नेपाल में तख्तापलट; केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा, नेपाल में पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया; उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत,
10-Sep-2025
1. नेपाल में तख्तापलट; केपी शर्मा ओली ने दिया इस्तीफा
नेपाल में तख्तापलट हो गया है। जेन-जी प्रदर्शनकारियों (Nepal Gen-Z Protest) के उग्र आंदोलन के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली (KP Sharma Oli) ने अपना इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने केपी शर्मा का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। ओली को सेना हेलिकॉप्टर से अज्ञात स्थान पर ले गई है। पीएम केपी ओली के इस्तीफे के बाद भी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रदर्शनकारिय़ों ने संसद भवन समेत राष्ट्रपति भवन और सुप्रीम कोर्ट को आग लगाकर फूंक दिया है। वहीं गोली चलाने वाले जवानों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। Gen-Z का कहना है कि गोली चलाने वाले आरोपी जवानों पर कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही मौजूद संसद को भंग कर चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
2. नेपाल में पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया
पाल में प्रदर्शनों के बीच ही एक ऐसी खबर आ रही है जो हैरान करने वाली है. प्रदर्शनकारियों की एक भीड़ देश के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर पर हमला बोला और आग लगा दी. इस घटना में खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया. वह बुरी तरह से जल गई थीं और उनकी मौत हो गई है. यह घटना दल्लू स्थित उनके आवास पर हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने उन्हें घर के अंदर घेरकर आग लगा दी थी. प्रदर्शनकारियों ने देश की संसद और सुप्रीम कोर्ट को भी जला दिया है.
3. उपराष्ट्रपति चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत
उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटो से हरा दिया है। बता दें कि, सीपी राधाकृष्णन को इस चुनाव में कुल 452 वोट मिले हैं जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 ही वोट हासिल हुए।
4. एपस्टीन को डोनाल्ड ट्रंप ने लिखा था ‘अश्लील पत्र’
मेरिकी निवेशक और यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अश्लील पत्र लिखा था। ये पत्र अमेरिकी कांग्रेस की हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने जारी किया है। पत्र में ‘यौन संकेतों’ वाले शब्द अंकित है। पत्र पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साइन बताए जा रहे हैं। हालांकि ट्रंप ने इसे फर्जी बताते हुए खारिज कर दिया है। ट्रंप ने साफ कहा है कि न तो उन्होंने पत्र लिखा और न ही महिला की आकृति बनाई थी। ये लेटर 22 साल पुराना है, हालांकि इसे लेकर अमेरिका की राजनीति अब गर्म हो गई है।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
नेपाल हिंसा पर पीएम मोदी का बयानः नेपाल में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. पीएम ओली के इस्तीफे का बावजूद वहां के लाखों छात्र और युवा सड़कों पर हैं. उन्होंने संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट को भी आग के हवाले कर दिया है. नेपाल में इसे Gen Z आंदोलन नाम दिया गया है. प्रदर्शनकारियों की एक भीड़ देश के पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनाल के घर पर हमला बोला और आग लगा दी. इस घटना में खनाल की पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया. वह बुरी तरह से जल गई थीं और उनकी मौत हो गई है. इस बीच पड़ोसी देश में जारी हिंसा को लेकर भारत के प्रधानमंत्री मोदी की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने नेपाल चल रही हिंसा पर चिंता जताई है। उन्होंने X पोस्ट जारी कर लिखा है कि, वे युवाओं की मौत से बेहद दुखी हैं। बता दें कि, नेपाल में चल रही इस हिंसा में अबतक 23 छात्रों की मौत हो चुकी है.
डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी में मारपीट की नौबतः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की डिनर पार्टी (donald trump dinner party) में उनके दो टॉप इकोनॉमिक अधिकारी मारपीट की नौबत तक पहुंच गई। डिनर पार्टी में ही वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट टॉप फाइनेंस अफसर बिल पुल्टे से भिड़ पड़े। स्थिति यहां तक पहुंच गई कि स्कॉट बेसेंट ने फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के डायरेक्टर बिल पुल्टे से कहा कि ‘तेरा मुंह तोड़ दूंगा… बाहर चल’। यह घटना 4 सितंबर 2025 को वाशिंगटन डीसी में एक विशेष क्लब “एक्जीक्यूटिव ब्रांच” के उद्घाटन और एक पॉडकास्ट होस्ट चमथ पालिहपितिया के जन्मदिन समारोह के दौरान हुई। अमेरिकी राजनीति पर गहरी नजर रखने वाली वेबसाइट पॉलटिको में इस झगड़े की विस्तार से रिपोर्ट छपी है।
उपराष्ट्रपति चुनाव हारने के बाद सुदर्शन रेड्डी का पहला रिएक्शनः उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस चुनाव में NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने भारी मतों से जीत हासिल की है। उन्होंने INDIA गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटो से हरा दिया है। बता दें कि, सीपी राधाकृष्णन को इस चुनाव में कुल 452 वोट मिले हैं जबकि इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी को 300 ही वोट हासिल हुए। इस बीच विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार न्यायमूर्ति बी सुदर्शन रेड्डी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में हार पर पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, “आज सांसदों ने उपराष्ट्रपति के चुनाव में अपना फैसला सुना दिया. मैं इस परिणाम को पूरी ईमानदारी और हमारे लोकतंत्र पर अटल विश्वास के साथ स्वीकार करता हूं.”