मनोरंजन

कमल हासन से लेकर अल्लू अर्जुन तक, साउथ स्टार्स ने दी नए साल की बधाइयां, कहा- 'हर दिन का उठाएं पूरा फायदा'

चेन्नई, 1 जनवरी । नए साल के मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे अपने फैंस और फॉलोअर्स को सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दे रहे हैं। हर कोई इस मौके पर अपनी पुरानी गलतियों से सीखने और खुद को बेहतर बनाने का संकल्प करता है। बॉलीवुड, तमिल और तेलुगु फिल्मों के सितारे भी इस मौके को व्यक्तिगत और सकारात्मक संदेश देने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बार कई बड़े सितारों ने अपने शब्दों के जरिए न केवल शुभकामनाएं दीं, बल्कि अपने फैंस के प्रति आभार और जिंदगी के अनुभवों को भी साझा किया। अभिनेता, निर्माता और सांसद कमल हासन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फैंस को नए साल की बधाई देते हुए लिखा, नया साल हमें एक मौका देता है कि हम पिछले साल से बेहतर, दयालु और समझदार बनें। श्रेष्ठता लगातार मेहनत करने से आती है, इसलिए हर दिन का पूरा फायदा उठाएं। मेरी कामना है कि आप जो भी करें, वह आपको खुशियां दे और हर दिन का आनंद लें। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार चिरंजीवी ने भी सोशल मीडिया पर फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, नए साल की बधाइयां। इस साल का स्वागत सकारात्मकता, आशा और एकता के साथ करें और मिलकर इसे सभी के लिए एक सुंदर साल बना दें। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक अल्लू अर्जुन ने भी अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं और प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, मैं आप सभी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि आपने हर मुश्किल समय में मेरा साथ दिया। आपका विश्वास मुझे हर दिन नई ताकत और नया मकसद देता है। आने वाला समय नई चुनौतियों और अवसरों से भरा होगा, इसके लिए तैयार रहें। तमिल अभिनेता प्रदीप रंगनाथन ने भी अपने फैंस को नए साल की बधाई दी। प्रदीप ने अब तक तमिल में तीन लगातार ब्लॉकबस्टर और तेलुगु में एक सुपरहिट फिल्म दी है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, नए साल की शुभकामनाएं। अगर हमारे विचार अच्छे हैं, तो अच्छे ही परिणाम सामने आते हैं। सकारात्मक सोच और सही दृष्टिकोण के साथ साल की शुरुआत करें। --(आईएएनएस)

Leave Your Comment

Click to reload image