अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, आज अंतिम संस्कार; अमेरिकी सांसद बोले- ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध नहीं रुकवाया; राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र-2026 शुरू; न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया
29-Jan-2026
अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, आज अंतिम संस्कार; अमेरिकी सांसद बोले- ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध नहीं रुकवाया; राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र-2026 शुरू; न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया प्रमुख रहा।
1. अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, आज अंतिम संस्कार
हाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का बुधवार सुबह विमान हादसे में निधन हो गया। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह लो विजिबिलिटी बताई जा रही है. पवार को आज सुबह 11 बजे बारामती में मुखाग्नि दी जाएगी। इससे पहले सुबह 9 बजे अंतिम यात्रा निकाली जाएगी। अजित के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया सुले भी बारामती पहुंचे हैं। अंतिम संस्कार में PM मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे।
2. अमेरिकी सांसद बोले- ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान युद्ध नहीं रुकवाया
अमेरिका के प्रभावशाली सीनेटर और सीनेट इंटेलिजेंस कमेटी के अध्यक्ष मार्क वॉर्नर ने डोनाल्ड ट्रंप के उन दावों की पोल खोल दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि मई 2025 में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत-पाकिस्तान को उन्होंने युद्ध से रोका. मार्क वॉर्नर ने कहा कि हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को खत्म करने में अमेरिका की भूमिका को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. सच ये है कि दोनों देशों ने खुद ही इस मुद्दे को सुलझाया था.
3. राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र-2026 शुरू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण के साथ बजट सत्र-2026 की शुरुआत हो गई है। बजट सत्र के पहले लोकसभा और राज्यसभा के ज्वाइंट सांसदों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) ने कहा कि देश में सामाजिक न्याय के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार भ्रष्टाचार और घोटालों से निपटने में सफल रही है। राष्ट्रपति ने कहा कि हम किसी को ना डराएं और न ही किसी से डरें। वहीं VB- जी राम जी कानून का जिक्र करते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया और कानून को वापस लेने की मांग की।
4. न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराया
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला 28 जनवरी को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 50 रन से हराकर शानदार वापसी की। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुकी है।
आज के प्रमुख इवेंट्स
गृह मंत्री अमित शाह 2 दिन के दौरे पर असम पहुंचेंगे। आज डिब्रूगढ़ में स्टेट असेंबली बिल्डिंग के दूसरे कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे।
यूजीसी के नए नियमों के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। नियमों की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
ममता बनर्जी पर भड़के सीएम देवेन्द्र फडणवीसः बारामती में हुए एक विमान हादसे में अजित पवार के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणी को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. फडणवीस ने ममता बनर्जी पर ‘किसी की मौत को राजनीति के लिए इस्तेमाल’ करने का आरोप लगाते हुए उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय बताया. फडणवीस ने कहा कि यह समय राजनीति का नहीं, बल्कि दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के साथ खड़े होने का है. उन्होंने याद दिलाया कि वरिष्ठ नेता शरद पवार स्वयं स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि यह एक दुर्घटना थी, जिसमें दुर्भाग्यवश लोगों की जान चली गई, और इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. इसके बावजूद इस तरह की बयानबाजी बेहद पीड़ादायक है.
एसिड अटैक मामलों पर सुप्रीम कोर्ट की केंद्र को सख्त निर्देशः तेजाब हमलों (Acid Attack) की बढ़ती घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया है. पीड़ितों को न्याय मिलने में हो रही देरी पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने कहा है कि इन मामलों को साधारण अपराध की तरह नहीं देखा जाना चाहिए. इनकी सुनवाई तेजी से कर दोषी को सख्त सजा देना जरूरी है. कोर्ट ने कहा कि अगर जरूरी हो तो दोषी की संपत्ति नीलाम कर पीड़ित को मुआवजा देना चाहिए.सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एसिड अटैक मामलों में दोषियों के कड़ी सजा की जरूरत पर सुनवाई की। कोर्ट ने कहा- जब तक सजा आरोपी के लिए दर्दनाक नहीं होगी, ऐसे अपराध रुकने वाले नहीं हैं।
मोदी निकालेंगे ट्रंप की हेकड़ीः दुनिया की आर्थिक और विश्व व्यापार राजनीति (World Business Politics) तेजी से बदल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की संरक्षणवादी नीतियों और बेवजह ऊंचे टैरिफ (Tariff) के चलते अब कई बड़े देश अमेरिका पर निर्भरता कम करने की रणनीति अपना रहे हैं। इस ग्लोबल चेंज के सेंटर में भारत एक मजबूत और भरोसेमंद आर्थिक साझेदार के रूप में उभर रहा है। यही कारण है कि इंग्लैंड के बाद यूरोपीय यूनियन यानी ईयू (27 यूरपिए देशों का समूह) ने भारत के साथ बड़ी फ्री ट्रेड डील की है। भारत-ईयू फ्री ट्रेड डील ग्लोबल GDP का 25% है। यूरोपीय यूनियन के बाद ट्रंप की धमकियों से परेशान दो देश ब्राजील और कनाडा भी इंडिया संग बड़े ट्रेड करने की तैयारी में जुट गए हैं।