मनोरंजन

Priya Marathe Passes Away : ‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने दुनिया को कहा अलविदा, कैंसर से हार गई जिंदगी की जंग

 एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है. पवित्र रिश्ता, कसम से और उतरन जैसे हिट डेली सोप में काम चुकी मशहूर टीवी एक्ट्रेस प्रिया मराठे ने दुनिया को अलविदा कह दिया है. रविवार को 38 की उम्र में उनका निधन हो गया है. एक्ट्रेस के यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से उनके परिवार समेत फैंस सदमे में है. 


जानकारी के मुताबिक, प्रिया मराठे ने अपने मीरा रोड स्थित घर में तड़के सुबह 4 बजे अंतिम सांसें ली हैं. वह पिछले एक साल से कैंसर की बिमारी से जूझ रही थी. वह  कुछ समय पहले वो कैंसर से रिकवर होने लगी थीं, लेकिन आज उनका अचानक निधन हो गया. अब कई सेलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.  



मराठी टीवी इंडस्ट्री से की थी एक्टिंग करियर की शुरूआत
प्रिया मराठे ने थिएटर से जुड़े रहने के बाद साल 2005 में मराठी टीवी इंडस्ट्री से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद साल 2008 में प्राची देसाई स्टारर टीवी शो कसम से के जरिए उन्होंने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा. इस शो में उन्होंने विद्या बाली का रोल निभाया था. एक्ट्रेस को 2009 के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता से काफी पहचान मिली. इस शो में प्रिया ने वर्षा का नेगेटिव रोल निभाया था. आगे वो बड़े अच्छे लगते हैं, कॉमेडी सर्कस, साथ निभाना साथिया, भागे रे मन और आयुष्मान भवः जैसे कई टीवी शोज का हिस्सा रहीं.
 

Leave Your Comment

Click to reload image