गणेश उत्सव 6 सितंबर तक:परिवार के देवता हैं भगवान गणेश, सुख-शांति बनाए रखने की कामना से शिव जी और देवी पार्वती के साथ करें गणपति पूजा
29 Aug 2025
आज (29 अगस्त) गणेश उत्सव का तीसरा दिन है, ये उत्सव 6 सितंबर तक चलेगा। भगवान गणेश विघ्नहर्ता और सुखकर्ता हैं, इन्हें परिवार का देवता कहा जाता है यानी इनकी पूजा करने से घर-परिवार में सुख-शांति और सफलता बनी रहती है, परिवार के सदस्यों के सभी विघ्न दूर होते हैं और आपसी प्रेम बना रहता है। सुख-समृद्धि का प्रतीक है गणेश जी का परिवार