वेटरनरी ऑफिसर के 1100 पदों पर होगी भर्ती:कल से शुरू होंगे आवेदन, जानें- फॉर्म भरने की क्या है लास्ट डेट
04 Aug 2025
राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से पशु चिकित्सा अधिकारी (वेटरनरी ऑफिसर) के 1100 पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगलवार से शुरू होंगे। आवेदन की लास्ट डेट 3 सितंबर रात 12 बजे तक है। परीक्षा की प्रस्तावित तारीख 19 अप्रैल 2026 है। कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 20 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए। आयोग की ओर से इससे पहले साल 2019 में भर्ती निकाली गई थी। तब आयु की गणना का आधार एक जनवरी 2020 रखा गया था। अब लंबे समय बाद आई वैकेंसी में कैंडिडेट्स को तीन साल की छूट दी गई है। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ (Multiple choice question) प्रकार के होंगे। विस्तृत पाठ्यक्रम अलग से जारी किया जाएगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। शैक्षणिक योग्यता, वर्गवार वर्गीकरण, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी संबंधी विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है। (अधिक जानकारी के लिए करें यहां क्लिक) इन भर्तियों में आवेदन प्रोसेस जारी इन 3 वैकेंसी में भी जल्द शुरू होंगे आवेदन यह खबर भी पढ़ें... राजस्थान में 12 हजार से अधिक पदों पर होगी भर्ती:RPSC ने जारी की 5 परीक्षाओं की तारीख, जानें- कब होगा सीनियर टीचर का एग्जाम राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से 5 विभागों में 12 हजार 121 पदों पर भर्ती की जाएगी। मंगलवार को इन 5 विभागों में निकाले गए पदों की प्रस्तावित एग्जाम डेट घोषित की गई। (पूरी खबर पढ़ें)