मनोरंजन

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो छोड़ रहीं कोमल हाथी !, खुद Ambika Ranjankar ने किया खुलासा …

 सब टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में इन दिनों सभी नए परिवार के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड दिख रहे हैं. हालांकि पिछले कुछ एपिसोड्स में कोमल हाथी यानी एक्ट्रेस अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) नजर आ रही हैं. जिसके बाद से फैंस के मन में कई सवाल हो गए हैं. सोशल मीडिया पर लगातार उनके शो छोड़ने को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं. वहीं, अब 17 साल से शो का हिस्सा रहीं अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) ने खुद शो से हटने वाले अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.




अंबिका रंजनकर ने नहीं छोड़ा शो
बता दें कि शो छोड़ने की अफवाहों पर विराम लगाते हुए अंबिका रंजनकर (Ambika Ranjankar) ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘नहीं, मैंने शो नहीं छोड़ा है. मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हिस्सा हूं. कुछ निजी कारणों से मैं शो से दूर थी. मुझे अपने लिए कुछ समय चाहिए था.’



गोकुलधाम में हुई नए मेहमानों की एंट्री
शो में पिछले कुछ समय से गोकुलधाम सोसाइटी में नए परिवार के आने की तैयारी चल रही थी. वहीं, हाल ही में गोकुलधाम सोसाइटी ने एक नए राजस्थानी परिवार का स्वागत किया है. सब टीवी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में शो का एक प्रोमो शेयर किया है. इस शो में रतन-रूपा का परिवार अब गोकुलधाम का नया निवासी बनकर आया है.

कौन हैं नए किरदार?

शो में शामिल हुए नए किरदारों की बात करें तो एक्टर कुलदीप गौर और रतन बिंजोला की भूमिका निभा रहे हैं, जो साड़ी की दुकान के मालिक हैं. बिंजोला की पत्नी रूपा बदीटोप की भूमिका में धरती भट्ट नजर आ रही हैं, जो गृहणी होने के साथ-साथ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भी हैं. इसके अलावा उनके बच्चों, वीर और बंसरी, की भूमिका अक्षन सहरावत और माही भद्रा निभा रहे हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image