नारायणपुर: हॉस्पिटैलिटी और होटल प्रशिक्षण के लिए 7 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण, अभ्यार्थी जो हॉस्पिटैलिटी एवं होटल मैनेजमेंट प्रशिक्षण करना चाहते हैं, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र का आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र जमा 7 अगस्त सायं 5.30 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा में जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र एवं विज्ञापन से संबंधित जानकारी विभाग की वेबसाइट www.tribaleg.gov.in व जिले के वेबसाईट
www.narayanpur.gov.in से अवलोकन एवं डाउनलोड कर सकते हैं।