने भी 15 लाख देने की बात कही थी, 2 करोड़ को रोजगार देने की बात कही थी, दिया क्या. 35 रुपए डीजल देने की बात कहकर सौ से ऊपर कर दिया. गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी हमारे शासनकाल, आज 12 सौ कर दिया.
"अम्बिकापुर: लम्पी स्कीन रोग से पशुओं के बचाव के लिए पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर, पशुपालकों से सतर्कता बढ़ाई जा रही है"
अम्बिकापुर: जिले में लम्पी स्कीन रोग से पशुओं के बचाव और उनके उचित उपचार के लिए पशुपालन विभाग अलर्ट मोड पर है। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार के विशेष संज्ञान पर इस रोग से मवेशियों के बचाव और उपचार के लिए विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी कड़ी में विकासखंड उदयपुर में लंपी रोग से पीड़ित पशुओं के उपचार में लापरवाही की खबर का उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग ने खंडन किया है। उन्होंने बताया कि उदयपुर विकासखंड अंतर्गत वर्ष 2022-23 में 39 हजार 783 पशुओं का टीकाकरण किया गया है और वर्ष 2023-24 में अब तक 9 हजार 814 पशुओं का टीकाकरण किया जा चुका है। अभी वर्तमान वर्ष 2023-24 में कुल एलएसडी संक्रमित पशु 104 है जिनमें से 101 पशु स्वस्थ है और 1 पशु की मृत्यु हुई है और 02 नये केस दर्ज हुए है, जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि उदयपुर एलएसडी नियंत्रण हेतु दल गठित है जिनके नोडल डा. राहुल पेंड्रो वीएएस उदयपुर और सहायक नोडल हरकेश चौधरी एवीएफओ उदयपुर है। इनके द्वारा विकास खण्ड में निगरानी रखी जा रही है और सूचना प्राप्त होने पर त्वरित उपचार किया जा रहा है।
पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक ने बताया कि लम्पी स्कीन रोग एक विषाणु (वायरल) जनित रोग है। जो मुख्यतः मच्छर मक्खी के काटने एवं दूसरे पशु के सम्पर्क में आने से फैलता है। लम्पी स्कीन रोग से रोकथाम एवं बचाव के उपाय टीकाकरण ही एकमात्र बचाव का तरीका है। इस रोग हेतु गोट पॉक्स टीका लगाया जाता है।
पशुपालकों से अपील, संक्रमित मवेशी को अलग रखें, जिससे स्वस्थ मवेशियों में संक्रमण ना फैले -
स्वस्थ पशुओं को अलग रखें और इस रोग से संक्रमित पशु को अलग रख के उसका उपचार करना चाहिए। उचित कीटनाशक का उपयोग कर मच्छर मक्खियों तथा अन्य बाह्य परजीवियों का भी नियंत्रण करना चाहिए।
मोबाइल पशु चिकित्सा यूनिट के जरिए भी 2400 से ज्यादा मवेशियों को मिला उपचार-
राज्य में पशुधन के घर पहुंच इलाज की सुविधा हेतु ‘‘मुख्यमंत्री गौवंश मोबाइल चिकित्सा योजना‘‘ के तहत जिले में संचालित मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के माध्यम से अब तक 60 गौठानों में आयोजित शिविर के माध्यम से 2460 पशुओं का उपचार कर 2092 पशुओं को दवा दिया गया। वहीं 170 पशुओं का बधिकरण, 88 पशुओं के विभिन्न रोगों के सेम्पल टेस्ट एवं 423 पशुओं का टीकाकरण किया गया।
"छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव: उम्मीदवारों की सूची में हलचल, सियासी गलियारों में गरमाहट"
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी गलियारों में सरगर्मी तेज हो गई है. बीजेपी ने 21 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं कांग्रेस में भी टिकट को लेकर हलचल तेज हो गई है. टिकट मिलने की उम्मीद लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया है. जिसके बाद पार्टी में प्रत्याशियों की लंबी लाइन लगी हुई है. इस बीच प्रदेश के उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है.
सिंहदेव ने कहा कि उनके विधानसभा से 109 दावेदारों ने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. उन्होंने कहा कि उन्हें खुद अपनी टिकट को लेकर चिंता है. सिंहदेव ने आगे कहा कि इस बार युवाओं को मौका मिलेगा. नए चेहरों को मौका मिलेगा.
वहीं कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा करने के सवाल पर सिंहदेव ने कहा कि 3 तारीख को स्क्रीनिंग कमेटी, 4 तारीख को स्टेट इलेक्शन कमेटी और 6 तारीख को संभवत: दिल्ली में सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक है. इस प्रक्रिया के बाद ही उम्मीदवारों की सूची तय होगी.