छत्तीसगढ़ / कोरिया

"महासमुंद पुलिस ने अवैध धान परिवहन मामले में चार व्यक्तियों और चार वाहनों में कुल 207.5 क्विंटल धान जब्त किया"


महासमुंद पुलिस ने अवैध धान परिवहन के मामले में कुल 4 कार्यवाही करते हुए 4 वाहन में 207.5 क्विंटल धान जप्त किया है।

04 व्यक्तियों के पास से कुल 207.5 क्विंटन अवैध धान कीमती 644800/- (छः लाख चैंतालीस हजार आठ सौ रूपये) का धान जप्त किया गया है। जिसमे...

प्रकरणः- (01) इसी दौरान दिनांक 12.01.2024 को थाना बागबाहरा क्षेत्र में रात्रि में ग्राम डोंगरगांव के पास एक टेक्टर क्रमांक सी.जी.06 जीएल 6498 में एक व्यक्ति को 50 कट्टा कुल 27.5 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकडा गया।

प्रकरणः- (02) थाना बागबाहरा क्षेत्र में रात्रि में ग्राम रेवा के पास एक 407 वाहन क्रमांक सी.जी.06 जीएस 0532 में एक व्यक्ति को 85 कट्टा कुल 34 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकडा गया।

प्रकरणः- (03) थाना बागबाहरा क्षेत्र में रात्रि में ग्राम चारभाठा के पास एक 407 वाहन क्रमांक सी.जी.06 जीटी 5593 में एक व्यक्ति को 85 कट्टा कुल 34 क्विंटल अवैध धान परिवहन करते पकडा गया।

प्रकरणः- (04) भवरपुर, बसना क्षेत्र में रात्रि में चनाट से दलदली रोड के पास मजदा गाड़ी नंबर ब्ळ 06 ळच् 8793 एक व्यक्ति को 280 कट्टा प्रत्येक बोरी में 40 किलोग्राम कुल वजन 112 क्विंटल कीमती 347200 रुपये अवैध धान परिवहन करते पकडा गया।

पुलिस की टीम के द्वारा चार व्यक्ति एवं चार वाहन में कुल 207.5 क्विंटल धान कीमती 644800 रूपये अवैध धान को जप्त कर थाना बागबारा व भवरपुर में 102 जौ.फा. के तहत् कार्यवाही की गई।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक महासमुन्द राजेश कुकरेजा (IPS) के मार्गदर्शन मे अति0 पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु0अधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केसरी एवं अनु0अधिकारी (पु) बागबाहरा यूलैंडन यार्क के निर्देशन में थाना बागबाहरा की टीम एवं भवरपुर की टीम द्वारा की गई।

 

 

 

#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image