सामान्य ज्ञान

एसबीआई अमृत कलश योजना: एफडी में बेहतर रिटर्न के साथ सुरक्षित निवेश

 

अपने बेहतरीन रिटर्न और सुरक्षित निवेश के लिए पिछले कुछ वर्षों में एफडी लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय हो गई है. ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए कई बैंक ग्राहकों को ऊंची ब्याज दरें दे रहे हैं.

कई नई सावधि जमा योजनाएं भी शुरू की गई हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने एसबीआई अमृत कलश एफडी योजना शुरू की थी, जिसमें निवेश के लिए केवल 24 दिन बचे हैं.

आखिरी तारीख कब है

भारतीय स्टेट बैंक की यह योजना इतनी लोकप्रिय हो गई है कि इस योजना की समय सीमा तीन बार बढ़ाई जा चुकी है. अब इसमें 31 मार्च 2024 तक ही निवेश किया जा सकता है. नए साल की शुरुआत में ही इसकी समय सीमा बढ़ा दी गई थी.

क्यों खास है SBI की ये स्कीम?

भारतीय स्टेट बैंक की अमृत कलश योजना 12 अप्रैल 2023 को शुरू की गई थी. एसबीआई की इस योजना में निवेशकों को कम समय में अधिक ब्याज दिया जा रहा है. इस योजना के तहत सामान्य नागरिकों को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है. एसबीआई की सामान्य एफडी में ज्यादा ब्याज नहीं मिला.

इस स्कीम में निवेशक अधिकतम 2 करोड़ रुपये की एफडी करा सकते हैं. यह स्कीम 1 साल 35 दिन बाद मैच्योर हो जाती है. मैच्योरिटी के बाद ब्याज सहित पैसा मिलता है. जिसमें से टीडीएस काटकर निवेशकों को रकम दी जाती है.

इसे पहले सीमित समय के लिए रिलीज़ किया गया था. लेकिन लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के बाद इसकी आखिरी तारीख बढ़ा दी गई. इसमें ग्राहकों को लोन और प्री-मैच्योर निकासी की भी सुविधा मिलती है.

आप कैसे निवेश कर सकते हैं?

इस योजना के लिए ग्राहक ऑनलाइन या ऑफलाइन निवेश कर सकते हैं. अमृत कलश योजना के लिए आप एसबीआई योनो ऐप या नेटबैंकिंग के जरिए निवेश कर सकते हैं.

 

 

 

 

#sbibank #sbi #sbipo #sbiclerk #bank #ibpspo #banking #upsc #ibpsclerk #india #ssccgl #ibps #stockmarket #ssc #statebankofindia #nifty #hdfcbank #banks #sharemarket #axisbank #memes #icicibank #banknifty #sbirecruitment #sarkarinaukari #stockmarketindia #bankingexams #indianbank #sharemarketindia #ias

Leave Your Comment

Click to reload image