बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स टूटा, निफ्टी भी फिसला;
30-Jan-2026
आज 30 जनवरी को बजट से दो दिन पहले शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब −365.39 (0.44%) अंक गिरकर 82,200.98 के आसपास ट्रेड कर रहा है. निफ्टी भी करीब −125.80 (0.49%) अंक टूटकर 25,293.10 पर आ गया है. मेटल और IT शेयरों में बिकवाली का दबाव है, जबकि FMCG शेयरों में हल्की खरीदारी देखी जा रही है.
एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है, जबकि अमेरिकी बाजारों में मिला-जुला रुख रहा.
जापान का निक्केई 0.25 फीसदी ऊपर है और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.23 फीसदी की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा है.
29 जनवरी को अमेरिकी बाजार में डाउ जोन्स 0.11 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक 0.72 फीसदी गिरकर बंद हुआ.
विदेशी निवेशकों की बात करें तो 29 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FIIs ने करीब 394 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों यानी DIIs ने 2,638 करोड़ रुपये के शेयरों में निवेश किया.
दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल 34,350 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे. इस दौरान बाजार को संभालते हुए DIIs ने 79,620 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.
गुरुवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी. सेंसेक्स 221 अंक चढ़कर 82,566 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी भी करीब 73 अंक की बढ़त के साथ 25,416 पर बंद हुआ था.
हालांकि आज की ट्रेडिंग में ऑटो, फार्मा और IT शेयरों में कमजोरी नजर आ रही है.