Sona Mohapatra ने किया Arijit Singh का समर्थन, पोस्ट शेयर कर लिखा- आजादी और नए सफर की शुरुआत …
30-Jan-2026
मशहूर प्लेबैक सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने 27 जनवरी को प्लेबैक सिंगिग से संयास लेने का ऐलान किया था. उन्होंने ऐलान करते हुए बताया था कि प्लेबैक सिंगिग के नए प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं रहेंगे. वहीं, अब मशहूर सिंगर सोना मोहनपात्रा (Sona Mohapatra) ने अरिजीत सिंह का समर्थन किया है. उन्होंने इस कदम को बहुत पॉजिटिव बताते हुए इसे आजादी और नए सफर की शुरुआत बताया है.
सोना मोहनपात्रा ने किया सपोर्ट
बता दें कि सोना मोहनपात्रा (Sona Mohapatra) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि अरिजीत जैसे बड़े सिंगर ने ऐसा करके इंडस्ट्री में एक नई मिसाल पेश की है. उन्होंने लिखा, “खुद के लिए जगह बनाना, खुद को ढूंढना, अपनी शर्तों पर संगीत रचना और गाना यह एक बहादुरी का काम है. आजकल कई अच्छे सुरों वाले सिंगर्स सिर्फ डेमो गाने तक ही सीमित रह जाते हैं. उन्हें असल में गाना गाने का मौका कम मिल पाता है.”
गायिका सोना मोहनपात्रा (Sona Mohapatra) ने लिखा, “एक ही आवाज को बार-बार इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि यह आसान और सुरक्षित लगता है. डेमो सिंगर्स को पैसे नहीं मिलते, सिर्फ मौके का लालच दिया जाता है. कई बार म्युजिक डायरेक्टर थक जाते हैं, और मजबूर होकर आखिर में वही पुरानी आवाज चुन लेते हैं. अरिजीत, आपको सलाम! यह नया रास्ता आपको खुशी, संतोष और रचनात्मकता दे.”
सोना मोहनपात्रा (Sona Mohapatra) ने उन कलाकारों को सलाम किया है, जो डर के बजाय आजादी चुनते हैं. यहा उनका सफर का अंत नहीं बल्कि यहीं से उनका नया दौर शुरू होता है. अंत में उन्होंने लिखा, “अरिजीत सिंह को सलाम, जो वे आने वाले समय में बनने वाले है. उस ओरिजिनल म्यूजिक को सलाम जो किसी फिल्म इकोसिस्टम का हिस्सा नहीं है, बल्कि अपने आप मौजूद है और फलता-फूलता है.”