Ahaan Panday और Aneet Padda को मिला ये अवॉर्ड, पहली फिल्म Saiyaara से मिली ऐतिहासिक उपलब्धि …
13-Aug-2025
एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा (Saiyaara) के साथ ही लोगों के दिलों में छा गए है. मोहित सूरी (Mohit Suri) के डायरेक्शन में बनीं ये फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पर्दे पर उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस ने इस जोड़ी को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचा दिया है. दोनों ही कलाकारों ने लगातार कई हफ़्तों तक पॉपुलर इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में नंबर 1 पर अपनी जगह बनाई है.
बता दें कि अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) के लिए दर्शकों की दीवानगी पूरी दुनिया में छाई रही, और इस फिल्म के रिलीज के अगले ही हफ़्ते में दोनों IMDb पर दुनिया के टॉप 100 सबसे लोकप्रिय फिल्मी सितारों की लिस्ट में 64वें और 75वें पायदान पर थे, जो भारतीय सिनेमा के इन सह-कलाकारों के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
अहान और अनीत ने जीता अवॉर्ड
IMDb पर दुनिया के टॉप 100 सबसे लोकप्रिय फिल्मी सितारों की लिस्ट में होने का अवॉर्ड जीतने के बाद अहान पांडे (Ahaan Panday) ने कहा- ‘IMDb ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवार्ड मेरे एक्टिंग करियर का पहला अवॉर्ड है, और यह सीधे दर्शकों की तर से मिला है, जो इसे और भी खास बना देता है. मैंने अपना पूरा बचपन IMDb पर नई-नई जानकारियां हासिल करने, और अलग-अलग तरह के पोल देखने के अलावा कई फिल्मों और शो के उतार-चढ़ाव देखते हुए बिताया है.’
वहीं, अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने कहा- ‘मुझे खुशी है कि फिल्म सैयारा और उसमें मेरी एक्टिंग दुनिया भर के दर्शकों को बेहद पसंद आई, जिसकी वजह से मुझे IMDb ‘ब्रेकआउट स्टार’ स्टारमीटर अवार्ड मिला है. दर्शकों की राय पर आधारित कोई सम्मान जीतना सच में बड़ी बात है और यही इसकी खास पहचान है. मुझे अपने अभिनय से लोगों का मनोरंजन करने और उनका दिल जीतने की बहुत खुशी है.’