शिक्षा

रायपुर: बीएएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा नोटिफिकेशन जारी


रायपुर: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने बीएएमएस और बीएचएमएस पाठ्यकमों में प्रवेश के नोटिफिकेशन जारी किया है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय और निजी क्षेत्र के आयुर्वेद एवं होम्योपैथी चिकित्सा महाविद्यालयों के बी.ए.एम.एस., बी.एच.एम.एस. पाठ्यकमों में प्रवेश केवल राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी)-2024 के मेरिट (प्रावीण्यता) सूची के आधार पर किए जाएंगे. इसके लिए प्रदेश स्तर पर कोई प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा जारी विज्ञापन में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2024 रात्रि 9 बजे तक और ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2024 रात्रि 11.50 बजे तक निर्धारित है. विस्तृत विवरण राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की वेबसाइट www.nta.ac.inexams.nta.ac.in/NEET पर उपलब्ध है. इस पाठ्यकमों में प्रवेश के लिए प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि, समय तक आवेदन कर सकते हैं.

 

 

 

#bams #ayurveda #mbbs #doctor #medicine #neet #bhms #medical #bhfyp #medico #dirili #dirilisertugrul #osmangazi #turgutalp #ertugrul #turgut #esrabilgi #ertu #osman #enginaltand #kurulu #zyatan #turkey #dirilis #ertugrulgazi #rul #ayurvedalifestyle #medicalstudent #t #doctors

 

Leave Your Comment

Click to reload image