छत्तीसगढ़ / नारायणपुर

नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में पेंशन योजनाओं में वृद्धि, विवरण जारी


नारायणपुर: उप संचालक समाज कल्याण द्वारा प्राप्त जानकारी दी गई है कि छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा पेंशन योजनाओं की राशि में 1 जुलाई 2023 से वृद्धि की गई है। जिसमें पूर्व में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 60-79 वर्ष आयु वर्ग हेतु 350 रूपये प्रतिमाह (200 केन्द्रांश, 150 राज्यांश), 80 वर्ष या अधिक आयु वर्ग हेतु 650 रूपये प्रतिमाह (500 केन्द्रांश, 150 राज्यांश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 350 रूपये प्रतिमाह (200 केन्द्रांश, 150 राज्यांश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना 500 रूपये प्रतिमाह (300 केन्द्रांश, 200 राज्यांश), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 350 रूपये (राज्य योजना), सुखद सहारा योजना 350 रूपये (राज्य योजना) एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना 350 रूपये (राज्य योजना) प्रतिमाह प्रदाय किया जाता था।

वर्तमान में पेंशन राशि में वृद्धि पश्चात् इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना 60-79 वर्ष आयुवर्ग हेतु 500 रूपये प्रतिमाह (200 केन्द्रांश, 300 राज्यांश), 80 वर्ष या अधिक आयु वर्ग हेतु 650 रूपये प्रतिमाह (500 केन्द्रांश, 150 राज्यांश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना 500 रूपये प्रतिमाह (200 केन्द्रांश, 300 राज्यांश), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना 500 रूपये प्रतिमाह (300 केन्द्रांश, 200 राज्यांश), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना 500 रूपये (राज्य योजना), सुखद सहारा योजना 500 रूपये (राज्य योजना) एवं मुख्यमंत्री पेंशन योजना 500 (राज्य योजना) राशि प्रतिमाह प्रदाय किया जाएगा। उक्त राशि 01 जुलाई 2023 से देय होगी। जिले में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना सेे 4191, 80 वर्ष या अधिक आयु वर्ग के 474, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना सेे 1669, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तजन पेंशन योजना सेे 265, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सेे 1009, सुखद सहारा योजना सेे 642, तथा मुख्यमंत्री पेंशन योजना सेे 5761 हितग्राही लाभांवित हो रहे हैं।
 



#chhattisgarh #raipur #india #bhilai #bilaspur #cg #instagram #durg #love #photography #chhattisgarhi #korba #bastar #chhattisgarhtourism #rajnandgaon #dhamtari #jagdalpur #mumbai #instagood #raipurdiaries #raigarh #ambikapur #model #raipurian #chhattisgarhiya #delhi #follow #raipurpictures #jharkhand #odisha

Leave Your Comment

Click to reload image