CG NEWS : 20 में बेचता है 17 रुपये का शक्कर… ग्रामीणों ने उचित मूल्य दुकान के विक्रेता के खिलाफ लगाई कलेक्टर से गुहार
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले के ग्राम पंचायत अड़भार स्थित उचित मूल्य दुकान के संचालक शारदा महिला स्व सहायता समूह के विक्रेता राजेन्द्र चौधरी पर राशन सामग्रियों की कालाबाजारी और ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप लगे हैं. स्थानीय राशन कार्ड धारकों ने आरोप लगाया है कि संचालक निर्धारित शासकीय मूल्य से अधिक वसूली कर रहा है और राशन सामग्री के वितरण में धांधली कर रहा है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है.
स्थानीय राशन कार्ड हितग्राहियों ने उचित मूल्य दुकान ग्राम पंचायत अड़भार के विक्रेता राजेन्द्र चौधरी पर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए बताया कि शक्कर का शासकीय उचित मूल्य दर 17 रुपये निर्धारित है जबकि विक्रेता राजेन्द्र चौधरी इसका रुपये 20 वसूलता है. लगभग 44 राशन कार्ड धारियों को अप्रैल महीने का चना वितरण नहीं किया गया जबकि चने के स्टॉक को ऑनलाइन पोर्टल में एंट्री कर दिया गया था. स्थानीय हितग्राहियों के चना मांगे जाने पर विक्रेता राजेंद्र चौधरी खुलेआम गाली-गलौच और पीटने की धमकी देता है.
शारदा महिला स्व सहायता समूह की अन्य महिला सदस्यों ने भी समूह की अध्यक्ष और अध्यक्ष पति राजेन्द्र चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि संचालक हितग्राहियों के फिंगरप्रिंट लगाकर अग्रिम रूप से चना और शक्कर को ऑनलाइन काट देता है और पैसे भी वसूलता है, लेकिन राशन देने के बजाय महीनों तक टालमटोल घुमाता रहता है, जिससे हितग्राही खाली हाथ रह जाते हैं और इनके हिस्से का राशन विक्रेता बेच देता है. संचालक की मनमानी से सभी त्रस्त है और कोई भी जानकारी पूछे जाने पर धमकाने का काम करते है. जिसको लेकर राशन कार्ड हितग्राहियों ने तत्काल राशन दुकान के संचालक को हटाने की मांग को लेकर उसके खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया. मामले को लेकर ग्रामीण मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.